जालोर दादाल की महिला मतदाताओं ने बनाई देश में पहचान- डूडी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह पूर्वक सम्पन्न
जालोर 25 जनवरी - अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने कहा कि जालोर जिले में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान सहित मतदाताओं को अधिकाधिक जागरूक करने की दिशा में अनेक उपलब्धियाॅं प्राप्त हुई है वही दादाल की महिला मतदाताओं की जागरूकता के कारण देश में पहचान बनाई है तथा यह जागरूकता बनी रहनी चाहिए तभी हम लोकतन्त्रा के सच्चे सिपाही साबित हो सकेगें।
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि हमारा देश लोकतान्त्रिाक व्यवस्थाओं में सिरमोर है वही भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जालोर जिले नेें अनेक उपलब्धियाॅं प्राप्त की है जिसके कारण जालोर जिले के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त किया था वही आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जालोर के वर्तमान जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सोनी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है । उन्होनें कहा कि जालोर जिले की इन सभी उपलब्धियों के लिए जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी सहित सजग मतदाता अधिकारी है वही गत दिनों जयपुर में आयोजित प्रदर्शनी में दादाल की उपलब्धि को भी सराहा गया है।
उन्होनें समारोह में उपस्थित युवा मतदाताओं से आहवान् किया कि वे अपने वोट का महत्व समझते हुए युवा मतदाता जिन्होनें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करली है उनके नाम मतदाता सूचियों में सतत् रूप से जुडवाते हुए एक सजग मतदाता होने का परिचय देते हुए जाति व धर्म से परे होकर कार्य करें। उन्होनें इस अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ ग्रहण भी करवाई।
समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सम्मानित होने वाले बीएलओं, केम्पस एम्बसेडर एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि 25 जनवरी 1950 के दिन ही भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी जिसकी स्मृति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि भारत में एकल नागरिता है वही वोट की असीमित ताकत है जिसके अनेक उदाहरण है। समारोह में जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हरफूल पंकज ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को इंगित करते हुए कहा कि मतदाताओं को अपने अधिकारों का प्रयोग करने के लिए सजग होना होगा वही अपने साथिओं को भी इससे अवगत करवाना होगा। उन्होनें बताया कि समारोह में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपलब्धी प्राप्त करने वाले जिले के 15 बीएलओं, पाॅच केम्पस एम्बेसडर एवं 10 कर्मचारियों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 30 छात्रा-छात्राओं को भी प्रमाण पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है।
समारोह में जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम के सन्देश का पठन किया किया वही व्याख्याता बाबूलाल देवडा, राजकीय बालिका महाविधालय छात्रा संघ की अध्यक्ष सुश्री सुस्मिता गर्ग तथा युवा मतदाता सुश्री तारा सुन्देशा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह म मतदाता सक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजरों एवं कार्मिकों तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई स्लोगन, पोस्टर, वाद- विवाद, भाषण एवं निम्बन्ध प्रतियोगिता के महाविधालय एव विधालय स्तर के विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया समारोह म विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं युवा मतदाता उपस्थित थें । मंच का संचालन कलेक्ट्रेट के नूर मोहम्मद ने किया।
---000---
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इनका हुआ सम्मान
जालोर 25 जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने बीएलओ, केम्पस एम्बसेडर, कार्मिकों एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले में आहोर विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ हनवन्तसिह, जोधाराम व वजीर मोहम्मद को, जालोर विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ बाबूसिंह, मोहम्मद हुसैन व मामराज सैनी को, भीनमाल विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ रामलाल, चम्पालाल व मंछाराम को, सांचैर विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ गणपतसिंह चैहान, सांवलाराम चैधरी व बुद्वाराम को तथा रानीवाडा विधानसभा क्षेत्रा से ओमप्रकाश, बाबूसिंह व सरदारसिंह को सम्मानित किया गया वही केम्पस एम्बसेडरों में आहोर के हेमराज, जालोर के प्रवीण कुमार, भीनमाल के मुकेश कुमार, साचैर के जसवन्तसिंह राठौड व रानीवाडा के सुरेश कुमार तथा चुनाव से सम्बन्धित कार्यो में उल्लेखनीय योगदान देनेे वाले कार्मिकों मंे कुईयाराम, श्रीमती संतोष भाटी, मालाराम, हीरालाल, कृष्ण कुमार माली, सुनील कुमार, रवि पंडत, संतोष कुमार, दिलीपसिंह व दीपाराम को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई पोस्टर, वाद- विवाद, भाषण, निम्बन्ध एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता के महाविद्य़ालय एव विद्यालय स्तर के विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जिसमें महाविद्यालय स्तर की निबन्ध प्रतियोगिता में कमलेश कुमार आबिद खान, सुश्री हेमलता खत्राी व सुश्री तारा सुन्देशा, भाषण प्रतियोगिता में सुश्री गीता चैधरी, सुश्री मनीषा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुश्री कृष्णा भूतडा व सुश्री कमला कालवी तथा पोस्टर प्रतियोगिता में पूर्ण कुमार, आशीष पंवार, सुश्री हेमलता सुन्देशा व सुश्री दामिनी सुन्देशा को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विद्यालय स्तर की निबन्ध प्रतियोगिता में श्रवण पटेल, राहुल महेश्वरी, मुकेश कुमार, आबिद खाॅ, सुश्री भावना कुमारी व सुश्री किरण को, भाषण प्रतियोगिता में प्रकाश कुमार, दिनेश कुमार, जयप्रकाश शर्मा, मुसरफ खां, सुश्री करिश्मा व्यास व सुश्री अम्बा परिहार को जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में अभिषेक सोनी, विजय कुमार, शंकरलाल, सुश्री वन्दना कुमार, सुश्री प्रियंका सेन व सुश्री कान्ता कुमारी को सम्मानित किया गया।
---000---
कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व कार्मिकों को दिलवाई गई शपथ
जालोर 25 जनवरी - अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण करवाई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रातः अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पदस्थापित अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतान्त्रिाक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखनें तथा स्वतंन्त्रा, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें