जिला कलक्टर ने किया नि:शक्तजन कल्याण शिविर का अवलोकन,
सामाजिक सेवा की भावना से जरूरतमन्दों को त्वरित लाभ पहुँचाने के निर्देश
जैसलमेर, जिला कलक्टर श्री गिरिराजसिंह कुशवाहा ने जैसलमेर के श्री जवाहिर चिकित्सालय परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा सर्वशिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नि:शक्तजन प्रमाणीकरण शिविर का अवलोकन किया और नि:शक्तजनों से चर्चा की और शिविर आयोजन में सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों से शिविर व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
तीन सौ से अधिक नि:शक्जन हुए लाभान्वित
दो दिवसीय शिविर में कुल 315 नि:शक्तजनों का पंजीयन किया गया। इनमें 80 जनों को रेल पास, 59 जनों को रोडवेज बस पास, 35 नि:शक्तजनों को ट्राई साईकिल, चार जनों को बैसाखी, पांच जनों को व्हील चेयर, पन्द्रह जनों को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। शिविर में नि:शक्तजन आर्थिक सहायता योजना में पांच जनों के आवेदन पत्र तैयार करवाए गए। एक नि:शक्त को सुखद विवाह योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र तैयार करवाया गया।
नि:शक्तजनों के कल्याण के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षिकाओं श्रीमती पुष्पा पुरोहित, श्रीमती सुशीला व्यास, श्रीमती फिरदोस, श्रीमती मंजू व्यास, श्रीमती सुधा व्यास, श्रीमती सविता, श्रीमती योग्यता पुरोहित, श्रीमती शोभा, श्रीमती खम्मा भाटी एवं श्रीमती धाई द्वारा सर्वे प्रपत्र भरकर नि:शक्तजनों के घरद्वार पहुंचकर सर्वे किया गया। श्योर संस्थान के श्री सत्यनारायण, सुश्री लता छंगाणी, श्रीमती गायत्री व्यास एवं श्रीमती कमला द्वारा नि:शक्तजनों के आवेदन पत्र तैयार कराने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में मौके पर ही आवेदन पत्र तैयार करने में सराहनीय योगदान दिया गया। शहर पटवारी श्री अमृतलाल द्वारा पेंशन के आवेदन पत्रों को तैयार किया गया।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जैसलमेर आगार प्रबन्धक श्री रामदेव बोहरा द्वारा मौके पर ही नि:शक्तजनों के पास बनवाकर लाभान्वित किया गया।
जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के डॉ. धर्मसिंह मीणा एवं दिल्ली से आये प्रशिक्षु डॉक्टरों की टीम द्वारा शिविर में नि:शक्तजनों के अंग उपकरण के नाप लिए गए एवं चिकित्सकीय सलाह प्रदान की गई। जोधपुर से आयी मेडिकल टीम के डॉक्टरों द्वारा नि:शक्तजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किए गए।
--000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें