बाड़मेर शराब से भरे ट्रक लूट की वारदात का पर्दाफास,एक गिरफ़्तार
बाड़मेर भीमसिंह पुत्र श्री पर्बतसिह जाति राजपुत निवासी सरदारपुरा बाडमेर हाल डिपो मैनेजर राजस्थान राज्य बेवरेज निगम बाडमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आष्य की पेष की कि तारीख 07.05.14 को श्री रामनिवास ड्राईवर ट्रक ट्रबो 12 चक्का मे 1860 पेटी बुलेट बीयर की युनाईड ब्रेवरीज विसोम शेरे खुर्द भिवाडी अलवर से भरकर बाडमेर आबकारी गोदाम ट्रक लाया जहां खाली करने की जगह नही हेाने से ड्राईवर रामनिवास ने रविवार को सांय गोदाम के आगे ट्रक खडा करके खाना खाकर ट्रक मे सोया हुआ था जिसे रात्री के समय अज्ञात मुलजिमानो ने ट्रक को माल सहित लूटकर ड्राईवर का अपहरण करके ले गये । शराब की कीमत लगभग 13 लाख है। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 170 को सोमवार धारा 365,392 भादस पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मे दर्ज कर अन्वेषण शुरु किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देषानुसार ओमप्रकाष गौतम वृताधिकारी वृत बाडमेर के नेतृत्व मे श्री कैलाषचन्द्र मीणा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर ,श्री आनन्दसिह नि0पु0 थानाधिकारी सदर , श्री राजेन्द्र उ0नि0 थानाधिकारी थाना गिड़ा की पुलिस टीम गठित कर अज्ञात माल मुलजिमानो की तलाष शुरु की गई। दौराने तलाष थानाधिकारी गिडा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की काष्मीर गांव की सरहद मे एक गोपनीय स्थान पर पत्थर की खानो मे लूटी गई शराब रखी हुई है जिस पर थानाधिकारी गिड़ा तथा कोतवाली थाना से पुलिस टीम रवाना हुई तथा मौके पर 1708 कैरेट बीयर पुलिस ने जब्त किये आस पास मे तलाषी करने पर शराब के परिवहन करने मे इस्तमाल बिना नम्बरी ट्रेक्टर ट्रोली सहित को भी पुलिस ने जब्त किया ट्रेक्टर की ट्रोली मे 26 कैरेट बीयर भी जब्त की । बाडमेर शहर मे एक संदिग्ध स्काॅर्पियो बिना नम्बरी बी0एन0सी0 चैराहा के पास से जब्त की गई। उक्त स्काॅर्पियो को अपराधीयो द्वारा घटना मे प्रयुक्त किया गया था बाद दोपहर अपहर्त ट्रक ड्राईवर रामनिवास निवासी फतेहपुर जिला अलवर बाडमेर कोतवाली थाना पहुंचा जिसने सम्पूर्ण घटना की जानकारी की रिपोर्ट पेष की।
आज दिनांक 13.05.2014 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त जगदीष पुत्र रावताराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी काष्मीर को बाडमेर शहर के बलदेव नगर से एक मकान मे दबिष देकर गिरफ्तार किया गया जिसे बापर्दा रखा गया । प्रकरण मे शेष मुलजिमानो की गिरफ्तारी एंव ट्रक की तलाष हेतु पुलिस टीमे गठित कर तलाष की कार्यवाही सरगर्मी से जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें