सोमवार, 25 जनवरी 2016

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर जिले से आज की खबरे

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर जिले से आज की खबरे 
जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जैसलमेर विधायक भाटी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में

शत प्रतिषत मतदाताओं को मतदान करने का किया आह्वान

भारत की मतदान प्रणाली सबसे श्रेष्ठ - जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा

जैसलमेर, 25 जनवरी/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टेªट कैम्पस जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने की एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थेे।

लोकतंत्र की सफलता है मतदाता पर निर्भर

जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने सभी को बधाई देते हुए सभी मतदाताओं से आहवान किया कि मतदान प्रणाली में अपना अमूल्य मत का प्रयोग करके श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि का चयन कर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनावें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए वे मतदान करने में कभी भी पीछे नही रहें। उन्होंने युवा मतदाताओं से आहवान किया कि वे सषक्त मतदान प्रणाली में सोच समझकर अपना प्रतिनिधि चयन करें ताकि गांव, प्रदेष एवं देष का विकास तीव्र गति से हों।

भारत की मतदान प्रणाली सबसे श्रेष्ठ

जिला कलक्टर शर्मा ने युवा मतदाताओं से आग्रह किया कि वे जाति, भाषा, धर्म, समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य व्यक्ति का लोकतांत्रिक प्रणाली में चयन करें ताकि प्रदेश एवं देश का विकास उत्तरोतर बढ़ता रहे। उन्होंने 25 जनवरी को मतदान दिवस क्यांे मनाया जाता है उसके इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाना शुरु किया था तभी से हम इस दिवस को हर वर्ष मना रहे हैै। 25 जनवरी की तारीख भी इसलिए निर्धारित है कि 25 जनवरी 1951 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी।

उन्होंने कहा कि भारत की निर्वाचन प्रणाली सबसे श्रेष्ठ मानी जा रही हैै। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान कराने के लिए जो प्रक्रिया लागू की है वह दिनो दिन मजबूत होती जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन निर्वाचन प्रणाली से मतदाताओं को मत करने के साथ ही मतदान प्रक्रिया में भी बहुत ही सरलता आई है ।

अनिवार्य रुप से बनाएं मतदाता पहचान-पत्र

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 01 जनवरी, 2016 को 18 वर्ष आयु के हो गये हैं उन्हें अनिवार्य रुप से अपना फोटो मतदाता पहचान-पत्र बना कर मताधिकार का संवैधानिक अधिकार प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी मतदाताओं को यह संकल्प लेना हैं कि वे सभी निर्वाचनों में बढचढ कर हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग करेगें। उन्होंने समारोह में नव पंजीकृत मतदाताओं को अपनी ओर हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

मत को विषिष्ट कर्तव्य के रूप में जाने

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने कहा कि मतदाता को मत को विषिष्ट कर्तव्य के रुप में मानना चाहिए एवं अपने अमूल्य मत का प्रयोग अवष्य ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मत का दान मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए नितांत आवष्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में 95 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने फोटो पहचान पत्र बना लिये है एवं जो शेष रहेे है वे भी अपना मतदाता परिचय पत्र अवष्य ही बनावें।



प्रारम्भ में जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने अतिथियों का स्वागत किया एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाष डाला।

ये थे उपस्थित

समारोह में सहायक निदेषक डाॅ बृजलाल मीणा, बराईदीन सांवरा, तहसीलदार भू अभिलेख अमराराम चैधरी, जैसलमेर विकस समिति के सचिव चन्द्र प्रकाष व्यास, समाजसेवी कंवराज सिंह चैहान, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, निर्वाचन विभाग के दलपत सिंह, भाम गिरी, अमरसागर सरंपच सुश्री लता माली के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय बल्लाणी ने किया।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 2016

नए मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित एवं श्रेष्ठ बी.एल.ओ. का किया बहुमान

प्रतियोगिताओ के विजेताओं को किया पुरुस्कृत


जैसलमेर, 25 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान नये मतदाताओं को परिचय पत्र प्रदान किया गया वहीं श्रेष्ठ बीएलओ एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया गया।

जिला कलक्टर ने चार नये मतदाताओ को फोटो पहचान पत्र प्रदान किये वहीं विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी बजरंगा राम बोह, उगाराम नेहडाई, व गोपाल राम रासला, जैसलमेर विधायक भाटी ने पोकरण विधान सभा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बूथ अधिकारी सवाई राम बेतीना, नवनारायण जोषी, पूनमचंद व राजूराम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया। इसी प्रकार मतदाता दिवस की कडी मे आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता की प्रथम विजेता दामिनी जंगा, द्वितीय रौनक व्यास एवं तृतीय पूजा व्यास को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता चन्द्रकांता रामावत, मंजूसा सूथार व प्रियंसा चैहान तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेता हुकमाराम, दुर्गादान व दिनेष कुमार को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ

समारेाह के प्रारम्भ में जिला कलक्टर शर्मा ने उपस्थित संभागियों एवं युवा मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे भारत के नागरिक होते हुए लोकतंत्र में अपनी पूर्ण निष्ठा रखें एवं देश की लोकतांत्रिेक पंरपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखें एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए प्रत्येक निर्वाचन में निर्भय होकर धर्म , वर्ग, जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्ंय किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। समारोह में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के.आर. सोनी भी उपस्थित थे।

---000---



स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा

जिला कलक्टर शर्मा करेगें ध्वजारोहण

समारोह आयोजन की सभी प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण

जैसलमेर, 25 जनवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा 26 जनवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेगें। मुख्य अतिथि शर्मा इस अवसर पर परेड का निरीक्षण करेगें एवं परेड की सलामी लेगें। समारोह में परेड कमाण्डर रिजर्व सब इंसपेक्टर नरपत दान के नेतृत्व में मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जाएगा।

जिला कलक्टर शर्मा मुख्य समारोह में जिले मे किये गये सराहनीय सेवाओं एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान करेगें। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम विवरण के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन करेगें। मुख्य समारोह में नगर में स्थित राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही बालचरों एवं गल्र्स गाईड द्वारा साहसिक पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस, घोष प्रदर्षन किया जाएगा।

मुख्य समारोह में श्रीमती किशनीदेेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक साँस्कृतिक समूह नृत्य पेश किया जाएगा। समारोह में विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक झांकियां निकाली जाएगी। समारोह की कड़ी में दोपहर 2 बजे जिला प्रषासन एवं प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य इण्डोर स्टेडियम मैदान में बालीबाॅल का आयोजन होगा। वहीं अपरान्ह 4ः15 बजे इण्डोर स्टेडियम में ही जैसलमेर बास्केट बाॅल एकेडमी बनाम शेष राजस्थान के मध्य बास्केट बाॅल मैच का आयोजन होगा। इसी प्रकार सायं 7ः00 बजे पूनम स्टेडियम के मुख्य पवेलियन के सामने विद्यालयी बाल कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत साँस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएगें।

---000---

जिला कलक्टर शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर करेगें ध्वजारोहण

जैसलमेर, 25 जनवरी/ गणतंत्र दिवस समारोह 2016 के अवसर पर मंगलवार, 26 जनवरी को जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण करेगें। ध्वजारोहण समारोह में पुलिस गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेगें।

--जिला कलक्टर शर्मा एवं विधायक भाटी व राठौड ने गणतंत्र दिवस पर जिलेवासियों को दी बधाई
जैसलमेर, 25 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अजंना मेघवाल ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिलेवासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि वे इस पर्व को राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनावंे। उन्होंने जिला स्तरीय समारोह में नागरिको को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का भी आग्रह किया है।

---000---

सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण अनिवार्य रुप सें करावें - जिला कलक्टर

अवैध पेयजल कनेक्षन गंभीरता से कटाने के दिये निर्देष

जैसलमेर 25 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देष दियें कि जिन ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण हो गया है उन सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण अनिवार्य रुप से शीध्र ही कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंने झाबरा में भी गौरव पथ का कार्य शीध्र पूरे कराने के निर्देष दिये। उन्होंने जैसलमेर शहर में बने सरकारी आवासों में सीवरेज कनेक्षन की कार्यवाही भी शीध्र कराने के निर्देष दिये एवं इसके लिए चैम्बर बनाने के भी निर्देष दिये।

जीएलआर की सूची बनावें

जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समसामयिक गतिविधियों की बैठक मे यह निर्देष दियें। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने जिले की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की चर्चा करते हुए निर्देष दिये कि वे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर ग्राम पंचायतों द्वारा जो जीएलआर बना दी गई है लेकिन पानी से नहीं जोडी गई है उसकी सूची प्राप्त करें । उन्होंने पानी के अवैध कनेक्षनों को गम्भीरता से कटवाने के कडे निर्देष दिये एवं साथ ही प्रति सप्ताह का लक्ष्य कनिष्ठ अभियन्ताओं को आंवटित करें। उन्होंने जेठवाई रोड पर लीकेज हो रहे पाईप लाईन को सही कराने के निर्देष दिये।

घरेलू सीवरेज कनेक्षन के लिए लगायें कैम्प

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिषाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी को निर्देष दिये कि वे एनजीओ के माध्यम से लगाए जा रहे कैम्प में अधिक से अधिक लोगों को सीवरेज कनेक्षन के लाभ के बारे मे बतावें एवं साथ ही उनको चैम्बर बनाने में कितना खर्चा आएगा उनके पेम्पलेट भी घर - घर वितरित करावें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये िकवे एनजीओ द्वारा जिस काॅलोनी में कैम्प लगाये जाते है उसमें कर्मचारी की डयूटी तैनात कर रसीदे कटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने शहर में पोलीथीन कैरीबैग की धर पकड के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्हांेने आरयूआईडीपी के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे दुर्ग में जहां पूराना सीवरेज सिस्टम लीकेज है उसकी जांच करके उसके रोकथाम की स्थायी समाधान की कार्यवाही करें।

लेवल का कार्य सही करावें

जैसलमेर विधायक भाटी ने आरयूआईडीपी के अभियन्ता को कहा कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन का कार्य करते समय यह विषेष रुप से ध्यान रखें कि सीवरेज लाईन एवं घरेलू कनेक्षन की लाईन का लेवल सहीं ढंग से ले एवं यह देख ले की कही सीवरेज लेवल से उपर घरेलू कनेक्षन किसी भी हालत में न हो। उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखने के लिए तकनीकी अभियंताओं से माॅनेटरिंग करवाने की आवष्यकता जताई।

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वितों की जानकारी दे

उन्होंने मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वितो की सूचना दें एवं साथ ही कितनें कैम्प लगाये गये इसकी जानकारी प्रति साप्ताहिक बैठक में देने के निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सालय में शीध्र ही टेण्डर जारी कर सीसीटीवी कैमरे लगाने के कडे निर्देष दिये।

दुर्ग पर तैनात करें कर्मचारी

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि दुर्ग में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न हों इसकी माॅनेटरिंग के लिए दुर्ग के चार जोन मंे दो - दो कर्मचारी तैनात करने के आदेष जारी करें एवं इस टीम के प्रभारी के रुप में सहायक अभियन्ता को नियुक्त करें एवं साथ ही सफाई निरीक्षक को भी तैनात करें । उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि यह टीम अवैध निर्माण करने वालों पर कडी नजर रखेगी एवं हाथो हाथ उस निर्माण को ध्वस्त करेगी। यह टीम प्रतिदिन की रिपोर्ट आयुक्त के प्रस्तुत करेगी। उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनें के निर्देष दिये । उन्होंने दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को षिफ्ट करने के निर्देष दिये।

ये थें उपस्थित

बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लयूडी सी.एस.कल्ला, अधिषाषी अभियन्ता हरीष माथूर , जलदाय ए.के. पाण्डे, कुमुद माथुर ,रुडीप डी.के.मितल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय डाॅ जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, आयुर्वेद अधिकारी अषोक पंवार, उपस्थित थे।

स्माल पेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणों के निस्तारण के लिए

आवंटन सलाहकार समिति की बैठक अब 9 फरवरी को


जैसलमेर 25 जनवरी/उपनिवेषन तहसील नाचना नम्बर 1 व 2 में विचाराधीन स्मालपेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणांे के निस्तारण के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 9 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय उपायुक्त उपनिवेषन नाचना में रखी गई है। उन्होंने बताया कि यह बैठक 28 जनवरी को निर्धारित की गई थी लेकिन उसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए अब 9 फरवरी को रखी गई है।

उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शैतान ंिसंह राठोड, प्रधान पंचायत समिमि जैसलमेर अमरदीन, सदस्य खेताराम लीलड, दलाराम भील के साथ ही उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नम्बर 1 व 2 व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को आमन्त्रित किया गया है।

---000---

शहरी क्षेत्र के निर्माण कमठा श्रमिक भी पावें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ
जैसलमेर 25 जनवरी/श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि कोई भी निर्माण श्रमिक कमठा का कार्य करते हो तथा वह शहरी क्षैत्र मे निवास कर रहा हो तथा जिसने गत वर्ष में 90 दिन से अधिक कार्य किया हो वे श्रमिक अपने आवष्यक दस्तावेज राषन कार्ड, भामाषाह कार्ड, बैंक डायरी तथा तीन फोटो साथ लेकर सांसी बस्ती गफूर भटठा जैसलमेर में उपस्थित होकर अपना श्रमिक का पंजीयन करावें। गफुर भठठा में वार्ड संख्या 31 व 32 तथा 33 व 34 समम्लित हैं तथा पंजीकृत निमा्रण श्रमिको को श्रम विभाग द्वारा जारी की योजनाओ से लाभान्वित किया जायेगा ( दुर्घटना मंे घायल या मृत्यु या सामान्य मृत्यु, षिक्षा सहायता, मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरुस्कार योजना, स्वावलम्बान योजना, आवास के लिए अग्रीम ऋण योजना) अधिक जानकारी कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर से सम्पर्क करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें