सोमवार, 25 जनवरी 2016

अजमेर जिला स्तर पर 26 जनवरी 2016 गणंतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची



अजमेर जिला स्तर पर 26 जनवरी 2016 गणंतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची
1-खेलकूद/एनसीसी/स्काउट गाइड/निबंध प्रतियोगिता क्षेत्र

क्र.सं. नाम पद विभाग/विद्यालय/महाविद्यालय विशेष योग्यता

1 अजय काठात खिलाड़ी ग्राम लसाड़िया, ग्राम पं0 देलवाड़ा पं0 स0 जवाजा प्रथम अन्र्तराष्ट्रीय बेसबाॅल टूर्नामेंट ‘‘प्रेसीडेंशियल कप-ईरान’’ में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

2 युवराज सिंह काठात खिलाड़ी ग्राम लसाड़िया, ग्राम पं0 देलवाड़ा पं0 स0 जवाजा प्रथम अन्र्तराष्ट्रीय बेसबाॅल टूर्नामेंट ‘‘प्रेसीडेंशियल कप-ईरान’’ में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

3 कमलेश कुमारी खिलाड़ी पालरा, श्रीनगर नेशनल लेवल गेम्स में 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान तथा शाॅट पुट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

4 करम सिंह खिलाड़ी पालरा, श्रीनगर नेशनल लेवल गेम्स में 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, शाॅट पुट में द्वितीय स्थान एवं 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

5 पिंकी रावत खिलाड़ी रामावि, लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

6 पूजा दरोगा खिलाड़ी रामावि लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

7 प्रतिभा रावत खिलाड़ी रामावि लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

8 हेमा नाथ खिलाड़ी रामावि लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

9 दक्ष कुमार सोलंकी खिलाड़ी राउमावि, पुलिस लाईन, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्ट बाॅल प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान

60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्ट बाॅल प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान

10 श्री शिवदत्त पाराशर फुटबाल प्रशिक्षक व खिलाड़ी अजमेर फुटबाॅल खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर जिला स्तर, राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी तैयार किये गये।

11 श्री आलोक शर्मा खिलाड़ी एवं अन्तराषर््ट्रीय अम्पायर

मेयो कालेज अजमेर टेबल टेनिस के अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर एवं अन्तर्रांष्ट्रीय जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता तथा ऐशिया कप 2015 में भी अम्पायर का कार्य किया।













2-अधिकारी/कर्मचारी

क0सं0 नाम पद विभाग का नाम विशेष योग्यता

12 श्री फतेह सिंह गौड़ सफाई निरीक्षक नगर पालिका पुष्कर अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2015 में 24 घण्टें डयूटी पर तैनात रहकर सफाई व्यवस्था करवाई गई एवं दिनांक 29.11.15 को पुष्कर क्षेत्र मंे वैल्डिंग की दुकान पर अचानक विस्फोट होने के दौरान इनके द्वारा जान की परवाह किये बैगर दुकान के अंदर जाकर गैस सिलेण्डर को बन्द कर बड़े हादसे को टाला गया।

13 श्री रामनिवास तेतरवाल परिचालक

अजमेर आगार राज0 राज्य प0प0नि अजमेर

परिवहन विभाग में पूर्णतया मेहनत व लग्न से सराहनीय कार्य रहा है।

14 श्री संजय शर्मा वार्ड बाॅय राज0 चिकि0 केकडी़ पंचायत चुनाव, 2015 में ग्राम डीडवाड़ा, पं0स0 किशनगढ़ में असामाजिक तत्वों द्वारा मतपेटी लूटने की कोशिश करने पर अपनी जान जोखिम में डालकर मतपेटी को मतदान कक्ष से बाहर नही ले जाने दिया।

15 श्री अमित शर्मा शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी उप निदेशक मा0शि0 अजमेर इनके द्वारा भामाशाहों से सम्पर्क स्थापित कर राजकीय विद्यालयों के विकास एवं सहयोग के लिये प्रेरित करने का उल्लेखनीय कार्य किया गया।

16 श्रीमती संतोष कंवर राठौड,

शारीरिक षिक्षक राउमावि, मदारपुरा, अजमेर वर्ष 2015 में आत्मरक्षा प्रषिक्षण में राज्य स्तर पर सम्मानित हुई एवं पटेल मैदान अजमेर में 300 छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा कौषल का प्रदर्षन करवाया गया।

17 श्री रामकिशोर मीणा पंचायत प्रसार अधिकारी पंचायत समिति मसूदा विधायक जन सेवा शिविर, मसूदा में पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।

18 श्री दिनेश कुमार वर्मा जिला समन्वयक ैॅैभ्म् जिला परिषद अजमेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण कार्य करवाने में पूर्ण दक्षता, निष्ठा एवं तत्परता से सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

19 डाॅ0 संजीव माहेश्वरी आचार्य चिकित्सा

काय विभाग जे0एल0एन0 चिकित्सालय अजमेर मेडिकल ओ0पी0डी0 एवं वार्डों में भर्ती मरीजों का ईलाज कुशलतापूर्वक, तत्परता से किया जा रहा है।

20 श्री मुकेश अजमेरा रीडर न्यायालय कलक्टर न्यायालय का कार्य पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक, तत्परता व उत्कृष्ठता से संपादित किया जा रहा है।




21 श्री विजय कुमार कश्यप सहा0 कार्यालय अधीक्षक राजस्व मण्डल अजमेर राजकार्य में पूर्ण दक्षता, निष्ठा, तत्परता व उत्कृष्ठता से कार्य सम्पादित किया जा रहा है।

22 सुश्री कमलेश यादव जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट अजमेर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत पं0स0 अरांई में शौचालयों का निर्माण कार्य करवाने में सराहनीय कार्य किया गया।

23 श्री अशोक कुमार चतुर्थ उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ जिले में प्रथम (सम्पूर्ण पंचायत समिति ओडीएफ) पंचायत समिति अंराई के लिये निष्ठापूर्वक, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।




24 श्री राजीव वल्लभ मिश्रा सहायक अभियंता पंचायत समिति अंराई जिले में प्रथम (सम्पूर्ण पंचायत समिति ओडीएफ) पंचायत समिति अंराई के लिये निष्ठापूर्वक, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।

25 श्री रामलाल जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर जिले में टीकाकरण कार्य में पूर्ण निष्ठा, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।

26 श्री शक्ति सिंह गौड

शारीरिक षिक्षक रामावि, लोहागल, अजमेर साॅफ्ट बाॅल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि अर्जित करवाने में इनके प्रशिक्षण व प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

27 श्री नरेन्द्र सिंह पंवार नायब तहसीलदार टाटगढ़ स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र में शौचालयों का निर्माण कार्य करवाने में सराहनीय कार्य किया गया।

28 श्री ओमप्रकाश

सहा0 लेखाधिकारी-ाा उप कोषालय केकड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत लगभग 26000 पेंशनर्स को प्रतिमाह पेंशन राशि का समय पर भुगतान करना। भामाशाह योजनान्तर्गत अगस्त माह से अब तक 24279 पेंशनरों को बैंक खातों के माध्यम से तथा शेष को मनीआर्डर्स के माध्यम से पंेशन वितरण कार्य करना।

29 श्री सम्पतलाल जीनगर अधिशाषी अभियंता जन स्वा0अभि0वि0 नगर खण्ड प्रथम अजमेर अजमेर शहर में जल व्यवस्था सुचारू रखने, उर्स मेला व मोहर्रम के दौरान बाहर से आये लाखों जायरीनों हेतु कायड़ विश्राम स्थली व दरगाह क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था तत्परता से करना।

30 श्री माणकचन्द बोहरा प्रभारी फायर अनुभाग नगर परिषद ब्यावर दिनांक 14.12.15 को चांगगेट बाहर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान ’’ विवेक ट्रेडर्स’’ में लगी भीषण आग को बुझाने में अद्भुत साहस एवं वीरता का परिचय देकर आग पर काबू पाया गया।

31 डाॅ0 शिवकुमार बुनकर आचार्य एवं यूनिट हैड,

सर्जरी विभाग जे0एल0एन0 चिकित्सालय अजमेर सर्जिकल ओ0पी0डी0 एवं वार्डों में भर्ती मरीजों का ईलाज कुशलतापूर्वक, तत्परता से किया जा रहा है।

32 श्री जीवराज बोयत कार्यवाहक वाहन चालक (गोताखोर) नगर परिषद फायर विभाग ब्यावर 15 वर्षों से गोताखोरी करते हुए कुओं एवं तालाबों से करीब 200 से अधिक शवों को बाहर निकाला गया है।

33 श्री ताराचंद विकास अधिकारी पंचायत समिति मसूदा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत शौचालय निर्माण में सराहनीय कार्य किया गया।







34 श्री रविकान्त सक्सेना,

लिपिक ग्रेड-प्रथम जिला परिषद, अजमेर विभागीय कार्य के अतिरिक्त माडा योजना अन्तर्गत योग्य छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, सी.सी. रोड, प्रशिक्षण, स्कूटी वितरण में सराहनीय कार्य किया गया।

35 श्री प्रदीप गर्ग ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव पंचायत समिति, जवाजा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सुहावा में शौचालय निर्माण में सराहनीय कार्य किया गया।

36 डाॅ. के0सी0 मित्तल ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी केकड़ी संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, नसबंदी आदि में उल्लेखनीय कार्य किया।

37 श्री ज्ञानसिंह रावत पटवारी कोटाज, तहसील-पीसांगन राजस्व लोक अदालत व राजस्व संबंधी कार्यों में सराहनीय कार्य किया।

38 श्री महावीर प्रसाद विजय पटवारी मण्डा (केकड़ी) स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खवास में शौचालय निर्माण में सराहनीय कार्य किया।

39 श्री हनुमान गुर्जर वार्ड पंच ग्राम पेडीभाटा, पंचायत समिति सिलोरा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम पेडीभाटा में ग्रामीणों को प्रेरित कर 140 शौचालय निर्माण करवाने मंे सराहनीय कार्य किया गया।

40 श्री सत्यनारायण जाट शारीरिक शिक्षक रा0उ0प्रा0वि0, चारभुजा मंदिर, केकड़ी खो-खो, बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर जिला स्तर, राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी तैयार किये गये।



3-अन्य क्षेत्र

क्र.सं. संस्था/पदाधिकारी का नाम पद व पता विशेष योग्यता

41 श्री अजय रावत सैण्ड आर्टिस्ट,

गनाहेड़ा पुष्कर 8-9 वर्षो से पुष्कर के रेतीले धोंरों में सैण्ड आर्ट बनाते है तथा विभिन्न मुद््दों को अपनी सैण्ड आर्ट के जरिये बालू टिलों पर उकेर रहे है।

42 श्री निहालचन्द पहाड़िया अध्यक्ष दिगम्बर जैन समिति नारेली अजमेर अखिल भारतीय श्री दिगम्बर जैन ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली में गौशाला का संचालन, वानप्रस्थ आश्रम का संचालन, वृक्षारोपण, विद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

43 श्री योगेश सारस्वत पत्रकार, दैनिक भास्कर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन व सराहनीय कार्य किया गया।




44 श्री सुरेश मेहरा संयुक्त सचिव, महावीर विकंलाग सहायता समिति शाखा अजमेर निःशक्तजन शिविर आयोजित कर निःशुल्क उपकरण वितरण एवं विधायक जनसेवा शिविर, मसूदा में सराहनीय कार्य किया गया।

45 श्री पीयूष राठी पत्रकार, सामचार प्लस, केकड़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन व सराहनीय कार्य किया गया।























































































,













































































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें