सोमवार, 25 जनवरी 2016

बाड़मेर समाचार चौपाल आज की बाड़मेर जिले से सरकारी समाचार

बाड़मेर समाचार चौपाल आज की बाड़मेर जिले से सरकारी समाचार 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

बाड़मेर, 25 जनवरी। छठे राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी, 2016) के अवसर पर सोमवार प्रातः कलक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) सुधीर शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर शर्मा ने मतदाताओं को ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवा्रचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ‘‘ शपथ दिलाई।




शपथ ग्रहण करने वालों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एच.आर. मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय नेमाराम परिहार, सानिवि जे.आर. जीनगर, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी सहित अधिकारी एवं कार्मिक शामिल थे।



ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल कल बाडमेर आएगें
बाडमेर, 25 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 27 जनवरी को सायं बाडमेर आएगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री गोयल 27 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे लानेरा (सोजत सिटी) से रवाना होकर सायं 5.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। वे 28 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला परिषद के सभागार में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् वे 2.30 बजे से 6.00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर कार्यो का निरीक्षण करने के बाद बाडमेर से सायं 6.00 बजे जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।




पाक सिम पर प्रतिबन्ध जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्ष के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 25 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टेªट शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश आगामी दो माह तक प्रभावशील रहेगा।




राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी: शर्मा


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उल्लेखनीय कार्य के लिए


बीएलओ एवं अन्य कार्मिकांे का सम्मान।

बाड़मेर, 25 जनवरी। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। मतदान सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक अपना पंजीयन करवाएं। साथ ही चुनाव के दौरान मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर मुभीछा सीनियर सैकंडरी विद्यालय गांधी चैक मंे आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान यह बात कही।




इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के संदेश का पठन करते हुए नव पंजीकृत मतदाताआंे को बधाई दी। उन्हांेने कहा कि आगामी चुनाव उन नव पंजीकृत मतदाताआंे के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे, जब वे पहली मर्तबा मतदान करेंगे। उन्हांेने कहा कि 25 जनवरी भारतीय लोकतंत्र के लिए गौरव का दिन है। इसी दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई। उन्हांेने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी नागरिकांे को जागरूक होना होगा। उन्हांेने स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताआंे से प्रत्येक चुनाव के दौरान मतदान करने का अनुरोध किया।




इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के बाद से मतदान का सफर बेलेट पेपर से ईवीएम तक पहुंच गया है। आने वाले दिनांे मंे बायो मेट्रिक्स के जरिए मतदान की व्यवस्था हो सकती है। उन्हांेने कहा कि जो नागरिक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है वह मतदाता सूची मंे अपना नाम जुड़वाएं। जिनके पास परिचय पत्र है और मतदाता सूची मंे नाम है वह मतदान केन्द्र पर पहुंचकर आवश्यक रूप से मतदान करें। उन्हांेने कहा कि आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस तक बाड़मेर जिले मंे शत-प्रतिशत लोगांे के पास पहचान पत्र होंगे। उन्हांेने आमजन से लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने मंे योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि कोई मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे। मुख्य समारोह के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने कहा कि मतदाता वोट की कीमत को समझें,कोई भी मतदाता मतदान करने के पीछे नहीं रहे। सशक्त लोकतंत्र की मतदाता धूरी है। उन्हांेने कहा कि सोच, समझकर एवं निर्भिक होकर मतदाताआंे को मतदान करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक मतदाता स्वविवेक से जो उम्मीदवार देश के विकास को प्राथमिकता देता हो और लोकतंत्र के लिहाज से योग्य हो उसको मतदान करना चाहिए। समारोह के अंत मंे निर्वाचन विभाग के बाबूलाल संखलेचा ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम की शुरूआत मंे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समारोह मंे उपस्थित गणमान्य नागरिकांे, कार्मिकांे एवं विद्यार्थियांे को शपथ दिलाई गई। इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिपेक्ष्य मंे जिला निर्वाचन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर कार्यालय तथा नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया गया। वहीं नव पंजीकृत मतदाता हितेश, सवाई सिंह, सुश्री ममता, शुभम, ललित, सवाईराम, अंकुश, हेमंत को एपिक कार्ड प्रदान किए गए। मुख्य समारोह के दौरान निर्वाचन संबंधित उल्लेखनीय कार्याें के लिए 24 बीएलओ एवं अन्य कार्मिकांे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश जोशी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मगाराम चैधरी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, पार्षद रतनलाल बोहरा, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह के दौरान अतिथियांे को राष्ट्रीय मतदाता दिवस संबंधित बेज पहनाए गए।




साप्ताहिक समीक्षा बैठक विभागीय योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करें: शर्मा
बाड़मेर, 25 जनवरी। विभिन्न विभागीय योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने का प्रयास किया जाए। जननी सुरक्षा योजना मंे लाभार्थियांे को समय पर प्रोत्साहन राशि दिलाई जाए। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करते समय महिलाआंे से उनके बैंक खाता संबंधित जानकारी ली जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी को समय पर मिले, इसके लिए समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वे पंजीकरण कराने के लिए आने वाले महिलाआंे को भविष्य मंे आते समय खाता संख्या एवं अन्य दस्तावेज लेकर आए। इससे आनलाइन प्रोत्साहन राशि भेजने में सहुलियत होगी। जिला कलक्टर ने आगामी गर्मी के मौसम से पहले जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि पेयजल संकट की स्थिति पैदा नहीं हो। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि 106 टयूबवैल खोदने के साथ 518 जीएलआर की सफाई कराई गई है। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा मंे विद्युत संबंधित आधारभूत संसाधन जुटाने के लिए करीब 14 करोड़ रूपए व्यय होंगे। इसके तहत अंडरग्राउंड केबल बिछाने के साथ अतिरिक्त टांसफार्मर एवं 33 केवी विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बाड़मेर जिले मंे सूदूर ढाणियांे तक पेयजल पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि एक मरीज का स्वाइन फ्लू का नमूना जांच के लिए भेजा गया था, उसका परिणाम नेगेटिव आया है। जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसकेएस बिष्ठ को परिवार नियोजन, टीकाकरण कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

पेयजल योजनाआंे के क्रियान्वयन पर हुआ विचार-विमर्श
बाड़मेर, 25 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे वर्ष 2005 से स्वीकृत विभिन्न पेयजल योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध मंे जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई।

जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने वर्ष 2005-07 मंे स्वीकृत 16 पेयजल योजनाआंे को पूर्ण कर हस्तांतरित करने एवं वर्ष 2007-08 मंे स्वीकृत 20 पेयजल योजनाआंे की प्राप्त रेक्टिफाइड तकनीकी स्वीकृति के अनुसार वित्तीय स्वीकृति जारी करने संबंधित विभिन्न बिन्दूआंे पर व्यापक विचार-विमर्श करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को एक्शन प्लान भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं परियोजना अधिकारी लेखा ने पेयजल योजनाआंे के क्रियान्वयन के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इन योजनाआंे के क्रियान्वयन से आगामी गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल संकट से राहत मिलेगी। इस बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसकेएस बिष्ठ, जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचन्द तिवाड़ी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित
बाडमेर, 25 जनवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सोशल मीडिया सेल द्वारा फेसबुक पेज पर 13 से 15 दिसम्बर,2015 तक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में जिले के विजेताओं को सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय जयपुर से प्राप्त पुरस्कारों का वितरण किया गया है।




सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में क्विज प्रतियोगिता 12 में नेहरू कालोनी बालोतरा निवासी सीताराम जीनगर पुत्र रामेश्वरलाल जीनगर को प्रथम पुरस्कार बैगपैक तथा प्रतियोगिता 8 में डेडावास जागीर तहसील गुडामालानी निवासी कंवरलाल विश्नोई को तृतीय पुरस्कार इअरफोन दिया गया है।




-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें