सोमवार, 25 जनवरी 2016

जैसलमेर, महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 2248.47 लाख की स्वीकृति - शर्मा



जैसलमेर, महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 2248.47 लाख की स्वीकृति - शर्मा
जैसलमेर, 25 जनवरी/ जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 2248.47 लाख की 432 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की ग्राम पंचायत रूपसी के 16, अवाय के 3, काणोद के 20 एवं ग्राम पंचायत देवा के 22 कार्य कुल 61 कार्य राशि रू. 352.65 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत जैमला में 15, ओला में 6, ओढाणियां में 17, सांकड़ा में 7, भैंसड़ा में 10 एवं सांकड़ा में 2 कुल 57 कार्य राशि रू. 302.93 लाख के स्वीकृत किये गये है।

इसी प्रकार पचंायत समिति सम की ग्राम पंचायत में बीदा में 43, सत्तो में 25, अड़बाला में 27, म्यांजलार में 10, खुहड़ी में 23, फतेहगढ में 13, चेलक में 14, कोटड़ी में 21, मोढा में 22, डांगरी में 49, लखा में 27 एवं रामगढ में 31 कुल 305 कार्य राशि रू. 1513.89 लाख के स्वीकृत किये गये है।

इसी प्रकार उप वन सरंक्षक, जैसलमेर द्वारा प्राप्त प्रस्तावों से पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र के कुल 25 कार्यों की 157.25 लाख, पचंायत समिति सम क्षेत्र के कुल 42 कार्य 25.50 लाख एवं पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र के 9 कार्य 79.00 लाख कुल 76 कार्य 557.75 लाख के स्वीकृत किये गये। इन स्वीकृत कार्यों में ग्रेवल रोड़, खरंजा निर्माण, इंटरलोकिंग, नाडी कार्य, अपना खेत अपना काम, वृक्षारोपण, वनीकरण, सड़क किनारे वृक्षारोपण, पौधशाला निर्माण आदि के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों पर तत्काल श्रमिकों का नियोजन करने हेतु विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 320.35 लाख की स्वीकृति - शर्मा

जैसलमेर, 25 जनवरी/ जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 320.35 लाख की 233 कार्यों की निर्बंध राशि के तहत प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर के ग्राम छत्रैल में 8, रूपसी में 13, मोकला में 13, खीया में 13, देवा में 13, काठौड़ी में 13, बरमसर में 13 एवं काणोद में 7 कुल 93 कार्य राशि रू. 107.35 लाख के स्वीकृत किये गये है।

इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम भाखरी में 8, पदरोड़ा में 16, भीखेड़ाई नई में 6, रूपसर में 9, सांगाबेरा में 7, बांधेवा में 10, जैतपुरा में 10, शक्ति फौज नगर में 10 एवं केरावा में 10 कुल 86 कार्य राशि रू. 107.65 लाख के स्वीकृत किये गये है।

इसी प्रकार पचंायत समिति सम के ग्राम सांधुवा में 6, कोडियासर में 5, रामसर में 6, सांढा में 6, रीवड़ी में 6, संग्राम की ढाणी में 6, कोरियो का गांव में 13 एवं भेलाणी में 6 कुल 54 कार्य राशि रू. 105.35 लाख के स्वीकृत किये गये है। इन कार्यों में टांका निर्माण, खड़ीन निर्माण, केचमेण्ट इम्प्यूमेण्ट, नाडी जीर्णोंद्वार, सरफेस बेरियर आदि के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार 27 जनवरी को एक समारोह के रूप में महंत, मौलवी, संत, निर्वाचित जन प्रतिनिधियों आदि के कर कमलों से प्रारम्भ करवाये जावेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें