Crime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Crime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 13 मई 2014

बाड़मेर शराब से भरे ट्रक लूट की वारदात का पर्दाफास,एक गिरफ़्तार



बाड़मेर शराब से भरे ट्रक लूट की वारदात का पर्दाफास,एक गिरफ़्तार 



बाड़मेर   भीमसिंह पुत्र श्री पर्बतसिह जाति राजपुत निवासी सरदारपुरा बाडमेर हाल डिपो मैनेजर राजस्थान राज्य बेवरेज निगम बाडमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आष्य की पेष की कि तारीख 07.05.14 को श्री रामनिवास ड्राईवर ट्रक ट्रबो 12 चक्का मे 1860 पेटी बुलेट बीयर की युनाईड ब्रेवरीज विसोम शेरे खुर्द भिवाडी अलवर से भरकर बाडमेर आबकारी गोदाम ट्रक लाया जहां खाली करने की जगह नही हेाने से ड्राईवर रामनिवास ने रविवार को सांय गोदाम के आगे ट्रक खडा करके खाना खाकर ट्रक मे सोया हुआ था जिसे रात्री के समय अज्ञात मुलजिमानो ने ट्रक को माल सहित लूटकर ड्राईवर का अपहरण करके ले गये । शराब की कीमत लगभग 13 लाख है। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 170 को  सोमवार  धारा 365,392 भादस पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मे दर्ज कर अन्वेषण शुरु किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देषानुसार   ओमप्रकाष गौतम वृताधिकारी वृत बाडमेर के नेतृत्व मे श्री कैलाषचन्द्र मीणा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर ,श्री आनन्दसिह नि0पु0 थानाधिकारी सदर , श्री राजेन्द्र उ0नि0 थानाधिकारी थाना गिड़ा की पुलिस टीम गठित कर अज्ञात माल मुलजिमानो की तलाष शुरु की गई। दौराने तलाष थानाधिकारी गिडा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की काष्मीर गांव की सरहद मे एक गोपनीय स्थान पर पत्थर की खानो मे लूटी गई शराब रखी हुई है जिस पर थानाधिकारी गिड़ा तथा कोतवाली थाना से पुलिस टीम रवाना हुई तथा मौके पर 1708 कैरेट बीयर पुलिस ने जब्त किये आस पास मे तलाषी करने पर शराब के परिवहन करने मे इस्तमाल बिना नम्बरी ट्रेक्टर ट्रोली सहित को भी पुलिस ने जब्त किया ट्रेक्टर की ट्रोली मे 26 कैरेट बीयर भी जब्त की । बाडमेर शहर मे एक संदिग्ध स्काॅर्पियो बिना नम्बरी बी0एन0सी0 चैराहा के पास से जब्त की गई। उक्त स्काॅर्पियो को अपराधीयो द्वारा घटना मे प्रयुक्त किया गया था बाद दोपहर अपहर्त ट्रक ड्राईवर रामनिवास निवासी फतेहपुर जिला अलवर बाडमेर कोतवाली थाना पहुंचा जिसने सम्पूर्ण घटना की जानकारी की रिपोर्ट पेष की।
आज दिनांक 13.05.2014 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त जगदीष पुत्र रावताराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी काष्मीर को बाडमेर शहर के बलदेव नगर से एक मकान मे दबिष देकर गिरफ्तार किया गया जिसे बापर्दा रखा गया । प्रकरण मे शेष मुलजिमानो की गिरफ्तारी एंव ट्रक की तलाष हेतु पुलिस टीमे गठित कर तलाष की कार्यवाही सरगर्मी से जारी है।


रविवार, 27 अप्रैल 2014

चरवाहा हत्याकांड : आरोपी बाल अपचारी गिरफ्तार

धरना छठे दिन जारी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 

चरवाहा हत्याकांड : आरोपी बाल अपचारी गिरफ्तार 

समदड़ी. चरवाहा गुलाराम भील हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने, पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता व पुलिस सुरक्षा सहित विभिन्न मांगों को लेकर भील समाज की ओर से समदड़ी थाने के आगे दिया गया धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा।
धरना के दौरान गुलाराम भील हत्याकांड संघर्ष समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार मोटाराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मृतक गुलाराम को शहीद का दर्जा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार को पुलिस सुरक्षा सहित चिरडिय़ा गांव में पुलिस चौकी लगाने की मांग की गई। धरनार्थियों ने चेतावनी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से जल्दी ही इन मांगों पर अमल में नहीं किया गया तो समाज की ओर से आंदोलन उग्र किया जाएगा। धरने पर संघर्ष समिति के संयोजक सांवला राम, प्रधान मालाराम भील, राजीव गांधी ब्रिगेड के प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत, पूर्व विधायक धारा राम फुलवारिया, ब्लॉक कांग्रेस के सचिव जाकिर हुसैन पठान, फूलचंद करमावास, समिति के सह संयोजक केवलराम राखी, उदाराम मेघवाल, सांवल राम माली, बादर राम सुईली, घेवर राम सहित समाज बंधुओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष प्रकट किया।
एक बाल अपचारी गिरफ्तार : गुलाराम हत्याकांड में लूणी पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने आरोपी बाल संरक्षण गृह भेजने के आदेश दिए। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त किए वाहन को भी बरामद कर लिया है।
भील समाज की बैठक आयोजित
बाड़मेर. गत दिनों समदड़ी में हुई चरवाहे गुलाराम भील की हत्या प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लेकर जिला भील समाज की बैठक आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष भूराराम भील ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ मृतक को शहीद का दर्जा दिया जाए। उसके परिवार को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाए। उसका परिवार बीपीएल श्रेणी का है तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। समय रहते गिरफ्तारी नहीं की गई तो संभाग स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

बाड़मेर महिला के साथ गैग रैप कर बनाया अश्लील विडियो

बाड़मेर महिला के साथ गैग रैप कर बनाया अश्लील विडियो

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर शहर के रामनगर में घर मे घुस कर एक महिला के साथ गैग रैप कर अश्लील विडियो बनाया।

महिलां ने गुरवार की रोज महिला थाना में चार लोगो का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया की घर में घुसकर लोगो ने गैग रैप किया और अश्लील विडियो बनाया। पुलिस ने मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।

मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

बाड़मेर सरहद का कुख्यात तस्कर नबिया पकड़ा गया ,जाली नोटों का गौरख धंधा

बाड़मेर सरहद का कुख्यात तस्कर नबिया पकड़ा गया ,जाली नोटों का गौरख धंधा 


बाड़मेर जोधपुर के 
किला रोड पर चांदपोल क्षेत्र में अफीम के एक किलो दूध के बदले 98 हजार के नकली नोट देने के मामले में पुलिस ने सोमवार रात बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से कुख्यात तस्कर नबिया  को गिरफ्तार कर लिया। आशंका है कि उसके पास जाली मुद्रा सीमा पार से आई थी। उधर, अदालत ने इस मामले में पहले से गिरफ्तार दो जनों को रिमाण्ड व महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।


पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हिंगलाजदान के अनुसार रामसर थानान्तर्गत गागरिया गांव निवासी नबिया उर्फ नवाब (58) पुत्र नीरू खां सिंधी को बाड़मेर पुलिस के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्र में पकड़ा गया। देर शाम उसे जोधपुर लाया गया। नबिया ने ही बाड़मेर के पचपदरा थानान्तर्गत भाण्डियावास निवासी किशनाराम विश्नोई  को 98 हजार के नकली नोट दिए थे।

अफीम के एक किलो दूध के बदले ये नोट वह चित्तौड़गढ़ में पारसोली थानान्तर्गत काठुंडा रोड निवासी सवाई गुर्जर (50) पुत्र चुन्नीलाल व उसकी पत्नी शांति (48) को दे रहा था। तीनों को एनडीपीएस एक्ट मामलात की अदालत में पेश करने पर शांति को जेल तथा शेष दोनों को पांच-पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। सरदारपुरा थानाधिकारी इस्माइल खान को जांच सौंपी गई है।

कमीशन पर ली थी जाली मुद्रा


किशनाराम ने पांच प्रतिशत कमीशन के बदले जाली मुद्रा बाजार में चलाने के लिए ली थी। किशनाराम 98 हजार के ही जाली नोट लाने की जानकारी दे रहा है, जो पुलिस के गले नहीं उतर रही।

नबिया पहले भी नकली नोट के साथ हो चुका है गिरफ्तार

सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) नाजिम अली ने बताया कि आरोपी नबिया वर्ष 2005 में पांच लाख के नकली नोट, चौदह किलो हेरोइन, दो पिस्तौल के साथ गिरफ्तार हो चुका है। उसके आरडीएक्स के साथ भी पकड़े जाने की सूचना है।उसे हत्या के मामले में सजा हो चुकी है, जबकि सवाई गुर्जर को दुष्कर्म के मामले में छह साल की सजा हो चुकी है। दोनों जमानत पर रिहा हैं। उसके खिलाफ चांदी की तस्करी का मामला भी दर्ज है।


नबिया की सीमा पार रिश्तेदारी है। ऎसे में आशंका है कि वह जाली मुद्रा सीमा पार या गुजरात के कच्छ-भुज से लाया होगा। उससे तीन मोबाइल व चार सिम भी मिली हैं। उसके खिलाफ गुजरात के कच्छ में भी जाली मुद्रा का मामला दर्ज होने की संभावना है। जिसकी तस्दीक की जा रही है।

एक माह पूर्व भी 55 हजार रूपए में लिया था दूध


सूरसागर थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल के अनुसार आरोपी किशनाराम ने एक माह पहले भी नबिया से 55 हजार रूपए लिए थे। जिससे उसने सवाई गुर्जर से ही अफीम का एक किलो दूध खरीदा था। हालांकि किशनाराम का कहना है कि वह राशि जाली नहीं थी। सवाई गुर्जर ने भी 55 हजार रूपए के जाली होने या न होने से अनभिज्ञता जाहिर की है।

शनिवार, 15 मार्च 2014

बाड़मेर जिले में 315 हिस्ट्रीशीटर ,पुलिसवाले हुलिया नहीं जानते, हाल क्या बताएंगे?



बाड़मेर। पुलिस के पास जिन व्यक्तियों का हुलिया ही नहीं है, वह हर सप्ताह उनकी निगरानी कर रही है। इतना ही नहीं उनकी गतिविधियों पर पूरी नजर में रखी जा रही है। सुनने व समझने में यह भले ही अजीब लगे, लेकिन हिस्ट्रीशीटर्स के मामले में बाड़मेर पुलिस का रवैया कुछ ऎसा ही है।
हुलिया नहीं जानते, हाल क्या बताएंगे?
बाड़मेर जिले में 315 हिस्ट्रीशीटर है, जिनमें से 28 हिस्ट्रीशीटर के फोटो पुलिस के पास नहीं है। जिन हिस्ट्रीशीटर के फोटो नहीं है, पुलिस की वेबसाइट में हिस्ट्रीशीटर के फोटो के स्थान पर स्पष्ट रूप से नॉट अवलेबल लिखा हुआ है। बिना फोटो वाले हिस्ट्रीशीटर ज्यादा पुराने हो, ऎसा नहीं है। बाईस वर्ष से लेकर बहत्तर वर्ष की उम्र तक हिस्ट्रशीटर के मामले में यही हाल है। हिस्ट्रीशीटर्स की गतिविधियों पर निगरानी रखने के मामले में कितनी गंभीर है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है। नियमानुसार हिस्ट्रीशीटर का तीन एंगल (सीधा, दांए, बांए) से फोटो पुलिस के पास उपलब्ध होना चाहिए ताकि हुलिया बदलने की स्थिति में भी उसकी पहचान की जा सके और उस पर निगरानी रखी जा सके।

बिना फोटो वाले हिस्ट्रीशीटर

पुलिस के पास जिन अठाईस हिस्ट्रीशीटर के फोटो नहीं है, उनके नाम मनोहरलाल निवासी डोली (थाना कल्याणपुर), पपूसिंह निवासी बालोतरा (थाना बालोतरा), किशनाराम निवासी बायतु चिमनजी, लूम्बाराम निवासी सेवनियाला, मोटाराम निवासी कोसरिया, उमाराम निवासी कोलू (थाना बायतु), बाबूराम निवासी बोला, भोमाराम निवासी आदर्श बस्ती नांद, धनाराम निवासी केरावा, जगदीश निवासी विशाला, जार मोहम्मद निवासी तिरसिंगड़ी, खीमदान निवासी सुरा, खेताराम निवासी आटी, खेताराम निवासी विशाला, मालाराम निवासी जालीपा आगोर, मालाराम निवासी आदर्श बस्ती नांद, नखतसिंह निवासी मारूड़ी, सलीम निवासी विशाला, उम्मेद अली निवासी धनोड़ा (थाना बाड़मेर ग्रामीण), गोपालसिंह निवासी खारा राठौड़ान (थाना रामसर), ओमप्रकाश निवासी रेलवे कुआं संख्या तीन बाड़मेर, पवनकुमार निवासी कल्याणपुरा बाड़मेर (थाना कोतवाली), जीवराजसिंह निवासी भिंयाड़ (थाना शिव), छुगसिंह निवासी दूधवा, राजूसिंह निवासी चौहटन (थाना चौहटन), भागीरथराम निवासी नेड़ी नाडी (थाना धोरीमन्ना), रेखाराम निवासी नोखड़ा (थाना रागेश्वरी), श्रवणकुमार निवासी बारासण (थाना गुड़ामालानी) है।

निगरानी पर असर नहीं

हिस्ट्रीशीटर के फोटो उपलब्ध नहीं होने का निगरानी पर कोई असर नहीं पड़ता है। उनकी गतिविधियों पर पुलिस नजर रहती है। बीट कांस्टेबल यह दायित्व निभाते हैं। फिर भी जिन हिस्ट्रीशीटर के फोटो उपलब्ध नहीं है, उनके फोटो लेकर वेबसाइट व संबंधित फाइलों को अपडेट किया जाएगा।
-रघुनाथ गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर

जिले में सर्किल व थानावार हिस्ट्रीशीटर का ब्यौरा
बाड़मेर : हिस्ट्रीशीटर (124)
थाना बायतु 11
थाना बाड़मेर ग्रामीण 13
थाना गिड़ा 17
थाना गिराब 12
थाना कोतवाली 25
थाना नागाणा 14
थाना सदर 15
थाना शिव 17
बालोतरा : हिस्ट्रीशीटर (79)
थाना बालोतरा 28
थाना कल्याणपुर 14
थाना मण्डली 2
थाना पचपदरा 6
थाना समदड़ी 12
थाना सिवाना 17
चौहटन : हिस्ट्रीशीटर (57)
थाना बिंजराड़ 12
थाना चौहटन 24
थाना गडरारोड 13
थाना रामसर 8
गुड़ामालानी : हिस्ट्रीशीटर (55)
थाना बाखासर 9
थाना धोरीमन्ना 16
थाना गुड़ामालानी 10
थाना सेड़वा 11
थाना सिणधरी 9
जिले में कुल हिस्ट्रीशीटर 315

शुक्रवार, 7 मार्च 2014

बाड़मेर आपसी रंजिस के चलते युवक के कान काटे

बाड़मेर आपसी रंजिस के चलते युवक के कान काटे

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के गुड़ा थाना क्षेत्र के डडवास गांव में आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने एक युवक पर धारदार हथियारो से हमला कर युवक के कान काट दिए। बुरु तरह घायल हुए इस युवक को राजकीय अस्प्ताल में उपचार के लिए दाखिल कराया हें। पुलिस सूत्रानुसार सांवलाराम पुत्र कानाराम कलबी नि. डेडावास ने पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिमान कंवराराम पुत्र देरामाराम नि. डेडावास वगेरा 5 द्वारा मुस्तगीस के भार्इ को रोककर धारदार हथियार से मारपीट कर कान काटना व मोटर सार्इकल की तोड़फोड कर रूपये ले जाना वगेरा पर मुकदमा नम्बर 4414 धारा 147, 148, 323, 379, 427, 326, 307149 भदसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर अवैध शराब सहित एक गिरफतार

बाड़मेर अवैध शराब सहित एक गिरफतार

बाड़मेर तेजमालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर जोगियो की दडी में मुलजिम पुरूषोतम पुत्र मांगीलाल जैन निवासी जुना किराडु मार्ग बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 36 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर प्रकरण संख्या 5214 धारा 1454, 1954 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

मंगलवार, 4 मार्च 2014

बाड़मेर जबरन विवाह कि नियत से युवती पर जानलेवा हमला

बाड़मेर जबरन विवाह कि नियत से युवती पर जानलेवा हमला

बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के हिंगलाज गांव में एक युवती को जबरन विवाह करने के उद्देश्य से कुछ लोगो द्वारा उसके घर में घुसकर अपहरण करने का असफल प्रयास किया जिसके चलते युवती को जन से मरने के लिए उस पर लाठियो से वार कर घायल कर दिया। पोलिस सूत्रानुसार प्रार्थी श्री पुखराजपुरी पुत्र नरसिंग पुरी स्वामी नि. हिंगलाज ने पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम गोविन्दपुरी पुत्र उमपुरी स्वामी नि. हिंगलाज वगेरा 6 द्वारा मुस्तगीस की बहिन को शादी करने की नियत से जबरन घर में घुसकर जान से मारने की नियत से लाठियो से मारपीट करना व अपहरण का प्रयास करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 6914 धारा 147, 363511, 458, 323, 307149 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

बाड़मेर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र के बाछड़ाउ गांव में एक महिला द्वारा गाँव के युवक पर रात्रि के घर में घूसकलर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया हें। पुलिस सूत्रानुसार प्रार्थीया ने पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम सताराम पुत्र टीकमाराम जाट नि. बाछडाड द्वारा रात्रि के समय मुस्तगीसा के घर में प्रवेष कर बलात्कार का प्रयास करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 5514 धारा 457, 376511 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर माँ कि हत्या कर जलाने का आरोप

बाड़मेर माँ कि हत्या कर जलाने का आरोप


बाड़मेर जिले सरहदी थाना क्षेत्र के में एक वृद्धा कि हत्या कर जला देने का आरोप मृतका के पुत्र ने लगते हुए रामसर थाना में मुक़दमा दर्ज कराया। हें पोलिस सूत्रानुसार श्यामाराम पुत्र गोकलाराम राणा राजपूत नि. कुण्डा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम गजा पुत्र जुगता राणा राजपूत नि. नोपाटिया वगेरा 3 द्वारा षडयंत्र पूर्वक परिवादी की माता रूपोदेवी उम्र 70 वर्ष को मारकर अनितम संस्कार करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 1214 धारा 302, 201, 120बी भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर जुआ गुब्बा खाइ्र्रवाली करते एक गिरफतार

बाड़मेर जुआ गुब्बा खाइ्र्रवाली करते एक गिरफतार

बाड़मेर पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालेातरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम जितु पुत्र संतोष दर्जी नि. रेगरपुरा बालोतरा को अंक लगाकर गुब्बा खार्इ वाली करते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अंक लगी पर्चिया व 240 रूपये जुआ राषी बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 9214 धारा जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

बाड़मेर अवैध शराब सहित दो गिरफतार

बाड़मेर अवैध शराब सहित दो गिरफतार

बाड़मेर जिले के विभिन थाना क्षेत्रो में शराब मफिययो के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देकर पुलिस ने बड़ी मात्र में अवैध शराब। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के अनुसार शंकरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर जसोल फांटा के पास मुलजिम खेताराम पुत्र दोलाराम जाट निवासी मण्डावला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 36 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 9314 धारा 1954, 1457 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।
इसी तरह नरपतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर मोजा दांता में मुलजिम कोजराजसिंह पुत्र गेनसिंह राजपूत नि. सुरा जागीर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 16 बोतल बीयरब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर पर प्रकरण संख्या 3014 धारा 1954 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

बाड़मेर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म

बाड़मेर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमना थाना क्षेत्र में एक मासूम बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला [राकेश में आया। पुलिस सूत्रानुसार धोरीमना क्षेत्र के बारसँ गांव में गांव के ही चार युवको ने एक नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए तथा बलात्कार किया। इस घटना के बाद पीड़िता के पिटा प्रार्थी ने पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम रमेषकुमार पुत्र हरूराम विष्नोर्इ नि. बारासण वगेरा 3 द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को बहला फुसलाकर साथ ले जाकर दुष्कर्म करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 3814 धारा 376(2)जी भादसं व पोक्सो एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

रविवार, 2 मार्च 2014

बाड़मेर पुलिस डायरी। । आज के अपराध समाचार

बाड़मेर पुलिस डायरी। । आज के अपराध समाचार 

सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते 3 गिरफतार, 850-रूपये बरामद


 बाड़मेर लाधूराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिमान 1. विकी पत्र लालचंद अग्रवाल 2. पप्पू पुत्र घेवरचंद माली 3. कैलाष पुत्र श्रीराम ब्राहम्ण निवासीयान बालोतरा को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 850-रूपये जुआ राषी बरामद कर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 8914 धारा 13 आर.पी.जी.ओं. में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

24 घण्टो में दर्ज अभियोग

1. प्रार्थी डूगंराराम पुत्र नगाराम जाट नि. डेडवाली ने पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम हनुमानाराम पुत्र नवलाराम जाति जाट निवासी डेडवाली द्वारा मुस्तगीस के घर की बाड़ को आग लगाकर जलाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 2314 धारा 447,435 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


2. प्रार्थी गेनसिंह पुत्र नेनसिह जाति रा.राजपूत निवासी मेवानगर ने पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम नेमीचंद पुत्र धीगड़मल जाति ओसवाल निवासी जसोल वगैरा द्वारा मुस्तगीस मुस्तगीस की भूमि की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोखा करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 8814 धारा 420, 467,468,471 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

3. प्रार्थी जगदीष पुत्र किषनाराम जाति मेगवाल निवासी सांचौर ने पुलिस थाना धौरीमना पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम भंवराराम पुत्र गोकलाराम जाति मेगवाल निवासी मीठड़ा खुर्द वगैरा द्वारा मुस्तगीस मुस्तगीस की बहिन को दहेज के लिए परेषान कर मृत्यु कारित करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 5314 धारा 498ए, 304बी भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

4. प्रार्थी शैतानसिंह पुत्र जिंदसिंह रा.राजपूत निवासी जुनापतरासर ने पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम रूपाराम पुत्र वीरधाराम जाति भील निवासी जुना द्वारा टेम्पो को तेजगति व लापरवाही से चलाकर कैलाष कंवर के टक्कर मारकर चोटे पहूंचाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 4614 धारा 279, 337 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

5. प्रार्थी लालसिंह पुत्र सताराम जाति जाट निवासी नागाणा ने पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज कराया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि के समय जलदाय विभाग की टयूबवेल से केबल तार चुराकर ले जाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 2514 धारा 379 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


6. प्रार्थी जिनेन्द्र पुत्र देवीचंद जाति जैन निवासी ढाणी बाजार बाड़मेर ने पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटरसार्इकल चुराकर ले जाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 8714 धारा 379 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


7. प्रार्थी नारायणसिंह पुत्र देवीसिंह जाति राजपूत निवासी नारवा ने पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज कराया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि के समय सरकारी स्कुल से सामान चुराकर ले जाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 6514 धारा 457, 380 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


8. प्रार्थी ओमाराम पुत्र नरसीगाराम जाति नार्इ निवासी खनोड़ा ने पुलिस थाना सिवाना पर रिपोर्ट पेष की कि मृतक शैतानराम नार्इ द्वारा रस्सी से फंदा लगाकर आत्म हत्या करना वगैरा पर मर्ग नं 314 धारा 174 दप्रसं. में दर्ज किया जाकर जांच की जा रही है।









शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

बाड़मेर भाभी से थे अवैध सम्बन्ध भाई ने मार डाला


बाड़मेर भाभी से थे अवैध सम्बन्ध भाई ने मार डाला 


बाड़मेर गत दिनों हाथमा गांव में हुई एक युवक कि हत्या का सनसनी खेज खुलासा पुलिस ने किया ,बाड़मेर पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई को गिरफ्तार किया ,पुलिस के अनुसार मृतक के अपनी भाभी के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिसकी जानकारी उसके भाई को लग गयी ,.ब ने अपने भाई कि निर्मम हत्या कर दी।  पुलिस थाना रामसर में सूचना प्राप्त हुर्इ कि हाथमा गावं के पास बबूल की झाडि़यों में एक व्यकित की लाष पड़ी है जिस पर थानाधिकारी रामसर द्वारा घटनास्थल पर पहूंच कर घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को सूचित किया। 

जिस पर वृताधिकारी चौहटन व बाड़मेर मय एम.ओ.बी.टीम के घटनास्थल पर पहूंचे। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना स्थल पर पहूंच कर घटना की सुक्षमता जांच की एवं आस-पडौस के उपसिथत लोगों अज्ञात लाष के बारे में जानकारी करने पर मृतक की पहचान आत्माराम पुत्र देवाराम जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी हाथमा के रूप में हुर्इ। 

चुंकि अज्ञात मुलजिमान द्वारा हत्या करने का प्रकरण होने से तुरन्त ही पुलिस दलों का गठन किया जाकर आवष्यक निर्देष दिये गये। इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा अज्ञात मुलजिम के विरूद्व अपने पुत्र की हत्या करने के संबंध में रिपोर्ट पेष करने पर पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा नं. 10 दिनांक 26.02.14 धारा 302, 201 भा.द.सं. में पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

गठित पुलिस दलों घटनास्थल पर मौजूद खोजों व मृतक के परिवार एवं उनके जान पहचानवालों से गहनता से पुछताछ की गर्इ तो मृतक के भार्इ खेताराम पर संदेह होने पर खेताराम को दस्तायाब कर गहन पुछताछ की गर्इ तो उक्त वारदात करना स्वीकार किया। पुछताछ मे बताया कि उसकी पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे जिसको कर्इ बार समझाया परन्तु वह नहीं माना, इस बाबत झगड़ा भी हुआ था। घटना के रोज खेताराम शराब पीये हुए जा रहा था बीच रास्ते में मृतक आत्माराम दिखा तो उसको वहां खड़ा रहने का कारण पुछा तब आत्माराम वहां से रवाना हो गया। खेताराम धारिया लेकर उसके पीछे गया एवं सड़क पर पकड़ कर सिर पर धारिये से वार किया जिस पर आत्माराम झाडि़यों की तरफ भागने लगा जिसका पीछा कर उसने फिर सिर पर वार किया। जिससे आत्माराम नीचे गिर गया। जिसको पकड़कर उसका सिर पुरा रेत में दबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी वगैरा पर मुलजिम खेताराम को गिरफतार किया जाकर गहन पुछताछ की जा रही है। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा अज्ञात हत्या के प्रकरण को मात्र 24 घण्टों में सुलझाने में महत्वपुर्ण सफलता हासिल की है।

बाड़मेर अश्लील तस्वीर बनाई, धमकियां देकरकरता रहा बलात्कार

बाड़मेर अश्लील तस्वीर बनाई, धमकियां देकरकरता रहा बलात्कार 

बालोतरा. बालोतरा थाने में विवाहिता की चोरी-छुपके फोटो चुराकर उसकी अश्लील तस्वीर बनाकर धमकियां देकर ज्यादती करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बुधवार को पीडि़ता के बयान दर्ज किए और मेडिकल के लिए राजकीय चिकित्सालय ले गए।
थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई ने बताया कि बालोतरा निवासी विवाहिता ने मामला दर्ज कराया कि उसके पड़ोसी तैय्यब खां पुत्र सुमार खां तेली मुसलमान निवासी रबारियों का टांका बालोतरा ने उसके घर से चोरी छिपे उसकी फोटो चुरा ली। इसके बाद आरोपी ने उस तस्वीर की अश्लील तस्वीर बनाई और धमकियां दी कि वह अश्लील फोटो से उसे बदनाम कर देगा। इसके बाद एक-डेढ़ महीने से उसने कई बार उसके साथ ज्यादती की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी को दस्तियाब कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

पति नपुंसक तो वंश बढ़ाने के नाम पर ससुर, देवर ने किया रेप

जयपुर। जयपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। परिवार का वंश चलाने के नाम पर सुसर और देवर ने मिलकर युवती की अस्मत लूट ली। पीडिता पति नपुंसक है। पति नपुंसक तो वंश बढ़ाने के नाम पर ससुर, देवर ने किया रेप
घटना जिले के नजदीकी सामोद थाने की है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है। पीडिता राजधानी जयपुर में निवारू रोड पर रहती है। उसकी कु छ दिनों पहले ही शादी हुई।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति संतान उत्पति के योग्य नहीं है। इसके चलते उसके कोई संतान नहीं है। इस पर उसके ससुर कैलाश ने अपने छोटे बेटे और महिला के देवर महेश से मिलकर उसके साथ बलात्कार किया। दोनों ने पीडिता को कहाकि वे ऎसा वंश को आगे बढ़ाने के लिए ऎसा कर रहे हैं।

एक और आप विधायक फंसे, महिला से छेड़छाड़ का केस दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के एक और विधायक फंस गए हैं। दिल्ली के कोंडली से विधायक मनोज कुमार पर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज किया गया है। इससे पहले आप विधायक सोमनाथ भारती पर भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे थे। पुलिस का कहना है कि मनोज कुमार के मामले में जांच की जा रही है। अभी विधायक से किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की गई है।एक और आप विधायक फंसे, महिला से छेड़छाड़ का केस दर्ज
शनिवार दोपहर कोंडली क्षेत्र की एक महिला विधायक के दफ्तर पहुंची। जहां पर वह पानी की समस्या की शिकायत लेकर गई थी। लेकिन महिला का कहना है कि उसकी समस्या नहीं सुनी गई। जिसके बाद उसने विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ की और कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। दफ्तर में मौजूद फर्नीचर तोड़ दिया गया। बाद में महिला ने न्यू अशोक नगर पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज कराया। वहीं दूसरी ओर विधायक ने भी महिला के खिलाफ तोड़फोड़ और मारपीट का केस दर्ज कराया है। साथ ही विधायक ने महिला पर आरोप लगाया है कि वह बसपा की एजेंट है। साथ ही कहा कि हमले के पीछे बहुजन समाज पार्टी के पार्षद के कार्यकर्ता हैं।

विधायक ने कहा कि उसके दफ्तर में मौजूद कार्यकर्ता को हमले में मामूली चोटें भी आई हैं। दफ्तर के कुछ कंप्यूटरों की भी नुक्सान पहुंचाया और हमलावर कई प्रोजेक्टर ले गए। कुमार ने बताया कि बसपा विधायक और उसके बीच इलाके में पानी की समस्या को लेकर कुछ विवाद था।

आप पार्टी पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 30-40 लोगों ने पार्टी के कौशांबी में स्थित दफ्तर पर हमला कर दिया था। आप नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर मुद्दे पर बयान का विरोध करते हुए यह हमला किया गया था। हिंदु रक्षक दल ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

100 पुलिसवालों पर रेप के आरोप, कैसे होगी दिल्ली सुरक्षित?

नई दिल्ली। रक्षक से भक्षक बनने का दिल्ली पुलिस से बेहतरीन उदाहरण कोई नहीं हो सकता। एक आरटीआई के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में 100 से अधिक पुलिसवालों पर रेप और महिलाओं से छेड़छाड़ के केस चल रहे हैं।100 पुलिसवालों पर रेप के आरोप, कैसे होगी दिल्ली सुरक्षित?
आरटीआई कार्यकर्ता राजहंस बंसल द्वारा दायर आरटीआई के जवाब में चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं कि दुष्कर्म जैसे आरोपों के बावजूद अधिकतर अभियुक्त पुलिसवालों को जमानत मिल गई है और वे अभी भी पुलिस की नौकरी कर रहे हैं। जब इन्हीं पुलिसवालों को किसी दुष्कर्म की जांच सौंपी जाएगी तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे कि निष्पक्ष जांच होगी या पीडित लड़की के साथ फिर से एक बार मानसिक, शारीरिक या भावनात्मक बलात्कार नहीं किया जाएगा।

आरटीआई के जवाब में यह भी सामने आया कि लगभग 70 पुलिसवाले रेप के आरोपी हैं जबकि बाकी पर छेड़छाड़ और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप है। दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक 2009 से 2013 के बीच में पुलिसकर्मियों द्वारा रेप की घटनाओं में बहुत तेज वृदि्ध हुई है।

घटना का दुखद पहलू यह है कि इतने आरोपों के बावजूद पिछले वर्ष सिर्फ दो पुलिसमैन को ही सस्पेंड कर अरेस्ट किया गया जबकि बाकी सभी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त कांस्टेबल अमित तोमर तथा गुरजिन्दर सिंह एक नार्थवेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के आरोपी हैं। इनमें से अमित तोमर को तीन नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का आरोपी पाया गया है।

इन दोनों के अलावा दो सीनियर पुलिस ऑफिसर्स के खिलाफ भी पिछले वर्ष दुष्कर्म के आरोप दाखिल किए गए थे। घटनाक्रम को और दुखद बनाते हुए हाल ही में एक सब-इन्सपेक्टर पर एक 19 वर्षीय लड़की से रेप करने का आरोप लगा है। आरोपी सब-इन्सपेक्टर अभी फरार चल रहा है।

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2014

बाड़मेर बिना लार्इसेन्स की अंग्रेजी शराब बरादम

बाड़मेर बिना लार्इसेन्स की अंग्रेजी शराब बरादम 


बाड़मेर देवाराम हैड कानि. प्रभारी पुलिस चौकी गूंगा थाना षिव मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद थुम्बली में मुलजिम हरीसिंह पुत्र सबलसिंह राजपूत निवासी थुम्बली को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 12 पव्वे अवैध व बिना लार्इसेन्स की अंग्रेजी शराब बरादम कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।