सोमवार, 25 जनवरी 2016

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का विधिवत शुभारंभ बुधवार को



जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का विधिवत शुभारंभ बुधवार को


जैसलमेर, 25 जनवरी/जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का विधिवत शुभारंभ चयनित सभी 25 गांवो में बुधवार, 27 जनवरी को होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह ग्राम पंचायत काणोद के हडडा गांव में रखा गया है। हडडा में इस महत्वपूर्ण जल स्वावलम्बन अभियान का शुभारंभ बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, बालेटा मठ महन्त निरंजन भारती के क्ररकमलों से होगा तथा वे गवाई नाडी एवं घडिया नाडी का कार्य से इस अभियान की शुरुआत करेंगे। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि ग्राम छत्रैल, रुपसी, लाणेला, पोहडा, काठोडी, आषदे की ढाणी व खींया, रीवडी, संग्राम की ढाणी, साधुवा, कोडियासर, भेैलाणी, रामसर, सांडा, डांगरी, मण्डाई में इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर विधायक छोटू सिंह भाटी के साथ ही उतरी छत्रैल में महन्त बाबूराम जी, तेजवा में श्रीमती स्मिता पाटिल, लाणेला व आसदे की ढाणी में पंचायत समिति की प्रधान अमरदीन फकीर, पोहडा में नकु महाराज व जेठाराम, खींया में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला परिषद सदस्य प्रेम डूंगर सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रेम कंवर, रिवडी में प्रधान पंचायत समिति सम श्रीमती उषा राठौड, संग्राम सिंह की ढाणी में कपूरिया मठ महन्त विरमपुरी जी, कोडियासर में योगी संजय नाथ, भैलाणी में प्रधान श्रीमती उषा राठोड व ईष्वरी पुरी पण्डित, रामसर में विजय गिरी जी, सांडा में कपूरिया मठ महन्त वीरम पुरी जी तथ कोरिया गांव में मोलवी, नियाज मोहम्मद उपस्थित रहेंगें वे इस पावन जल अभियान के कार्यो का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पोकरण में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का शुभारंभ पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड गांव भाखरी, पदरोडा, बांधेवा, सांगाबेरा, शक्ति फौज नगर, रुपसर, भीखोडाई, केरावा व जैतपुरा से करेंगे। इस दौरान भाखरी, केरावा व बांधेवा में प्रधान सांकडा समिति सुश्री अमतुल्ला मैहर, सांगाबेरा में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, रुपसर में देवपुरी जी महाराज, भीखोडाई में उपप्रधान इन्द्र सिंह जोधा, जैतपुरा में स्वामी जी की ढाणी मठ महन्त रावलपुरी जी महाराज तथा उपप्रधान इन्द्र सिंह जोधा साथ रहेंगे एवं वे इस पावन जल अभियान के विकास कार्यो का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें