हत्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हत्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 26 अक्तूबर 2013

बहन की हत्या का पश्चाताप करने पूर्वजों की कब्र पर पाक पहुंचा बाड़मेर का व्यक्ति

बहन की हत्या का पश्चाताप करने पूर्वजों की कब्र पर पाक पहुंचा बाड़मेर का व्यक्ति

बाड़मेर -- बाड़मेर जिले की पाकिस्तान सरहद के पास स्थित अमियानी गाँव का एक व्यक्ति अपनी बहन की हत्या का पश्चाताप करने अवेध रूप से तारबंदी पार कर पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के गोगासर गाँव स्थित अपने पूर्वजो की कब्रगाह पर पहुँच गया। करीब तीस फिट उन्न्ची कंटीली लोहे की तारबंदी फांदते वक्त उसका पाँव जख्मी हो गया। पाकिस्तान के गोगासर पहुँचाने पर ग्रामीणों ने उसे पाक रेंजरो के हवाले किया।

राजस्थान के बाड़मेर जिले की पाकिस्तान की सरहद से सटे गाँव अमियानी निवासी 50 वर्षीय अबू बकर नामक यह व्यक्ति मानसिक रुप से बीमार है. उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया. अमीर नोहरी के बेटे अबू बकर ने गोगासर पाकिस्तान के लोगों को बताया कि उसने 1988 में अपनी बहन की हत्या कर दी थी, इसके लिए माफी मांगने वह गोगासार में अपने दादा-परदादा की क्रब पर आया था.उसके अनुसार उसकी बहन की हत्या की सज़ा 2011 में ख़त्म हो गयी थी। उसके बासद उसने फिर परिजनों पर हमला किया था जिसके लिए उसे फिर सजा हुई। चार पांच रोज पहले ही भारतीय जेल से बरी हुआ। बरी होने के बाद वह सरहद पर पहुंचा और रात्रि को अन्तराष्ट्रीय तारबंदी फंड पाकिस्तान आया। पाकिस्तान के गडारो सिटी से सीधा गोगासर अपने पूर्वजो की कब्र पर अपने गुनाह की माफ़ी मांगने आया। फिलहाल उसे पाक रेंजरो ने कब्ज़े कर रखा हें उससे पूछताछ चल रही हें ,उसके द्वारा बताये तथ्यों की जांच और पते की पुष्टि करने के प्रयास किये जा रहे हें।
वह राजस्थान में बाड़मेर जिले में तामलोर रेलवे स्टेशन के समीप अमयानी गांव का रहने वाला है. गोगासार के किसानों के अनुसार अबू बकर ने उन्हें बताया कि उसने 1988 में कुल्हाड़ी से वार कर अपनी बहन को मार डाला था.

शुक्रवार, 27 मई 2011

पत्नियों के साथ मिलकर की सौतेले भाई की हत्या


पत्नियों के साथ मिलकर की सौतेले भाई की हत्या
उदयपुर शहर से 60 किमी दूर गोवर्धन विलास के सरु गांव में आपसी विवाद के चलते सौतेले भाई व उनकी पत्नियों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। दोनों पक्षों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। दोनों पक्षों के एक दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार इस वारदात में सरु गांव निवासी प्रताप (36) पुत्र धर्मा मीणा की हत्या कर दी गई। 
पुलिस ने इस संबंध में प्रताप के सौतेल भाई सुरेश, सुरेश की पत्नी दुर्गा, कैलाश, इसकी पत्नी थावरी, लक्ष्मण व गोपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। डिप्टी अताउर्रहमान के अनुसार बुधवार रात को प्रताप अपने सौतेले भाई सुरेश अपने घर में ले गया। इस दौरान सभी आरोपियों ने मिलकर लट्ठ से पीट पीट कर प्रताप की हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस के अनुसार हाल ही में खेरवाड़ा अदालत से इनके बीच मारपीट के एक मामले में निस्तारण हुआ था।
बेटी के सामने कर दी हत्या
 : 
बताया गया कि हमले के दौरान प्रताप के चिल्लाने की आवाज पर उसकी बेटी रेखा घटना स्थल पर पहुंची। उसने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उसे भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया। उसके सामने ही पिता पर बेरहमी से हमला करते रहे। गुरुवार को नाल गांव जाकर अपनी मां वालकी को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को ऋषभदेव अस्पताल रखवाया है।

रविवार, 22 मई 2011

ज्यादती के प्रयास के बाद मासूम बच्ची की हत्या


ज्यादती के प्रयास के बाद मासूम बच्ची की हत्या
सौतेले पिता ने किया ज्यादती का प्रयास, खुलासे के डर से की गला दबाकर हत्या। बाद में झाडिय़ों में डालकर जला दिया 

जालोर आहोर निकटवर्ती नोरवा सरहद में मालगढ़ पहाडिय़ों के पास शनिवार सवेरे एक आठ वर्षीय बालिका की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बालिका के सौतेले पिता ने तीन दिन पूर्व ज्यादती के प्रयास के बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी और झाडिय़ों में जला दिया। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ और पुलिस उप अधीक्षक जालोर देवकिशन शर्मा मौके पर पहुंचे। इससे पूर्व बालिका के मामा की ओर से एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसमें बालिका की हत्या की आशंका को लेकर सौतेले पिता पर आरोप लगाए गए थे। रिपोर्ट के आधार पर तलाशी में जुटी पुलिस को पहाडिय़ों में यह शव पड़ा मिला। 

पुलिस उप अधीक्षक देवकिशन शर्मा ने बताया कि भंवरलाल पुत्र सका राम मेघवाल निवासी राणा पुलिस थाना रोहट पाली ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसकी बहन उकड़ी की शादी भंवरलाल पुत्र तेजाराम मेघवाल निवासी पाचपदरिया के साथ हुई थी। जहां उसके एक पुत्री मीमा का जन्म हुआ। बच्ची के जन्म के कुछ समय बाद दोनों में अनबन हो गई और उकड़ी पीहर राणा गांव आकर रहने लगी। इसके बाद उसने नोसरा थाना के तहत मालगढ़ निवासी भंवरलाल पुत्र जीवा राम मेघवाल के साथ नाते पर शादी कर ली। तीन दिन पूर्व भंवरलाल पुत्र जीवा राम घर पर आया और मीमा को एक शादी में ले जाने के बहाने अपने साथ लेकर चला गया इस दौरान उसके साथ दूसरी पुत्री पूजा भी थी, लेकिन वह घर पर केवल पूजा को लेकर ही पहुंचा। इस बारे में जानकारी ली तो उसने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच की तो शनिवार सवेरे मालगढ़ के समीप पहाडिय़ों में मीमा (8) का शव पड़ा मिला जो जला हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया साथ ही डीएनए टेस्ट के लिए नमूने लिए गए। मामले में आरोपी सौतेले पिता की तलाश की जा रही है।
 

पहले ज्यादती का प्रयास : प्रारंभिक जांच के अनुसार इस मामले में सामने आया है कि सौतेले पिता भंवरलाल पुत्र जीवा राम मेघवाल ने इस आठ वर्षीय बच्ची के साथ ज्यादती का प्रयास किया था। पोल खुल जाने के डर से उसने उसे मार दिया। पुलिस उप अधीक्षक देव किशन शर्मा ने बताया कि आरोपी बच्ची को लेकर मोटरसाइकिल पर राणा गांव से रवाना हुआ। मालगढ़ के समीप एक खेत में उसने बच्ची के साथ ज्यादती का प्रयास किया, लेकिन वह जोर जोर से चिल्लाने लगी। पोल खुल जाने के डर से आरोपी ने बालिका का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने पास ही झाडिय़ों में बालिका के शव को फेंक दिया और उसमें आग लगा दी। जिससे शव बुरी तरह से जल गया। नोसरा थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

शनिवार, 21 मई 2011

विवाहिता कोउसकी पुत्री के साथ हत्या


विवाहिता की हत्या का मामला दर्ज 
बाड़मेरगुड़ामालानी  थानांतर्गत एक विवाहिता कोउसकी पुत्री  के साथ हत्या कर टांके में डालने का मामला दर्जहुआ है।पुलिस सूत्रों के अनुसार घेवरचंद निवासी बाटाडू ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री झीमा देवी (22) का विवाह 2 वर्ष पूर्व धोरानाडा निवासी देवीलाल सोनी के साथ किया था।गुरुवार शाम को करीब 5 बजे उसके पति देवीलाल, ससुर हुकमाराम, सास कसूंबी व दादी सास ने दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।हत्या के बाद झीमा व उसकी 6 माह की पुत्री पार्वती को घर में बने टांके में डाल दिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह टांके से दोनों शवों को निकाल पोस्टमार्टम करवाया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता के साथ मारपीट की पुष्टि हुई। पुलिस ने धारा ३०४ में मामला दर्ज किया है। वहीं मामले की जांच बाड़मेर सीओ नाजिम अली को सौंपी है।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल 

बाड़मेर गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय से गुजर रहे फलोदी-रामजी का गोल मेगा स्टेट हाइवे पर तहसील के समीप गुरुवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के आगे चल रहे वाहन से भिड़ जाने के कारण दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया।जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार उपखंड मुख्यालय से गुजर रहे हाइवे पर गुरुवार रात तहसील के पास एक मोटरसाइकिल आगे चल रहे वाहन से टकरा गई।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार हनुमानाराम पुत्र विरमाराम विश्नोई (15) निवासी फातरला व भजनलाल पुत्र मोहनलाल विश्नोई(18) निवासी कुंडकी सांचौर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय लाया गया।यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ही सांचौर रेफर किया गया।जहां उपचार के दौरान गंभीर घायल हनुमानराम की मौत हो गई।

रविवार, 15 मई 2011

युवती से दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला रेत कर हत्या



युवती से दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला रेत कर हत्या

बाड़मेर मोहनगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार रात को एक युवती से दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला रेत कर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी युवक रिश्ते में युवती का भाई लगता था। हत्या के बाद वह युवती का शव रेत के धोरों में फेंक कर फरार हो गया। मोहनगढ़ थानाघिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि बाहला निवासी सलीम खां ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहन जन्नत (24) को बाड़मेर में रहने वाला रिश्तेदार तिरंगड़ी खाजू खां पुत्र मोहम्मद हनीफ शुक्रवार रात को बहला फुसला कर ले गया। 

रिपोर्ट में बताया कि इस्माइल फांटे के पास आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव रेत के टीलों में फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक पहाड़सिंह, मोहनगढ़ थानाघिकारी डोटासरा, नाचना थानाघिकारी सुनील विश्नोई, एफएसएल टीम सहित अन्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शनिवार को मृतका का मोहनगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम कराया गया।
 

बताते हैं कि युवती की हत्या का आरोपी युवक रिश्ते में उसका मौसेरा भाई है। मोहनगढ़ आए ग्रामीणों ने बताया कि जन्नत की सगाई शुक्रवार को ही क्षेत्र की एक ढाणी में हुई थी और कुछ दिन बाद ही उसकी शादी होने वाली थी।