सोमवार, 25 जनवरी 2016

बाड़मेर सम्मानित होने वालो की सूचि पर विवाद बढ़ा ,ऐ डी एम ने की योग्यजनो की अनदेखी

बाड़मेर सम्मानित होने वालो की सूचि पर विवाद बढ़ा ,ऐ डी एम ने की योग्यजनो  की अनदेखी 
बाड़मेर चिकित्सा विभाग के बेहतरिन काम को द्वेषपूर्व भावना से अनदेखा किया अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने।एक को भी सम्मान के लायक नही समझा।।राज्य स्तर पर वाहवाही।जिले में अनदेखा।



बाड़मेर गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वालो की सूचि विवाद में पड़ती दिख रही हैं।अतिरिक्त जिला कलेक्टर की कार्यशैली वेसे ही कार्मिको और आम जन के बीच नकारात्मक हैं।उनका चिकित्सा विभाग के प्रति खुन्नस जग जाहिर हैं।जी एन एम् और ऑपरेटर इंटरव्यू में उनके द्वारा अपने आदमी नियम विरुद्ध लेने के मामले में तत्कालीन जिला कलेक्टर की गॉज़ गिरी तब से सी एम् एच ओ पर खास नाराज हे जनाब।।व्यक्तिगत द्वेष रखना शायद उनकी फितरत हैं।।चिकित्सा विभाग ने आरोग्य योजना परिवार कॉटन मलेरिया स्वाइन फ्लू सहित कई जगह बेहतरिन कार्य किया कई स्थानों पर सौ से अधिक नशबंदी ऑपरेशन हुए कई सालो बाद।आरोग्य योजना ने स्वम मुख्यमंत्री सुर चिकित्सा मंत्री ने अधिकारी की पीठ थपथपाई।चिकित्सा विभाग से एक भी योग्य उम्मीदवार नही दिखा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को।।इसी तरह नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने सफाई कर्मियो की हड़ताल के दौरान खुद नाले और सड़के साफ करने उतरे ।उनकी अनदेखी की गयी।पुलिस विभाग के डिप्टी ओम प्रकाश उज्ज्वल को नकल प्रकरण में आर पी एस सी ने सम्मानित किया तो कंवरराम और पूनमाराम को राज्य स्तर पर सम्मानित किया उन्हें भी जिला स्तर पर सम्मान के लायक नही समझ ।बाड़मेर के एक भी लोक कलाकार का नाम नही।एक भी सामाजिक संगठन का नही ।योग्य व्यक्तियो को सम्मानित करने का समय शायद खत्म हो गया।सूचि में रानीगाँव के ग्राम सेवक का नाम महज इसीलिए की मुख्यमंत्री ने विजिट की ।उनकी विजिट में मुख्यमंत्री परफॉर्मेंस से नायाज होक आई।तो adm सब ने तोहफा दे दिया।बाड़मेर के प्रसार अधिकारी का नाम हे सूचि में ।धोरीमन्ना से हेमलता चौधरी बालिका विद्यालय से नाम आया जिस विद्यालय का गत वर्ष का दसवी का रिजल्ट 50 प्रतिशत से भी कम रहा और विद्यालय की प्रधानाचार्य का कहना हैं की हमने विभाग की और से नाम ही नहीं भेजा पता नहीं ऊपर से किस सिफारिश से नामित किया हैं विद्यालय की डयुटी भी समय पर नहीं निभाने वाली को को सम्मान वाह जिला प्रशासन वाहपता करले पहले सम्मान के योग्य हे या नही।एक पारवती जांगिड़ और नरपत सिंह लंगेरा का चयन सौ फीसदी खरा हैं।बाकी तो राम जाने।।BNT@###

[ :

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें