मंगलवार, 26 जनवरी 2016

जोधपुर सनसिटी में फिर चला निगम का हथौड़ा



जोधपुर सनसिटी में फिर चला निगम का हथौड़ा


यातायात पुलिस व नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने का संयुक्त अभियान सोमवार को भी जारी रहा। बारहवीं रोड से बोम्बे मोटर्स चौराहे व बारहवीं रोड से दल्ले खां चक्की तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

डीसीपी यातायात विकास शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सड़क के दोनों ओर दुकानदारों व व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाए। फुटपाथ पर किए गए स्थाई अतिक्रमण जेसीबी से हटाए। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।

निगम की ओर से यातायात में बाधक अवरोधकों को हटाया गया। प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने व वाहनों को सही तरीके से उचित स्थान पर पार्क करने के लिए लाउड स्पीकर से एलान भी किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों व लोगों की ओर से विरोध भी किया गया। समझाइश के बाद वे शांत हो गए।

खुली-खुली सी नजर आने लगी रोड

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से बाहरवीं रोड से बॉम्बे मोटर्स चौराहे तक रोड खुली-खुली सी नजर आने लगी। एडीसीपी यातायात बुगलाल मीणा के नेतृत्व में उप निरीक्षक पंकजराज माथुर, रणजीतसिंह, यातायात जाब्ते ने नगर निगम दस्ते के साथ यह कार्रवाई की।

सोमवार, 25 जनवरी 2016

बाड़मेर सम्मानित होने वालो की सूचि पर विवाद बढ़ा ,ऐ डी एम ने की योग्यजनो की अनदेखी

बाड़मेर सम्मानित होने वालो की सूचि पर विवाद बढ़ा ,ऐ डी एम ने की योग्यजनो  की अनदेखी 
बाड़मेर चिकित्सा विभाग के बेहतरिन काम को द्वेषपूर्व भावना से अनदेखा किया अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने।एक को भी सम्मान के लायक नही समझा।।राज्य स्तर पर वाहवाही।जिले में अनदेखा।



बाड़मेर गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वालो की सूचि विवाद में पड़ती दिख रही हैं।अतिरिक्त जिला कलेक्टर की कार्यशैली वेसे ही कार्मिको और आम जन के बीच नकारात्मक हैं।उनका चिकित्सा विभाग के प्रति खुन्नस जग जाहिर हैं।जी एन एम् और ऑपरेटर इंटरव्यू में उनके द्वारा अपने आदमी नियम विरुद्ध लेने के मामले में तत्कालीन जिला कलेक्टर की गॉज़ गिरी तब से सी एम् एच ओ पर खास नाराज हे जनाब।।व्यक्तिगत द्वेष रखना शायद उनकी फितरत हैं।।चिकित्सा विभाग ने आरोग्य योजना परिवार कॉटन मलेरिया स्वाइन फ्लू सहित कई जगह बेहतरिन कार्य किया कई स्थानों पर सौ से अधिक नशबंदी ऑपरेशन हुए कई सालो बाद।आरोग्य योजना ने स्वम मुख्यमंत्री सुर चिकित्सा मंत्री ने अधिकारी की पीठ थपथपाई।चिकित्सा विभाग से एक भी योग्य उम्मीदवार नही दिखा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को।।इसी तरह नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने सफाई कर्मियो की हड़ताल के दौरान खुद नाले और सड़के साफ करने उतरे ।उनकी अनदेखी की गयी।पुलिस विभाग के डिप्टी ओम प्रकाश उज्ज्वल को नकल प्रकरण में आर पी एस सी ने सम्मानित किया तो कंवरराम और पूनमाराम को राज्य स्तर पर सम्मानित किया उन्हें भी जिला स्तर पर सम्मान के लायक नही समझ ।बाड़मेर के एक भी लोक कलाकार का नाम नही।एक भी सामाजिक संगठन का नही ।योग्य व्यक्तियो को सम्मानित करने का समय शायद खत्म हो गया।सूचि में रानीगाँव के ग्राम सेवक का नाम महज इसीलिए की मुख्यमंत्री ने विजिट की ।उनकी विजिट में मुख्यमंत्री परफॉर्मेंस से नायाज होक आई।तो adm सब ने तोहफा दे दिया।बाड़मेर के प्रसार अधिकारी का नाम हे सूचि में ।धोरीमन्ना से हेमलता चौधरी बालिका विद्यालय से नाम आया जिस विद्यालय का गत वर्ष का दसवी का रिजल्ट 50 प्रतिशत से भी कम रहा और विद्यालय की प्रधानाचार्य का कहना हैं की हमने विभाग की और से नाम ही नहीं भेजा पता नहीं ऊपर से किस सिफारिश से नामित किया हैं विद्यालय की डयुटी भी समय पर नहीं निभाने वाली को को सम्मान वाह जिला प्रशासन वाहपता करले पहले सम्मान के योग्य हे या नही।एक पारवती जांगिड़ और नरपत सिंह लंगेरा का चयन सौ फीसदी खरा हैं।बाकी तो राम जाने।।BNT@###

[ :

समदङी नवनियुक्त कांग्रेस पदाधिकारियों का समदङी में स्वागत -



समदङी नवनियुक्त कांग्रेस पदाधिकारियों का समदङी में स्वागत -

सुनील दवे 
समदङी।कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का आज समदङी में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया।

राजीव गांधी ब्रिगेड बाड़मेर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गोपालसिंह जी रातडी , नवनियुक्त ब्लॉक महासचिव एस.सी.विभाग सिवाना मनोहर जी मेघवाल , ब्लॉक सचिव एस.सी.विभाग नवाराम जी ढिढस व प्रेम जी जीनगर का समदङी में पूर्व मंत्री गोपाराम जी मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन किया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस एससी विभाग प्रदेशाध्यक्ष गोपाराम जी मेघवाल के निवास पहुंचकर उनका आभार जताया।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं समदङी उप सरपंच मोहनलाल गहलोत,पूर्व प.स.सदस्य पुरुषोतम सोनी , सिवाना एससी ब्लाक अध्यक्ष चुन्नीलाल मेघवाल, युवा नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह राव, एससी जिला महासचिव उदाराम मेघवाल, एससी नगर अध्यक्ष चुन्नीलाल जोगसन,युवा कांग्रेस के अरुण व्यास, आशुतोष नाग, प्रमोद श्रीमाली, प्रशांत दवे,थानाराम मेघवाल,रईस मेहर आदि कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुये पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अशोक गहलोत जी, प्रदेशाध्यक्ष श्री सचिन पायलट जी, माननीय पूर्व मंत्री एवं एससी विभाग प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोपाराम जी मेघवाल, राजीव गांधी ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम जी फुलवारी, एससी विभाग जिलाध्यक्ष श्री श्रवण चंदेल, ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष केन्द्रपालसिंह, एससी विभाग ब्लाक अध्यक्ष चुन्नीलाल जी मेघवाल सहित कांग्रेस नेतृत्व का हार्दिक आभार जताया।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर जिले से आज की खबरे

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर जिले से आज की खबरे 
जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जैसलमेर विधायक भाटी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में

शत प्रतिषत मतदाताओं को मतदान करने का किया आह्वान

भारत की मतदान प्रणाली सबसे श्रेष्ठ - जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा

जैसलमेर, 25 जनवरी/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टेªट कैम्पस जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने की एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थेे।

लोकतंत्र की सफलता है मतदाता पर निर्भर

जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने सभी को बधाई देते हुए सभी मतदाताओं से आहवान किया कि मतदान प्रणाली में अपना अमूल्य मत का प्रयोग करके श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि का चयन कर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनावें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए वे मतदान करने में कभी भी पीछे नही रहें। उन्होंने युवा मतदाताओं से आहवान किया कि वे सषक्त मतदान प्रणाली में सोच समझकर अपना प्रतिनिधि चयन करें ताकि गांव, प्रदेष एवं देष का विकास तीव्र गति से हों।

भारत की मतदान प्रणाली सबसे श्रेष्ठ

जिला कलक्टर शर्मा ने युवा मतदाताओं से आग्रह किया कि वे जाति, भाषा, धर्म, समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य व्यक्ति का लोकतांत्रिक प्रणाली में चयन करें ताकि प्रदेश एवं देश का विकास उत्तरोतर बढ़ता रहे। उन्होंने 25 जनवरी को मतदान दिवस क्यांे मनाया जाता है उसके इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाना शुरु किया था तभी से हम इस दिवस को हर वर्ष मना रहे हैै। 25 जनवरी की तारीख भी इसलिए निर्धारित है कि 25 जनवरी 1951 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी।

उन्होंने कहा कि भारत की निर्वाचन प्रणाली सबसे श्रेष्ठ मानी जा रही हैै। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान कराने के लिए जो प्रक्रिया लागू की है वह दिनो दिन मजबूत होती जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन निर्वाचन प्रणाली से मतदाताओं को मत करने के साथ ही मतदान प्रक्रिया में भी बहुत ही सरलता आई है ।

अनिवार्य रुप से बनाएं मतदाता पहचान-पत्र

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 01 जनवरी, 2016 को 18 वर्ष आयु के हो गये हैं उन्हें अनिवार्य रुप से अपना फोटो मतदाता पहचान-पत्र बना कर मताधिकार का संवैधानिक अधिकार प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी मतदाताओं को यह संकल्प लेना हैं कि वे सभी निर्वाचनों में बढचढ कर हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग करेगें। उन्होंने समारोह में नव पंजीकृत मतदाताओं को अपनी ओर हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

मत को विषिष्ट कर्तव्य के रूप में जाने

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने कहा कि मतदाता को मत को विषिष्ट कर्तव्य के रुप में मानना चाहिए एवं अपने अमूल्य मत का प्रयोग अवष्य ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मत का दान मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए नितांत आवष्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में 95 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने फोटो पहचान पत्र बना लिये है एवं जो शेष रहेे है वे भी अपना मतदाता परिचय पत्र अवष्य ही बनावें।



प्रारम्भ में जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने अतिथियों का स्वागत किया एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाष डाला।

ये थे उपस्थित

समारोह में सहायक निदेषक डाॅ बृजलाल मीणा, बराईदीन सांवरा, तहसीलदार भू अभिलेख अमराराम चैधरी, जैसलमेर विकस समिति के सचिव चन्द्र प्रकाष व्यास, समाजसेवी कंवराज सिंह चैहान, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, निर्वाचन विभाग के दलपत सिंह, भाम गिरी, अमरसागर सरंपच सुश्री लता माली के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय बल्लाणी ने किया।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 2016

नए मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित एवं श्रेष्ठ बी.एल.ओ. का किया बहुमान

प्रतियोगिताओ के विजेताओं को किया पुरुस्कृत


जैसलमेर, 25 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान नये मतदाताओं को परिचय पत्र प्रदान किया गया वहीं श्रेष्ठ बीएलओ एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया गया।

जिला कलक्टर ने चार नये मतदाताओ को फोटो पहचान पत्र प्रदान किये वहीं विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी बजरंगा राम बोह, उगाराम नेहडाई, व गोपाल राम रासला, जैसलमेर विधायक भाटी ने पोकरण विधान सभा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बूथ अधिकारी सवाई राम बेतीना, नवनारायण जोषी, पूनमचंद व राजूराम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया। इसी प्रकार मतदाता दिवस की कडी मे आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता की प्रथम विजेता दामिनी जंगा, द्वितीय रौनक व्यास एवं तृतीय पूजा व्यास को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता चन्द्रकांता रामावत, मंजूसा सूथार व प्रियंसा चैहान तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेता हुकमाराम, दुर्गादान व दिनेष कुमार को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ

समारेाह के प्रारम्भ में जिला कलक्टर शर्मा ने उपस्थित संभागियों एवं युवा मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे भारत के नागरिक होते हुए लोकतंत्र में अपनी पूर्ण निष्ठा रखें एवं देश की लोकतांत्रिेक पंरपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखें एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए प्रत्येक निर्वाचन में निर्भय होकर धर्म , वर्ग, जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्ंय किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। समारोह में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के.आर. सोनी भी उपस्थित थे।

---000---



स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा

जिला कलक्टर शर्मा करेगें ध्वजारोहण

समारोह आयोजन की सभी प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण

जैसलमेर, 25 जनवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा 26 जनवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेगें। मुख्य अतिथि शर्मा इस अवसर पर परेड का निरीक्षण करेगें एवं परेड की सलामी लेगें। समारोह में परेड कमाण्डर रिजर्व सब इंसपेक्टर नरपत दान के नेतृत्व में मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जाएगा।

जिला कलक्टर शर्मा मुख्य समारोह में जिले मे किये गये सराहनीय सेवाओं एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान करेगें। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम विवरण के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन करेगें। मुख्य समारोह में नगर में स्थित राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही बालचरों एवं गल्र्स गाईड द्वारा साहसिक पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस, घोष प्रदर्षन किया जाएगा।

मुख्य समारोह में श्रीमती किशनीदेेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक साँस्कृतिक समूह नृत्य पेश किया जाएगा। समारोह में विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक झांकियां निकाली जाएगी। समारोह की कड़ी में दोपहर 2 बजे जिला प्रषासन एवं प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य इण्डोर स्टेडियम मैदान में बालीबाॅल का आयोजन होगा। वहीं अपरान्ह 4ः15 बजे इण्डोर स्टेडियम में ही जैसलमेर बास्केट बाॅल एकेडमी बनाम शेष राजस्थान के मध्य बास्केट बाॅल मैच का आयोजन होगा। इसी प्रकार सायं 7ः00 बजे पूनम स्टेडियम के मुख्य पवेलियन के सामने विद्यालयी बाल कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत साँस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएगें।

---000---

जिला कलक्टर शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर करेगें ध्वजारोहण

जैसलमेर, 25 जनवरी/ गणतंत्र दिवस समारोह 2016 के अवसर पर मंगलवार, 26 जनवरी को जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण करेगें। ध्वजारोहण समारोह में पुलिस गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेगें।

--जिला कलक्टर शर्मा एवं विधायक भाटी व राठौड ने गणतंत्र दिवस पर जिलेवासियों को दी बधाई
जैसलमेर, 25 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अजंना मेघवाल ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिलेवासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि वे इस पर्व को राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनावंे। उन्होंने जिला स्तरीय समारोह में नागरिको को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का भी आग्रह किया है।

---000---

सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण अनिवार्य रुप सें करावें - जिला कलक्टर

अवैध पेयजल कनेक्षन गंभीरता से कटाने के दिये निर्देष

जैसलमेर 25 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देष दियें कि जिन ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण हो गया है उन सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण अनिवार्य रुप से शीध्र ही कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंने झाबरा में भी गौरव पथ का कार्य शीध्र पूरे कराने के निर्देष दिये। उन्होंने जैसलमेर शहर में बने सरकारी आवासों में सीवरेज कनेक्षन की कार्यवाही भी शीध्र कराने के निर्देष दिये एवं इसके लिए चैम्बर बनाने के भी निर्देष दिये।

जीएलआर की सूची बनावें

जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समसामयिक गतिविधियों की बैठक मे यह निर्देष दियें। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने जिले की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की चर्चा करते हुए निर्देष दिये कि वे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर ग्राम पंचायतों द्वारा जो जीएलआर बना दी गई है लेकिन पानी से नहीं जोडी गई है उसकी सूची प्राप्त करें । उन्होंने पानी के अवैध कनेक्षनों को गम्भीरता से कटवाने के कडे निर्देष दिये एवं साथ ही प्रति सप्ताह का लक्ष्य कनिष्ठ अभियन्ताओं को आंवटित करें। उन्होंने जेठवाई रोड पर लीकेज हो रहे पाईप लाईन को सही कराने के निर्देष दिये।

घरेलू सीवरेज कनेक्षन के लिए लगायें कैम्प

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिषाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी को निर्देष दिये कि वे एनजीओ के माध्यम से लगाए जा रहे कैम्प में अधिक से अधिक लोगों को सीवरेज कनेक्षन के लाभ के बारे मे बतावें एवं साथ ही उनको चैम्बर बनाने में कितना खर्चा आएगा उनके पेम्पलेट भी घर - घर वितरित करावें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये िकवे एनजीओ द्वारा जिस काॅलोनी में कैम्प लगाये जाते है उसमें कर्मचारी की डयूटी तैनात कर रसीदे कटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने शहर में पोलीथीन कैरीबैग की धर पकड के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्हांेने आरयूआईडीपी के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे दुर्ग में जहां पूराना सीवरेज सिस्टम लीकेज है उसकी जांच करके उसके रोकथाम की स्थायी समाधान की कार्यवाही करें।

लेवल का कार्य सही करावें

जैसलमेर विधायक भाटी ने आरयूआईडीपी के अभियन्ता को कहा कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन का कार्य करते समय यह विषेष रुप से ध्यान रखें कि सीवरेज लाईन एवं घरेलू कनेक्षन की लाईन का लेवल सहीं ढंग से ले एवं यह देख ले की कही सीवरेज लेवल से उपर घरेलू कनेक्षन किसी भी हालत में न हो। उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखने के लिए तकनीकी अभियंताओं से माॅनेटरिंग करवाने की आवष्यकता जताई।

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वितों की जानकारी दे

उन्होंने मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वितो की सूचना दें एवं साथ ही कितनें कैम्प लगाये गये इसकी जानकारी प्रति साप्ताहिक बैठक में देने के निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सालय में शीध्र ही टेण्डर जारी कर सीसीटीवी कैमरे लगाने के कडे निर्देष दिये।

दुर्ग पर तैनात करें कर्मचारी

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि दुर्ग में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न हों इसकी माॅनेटरिंग के लिए दुर्ग के चार जोन मंे दो - दो कर्मचारी तैनात करने के आदेष जारी करें एवं इस टीम के प्रभारी के रुप में सहायक अभियन्ता को नियुक्त करें एवं साथ ही सफाई निरीक्षक को भी तैनात करें । उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि यह टीम अवैध निर्माण करने वालों पर कडी नजर रखेगी एवं हाथो हाथ उस निर्माण को ध्वस्त करेगी। यह टीम प्रतिदिन की रिपोर्ट आयुक्त के प्रस्तुत करेगी। उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनें के निर्देष दिये । उन्होंने दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को षिफ्ट करने के निर्देष दिये।

ये थें उपस्थित

बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लयूडी सी.एस.कल्ला, अधिषाषी अभियन्ता हरीष माथूर , जलदाय ए.के. पाण्डे, कुमुद माथुर ,रुडीप डी.के.मितल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय डाॅ जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, आयुर्वेद अधिकारी अषोक पंवार, उपस्थित थे।

स्माल पेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणों के निस्तारण के लिए

आवंटन सलाहकार समिति की बैठक अब 9 फरवरी को


जैसलमेर 25 जनवरी/उपनिवेषन तहसील नाचना नम्बर 1 व 2 में विचाराधीन स्मालपेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणांे के निस्तारण के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 9 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय उपायुक्त उपनिवेषन नाचना में रखी गई है। उन्होंने बताया कि यह बैठक 28 जनवरी को निर्धारित की गई थी लेकिन उसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए अब 9 फरवरी को रखी गई है।

उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शैतान ंिसंह राठोड, प्रधान पंचायत समिमि जैसलमेर अमरदीन, सदस्य खेताराम लीलड, दलाराम भील के साथ ही उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नम्बर 1 व 2 व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को आमन्त्रित किया गया है।

---000---

शहरी क्षेत्र के निर्माण कमठा श्रमिक भी पावें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ
जैसलमेर 25 जनवरी/श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि कोई भी निर्माण श्रमिक कमठा का कार्य करते हो तथा वह शहरी क्षैत्र मे निवास कर रहा हो तथा जिसने गत वर्ष में 90 दिन से अधिक कार्य किया हो वे श्रमिक अपने आवष्यक दस्तावेज राषन कार्ड, भामाषाह कार्ड, बैंक डायरी तथा तीन फोटो साथ लेकर सांसी बस्ती गफूर भटठा जैसलमेर में उपस्थित होकर अपना श्रमिक का पंजीयन करावें। गफुर भठठा में वार्ड संख्या 31 व 32 तथा 33 व 34 समम्लित हैं तथा पंजीकृत निमा्रण श्रमिको को श्रम विभाग द्वारा जारी की योजनाओ से लाभान्वित किया जायेगा ( दुर्घटना मंे घायल या मृत्यु या सामान्य मृत्यु, षिक्षा सहायता, मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरुस्कार योजना, स्वावलम्बान योजना, आवास के लिए अग्रीम ऋण योजना) अधिक जानकारी कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर से सम्पर्क करे।

बाड़मेर समाचार चौपाल आज की बाड़मेर जिले से सरकारी समाचार

बाड़मेर समाचार चौपाल आज की बाड़मेर जिले से सरकारी समाचार 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

बाड़मेर, 25 जनवरी। छठे राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी, 2016) के अवसर पर सोमवार प्रातः कलक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) सुधीर शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर शर्मा ने मतदाताओं को ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवा्रचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ‘‘ शपथ दिलाई।




शपथ ग्रहण करने वालों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एच.आर. मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय नेमाराम परिहार, सानिवि जे.आर. जीनगर, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी सहित अधिकारी एवं कार्मिक शामिल थे।



ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल कल बाडमेर आएगें
बाडमेर, 25 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 27 जनवरी को सायं बाडमेर आएगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री गोयल 27 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे लानेरा (सोजत सिटी) से रवाना होकर सायं 5.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। वे 28 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला परिषद के सभागार में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् वे 2.30 बजे से 6.00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर कार्यो का निरीक्षण करने के बाद बाडमेर से सायं 6.00 बजे जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।




पाक सिम पर प्रतिबन्ध जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्ष के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 25 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टेªट शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश आगामी दो माह तक प्रभावशील रहेगा।




राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी: शर्मा


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उल्लेखनीय कार्य के लिए


बीएलओ एवं अन्य कार्मिकांे का सम्मान।

बाड़मेर, 25 जनवरी। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। मतदान सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक अपना पंजीयन करवाएं। साथ ही चुनाव के दौरान मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर मुभीछा सीनियर सैकंडरी विद्यालय गांधी चैक मंे आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान यह बात कही।




इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के संदेश का पठन करते हुए नव पंजीकृत मतदाताआंे को बधाई दी। उन्हांेने कहा कि आगामी चुनाव उन नव पंजीकृत मतदाताआंे के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे, जब वे पहली मर्तबा मतदान करेंगे। उन्हांेने कहा कि 25 जनवरी भारतीय लोकतंत्र के लिए गौरव का दिन है। इसी दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई। उन्हांेने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी नागरिकांे को जागरूक होना होगा। उन्हांेने स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताआंे से प्रत्येक चुनाव के दौरान मतदान करने का अनुरोध किया।




इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के बाद से मतदान का सफर बेलेट पेपर से ईवीएम तक पहुंच गया है। आने वाले दिनांे मंे बायो मेट्रिक्स के जरिए मतदान की व्यवस्था हो सकती है। उन्हांेने कहा कि जो नागरिक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है वह मतदाता सूची मंे अपना नाम जुड़वाएं। जिनके पास परिचय पत्र है और मतदाता सूची मंे नाम है वह मतदान केन्द्र पर पहुंचकर आवश्यक रूप से मतदान करें। उन्हांेने कहा कि आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस तक बाड़मेर जिले मंे शत-प्रतिशत लोगांे के पास पहचान पत्र होंगे। उन्हांेने आमजन से लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने मंे योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि कोई मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे। मुख्य समारोह के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने कहा कि मतदाता वोट की कीमत को समझें,कोई भी मतदाता मतदान करने के पीछे नहीं रहे। सशक्त लोकतंत्र की मतदाता धूरी है। उन्हांेने कहा कि सोच, समझकर एवं निर्भिक होकर मतदाताआंे को मतदान करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक मतदाता स्वविवेक से जो उम्मीदवार देश के विकास को प्राथमिकता देता हो और लोकतंत्र के लिहाज से योग्य हो उसको मतदान करना चाहिए। समारोह के अंत मंे निर्वाचन विभाग के बाबूलाल संखलेचा ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम की शुरूआत मंे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समारोह मंे उपस्थित गणमान्य नागरिकांे, कार्मिकांे एवं विद्यार्थियांे को शपथ दिलाई गई। इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिपेक्ष्य मंे जिला निर्वाचन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर कार्यालय तथा नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया गया। वहीं नव पंजीकृत मतदाता हितेश, सवाई सिंह, सुश्री ममता, शुभम, ललित, सवाईराम, अंकुश, हेमंत को एपिक कार्ड प्रदान किए गए। मुख्य समारोह के दौरान निर्वाचन संबंधित उल्लेखनीय कार्याें के लिए 24 बीएलओ एवं अन्य कार्मिकांे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश जोशी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मगाराम चैधरी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, पार्षद रतनलाल बोहरा, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह के दौरान अतिथियांे को राष्ट्रीय मतदाता दिवस संबंधित बेज पहनाए गए।




साप्ताहिक समीक्षा बैठक विभागीय योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करें: शर्मा
बाड़मेर, 25 जनवरी। विभिन्न विभागीय योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने का प्रयास किया जाए। जननी सुरक्षा योजना मंे लाभार्थियांे को समय पर प्रोत्साहन राशि दिलाई जाए। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करते समय महिलाआंे से उनके बैंक खाता संबंधित जानकारी ली जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी को समय पर मिले, इसके लिए समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वे पंजीकरण कराने के लिए आने वाले महिलाआंे को भविष्य मंे आते समय खाता संख्या एवं अन्य दस्तावेज लेकर आए। इससे आनलाइन प्रोत्साहन राशि भेजने में सहुलियत होगी। जिला कलक्टर ने आगामी गर्मी के मौसम से पहले जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि पेयजल संकट की स्थिति पैदा नहीं हो। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि 106 टयूबवैल खोदने के साथ 518 जीएलआर की सफाई कराई गई है। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा मंे विद्युत संबंधित आधारभूत संसाधन जुटाने के लिए करीब 14 करोड़ रूपए व्यय होंगे। इसके तहत अंडरग्राउंड केबल बिछाने के साथ अतिरिक्त टांसफार्मर एवं 33 केवी विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बाड़मेर जिले मंे सूदूर ढाणियांे तक पेयजल पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि एक मरीज का स्वाइन फ्लू का नमूना जांच के लिए भेजा गया था, उसका परिणाम नेगेटिव आया है। जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसकेएस बिष्ठ को परिवार नियोजन, टीकाकरण कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

पेयजल योजनाआंे के क्रियान्वयन पर हुआ विचार-विमर्श
बाड़मेर, 25 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे वर्ष 2005 से स्वीकृत विभिन्न पेयजल योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध मंे जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई।

जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने वर्ष 2005-07 मंे स्वीकृत 16 पेयजल योजनाआंे को पूर्ण कर हस्तांतरित करने एवं वर्ष 2007-08 मंे स्वीकृत 20 पेयजल योजनाआंे की प्राप्त रेक्टिफाइड तकनीकी स्वीकृति के अनुसार वित्तीय स्वीकृति जारी करने संबंधित विभिन्न बिन्दूआंे पर व्यापक विचार-विमर्श करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को एक्शन प्लान भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं परियोजना अधिकारी लेखा ने पेयजल योजनाआंे के क्रियान्वयन के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इन योजनाआंे के क्रियान्वयन से आगामी गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल संकट से राहत मिलेगी। इस बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसकेएस बिष्ठ, जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचन्द तिवाड़ी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित
बाडमेर, 25 जनवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सोशल मीडिया सेल द्वारा फेसबुक पेज पर 13 से 15 दिसम्बर,2015 तक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में जिले के विजेताओं को सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय जयपुर से प्राप्त पुरस्कारों का वितरण किया गया है।




सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में क्विज प्रतियोगिता 12 में नेहरू कालोनी बालोतरा निवासी सीताराम जीनगर पुत्र रामेश्वरलाल जीनगर को प्रथम पुरस्कार बैगपैक तथा प्रतियोगिता 8 में डेडावास जागीर तहसील गुडामालानी निवासी कंवरलाल विश्नोई को तृतीय पुरस्कार इअरफोन दिया गया है।




-0-






बाडमेर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज राजस्व राज्यमंत्री चैधरी राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें



 

बाडमेर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज राजस्व राज्यमंत्री चैधरी राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें
सेना का पाइप बैण्ड, रावण हत्था होगा आकर्षण का केन्द्र

बाडमेर, 25 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में हषोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन एवं देवस्थान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर आर. आई. जयराम के नेतृत्व में आर्मी पाइप बैण्ड, बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स सीनियर एवं जूनियर, एसपीसी यानि स्टुडेट पुलिस कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाएं, स्काउट, गाइड व रोवर दल परेड में हिस्सा लेगी। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। मुख्य समारोह में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि चैधरी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसी कडी में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि मुख्य समारोह में इस बार सेना का पाइप बैण्ड सुमधुर धुने प्रस्तुत करेगा और इसके बाद बालोतरा के विद्यार्थी द्वारा विशेष नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति के बाद साज और नृत्य की जुगलबंदी रावण हत्था की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य समारोह में इस बार इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को ही आदर्श स्टेडियम बाडमेर में दोपहर 1.00 बजे जिला प्रशासन बनाम जिला क्रिकेट संघ व अन्य के मध्य क्रिकेट बैच का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय डाक बंगला प्रांगण में सायं 4.00 बजे जिला प्रशासन व जिला वाॅलीबाॅल संघ बनाम सीमा सुरक्षा बल के मध्य वाॅलीबाॅल मैच आयोजित किया जाएगा। इसी कडी में सायं 7.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मंगलवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चैराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।

-2-

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का विधिवत शुभारंभ बुधवार को



जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का विधिवत शुभारंभ बुधवार को


जैसलमेर, 25 जनवरी/जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का विधिवत शुभारंभ चयनित सभी 25 गांवो में बुधवार, 27 जनवरी को होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह ग्राम पंचायत काणोद के हडडा गांव में रखा गया है। हडडा में इस महत्वपूर्ण जल स्वावलम्बन अभियान का शुभारंभ बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, बालेटा मठ महन्त निरंजन भारती के क्ररकमलों से होगा तथा वे गवाई नाडी एवं घडिया नाडी का कार्य से इस अभियान की शुरुआत करेंगे। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि ग्राम छत्रैल, रुपसी, लाणेला, पोहडा, काठोडी, आषदे की ढाणी व खींया, रीवडी, संग्राम की ढाणी, साधुवा, कोडियासर, भेैलाणी, रामसर, सांडा, डांगरी, मण्डाई में इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर विधायक छोटू सिंह भाटी के साथ ही उतरी छत्रैल में महन्त बाबूराम जी, तेजवा में श्रीमती स्मिता पाटिल, लाणेला व आसदे की ढाणी में पंचायत समिति की प्रधान अमरदीन फकीर, पोहडा में नकु महाराज व जेठाराम, खींया में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला परिषद सदस्य प्रेम डूंगर सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रेम कंवर, रिवडी में प्रधान पंचायत समिति सम श्रीमती उषा राठौड, संग्राम सिंह की ढाणी में कपूरिया मठ महन्त विरमपुरी जी, कोडियासर में योगी संजय नाथ, भैलाणी में प्रधान श्रीमती उषा राठोड व ईष्वरी पुरी पण्डित, रामसर में विजय गिरी जी, सांडा में कपूरिया मठ महन्त वीरम पुरी जी तथ कोरिया गांव में मोलवी, नियाज मोहम्मद उपस्थित रहेंगें वे इस पावन जल अभियान के कार्यो का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पोकरण में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का शुभारंभ पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड गांव भाखरी, पदरोडा, बांधेवा, सांगाबेरा, शक्ति फौज नगर, रुपसर, भीखोडाई, केरावा व जैतपुरा से करेंगे। इस दौरान भाखरी, केरावा व बांधेवा में प्रधान सांकडा समिति सुश्री अमतुल्ला मैहर, सांगाबेरा में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, रुपसर में देवपुरी जी महाराज, भीखोडाई में उपप्रधान इन्द्र सिंह जोधा, जैतपुरा में स्वामी जी की ढाणी मठ महन्त रावलपुरी जी महाराज तथा उपप्रधान इन्द्र सिंह जोधा साथ रहेंगे एवं वे इस पावन जल अभियान के विकास कार्यो का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

जलोरनामा जालोर जिले की आजकी सरकारी खबरें

जलोरनामा जालोर जिले की आजकी सरकारी खबरें 
जालोर गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी करेगें ध्वजारोहण
जालोर 25 जनवरी - गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह स्थानीय जालोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि के नाते प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के उर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्रसिंह राणावत गणतन्त्रा दिवस पर प्रातः 9.00 बजे स्थानीय जालोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें तथा समारोह में उत्कृष्ठ कार्यो के लिए 60 व्यक्तियों को सम्मानित करेगें।

----000----

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का 27 को होगा शुभारभ्भ
जालोर 25 जनवरी -जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले की 29 ग्राम पंचायातें के चयनित 51 ग्रामों में 27 जनवरी बुधवार को कार्यो का शुभारम्भ किया जायेगा जिसके तहत जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर निकटवर्ती सांकरणा ग्राम में जिला स्तरीय कार्यक्रम में अभियान का श्रीगणेश करेगें।

आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम सांकरण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे अयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला प्रमुख डाॅ.वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित व जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल तथा विशिष्ठ अतिथियों के रूप में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, स्थानीय सरपंच, वार्डपंच उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, विकास अधिकारी, कृषि, उद्यान, नरेगा, जलदाय, जल संसाधन, वन विभाग एवं भू-जल विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिले के 8 ब्लाॅकों पर पर प्रातः 10 बजे ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें स्थानीय विधायक, प्रधान मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। शेष 42 ग्रामों में 27 जनवरी को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जाकर कार्यो का शुभारम्भ किया जायेगा जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधि व सरपंच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अभियान के तहत 51 ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों के लिए ग्रामवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

---000---

जालोर व भीनमाल में न्यायिक भवन के लिए 20 लाख रूपयों की स्वीकृति
जालोर 25 जनवरी - राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा जालोर व भीनमाल में नवीन न्यायिक भवन के लिए चालू वित्तीय वर्ष के लिए 10-10 लाख रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने बताया कि राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा राज्य में विभिन्न न्यायिक नवीन भवनों के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है जिसमें जालोर व भीनमाल के लिए 10-10 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत करते हुए राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता (भवन) को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। उन्होनें बताया कि जालोर में नवीन न्यायिक भवन के लिए जारी स्वीकृति के तहत कुल लागत 802.82 लाख एवं भीनमाल में एडीजे कोर्ट के लिए कुल लागत 256.00 लाख रूपये है जिसमें राज्य व केन्द्र का 50-50 प्रतिशत हिस्सा राशि रहेगी। जालोर व भीनमाल में नवीन न्यायिक भवनों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का जिला बार एसोसियेशन ने स्वागत किया है।

-----000---

गणतन्त्रा दिवस व शहीद दिवस पर शुष्क दिवस की पालना सुनिश्चित करें
जालोर 25 जनवरी - आबकारी विभाग ने 26 जनवरी गणतन्त्रा दिवस व 30 जनवरी को शहीद दिवस को शुष्क दिवस पर जिले मे मदिरा, डोडा पोस्त एवं भांग की समस्त दुकाने बन्द रखने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये है ।

आबकारी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार द्वारा घोषित शुष्क दिवसों के तहत 26 जनवरी को गणतन्त्रा दिवस व 30 जनवरी को शहीद दिवस पर शराब, डोडा पोस्त एवं भांग का क्रय विक्रय नही किये जाने के लिए जिले के सभी आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरोधक दल को सूखा दिवस की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिये हैं तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत आबकारी निरीक्षको, प्रहराधिकारियों, जमादारांे व सिपाहियो को आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिए पाबन्द किया है ।

उन्होने आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियो को निर्देशित किया हैं वे अपनी समस्त दुकाने व गोदाम आदि बन्द रखेंगे यदि कही पर दुकान खुली पायी गई तो अनुज्ञा-पत्रा की शर्तो की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। ---000---

फसल प्रयोग कटाई की जांच के लिए उप समितियों का किया गया गठन
जालोर 25 जनवरी - भारतीय किसान संघ द्वारा बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर दिए जा रहे धरने व प्रदर्शन को लेकर रविवार को बागोडा में जिला प्रशासन एवं किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ अलिखित समझौता हुआ जिसमें फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किए जाने के निर्णय के तहत तहसीलवार उप समितियों का गठन किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि भारतीय किसान संघ द्वारा बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर गत 15 जनवरी से धरना व प्रदर्शन आदि किए जा रहे थे जिसके अनुसरण में 24 जनवरी को बागोडा में जिला प्रशासन व भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों के मध्य अलिखित समझौता हुआ जिसमें फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच करने के लिए उनकी अध्यक्षता में बागोडा, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व जसवन्तपुरा तहसील क्षैत्रों पर तहसील स्तरीय उप कमेठियों का गठन किया जाकर जांच अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होनें बताया कि गठित उप समितियों में सम्बन्धित क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों को सह अध्यक्ष एवं तहसीलदारों को सदस्य सचिव बनाया गया है वही अन्य सदस्यों में सम्बन्धित क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्य, प्रधान, भू. अभिलेख निरीक्षक, कृषि विभाग के अधिकारी पटवारी तथा किसान संघ के दो स्थानीय प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।

उन्होनें बताया कि फसल कटाई प्रयोग वर्ष 2015 संवत् 2072 की सत्यता के जांच के लिए राजस्व मंडल अजमेर द्वारा प्रस्तावित ग्राम व जिन्स का विवरण, पटवारी हल्का द्वारा गिरदावरी पंजिका में दर्ज जिन्स का विवरण, फसल कटाई प्रयोगकत्र्ता व निरीक्षणकत्र्ता द्वारा निर्धारित प्रपत्रा, सम्बन्धित खेत के कृषक द्वारा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में ब्यान इत्यादि लिए जाकर मौके पर जाकर भौतिक रूप से फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच की जायेगी वही आगामी 22 फरवरी तक अनिवार्य रूप से उक्त तहसील स्तरीय जांच समितियाॅ अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर भू. अभिलेख शाखा को भिजवाना सुनिश्चित करेगे तथा उक्त कार्य में विलम्ब करने पर सम्बन्धित के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

----000----

जालोर राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह में डाॅ. सोनी का हुआ सम्मान



जालोर राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह में डाॅ. सोनी का हुआ सम्मान
जालोर 25 जनवरी - राज्य निर्वाचन विभाग जयपुर द्वारा सोमवार को आयोजित छठें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उल्लेखनीय कार्यो के लिए जालोर के जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को सम्मानित किया गया।

जयपुर के हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान के भगवत सिंह मेेहता सभागार में सोमवार को प्रातः 10 बजे आयोजित हुए समारोह में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोविन्द शर्मा ने जालोर जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को जिले में निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो को कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाने तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों के शुद्धीकरण व प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय अभियान के सफल क्रियान्वयन राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया गया।

---0000---

जालोर दादाल की महिला मतदाताओं ने बनाई देश में पहचान- डूडी



  जालोर दादाल की महिला मतदाताओं ने बनाई देश में पहचान- डूडी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह पूर्वक सम्पन्न

जालोर 25 जनवरी - अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने कहा कि जालोर जिले में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान सहित मतदाताओं को अधिकाधिक जागरूक करने की दिशा में अनेक उपलब्धियाॅं प्राप्त हुई है वही दादाल की महिला मतदाताओं की जागरूकता के कारण देश में पहचान बनाई है तथा यह जागरूकता बनी रहनी चाहिए तभी हम लोकतन्त्रा के सच्चे सिपाही साबित हो सकेगें।

अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि हमारा देश लोकतान्त्रिाक व्यवस्थाओं में सिरमोर है वही भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जालोर जिले नेें अनेक उपलब्धियाॅं प्राप्त की है जिसके कारण जालोर जिले के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त किया था वही आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जालोर के वर्तमान जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सोनी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है । उन्होनें कहा कि जालोर जिले की इन सभी उपलब्धियों के लिए जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी सहित सजग मतदाता अधिकारी है वही गत दिनों जयपुर में आयोजित प्रदर्शनी में दादाल की उपलब्धि को भी सराहा गया है।

उन्होनें समारोह में उपस्थित युवा मतदाताओं से आहवान् किया कि वे अपने वोट का महत्व समझते हुए युवा मतदाता जिन्होनें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करली है उनके नाम मतदाता सूचियों में सतत् रूप से जुडवाते हुए एक सजग मतदाता होने का परिचय देते हुए जाति व धर्म से परे होकर कार्य करें। उन्होनें इस अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ ग्रहण भी करवाई।

समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सम्मानित होने वाले बीएलओं, केम्पस एम्बसेडर एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि 25 जनवरी 1950 के दिन ही भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी जिसकी स्मृति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि भारत में एकल नागरिता है वही वोट की असीमित ताकत है जिसके अनेक उदाहरण है। समारोह में जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हरफूल पंकज ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को इंगित करते हुए कहा कि मतदाताओं को अपने अधिकारों का प्रयोग करने के लिए सजग होना होगा वही अपने साथिओं को भी इससे अवगत करवाना होगा। उन्होनें बताया कि समारोह में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपलब्धी प्राप्त करने वाले जिले के 15 बीएलओं, पाॅच केम्पस एम्बेसडर एवं 10 कर्मचारियों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 30 छात्रा-छात्राओं को भी प्रमाण पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है।

समारोह में जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम के सन्देश का पठन किया किया वही व्याख्याता बाबूलाल देवडा, राजकीय बालिका महाविधालय छात्रा संघ की अध्यक्ष सुश्री सुस्मिता गर्ग तथा युवा मतदाता सुश्री तारा सुन्देशा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह म­ मतदाता सक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजरों एवं कार्मिकों तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई स्लोगन, पोस्टर, वाद- विवाद, भाषण एवं निम्बन्ध प्रतियोगिता के महाविधालय एव विधालय स्तर के विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया समारोह म­ विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं युवा मतदाता उपस्थित थें । मंच का संचालन कलेक्ट्रेट के नूर मोहम्मद ने किया।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इनका हुआ सम्मान
जालोर 25 जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने बीएलओ, केम्पस एम्बसेडर, कार्मिकों एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले में आहोर विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ हनवन्तसिह, जोधाराम व वजीर मोहम्मद को, जालोर विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ बाबूसिंह, मोहम्मद हुसैन व मामराज सैनी को, भीनमाल विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ रामलाल, चम्पालाल व मंछाराम को, सांचैर विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ गणपतसिंह चैहान, सांवलाराम चैधरी व बुद्वाराम को तथा रानीवाडा विधानसभा क्षेत्रा से ओमप्रकाश, बाबूसिंह व सरदारसिंह को सम्मानित किया गया वही केम्पस एम्बसेडरों में आहोर के हेमराज, जालोर के प्रवीण कुमार, भीनमाल के मुकेश कुमार, साचैर के जसवन्तसिंह राठौड व रानीवाडा के सुरेश कुमार तथा चुनाव से सम्बन्धित कार्यो में उल्लेखनीय योगदान देनेे वाले कार्मिकों मंे कुईयाराम, श्रीमती संतोष भाटी, मालाराम, हीरालाल, कृष्ण कुमार माली, सुनील कुमार, रवि पंडत, संतोष कुमार, दिलीपसिंह व दीपाराम को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई पोस्टर, वाद- विवाद, भाषण, निम्बन्ध एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता के महाविद्य़ालय एव विद्यालय स्तर के विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जिसमें महाविद्यालय स्तर की निबन्ध प्रतियोगिता में कमलेश कुमार आबिद खान, सुश्री हेमलता खत्राी व सुश्री तारा सुन्देशा, भाषण प्रतियोगिता में सुश्री गीता चैधरी, सुश्री मनीषा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुश्री कृष्णा भूतडा व सुश्री कमला कालवी तथा पोस्टर प्रतियोगिता में पूर्ण कुमार, आशीष पंवार, सुश्री हेमलता सुन्देशा व सुश्री दामिनी सुन्देशा को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विद्यालय स्तर की निबन्ध प्रतियोगिता में श्रवण पटेल, राहुल महेश्वरी, मुकेश कुमार, आबिद खाॅ, सुश्री भावना कुमारी व सुश्री किरण को, भाषण प्रतियोगिता में प्रकाश कुमार, दिनेश कुमार, जयप्रकाश शर्मा, मुसरफ खां, सुश्री करिश्मा व्यास व सुश्री अम्बा परिहार को जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में अभिषेक सोनी, विजय कुमार, शंकरलाल, सुश्री वन्दना कुमार, सुश्री प्रियंका सेन व सुश्री कान्ता कुमारी को सम्मानित किया गया।

---000---

कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व कार्मिकों को दिलवाई गई शपथ
जालोर 25 जनवरी - अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण करवाई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रातः अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पदस्थापित अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतान्त्रिाक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखनें तथा स्वतंन्त्रा, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थें।

 
 

  

जैसलमेर, महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 2248.47 लाख की स्वीकृति - शर्मा



जैसलमेर, महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 2248.47 लाख की स्वीकृति - शर्मा
जैसलमेर, 25 जनवरी/ जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 2248.47 लाख की 432 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की ग्राम पंचायत रूपसी के 16, अवाय के 3, काणोद के 20 एवं ग्राम पंचायत देवा के 22 कार्य कुल 61 कार्य राशि रू. 352.65 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत जैमला में 15, ओला में 6, ओढाणियां में 17, सांकड़ा में 7, भैंसड़ा में 10 एवं सांकड़ा में 2 कुल 57 कार्य राशि रू. 302.93 लाख के स्वीकृत किये गये है।

इसी प्रकार पचंायत समिति सम की ग्राम पंचायत में बीदा में 43, सत्तो में 25, अड़बाला में 27, म्यांजलार में 10, खुहड़ी में 23, फतेहगढ में 13, चेलक में 14, कोटड़ी में 21, मोढा में 22, डांगरी में 49, लखा में 27 एवं रामगढ में 31 कुल 305 कार्य राशि रू. 1513.89 लाख के स्वीकृत किये गये है।

इसी प्रकार उप वन सरंक्षक, जैसलमेर द्वारा प्राप्त प्रस्तावों से पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र के कुल 25 कार्यों की 157.25 लाख, पचंायत समिति सम क्षेत्र के कुल 42 कार्य 25.50 लाख एवं पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र के 9 कार्य 79.00 लाख कुल 76 कार्य 557.75 लाख के स्वीकृत किये गये। इन स्वीकृत कार्यों में ग्रेवल रोड़, खरंजा निर्माण, इंटरलोकिंग, नाडी कार्य, अपना खेत अपना काम, वृक्षारोपण, वनीकरण, सड़क किनारे वृक्षारोपण, पौधशाला निर्माण आदि के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों पर तत्काल श्रमिकों का नियोजन करने हेतु विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 320.35 लाख की स्वीकृति - शर्मा

जैसलमेर, 25 जनवरी/ जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 320.35 लाख की 233 कार्यों की निर्बंध राशि के तहत प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर के ग्राम छत्रैल में 8, रूपसी में 13, मोकला में 13, खीया में 13, देवा में 13, काठौड़ी में 13, बरमसर में 13 एवं काणोद में 7 कुल 93 कार्य राशि रू. 107.35 लाख के स्वीकृत किये गये है।

इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम भाखरी में 8, पदरोड़ा में 16, भीखेड़ाई नई में 6, रूपसर में 9, सांगाबेरा में 7, बांधेवा में 10, जैतपुरा में 10, शक्ति फौज नगर में 10 एवं केरावा में 10 कुल 86 कार्य राशि रू. 107.65 लाख के स्वीकृत किये गये है।

इसी प्रकार पचंायत समिति सम के ग्राम सांधुवा में 6, कोडियासर में 5, रामसर में 6, सांढा में 6, रीवड़ी में 6, संग्राम की ढाणी में 6, कोरियो का गांव में 13 एवं भेलाणी में 6 कुल 54 कार्य राशि रू. 105.35 लाख के स्वीकृत किये गये है। इन कार्यों में टांका निर्माण, खड़ीन निर्माण, केचमेण्ट इम्प्यूमेण्ट, नाडी जीर्णोंद्वार, सरफेस बेरियर आदि के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार 27 जनवरी को एक समारोह के रूप में महंत, मौलवी, संत, निर्वाचित जन प्रतिनिधियों आदि के कर कमलों से प्रारम्भ करवाये जावेंगे।

बाडमेर बेटी बचाओ, बेटी पढाओं पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित



बाडमेर बेटी बचाओ, बेटी पढाओं पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित
बाडमेर, 25 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा एवं ताल्लुका विधिक सेवा समिति बाडमेर के तत्वावधान में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 एल.डी. किराडू के मार्गदर्शन में अतिरिकत मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट बाडमेर सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट बाडमेर शेरसिंह मीणा, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट बाडमेर सुश्री अनुराधा दाधीच एवं प्रशिक्षु आरजेएस शिवदान चैधरी व जितेन्द्र कुमार द्वारा रविवार को भाडखा, बिशाला, बिशाला आगोर, बोथिया व भादरेश मे बेटी बचाओ, बेटी पढाओं विषय पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त विधिक साक्षरता शिविर में बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी तथा लिंगानुपात में बढ़ रहे अंतर के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए बाच्चियों को गर्भ में ही भ्रूण परीक्षण करवाकर गर्भपात कराने एवं भू्रण का लिंग परीक्षण कारावास से दण्डनीय अपराध होना एवं जुर्माने से भी दण्डनीय अपराध होना बताते हुए, भू्रण का लिंग परीक्षण कराने के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में दी जानी चाहिए तथा भू्रण का लिंग परीक्षण करने वाले चिकित्सक की बरखास्तगी भी संभव है। कन्या गर्भपात का मुख्य कारण अशिक्षा होना तथा बच्चियों एवं महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं यथा- बच्चियों को स्कूलों में मुफ्त शिक्षा, छात्रवृति, सरकारी नौकरियों में प्राप्त होने वाले लाभ, अन्य सहायता आदि की जानकारी का अभाव होना बताते हुए, बालिकाओं को उन्हें सरकार से प्राप्त होने वाली विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं से अवगत कराया गया तथा यह भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने घरों में, मौहल्ले में एवं परिचितों को उक्त बातों से अवगत कराकर तथा उन्हें समाज में इस संबंध में बात करके, भू्रण का लिंग परीक्षण कारावास से दण्डनीय अपराध होना बताते हुए, उन्हें जागृत कर इस अपराध को रोकने हेतु प्रेरित करें तथा उनसे सहयोग प्राप्त करें तथा बच्चियों का बाल विवाह कर देने से न केवल बच्चियों, बल्कि लड़के के भी मानसिक, शारीरिकि व आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़ जाने के संबंध में जानकारी देते हुए बाल-विवाह का विरोध करने का आग्रह किया तथा कहीं पर भी हो रहे बाल-विवाह की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना, जिला पुलिस अधीक्षक अथवा पीठासीन अधिकारी को दी जाकर बाल-विवाह रुकवाकर स्वयं एवं अन्य बच्चे-बच्चियों के भविष्य को बचाने का भी उनसे निवेदन किया। बच्चियों को बचाने के लिए ग्रामवासियों से अपील की कि बच्चियां हमारे समाज का भविष्य है, अतः बच्चियों को खूब पढ़ाएं एवं खूब बढ़ाएं तथा नाबालिग बालिकाओं का यौन शोषण से संरक्षण का कानून (पोक्सो एक्ट) के बारे में जानकारी देते हुए बच्चियों का यौन शोषण, नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करना, उन्हें बुरी नजर से घूरना, उनका पीछा करना इत्यादि पोक्सो अधिनियम के तहत कठोर कारावास से दण्डीय अपराध होना बताते हुए, सभी से ऐसा अपराध न करने की अपील की एवं बच्चियों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी, जिसमें बच्चियों के साथ हर वक्त किसी न किसी विधिक संरक्षक माता-पिता या अन्य परिवार के सदस्य का होना तथा ऐसे अपराध से बचाव के लिए बच्चियों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाने हेतु उन्हें जूड़ो, कराटे, ताइक्वांडो आदि भी सिखाने की अपील की एवं सरकार से भी प्रत्येक लड़की के लिए ऐसी मुफ्त शिक्षा स्कूलों, काॅलेजों आदि में अनिवार्य रूप से लागू करने की अपील करते हुए ऐसी किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को देकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की अपील की।

-0-

जालोर विशेष योग्यजनों के लिए होगा विशेष कैम्पों का आयोजन



जालोर विशेष योग्यजनों के लिए होगा विशेष कैम्पों का आयोजन
जालोर 25 जनवरी -जिले में विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिल व अन्य उपकरण प्रदान करने के लिए विशेष कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि निदेशालय विशेष योग्यजन के निर्देशानुसार जिले में जनवरी, फरवरी व मार्च माह में विशेष योग्यजनांे को ट्राई साईकिल व अन्य उपकरण प्रदान करने के लिए विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 28 जनवरी को भीनमाल पंचायत समिति में, 25 फरवरी को रानीवाडा में तथा 17 मार्च को जालोर पंचायत समिति में विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिल व उपकरण वितरित किये जायेंगे साथ ही विशेष योग्यजन के लिए नवीन विकलांग प्रमाण पत्रा आदि बनाये जायेंगे।

---000---

अजमेर यातायात व्यवस्था सुधार वर्ष की तर्ज पर करे कार्य - प्रो. देवनानी



अजमेर यातायात व्यवस्था सुधार वर्ष की तर्ज पर करे कार्य - प्रो. देवनानी
अजमेर, 25 जनवरी। जिला प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में इस वर्ष को यातायात सुधार वर्ष की तरह मनाकर अजमेर शहर की यातायात व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए आव्हान किया।

उन्होंने कहा कि बजरंग गढ़ चैराहे से मार्टिण्डल ब्रिज तथा शिवाजी पार्क से डिग्गी चैक तक का यातायात सुचारू किया जाएगा। इसके लिए यातायात विभाग, नगर निगम तथा अजमेर विकास प्राधिकरण समन्वय के साथ कार्य करेंगे। जवाहर रंगमंच, रामप्रसाद घाट तथा पुरानी विश्राम स्थली के पास बसों को खड़ा नही करने के लिए भी बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। अजमेर शहर में संचालित सिटी बस स्टेण्डों पर नये बोर्ड 15 फरवरी तक लगवाने के लिए निर्देश दिए गए। इसी प्रकार रीजनल काॅलेज चैराहे से पुष्कर तक के मार्ग को चैड़ा करने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट 15 दिन में तैयार करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस उप अधीक्षक यातायात अदिति कांवट को शहर में संचालित होने वाले अवैध वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । शहर के मुख्य चैराहों राजा साईकिल चैराहा, अम्बेडकर सर्किल, अजमेर क्लब, महावीर सर्किल, अग्रसेन चैराहा, रूद्रदेव एवं बजरंग गढ़ चैराहों के सौन्दर्यीकरण के कार्य को 31 मार्च तक पूर्ण करने का अनुमोदन किया गया।

बैठक विद्यालयों के छात्रा छात्राओं को स्कूल भवन के अन्दर से ही वाहनों में चढ़ाना-उतारना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग को बालवाहिनी योजना क्रियान्वयन समिति के माध्यम से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार पार्किंग प्रावधानों का पालन नही करने वाले समारोह स्थलों के विरूद्ध एक माह में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया। बैठक में सावित्राी चैराहे के पास स्थित विद्युत विभाग के बिल जमा कराने के कैबिन को हटाने की अनुमति प्रदान की गई। नौसर से पृथ्वीराज नगर होते हुए जनाना अस्पताल तथा जे.पी.नगर से भूणाबाय होते हुए जयपुर रोड़ के दो नये मार्गों का पुनः निरीक्षण करवाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित एसीटीएसएल वाहनों की फीटनेस जांच करवाने के लिए प्रस्ताव लिया गया।

अजमेर शहर में दस मुख्य बाजारों में 14 स्थानों पर नये पार्किंग स्थल विकसित करने के लिए सहमति व्यक्त की गई। आगरागेट सब्जी मण्डी, खाईलैण्ड मार्केट, पुराना फायर स्टेशन, यूनानी अस्पताल तथा रेल्वे स्टेशन पर मेकेनिकल लिफ्ट पार्किग, विकसित की जाएगी। इसी प्रकार अरबन हाॅट, कचहरी रोड पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय मैदान, जी.आर.पी. मैदान किंग एडवर्ड मेमोरियल, मोईनियां इस्लामिया स्कूल, सुभाष उद्यान का पुराना बस स्टैण्ड, नया बाजार का पशु चिकित्सालय, राजा साईकिल चैराहा पर मल्टी लेवल पार्किग बनायी जाएगी।

प्रो. देवनानी ने उपस्थित अधिकारियों को पूर्व तैयारी के साथ अन्तर विभागीय समन्वय स्थापित कर आगामी बैठक मंे आने के लिए निर्देशित किया । उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, नगर निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र गहलोत, ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश टहलवानी, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार उपस्थित थे।

प्रो. देवनानी ने किया शहीदों को नमन

अजमेर, 25 जनवरी। प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर माॅ भारती संस्थान द्वारा बजरंग गढ़ चैराहे पर आयोजित पठानकोट के एयरबेस को बचाने मंे शहीद हुए जवानों के श्रृद्धाजंलि कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया, उन्हें श्रृद्धाजंलि अर्पित की और कहा कि सेना और पुलिस के साथ साथ आम नागरिक का भी कतव्र्य है कि राष्ट्र विरोधी एवं अवांछनीय संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे । इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा तथा नगर निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र गहलोत सहित बड़ी संख्या मंे नागरिक उपस्थित थे।

अजमेर जिला स्तर पर 26 जनवरी 2016 गणंतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची



अजमेर जिला स्तर पर 26 जनवरी 2016 गणंतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची
1-खेलकूद/एनसीसी/स्काउट गाइड/निबंध प्रतियोगिता क्षेत्र

क्र.सं. नाम पद विभाग/विद्यालय/महाविद्यालय विशेष योग्यता

1 अजय काठात खिलाड़ी ग्राम लसाड़िया, ग्राम पं0 देलवाड़ा पं0 स0 जवाजा प्रथम अन्र्तराष्ट्रीय बेसबाॅल टूर्नामेंट ‘‘प्रेसीडेंशियल कप-ईरान’’ में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

2 युवराज सिंह काठात खिलाड़ी ग्राम लसाड़िया, ग्राम पं0 देलवाड़ा पं0 स0 जवाजा प्रथम अन्र्तराष्ट्रीय बेसबाॅल टूर्नामेंट ‘‘प्रेसीडेंशियल कप-ईरान’’ में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

3 कमलेश कुमारी खिलाड़ी पालरा, श्रीनगर नेशनल लेवल गेम्स में 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान तथा शाॅट पुट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

4 करम सिंह खिलाड़ी पालरा, श्रीनगर नेशनल लेवल गेम्स में 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, शाॅट पुट में द्वितीय स्थान एवं 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

5 पिंकी रावत खिलाड़ी रामावि, लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

6 पूजा दरोगा खिलाड़ी रामावि लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

7 प्रतिभा रावत खिलाड़ी रामावि लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

8 हेमा नाथ खिलाड़ी रामावि लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

9 दक्ष कुमार सोलंकी खिलाड़ी राउमावि, पुलिस लाईन, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्ट बाॅल प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान

60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्ट बाॅल प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान

10 श्री शिवदत्त पाराशर फुटबाल प्रशिक्षक व खिलाड़ी अजमेर फुटबाॅल खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर जिला स्तर, राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी तैयार किये गये।

11 श्री आलोक शर्मा खिलाड़ी एवं अन्तराषर््ट्रीय अम्पायर

मेयो कालेज अजमेर टेबल टेनिस के अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर एवं अन्तर्रांष्ट्रीय जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता तथा ऐशिया कप 2015 में भी अम्पायर का कार्य किया।













2-अधिकारी/कर्मचारी

क0सं0 नाम पद विभाग का नाम विशेष योग्यता

12 श्री फतेह सिंह गौड़ सफाई निरीक्षक नगर पालिका पुष्कर अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2015 में 24 घण्टें डयूटी पर तैनात रहकर सफाई व्यवस्था करवाई गई एवं दिनांक 29.11.15 को पुष्कर क्षेत्र मंे वैल्डिंग की दुकान पर अचानक विस्फोट होने के दौरान इनके द्वारा जान की परवाह किये बैगर दुकान के अंदर जाकर गैस सिलेण्डर को बन्द कर बड़े हादसे को टाला गया।

13 श्री रामनिवास तेतरवाल परिचालक

अजमेर आगार राज0 राज्य प0प0नि अजमेर

परिवहन विभाग में पूर्णतया मेहनत व लग्न से सराहनीय कार्य रहा है।

14 श्री संजय शर्मा वार्ड बाॅय राज0 चिकि0 केकडी़ पंचायत चुनाव, 2015 में ग्राम डीडवाड़ा, पं0स0 किशनगढ़ में असामाजिक तत्वों द्वारा मतपेटी लूटने की कोशिश करने पर अपनी जान जोखिम में डालकर मतपेटी को मतदान कक्ष से बाहर नही ले जाने दिया।

15 श्री अमित शर्मा शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी उप निदेशक मा0शि0 अजमेर इनके द्वारा भामाशाहों से सम्पर्क स्थापित कर राजकीय विद्यालयों के विकास एवं सहयोग के लिये प्रेरित करने का उल्लेखनीय कार्य किया गया।

16 श्रीमती संतोष कंवर राठौड,

शारीरिक षिक्षक राउमावि, मदारपुरा, अजमेर वर्ष 2015 में आत्मरक्षा प्रषिक्षण में राज्य स्तर पर सम्मानित हुई एवं पटेल मैदान अजमेर में 300 छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा कौषल का प्रदर्षन करवाया गया।

17 श्री रामकिशोर मीणा पंचायत प्रसार अधिकारी पंचायत समिति मसूदा विधायक जन सेवा शिविर, मसूदा में पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।

18 श्री दिनेश कुमार वर्मा जिला समन्वयक ैॅैभ्म् जिला परिषद अजमेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण कार्य करवाने में पूर्ण दक्षता, निष्ठा एवं तत्परता से सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

19 डाॅ0 संजीव माहेश्वरी आचार्य चिकित्सा

काय विभाग जे0एल0एन0 चिकित्सालय अजमेर मेडिकल ओ0पी0डी0 एवं वार्डों में भर्ती मरीजों का ईलाज कुशलतापूर्वक, तत्परता से किया जा रहा है।

20 श्री मुकेश अजमेरा रीडर न्यायालय कलक्टर न्यायालय का कार्य पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक, तत्परता व उत्कृष्ठता से संपादित किया जा रहा है।




21 श्री विजय कुमार कश्यप सहा0 कार्यालय अधीक्षक राजस्व मण्डल अजमेर राजकार्य में पूर्ण दक्षता, निष्ठा, तत्परता व उत्कृष्ठता से कार्य सम्पादित किया जा रहा है।

22 सुश्री कमलेश यादव जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट अजमेर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत पं0स0 अरांई में शौचालयों का निर्माण कार्य करवाने में सराहनीय कार्य किया गया।

23 श्री अशोक कुमार चतुर्थ उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ जिले में प्रथम (सम्पूर्ण पंचायत समिति ओडीएफ) पंचायत समिति अंराई के लिये निष्ठापूर्वक, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।




24 श्री राजीव वल्लभ मिश्रा सहायक अभियंता पंचायत समिति अंराई जिले में प्रथम (सम्पूर्ण पंचायत समिति ओडीएफ) पंचायत समिति अंराई के लिये निष्ठापूर्वक, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।

25 श्री रामलाल जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर जिले में टीकाकरण कार्य में पूर्ण निष्ठा, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।

26 श्री शक्ति सिंह गौड

शारीरिक षिक्षक रामावि, लोहागल, अजमेर साॅफ्ट बाॅल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि अर्जित करवाने में इनके प्रशिक्षण व प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

27 श्री नरेन्द्र सिंह पंवार नायब तहसीलदार टाटगढ़ स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र में शौचालयों का निर्माण कार्य करवाने में सराहनीय कार्य किया गया।

28 श्री ओमप्रकाश

सहा0 लेखाधिकारी-ाा उप कोषालय केकड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत लगभग 26000 पेंशनर्स को प्रतिमाह पेंशन राशि का समय पर भुगतान करना। भामाशाह योजनान्तर्गत अगस्त माह से अब तक 24279 पेंशनरों को बैंक खातों के माध्यम से तथा शेष को मनीआर्डर्स के माध्यम से पंेशन वितरण कार्य करना।

29 श्री सम्पतलाल जीनगर अधिशाषी अभियंता जन स्वा0अभि0वि0 नगर खण्ड प्रथम अजमेर अजमेर शहर में जल व्यवस्था सुचारू रखने, उर्स मेला व मोहर्रम के दौरान बाहर से आये लाखों जायरीनों हेतु कायड़ विश्राम स्थली व दरगाह क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था तत्परता से करना।

30 श्री माणकचन्द बोहरा प्रभारी फायर अनुभाग नगर परिषद ब्यावर दिनांक 14.12.15 को चांगगेट बाहर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान ’’ विवेक ट्रेडर्स’’ में लगी भीषण आग को बुझाने में अद्भुत साहस एवं वीरता का परिचय देकर आग पर काबू पाया गया।

31 डाॅ0 शिवकुमार बुनकर आचार्य एवं यूनिट हैड,

सर्जरी विभाग जे0एल0एन0 चिकित्सालय अजमेर सर्जिकल ओ0पी0डी0 एवं वार्डों में भर्ती मरीजों का ईलाज कुशलतापूर्वक, तत्परता से किया जा रहा है।

32 श्री जीवराज बोयत कार्यवाहक वाहन चालक (गोताखोर) नगर परिषद फायर विभाग ब्यावर 15 वर्षों से गोताखोरी करते हुए कुओं एवं तालाबों से करीब 200 से अधिक शवों को बाहर निकाला गया है।

33 श्री ताराचंद विकास अधिकारी पंचायत समिति मसूदा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत शौचालय निर्माण में सराहनीय कार्य किया गया।







34 श्री रविकान्त सक्सेना,

लिपिक ग्रेड-प्रथम जिला परिषद, अजमेर विभागीय कार्य के अतिरिक्त माडा योजना अन्तर्गत योग्य छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, सी.सी. रोड, प्रशिक्षण, स्कूटी वितरण में सराहनीय कार्य किया गया।

35 श्री प्रदीप गर्ग ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव पंचायत समिति, जवाजा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सुहावा में शौचालय निर्माण में सराहनीय कार्य किया गया।

36 डाॅ. के0सी0 मित्तल ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी केकड़ी संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, नसबंदी आदि में उल्लेखनीय कार्य किया।

37 श्री ज्ञानसिंह रावत पटवारी कोटाज, तहसील-पीसांगन राजस्व लोक अदालत व राजस्व संबंधी कार्यों में सराहनीय कार्य किया।

38 श्री महावीर प्रसाद विजय पटवारी मण्डा (केकड़ी) स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खवास में शौचालय निर्माण में सराहनीय कार्य किया।

39 श्री हनुमान गुर्जर वार्ड पंच ग्राम पेडीभाटा, पंचायत समिति सिलोरा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम पेडीभाटा में ग्रामीणों को प्रेरित कर 140 शौचालय निर्माण करवाने मंे सराहनीय कार्य किया गया।

40 श्री सत्यनारायण जाट शारीरिक शिक्षक रा0उ0प्रा0वि0, चारभुजा मंदिर, केकड़ी खो-खो, बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर जिला स्तर, राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी तैयार किये गये।



3-अन्य क्षेत्र

क्र.सं. संस्था/पदाधिकारी का नाम पद व पता विशेष योग्यता

41 श्री अजय रावत सैण्ड आर्टिस्ट,

गनाहेड़ा पुष्कर 8-9 वर्षो से पुष्कर के रेतीले धोंरों में सैण्ड आर्ट बनाते है तथा विभिन्न मुद््दों को अपनी सैण्ड आर्ट के जरिये बालू टिलों पर उकेर रहे है।

42 श्री निहालचन्द पहाड़िया अध्यक्ष दिगम्बर जैन समिति नारेली अजमेर अखिल भारतीय श्री दिगम्बर जैन ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली में गौशाला का संचालन, वानप्रस्थ आश्रम का संचालन, वृक्षारोपण, विद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

43 श्री योगेश सारस्वत पत्रकार, दैनिक भास्कर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन व सराहनीय कार्य किया गया।




44 श्री सुरेश मेहरा संयुक्त सचिव, महावीर विकंलाग सहायता समिति शाखा अजमेर निःशक्तजन शिविर आयोजित कर निःशुल्क उपकरण वितरण एवं विधायक जनसेवा शिविर, मसूदा में सराहनीय कार्य किया गया।

45 श्री पीयूष राठी पत्रकार, सामचार प्लस, केकड़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन व सराहनीय कार्य किया गया।























































































,













































































अजमेर गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित



अजमेर गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
अजमेर, 25 जनवरी। जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर आज सांयकाल जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्व मण्डल सदस्य श्री मिरजू राम शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

सांस्कृतिक संध्या में अजमेर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रा- छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मंगलाचार के साथ शुरू हुआ । अतिथियों ने दीपप्रज्जवलित किया एवं सरस्वती वंदना की गई।

कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल एवं सेंट स्टीवंज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया। राजकीय सावित्राी बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्राओं का समूहगाान भी शानदार रहा। इसी तरह राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीनू मनोविकास स्कूल, हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल, राजकीय नरवर सीनियर सैकेन्डरी स्कूल, स्वामी सर्वानंद सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोह लिया।




डाॅ.ललित के. पंवार आरपीएससी भवन में ध्वजारोहण करेंगे
अजमेर, 25 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार कल 26 जनवरी को गणतंत्रा दिवस के अवसर पर आयोग कार्यालय भवन में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

बाड़मेर शहीद परिजनों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार



बाड़मेर शहीद परिजनों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार

 ओम प्रकाश सोनी बालोतरा। शहीदों की चिताओं पर लगते है हर बरस मेले, वतन की राह पर मिटने

वालों का यही आखिरी निशां। हर बरस सरहद पर देश सेवा में प्राण न्यौछावर

करने वाले वीर शहीदों को राष्ट्रीय त्यौहार पर याद कर उनकी शहादत को

सम्मान दिया जाता हैैं। कुछ ऐसे ही वीर शहीद है जिन्होंने सेना में न

रहते हुए भी देश की सेवा में बिना स्वार्थ के अपनी कुर्बानी दे दी। मगर

उन वीर शहीद आम लोगों की शहादत पर समय की परत चढ़ गई है। साथ ही गुमनाम

शहीदों के परिजन गुमनामी के अंधेरे में इसी आश से जी रहे हैं कि कभी न

कभी तो उनके लाडलों को भी शहादत का सिला मिलेगा और उनके परिवार वालों को

इज्जत मिलेग
कुछ ऐसी ही कहानी है सन् 1965 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान सेना

की मदद करने के दौरान शहीद होने वाले सिविलियन लोगों के परिजनों की। लंबा

समय गुजर जाने के बाद भी युद्ध में बहादूरी से सैनिको के समान कंधे से

कंधा मिलाकर सैन्य रसद सामग्री सीमा तक पहंुचाने का काम करते हुए शहीद

होने वाले लोगों के परिजनों को शहीद के परिजन होने का फक्र नही मिला हैं।




9 सितंबर 1965 को तिलवाड़ा निवासी 20 वर्षीय खीमराज सांई भी युद्ध के

दौरान तिलवाड़ा गांव से रसद सामग्री बॉर्डर तक पहुंचाने के लिए सेना की

मदद करने गये थे। इस दौरान बम वर्षा में वे शहीद हो गये। बाद में उन्हें

ससम्मान अंतिम विदाई दी गई थी। उसके बाद से आज तक शहीद हुए खीमराज के

परिजनों को उनकी शहादत के सिले का इंतजार है। शहीद का दर्जा नहीं मिल

पाने से उनके परिजनों को अभी तक किसी प्रकार की कोई सहायता मुहैया नहीं

हो पाई है।




शहीद खीमराज के भाई कानाराम, बालाराम, चैनाराम, बहिन लक्ष्मी, केसी,

पूनी, धापू व अणची का कहना है कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी शहीद की

ढाणी तक सरकारें विद्युत कनेक्शन तक नहीं कर पाई है। शहीद के परिजनों को

बी.पी.एल. का भी फायदा नहीं मिला हैं।




कानाराम ने बताया कि 1965 में युद्ध के दौरान खीमराज के समान ही शहीद

होने वाले सिविलियन लोगों को भी शहीद का दर्जा नहीं मिला है। कानाराम,

बालाराम, चैनाराम सरकार की चौखट पर शहीद के दर्जे की मांग को लेकर कई

वर्षों से चक्कर काट रहे हैं, पर कहीं भी सुनवाई तक नहीं हो रही हैं।

शहीद के परिजन गुमनामी के अंधेरे में बस इसी आश में जी रहे हैं कि कभी न

कभी तो सरकार उनकी भी सुध लेगी। शहीद का दर्जा देने का सरकारें केवल

आश्वासन पर आश्वासन ही दे रही हैं। कहीं मदद व पैरवी नहीं हो रही है।

सरकारें भले ही शहीदों को सम्मान व उनके हक प्रदान करने में नाकाम रही

हो, परंतु उन गुमनाम शहीदों के परिजनों में देश भक्ति का जज्बा खत्म नहीं

हुआ हैं। शहीद खीमराज के भाई कानाराम ने बताया कि उनके पुत्रों सहित

पोते-पोतियों को भी वे सेना में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। एक आम

नागरिक जब सरहद पर शहीद होता है तो उसे भी शहादत का सिला सरकार को देना

चाहिये और उसके परिजनों को भी शहीद का दर्जा मिले, ताकि घर के लाडले को

खोने वाले परिजन सिर उठा कर फक्र से जी सके। उन्होंने आखिर में 9 सितंबर

1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान रेल द्वारा सैनिकों की रसद

सामग्री पहुंचाने वाले 17 वीर शहीदों को उनकी ओर से सलाम किया।

गणतंत्रा दिवस समारोह कल, जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी करेंगे ध्वजारोहण



गणतंत्रा दिवस समारोह कल, जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी करेंगे ध्वजारोहण
अजमेर, 25 जनवरी। गणतंत्रा दिवस कल जिले में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल प्रातः 9.30 बजे पटेल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी प्रातः साढ़े 9 बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर मार्चपास्ट, लोकनृत्य,राज्यपाल का सन्देश पठन, स्वतंत्राता सैनानियों का सम्मान, पारितोषिक वितरण, सामूहिक नृत्य, व्यायाम एवं राष्ट्रगान होगा।