झालावाड़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झालावाड़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 अगस्त 2017

अजमेर विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ जिला कलक्टर डाॅ. सोनी हुए सम्मानित



अजमेर  विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ जिला कलक्टर डाॅ. सोनी हुए सम्मानित
अजमेर 12 अगस्त। विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ के जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को ई-ज्ञान केन्द्र नवाचार के लिए नई दिल्ली के ली मैरेडियन होटल में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।

10वें विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ को ई-ज्ञान केन्द्र नवाचार के लिए अवार्ड प्रदान किया गया है। नामी शिक्षाविद¨ं और शिक्षामंत्रिय¨ं ने इस सम्मेलन म­ भाग लिया था। श्रीलंका के शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वीएस राधाकृष्णन ने यह अर्वाड झालावाड़ कलक्टर ड¦. जितेन्द्र कुमार स¨नी क¨ प्रदान किया।

डाॅ स¨नी क¨ ट्राॅफी भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्राी श्री फग्गन सिंह कुलास्ते तथा शिक्षा विकास, ज्ञान एवं मानव संसाधन विकास प्राधिकरण, दुबई की कार्यकारी निदेशक कलथूम अल बलूनी ने प्रदान की। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 21 जुलाई 2016 क¨ यह ई-ज्ञान केन्द्र लांच किया था। इस नवाचार क¨ प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र म¨दी द्वारा सिविल स£वस डे 2017 पर जारी पुस्तक न्यू बिगनिंग म­ भी शामिल किया गया था। तेलंगाना सरकार ने इस नवाचार के लिए फरवरी 2017 में उन्हें लिडरशिप अवार्ड भी प्रदान किया था।

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

झालावाड़ तलाई श्रमदान में उमड़े ग्रामीण उपखण्ड अधिकारी ने तलाई को लिया गोद






झालावाड़ तलाई श्रमदान में उमड़े ग्रामीण

उपखण्ड अधिकारी ने तलाई को लिया गोद


झालावाड़ 24 दिसम्बर। जल है तो कल है, जल हमें हमारे लिए ही नहीं बल्कि आने वाली पीढीयों के लिए भी संरक्षित करना है। क्योंकि जल ही जीवन है। वर्षा जल को संग्रहित करने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत शनिवार को जिला कलक्टर डॉ0 जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में पंचायत समिति खानपुर के ग्राम मालनवासा में जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं ग्रामीणों ने महाश्रमदान कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लिया।

जिला कलक्टर ने अब तलाई को गोद लेने का आह्वान किया तो खानपुर क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर ने इस तलाई को गोद लेने का बीडा उठाया। जब वे श्रमदान में सर पर मिट्टी से भरी दो-दो तगारी एक साथ लेकर चले तो लगा कि वास्तव में यह उनका अपना कार्य है जिसके निर्माण के लिए उन्हें तन-मन-धन से कार्य करना है। किसी भी प्रकार से यह नहीं लग रहा था कि हनुमान सिंह गुर्जर कोई उपखण्ड अधिकारी है बल्कि ऐसा प्रतीत होता था कि वह भी कोई सामान्य ग्रामीण है जो अपनी ग्राम की तलाई की खुदाई की अगवाई अन्य लोगों के साथ मिलकर कर रहा है। उनसे प्रेरित हो अन्य अधिकारियों, ग्राम के स्त्री-पुरूषों ने कंधे से कंधा मिलाकर करीब 2 घन्टों तक श्रमदान किया। एक तरफ तो मानव श्रृंखला बना लोग तगारी एक हाथ से दूसरे हाथ बढाते जाते थे वहीं दूसरी ओर गेंदी फावडा लेकर तलाई को गहरा करने में जुटे थे और कुछ लोग ऐसे भी थे जो मिट्टी से भरी तगारियों को अपने सिरों पर ढोकर गन्तव्य स्थान पर डाल रहे थे।

महिलाओं का नेतृत्व जिला प्रमुख टीना कुमारी भील स्वयं कर रही थी जिससे महिलाओं में भी तलाई को खोदने और उसे गहरा कर आगामी वर्षा में जल संचय कर अपने खेत सिंचित करने की अभिलाषा लिए दिल से जुटी थी।

दिव्यांग दशरथ मीणा भी जुटा श्रमदान में
ग्राम मालनवासा में दिव्यांग दशरथ मीणा को जब पता चला कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत उनके गांव की तलाई में श्रमदान कार्यक्रम चल रहा है तो वह भी अपने-आप को श्रमदान में शामिल होने से रोक न सका क्योंकि पानी का महत्व जैसा की सामान्य आदमी के लिए उतना ही महत्व दिव्यांग के लिए भी है और वह भी जिला कलक्टर के साथ आकर श्रमदान में जुट गया।

श्रमदान कार्यक्रम में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्यामवीर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, विकास अधिकारी शैलेष रंजन, पुलिस उप अधीक्षक हिमान्शु, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, जिला परिषद सदस्य धन्नी बाई गौतम, सरपंच किरण मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

-----------

दस दिन में बनेगा मालनवासा ग्राम स्वच्छ और सुन्दर
झालावाड़ 24 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ0 जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को मालनवासा ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान यहां गलियों में गन्दगी और कीचड देखकर वे बहुत आहत हुए और गन्दगी को दूर कर गांव को साफ-सुथरा व सुन्दर बनाने के लिए लोगों का आह्वान किया और स्वयं ने झाडू लगाकर इसका शुभांरभ किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिस प्रकार आप अपने घर को स्वच्छ और सुन्दर रखते है उसी प्रकार आप अपनी गलियों और गांव को 10 दिन में अपने गांव को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का संकल्प लें ।

जिला कलक्टर ने ग्राम मालनवासा को गन्दगी से मुक्त करने की जिम्मेदारी गांव के रामस्वरूप, गोपाल, भरतराज, जगदीश रोशन, पप्पू आदि 10 व्यक्तियों को सौंपी। उन्होंने कहा कि 10 दिन बाद जिला स्तरीय टीम इसका निरीक्षण करेंगी। यह आपका गांव है इसकी दस दिन में गांव की सूरत बदलनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अन्य ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की। जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाये गये शौचालयों को घरों में जाकर देखा और ग्रामीणों को उनके उपयोग के लिए प्रेरित किया। शौचालय निरीक्षण के दौरान जब जिला कलक्टर ने स्त्रियों से शौचालय के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की तो स्त्रियों ने बताया कि पहले सुबह मुह अधेंरे शौच के लिए जाना पड़ता था परन्तु अब घरों में शौचालय बन जाने से न सिर्फ सहूलियत हुई है बल्कि इससे स्त्री की निजता व लज्जा दोनों की रक्षा भी हुई है।

--------

सोमवार, 21 नवंबर 2016

झालावाड़ ग्रामीण उत्सव में खेलों के साथ हो रहा है ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान



झालावाड़ ग्रामीण उत्सव में खेलों के साथ हो रहा है ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान
झालावाड़ 21 नवम्बर। ग्रामीण उत्सव की पीछे राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं जिले के लोकप्रिय सांसद दुष्यन्त सिंह की मंशा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाना एवं पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाना रही है।

सोमवार पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत असनावर में आयोजित ग्रामीण उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर ने यह बात वहां आयोजित जनसुनवाई के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना को और अधिक सम्बल प्रदान करने के लिए 1 जून से राजश्री योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अन्तर्गत बेटी के जन्म से लेकर उसकी स्नातक की पढ़ाई तक 50 हजार रूपये तक की राशि दी जाएगी। इससे लिंगानुपात में तो सुधार होगा ही साथ-साथ बेटियों को उच्च शिक्षित कर महिला सशक्तिकरण को बढावा दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बीपीएल महिलाओं को धुआं मुक्त ईधन के विकल्प के रूप में देश के प्रधानमंत्री द्वारा उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई है जिसके अन्तर्गत ऐसी महिलाओं को निःशुल्क गैस कीट सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने इस दौरान सक्षम लोगों से अपनी गैस सब्सिडी त्यागने की अपील की ताकि ऐसी गरीब महिलाओं को धुआं मुक्त गैस कीट उपलब्ध हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला प्रमुख टीना कुमारी भील ने बताया कि यह ग्रामीण उत्सव खेलों के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ उन्हें सरकार की महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम है। मनोहरथाना विधायक कंवर लाल मीणा ने बताया कि ग्रामीण उत्सव आमजन में खेलों एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण होने से लोकप्रिय हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा श्रम कल्याण विभाग के माध्यम से स्वर्ण समाज के उन गरीब लोगों को श्रमिक कार्ड दिये जा रहे हैं जिन्होंने में मनरेगा या अन्य निर्माण कार्यों में 90 दिन से अधिक पूरे एक वर्ष में कार्य किया हो। इस योजनान्तर्गत अगर किसी पुरूष श्रमिक ने श्रम कार्ड बनवा रखा है तो उसकी पत्नी को भी डिलेवरी एवं स्वास्थ्य परीक्षण आदि की सुविधा भी मिल सकेगी। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की जानकारी इस विकास प्रदर्शनी के माध्यम से ले सकते है।

जिला कलक्टर डॉ0 जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीण उत्सव शिविरों में जो भी ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आता है उसका मौके पर ही निराकरण करने के प्रयास किए जाते हैं। ऐसी समस्याओं को सम्पर्क पोर्टल पर भी दर्ज किया जाता है और उन्हें परिवाद की रसीद भी दी जाती है और परिवाद की जानकारी मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से दी जाती है। शिविर में निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास के तहत 12 छात्र-छात्राओं एक लाख 10 हजार रूपये की छात्रवृतियां वितरित की गई तथा विभिन्न योजनाओं में ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। शिविर में पंचायत समिति झालरापाटन प्रधान भारती नागर, विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुड़ावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---------

झालावाड़ मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की बैठक सम्पन्न



झालावाड़ मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की बैठक सम्पन्न

झालावाड़ 21 नवम्बर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के किसान एवं अन्य विद्युत उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता युक्त विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने, उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करने, सुरक्षित बिजली तथा विद्युत दरों पर नियंत्रण रखने एवं विद्युत छीजत के स्तर को 15 प्रतिशत स्तर तक रखने के लिए मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है।

इस संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ0 जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति एवं निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय एवं सहयोग के लिए जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। पहली कमेटी जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में, द्वितीय जिला स्तरीय समिति जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एवं तृतीय समिति उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों एवं आमजन की सहभागिता से विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार एवं छीजत में कमी लाना है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य फीडर पर ट्रपिंग में कमी लाकर एवं ट्रांसफार्मर जलने की वार्षिक दर को कम करके उपभोक्ताओं को निर्धारित वॉलटेज पर निर्बाधित गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति, विद्युत दुर्घटनाओं में कमी तथा सूचना प्रौद्योगिकी का समावेश करते हुए उपभोक्ता सेवाओं में सुधार करना भी है।

अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल एन.पी. गोयल ने बताया कि झालावाड़ जिले में इस योजना के तहत प्रथम चरण में निगम द्वारा 3 कस्बों अकलेरा, भवानीमण्डी एवं झालरापाटन शहर, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 11 के.वी. के 132 फीडर पर कार्य चल रहा है। जिन पर छीजत कम करने के लिए तकनीकी कार्य किए जा रहे है और सतर्कता दल द्वारा निगरानी की जा रही है, बकाया वसूली के लिए भी निगम द्वारा अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि कस्बों व ग्रामीण फीडर पर छीजत का स्तर 15 प्रतिशत रखने व औद्योगिक क्षेत्रों का 2 प्रतिशत से कम रखने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय श्यामवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक एवं निगम के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे।

-------

पेंशन लाभार्थी 28 नवम्बर तक भौतिक सत्यापन कराएं
झालावाड़ 21 नवम्बर। झालावाड़ नगर परिषद् क्षेत्र में रहने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी 28 नवम्बर तक अपने नजदीकी अटल सेवा केन्द्र एवं ई-मित्र कियोस्क पर जाकर अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कराएं।

न्गरपरिषद् आयुक्त आर.डी. मीणा ने बताया कि लाभार्थियों को भौतिक सत्यापन के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, पीपीओ आदेश, बैंक पासबुक, नवीन आवासीय पते का साक्षी दस्तावेज अपने साथ लेकर जाना होगा। उन्होंने कहा है कि उक्त दिनांक के पश्चात भी अगर कोई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी भौतिक सत्यापन नहीं कराता है तो उसकी पेंशन निरस्त कर दी जाएगी और एक बार निरस्त होने के उपरान्त पेंशन को नियमित नहीं किया जा सकेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं लाभार्थी की होगी।

--------

वीडियों कान्फ्रेंस आज

झालावाड़ 21 नवम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ0 अजीत शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक के प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण एवं वर्ष 2016-17 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु नवीन विकसित छात्रवृति पोर्टल की जानकारी प्राप्त करने हेतु 22 नवम्बर को दोहपर 2 बजे से सांय 6 बजे तक जिला स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों पर दो शिफ्टों में दोपहर 2 से सांय 4 बजे तक एवं सांय 4 से 6 बजे तक वीडियो कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधानों, लेखाकार, प्रधानाचार्यो, छात्रवृति के नोडल अधिकारियों, तकनीकी कार्मिकों के साथ नियत समय पर उपस्थित होने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर संचालित राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी अटल सेवा केन्द्र झालावाड मुख्यालय पर एवं शेष ब्लॉक पंचायत समिति स्तर पर संचालित शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य अथवा नोडल अधिकारी संबंधित ब्लॉक/पंचायत समिति पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर उपस्थित रहकर विभागीय छात्रावास अधीक्षक के साथ वीडियो कान्फ्रेंस में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।

-------

गृहकर एवं नगरीय विकास कर 31 मार्च तक जमा कराने पर मिलेगी विशेष छूट
झालावाड़ 21 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बताया कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अनुसार 31 मार्च 2017 तक बकाया गृहकर एक मुश्त जमा कराने पर मूल गृहकर में 50 प्रतिशत छूट एवं शास्ति पर शतप्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। वहीं बकाया नगरीय विकास कर एक मुश्त 31 मार्च तक जमा कराने पर वर्ष 2016-17 तक शास्ति पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।

-----

बुधवार, 16 नवंबर 2016

झालावाड़ ग्रामीण उत्सव में सुनी आमजन की समस्याएं पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें- विधायक डग



झालावाड़ ग्रामीण उत्सव में सुनी आमजन की समस्याएं

पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें- विधायक डग


झालावाड़ 16 नवम्बर। डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल ने कहा कि पात्र व्यक्ति सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। सरकार आपके लिए समर्पित है।

विधायक ने पंचायत समिति भवानीमण्डी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलिया में बुधवार को ग्रामीण उत्सव-2016 के तहत आयोजित जनसुनवाई में कहा कि सांसद दुष्यन्त सिंह की पहल पर ग्रामीण उत्सव में विकास प्रदर्शनी, रोजगार मेला, जनसुनवाई तथा सीएलजी की बैठकों का आयोजन एक अभिनव प्रयोग है। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण ग्रामीण उत्सव के माध्यम से ग्रामीणों को बड़ी संख्या में विकास कार्यों के माध्यम से छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में चल रहे कामों पर दृष्टि रखें और अटल सेवा केन्द्रों पर कार्यों का विवरण जरूर अंकित कराएं। उन्होंने कहा कि रेवा परियोजना बनने से इस क्षेत्र के कई कुओं का रिचार्ज हुआ है और यहां के किसान के लिए अब खेती लाभ का सौदा हो गया है। उन्होंने किसानों से नई तकनीक से खेती करने का आव्हान किया। उन्होंने गरनावद से राजूखेडा एवं नेरावद से भिलवाडी तक मनरेगा में सड़क बनाने के लिए विकास अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की सफल क्रियान्विती के लिए ग्रामीणों से कहा कि देश को स्वच्छ बनाना है तो घरों में शौचालय बनाने होंगे। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीणों को करीब-करीब सभी सुविधाएं घर बैठे मिल रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गरीबों के लिए 27 रूपये में 5 लाख का बीमा देने की घोषणा की है।

विधायक सुनारीवाल ने प्रारंभ में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा जिला रोजगार विभाग, श्रम, उद्योग, आरसएलडीसी सहित अन्य एजेन्सियों द्वारा आयोजित रोजगार मेले तथा विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर सीएलजी की बैठक भी आयोजित की गई। विधायक ने श्रीमती विजयराजे सिंधिया क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारंभ कर खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।

जनसुनवाई के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, श्रमिक पंजीयन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन इत्यादि योजनाओं में पात्र लोगों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी कमल सिंह यादव, पुलिस उप अधीक्षक वैभव शर्मा, जिला रसद अधिकारी प्रतिभा देवठिया, पंचायत समिति भवानीमण्डी के प्रधान रमेश मेघवाल, तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता, विकस अधिकारी राजू सैनी, सीएमएचओ डॉ0 साजिद खान, पिपलिया की सरपंच सुमित्रा कंवर, आवली कला की हसीना पाटीदार, छात्रपुरा की सलोचना यादव, बन्टी झाला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

---00---

रायपुर में आयोजित होने वाला ग्रामीण उत्सव स्थगित
झालावाड़ 16 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बताया कि पंचायत समिति पिड़ावा-सुनेल की ग्राम पंचायत रायपुर में 18 नवम्बर से आयोजित होने वाला ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम उप चुनाव को मध्यनजर रखते हुए स्थगित कर दिया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सरखेडी में शुक्रवार को आयोजित होने वाला पंडित दीनदायाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर भी स्थगित किया गया है जबकि हिम्मतगढ में जन कल्याण पंचायत शिविर निर्धारित तिथि को ही आयोजित होगा।

---00---

बीस सूत्री बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
झालावाड़ 16 नवम्बर। बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा अक्टूबर माह तक अर्जित प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभा कक्ष में बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बीस सूत्री के तहत आवंटित लक्ष्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कम प्रगति वाले बिन्दुओं की श्रेणी में सुधार लाने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों में नगरपरिषद् कार्यवाहक आयुक्त प्रशांत भटनागर, परियोजना प्रबंधक राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् महावीर शर्मा, जिला दुग्ध उत्पादक सहाकारी संघ लि. के प्रबंध संचालक राकेश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आर.एस. झंवर इत्यादि अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल जाट, जिला रसद अधिकारी प्रतिभा देवठिया, मुख्य आयोजना अधिकारी विक्रम पोसवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

-----00----

कंजर समुदाय के उत्थान हेतु मेगा शिविर 20 नवम्बर को
झालावाड़ 16 नवम्बर। जिला कलक्टर डॉ0 जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार के प्रांगण में कंजर समुदाय के व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ0 अजित शर्मा ने दी है।

----00----

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की डीपीआर के संबंध में बैठक आज
झालावाड़ 16 नवम्बर। नगरपरिषद के आयुक्त प्रशांत भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (नगरीय) के संबंध में नगरपरिषद झालावाड़, नगरपालिका झालरापाटन द्वारा तैयार की गई विस्तृत कार्य परियोजना (डीपीआर) की समीक्षा बैठक 17 नवम्बर (गुरूवार) को दोपहर 3 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर आवश्यक सूचनाओं सहित उपस्थित होने के लिए कहा है।

---00---

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2016

झालावाड़ सम्पर्क बना दूरस्थ लोगों के लिये समाधान

झालावाड़ सम्पर्क बना दूरस्थ लोगों के लिये समाधान
 



झालावाड़ 17 अक्टूबर। अब आमजन को अपनी शिकायत लेकर जिला कलक्टर कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। आमजन अपनी शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से भी सोशल मीडिया सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्जा करा सकता है। इसके व्हाट्सएप नम्बर 0988732044 है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर प्रारंभ हुए सोशल मीडिया सम्पर्क समाधान पोर्टल जिला कलक्ट्रेट कार्यालय की सम्पर्क समाधान शाखा में गत अगस्त माह से कार्यरत है तथा उक्त नम्बर पर 24 घंटे शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध है। इस पर आमजन की भी अच्छी प्रतिक्रिया रही है और जिला कार्यालय में भी आमजन द्वारा दी जाने वाली शिकायतों में कमी आई है। इसके संचालन से अब तक कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से अधिकांश शिकायतों का समाधान किया जा चुका है तथा शेष समस्याओं का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जायेगा।
यह व्हाट्सएप पोर्टल आमजन के लिए अपनी शिकायतों को दर्ज कराने के क्रम में अपनी अच्छी भूमिका निभा रहा है। आमजन अपनी शिकायत उपरोक्त नम्बर पर दर्ज कराकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
---00---
ग्राम पंचायत सेमलीहाट की सरपंच का निर्वाचन शून्य घोषित
झालावाड़ 17 अक्टूबर। न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायधीश झालरापाटन द्वारा एक चुनाव याचिका में 20 अगस्त 2016 को दिये गये निर्णय द्वारा पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत सेमलीहाट की सरपंच श्रीमती पांचीबाई का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया गया है।
निर्वाचन शून्य घोषित हो जाने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा सेमलीहाट सरपंच का पद रिक्त घोषित कर दिया है।
---00---
डग में मासिक कौशल रोगजार एवं उघमिता शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 17 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय की ओर से मासिक कौशल रोगजार एवं उघमिता शिविर सोमवार को पंचायत समिति डग में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 400 आशार्थियों ने भाग लिया।
जिला रोजगार अधिकारी मनोज पाठक ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र में 29 आशार्थियों का रोजगार के लिये प्रारम्भिक चयन किया गया जबकि रोजगार प्रशिक्षण के लिए 126 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। शिविर में जी4एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुडगांव ने सिक्यूरिटी गार्ड, श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप धानोदी झालावाड़ ने इलेक्ट्रिशियन एवं मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क ने सेफ्टी ऑफिसर व सीनेटरी ऑफिसर पदों के लिए पेस एजुकेशन सेन्टर, झालरापाटन द्वारा होटल सर्विसेज के लिये नवभारत फर्टिलाईजर लिमिटेड जयपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिये प्रारम्भिक चयन किया गया।
इस शिविर में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड,़ बी. आर. नाहटा स्मृति संस्थान खानपुर, अग्रवाल सेल्स कार्पोरेशन खानपुर ने रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन किया।
सेन्ट वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र झालावाड़ के परामर्श दाता प्रभारी विजय माहेश्वरी ने वित्तयी योजनाओं की जानकारी व परामर्श दिया। उद्योग विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्त एवं विकास निगम झालावाड़, अल्प संख्यक विभाग द्वारा स्वरोजगार मार्गदर्शन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
---00---

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2016

झालावाड़ प. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का हुआ शुभारंभ

झालावाड़ प. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का हुआ शुभारंभ
 


झालावाड़ 14 अक्टूबर। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती ने शुक्रवार को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत बडोदिया एवं पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत ठिकरिया में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में पहुंचकर विधिवत शुभारंभ कर अवलोकन किया।
जिले के प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत बड़ोदिया में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन के बीच पहुंचकर दें ताकि अधिकाधिक ग्रामीणजन लाभान्वित हो सके।
प्रभारी सचिव ने कहा कि शिविरों में आगामी योजना को भी मूर्तरूप दिया जाना चाहिए। उन्होंने शिविरों में आने वाले वृद्ध पेंशनर्स, वृद्ध महिलाओं, नवजात शिशु आदि की स्वास्थ्य जांच आवश्यक रूप कर शिविर प्रभारी एवं एलएस को सभी वृद्धों की जांच होने के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये।
मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के आमजन की समस्याओं के समाधान एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणजन इन शिविरों में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि नरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिक 90 दिन पूरे होते ही ग्राम सेवक के पास जाकर श्रम पंजीयन करायें और 85 रुपये देकर श्रम कार्ड बनवाये। उन्होंने बताया कि श्रम कार्ड डायरी असीमित लाभ देती है यह डायरी बीपीएल में नाम जुड़ाने से भी ज्यादा फायदेमंद है।
पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत ठिकरिया में आयोजित पंचायत शिविर में प्रभारी सचिव द्वारा विभागवार समीक्षा की गई। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 25 पशुओं का बीमा किया गया, चिकित्सा विभाग द्वारा 132 लाभार्थियों की जांच व इलाज किया, आयुर्वेद विभाग ने 47 व्यक्तियों को लाभान्वित किया, पेंशन विभाग द्वारा 66 लाभार्थियों को 70 हजार रुपये वितरित किये गये। सभी विभागों द्वारा लगभग 400 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। साथ ही विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। सुनवाई के दौरान 88 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 40 का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा जिले की ग्राम पंचायत रटलाई, धतुरिया, आवर, अमृतखेड़ी, डूंगरगांव, लायफल, ढाबलाभोज एवं देवरी, लुहारिया, टोडरीमीरा, गुराड़ियाकला, पचोला, बिशनखेड़ी, धरोनिया में भी शिविरों का आयोजन कर आमजन को लाभान्वित किया गया।
बड़ोदिया शिविर में झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, सरपंच विद्यादेवी, पूर्व सरपंच रामनारायण पाटीदार तथा ठिकरिया शिविर में उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया, विकास अधिकारी कैलाश चन्द मीणा, पूर्व प्रधान गोविन्द रानीपुरिया, सरपंच धनश्याम लोधा राकेश भील सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।


---00---
सरस डबल टोण्ड 200 एमएल दूध की पैकिंग 15 अक्टूबर से शुरू
झालावाड़ 14 अक्टूबर। झालावाड़-बारां जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि झालावाड़ डेयरी द्वारा 15 अक्टूबर को सांयकाल से सरस डबल टोण्ड 200 एमएल दूध की पैकिंग शुरू की जा रही है। जिसका विक्रय मूल्य 35 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 7 रुपये प्रति पैक रखा गया है। वर्तमान में झालावाड़ डेयरी द्वारा सरस गोल्ड 1 लीटर, आधा लीटर, सरस स्टेण्डर्ड 1 लीटर, सरस टोण्ड मिल्क 1 लीटर, आधा लीटर, 200 एमएम एवं सरस डबल टोण्ड आधा लीटर पैक में उपलब्ध करवाया जा रहा है। शीघ्र ही झालावाड़ डेयरी द्वारा 1 लीटर घी की पैकिंग का कार्य भी शुरू किया जायेगा।
---00---
ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर
झालावाड़ 14 अक्टूबर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान ने बताया कि वर्ष 2016-17 में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2016 है। इसके बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे। इच्छुक व्यक्ति अन्तिम तिथि से पूर्व अपने आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
---00---

सोमवार, 10 अक्तूबर 2016

झालावाड़ श्री चन्द्रभागा मेले में वृहद स्तर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष आज करेंगे जनसुनवाई
झालावाड़ 10 अक्टूबर। राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार 11 अक्टूबर को प्रातः 9 से 12 बजे तक सर्किट हाउस झालावाड़ में आमजन से संबंधित समस्याओं की जनसुनवाई करेंगे।
---00---

श्री चन्द्रभागा मेले में वृहद स्तर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 10 अक्टूबर। राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा पशुमेला झालरापाटन की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को मेला समिति के अधिकारियों की बैठक मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने चन्द्रभागा मेले को वृहद स्तर पर आयोजित किये जाने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाये। बैठक मंे मेला कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों को आवंटित कार्यो की प्रगति, मेला आयोजन हेतु अस्थाई विद्युत व्यवस्था, जल व्यवस्था, श्रद्धालुओं के स्नान हेतु मुंडलियाखेड़ी बांध से पानी छोड़ने, मेले मंे पुलिस व्यवस्था तथा मेला स्थल पर अग्निशमन वाहन की उपलब्धता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकास प्रर्दशनी, मेला स्थल की सफाई एवं बेरीकेट्स व स्नान घाट आदि से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में जिसके नाम से दुकान आवंटित होगी वही व्यक्ति दुकान लगाएगा। यदि अन्य व्यक्ति द्वारा दुकान लगाये जाने का मामला सामने आया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने दुकानों के आवंटन के समय आवेदन के साथ फोटो आईडी, शपथ पत्र इत्यादि आवश्यक दस्तावेज लेने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि इस बार एक सर्तकता दल का गठन भी किया जाये जो समय-समय पर निरीक्षण का कार्य करेगा। जिला कलक्टर ने नगर पालिका झालरापाटन द्वारा लिये जाने वाले शुल्क की राशि में बढ़ोतरी के निर्देश दिये। उन्होंने मेले के दौरान स्वच्छता, धुम्रपान निषेध से संबंधित फ्लेक्स लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि धुम्रपान करने वालों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मेले के दौरान प्रत्येक दुकानदार दुकान के बाहर डस्टबीन रखेंगे और कोई भी कचरा इधर-उधर नहीं फैकेंगे, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाये। मेले में रात्रि 8 से 10 बजे तक प्रोजेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित करने की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये।
राज्य स्तरीय चन्द्रभागा पशुमेला 11 से 18 नवम्बर 2016 तक पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित किया जायेगा। बैठक मंे जिला कलक्टर ने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था माकूल होनी चाहिए तथा दुकानों एवं प्लाटों के आवंटन के समय पुलिस के जवानों की पर्याप्त व्यवस्था करें। मेले मंे सीसीटीवी कैमरा लगायें जाये, बोट की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार झालरापाटन को मेला ग्राउण्ड पर लगने वाली दुकानों के बाहर अतिक्रमण न हो इसकी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सहायक पर्यटन अधिकारी से कहा कि मेले के दौरान साईकिल रेस, सर्वधर्म प्रार्थना सभा, योगासन, शोभायात्रा, दीपदान, महाआरती, बोट रेस, लाफ्टर शो, डॉग शो-पप्प शो इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन वृहद एवं बेहतर प्रस्तुतियों के साथ कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मेला परिसर मंे खुले मंे शौच नहीं करें इसके लिए अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था नगर निगम कोटा अथवा बांरा जिले से टॉयलेट मंगवाकर की जाये। उन्होंने नगर पालिका झालरापाटन के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मेला अवधि मंे मेला स्थल पर अग्निशमन वाहन मय चालक के चुस्त दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी आयोजित करने एवं डेयरी उत्पाद का स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशालसिंह राजपुरोहित, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. औंकार लाल पाटीदार, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ रामचरण शर्मा, पंचायत समिति झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, नगर पालिका झालरापाटन चेयरमेन अनिल पोरवाल, सहकारी समिति के प्रबन्ध निदेशक रायसिंह मोजावत, जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया, सहायक पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
---00---
जागरुकता शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 10 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग झालावाड़ के सभागार में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में हनुमान सहाय जाट पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ ने कहा कि स्वास्थ्य देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। मानसिक रुप से स्वस्थ व्यक्ति अच्छी तरह से किसी भी कार्य को कर सकता है। यह एक समुदाय के प्रभावी संचालन के लिए नीव है। उन्होंने कहा कि मानसिक रुप से पीड़ित व विमंदित व्यक्तियों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए उत्तराधिकार, भरण-पोषण, निःशुल्क विधिक सहायता आदि अनेक कानून बनाये गये हैं। मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 1987 में मानसिक रोगियों के लिए चिकित्सालय, नर्सिंग होम्स की स्थापना की व्यवस्था की गई है एवं उनके उपचार हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि विचारण के दौरान यह पाया जाता है कि कोई व्यक्ति मानसिक रुप से पीड़ित व विमंदित है दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत उस व्यक्ति का विचारण नहीं किया जाता है एवं उसके उपचार की व्यवस्था की जाती है तथा उसके पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त उसका विचारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि विमंदित व्यक्तियों को हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत अयोग्य माना गया है यदि किसी विमंदित व्यक्ति का जबरन विवाह किया जाता है तो ऐसा विवाह धारा 12 के अन्तर्गत शून्य घोषित करवाया जा सकता है। साथ ही विमंदित व्यक्ति को संविदा अथवा करार करने के भी अयोग्य माना गया है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साजिद खान ने कहा कि विमंदित एवं मानसिक रुप से पीड़ितों के कल्याण हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं का राज्य सरकार द्वारा संचालन किया जा रहा है एवं उन्हें इसका लाभ पहुंचाने हेतु आशा सहयोगीयों, ए.एन.एम. द्वारा लाभान्वित किये जाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भी मानसिक रोगियों के उपचार हेतु शिविर लगाये जा रह हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अरबन प्लानिंग कंसलटेंट शैलेश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की बहिन ने भी सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत सांई मानसिक विमंदित आवासीय विद्यालय में आयोजित खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये गये व विमंदित बालकों को 50 मीटर दौड़ में प्रथम आने पर भोलाराम, कुर्सी दौड़ में लक्ष्मी, रूमाल झपट्टा में अजय, कविता में दीपिका एवं गीत में पूरण को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा मानसिक विमंदितों को लाभ दिलाने हेतु विशेष प्रयास करने पर आशा सहयोगियों अर्चना सुमन, दुर्गा कुमारी, मीना, हेमलता, कृष्णा प्रजापति आदि को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
---00---

गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

झालावाड़ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे

झालावाड़ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे
 


झालावाड़ 6 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार ग्रामीण जनता के पंचायत स्तरीय कार्यों के निस्तारण हेतु जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 14 अक्टूबर 2016 से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरूवार को मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि पंचायत शिविरों से पूर्व ब्लॉक स्तर पर स्थानीय सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर समस्त व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सभी पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत राहत पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे तथा व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में मौके पर ही स्वीकृतियां जारी करेंगे और श्रमिक पंजीयन के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये प्राप्त कर श्रमिक का बीमा भी करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि यह शिविर नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे। शिविरों में भाग लेने वाले सभी विभागों के ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी दो टीम बनाकर पंचायत मुख्यालयों पर उपस्थित रहेंगे तथा जिला स्तरीय अधिकारी भी किसी न किसी पंचायत में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। शिविरों का आयोजन यथासम्भव अटल सेवा केन्द्रों पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी बोर्ड, पम्पलेट, फ्लेक्स इत्यादि के माध्यम से आमजन तक पहुंचायेंगे।
जिला कलक्टर ने इसके पश्चात मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए द्वितीय चरण की तैयारियों के संबंध में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने एमजेएसए के प्रथम चरण मे किए गए कार्यों की यूसी व सीसी भिजवाने तथा द्वितीय चरण में प्रारम्भ किये जाने कार्यों की डीपीआर शीध्र भिजवाने के निर्देश दिये। वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, उपवन संरक्षक सी.आर. मीणा, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ब्लॉक स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
---00---
कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण हेतु लॉटरी आज
झालावाड़ 6 अक्टूबर। राजस्थान कृषि उपज मण्डी के अधिनियम के अनुसरण में कृषि उपज मण्डी समिति ‘‘ब’’ श्रेणी के आगामी चुनाव 2016 हेतु कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण के लिये 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कृषि उपज मण्डी झालरापाटन के कार्यालय में लॉटरी निकाली जावेगी। यह जानकारी प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन रामचरण शर्मा ने दी।
---00---
जिला परिषद की विषेष बैठक 9 अक्टूबर को
झालावाड़ 6 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में जिला परिषद झालावाड़ की विशेष बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा व 14वां वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों की को जारी की गई राशि के किए जाने वाले स्वच्छता गतिविधियों पर चर्चा की जायेगी।
---00---
उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलम्बित
झालावाड़ 6 अक्टूबर। उचित मूल्य दुकानदार प्रहलाद सिंह पुत्र रामसिंह ग्राम पंचायत मिश्रोली-।।। तहसील पचपहाड़ का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षक भवानीमण्डी की रिपोर्ट के क्रम में उक्त उचित मूल्य दुकानदार को जारी प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा दुकान का अटेचमेंट जीएसएस मिश्रोली तहसील पचपहाड से किया गया है एवं अटेच दुकान नाहरघट्टा-।। का अटेचमेन्ट उचित मूल्य दुकानकार गब्बालाल पुत्र कन्हैयालाल मेघवाल नाहरघट्टा-। से किया गया है।
उन्हांेने बताया कि शंकरलाल तंवर पुत्र रतनलाल तंवर उचित मूल्य दुकानदार ग्राम पंचायत कोहड़ीझर-।।। अकलेरा के विरूद्ध भौतिक रूप से प्रथम दृष्टया गम्भीर अनियमितता पाये जाने के कारण उक्त उचित मूल्य दुकानदार को जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
----00----
ग्रामीण क्षेत्रों में ई-मित्र केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
झालावाड़ 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला कार्यालय एवं ब्लॉक कार्यालय से प्रोग्रामर एवं सूचना सहायकों का निरीक्षण दल गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 146 ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक आर.एस. बैरवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 36 ई-मित्र केन्द्रों पर अनियमितता एवं कार्य में लापरवाही पायी गयी। कार्यालय द्वारा इन कियोस्कधारकों को तय मापदण्डों अनुसार सेवाएं प्रदान करने हेतु पाबन्द किया गया साथ ही इन कियोस्कांे पर शास्ति आरोपित करने हेतु विभागीय मुख्यालय को अनुशंषा कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा तय मापदण्डों के अनुरूप सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु केन्द्रों का औचक निरीक्षण कार्यालय द्वारा प्रत्येक माह सतत रूप से किया जायेगा। नागरिक ई-मित्र केन्द्रों से सम्बन्धित शिकायत सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के जिला कार्यालय एवं ब्लॉक कार्यालय में सम्पर्क कर अथवा दूरभाष 07432-233618 पर सम्पर्क कर दर्ज करवा सकते हैं।
---00---
मुख्यमंत्री सहायता कोष से घायलों एवं मृतकों को राषि स्वीकृत
झालावाड़ 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने विगत दिनों सड़क दुर्घटना एवं अन्य दुर्घटनाओं में घायलों को 2500-2500 एवं मृतकों को 50-50 हजार रुपये की मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से सड़क दुर्घटनाओं में घायल श्रीमती राधा बाई निवासी खचरोद, रीना निवासी देवडूंगरी, बालीबाई, रामबाबू लोधा, गोपीलाल, मांगीबाई, जमनाबाई निवासी भानपुरिया, रोड़ीलाल, कैलाशी बाई निवासी लालपुरा, भंवरलाल, गोपीलाल, भंवरीबाई निवासी लालपुरी, समुन्द्रसिंह निवासी बावड़ीखेड़ा, सीताराम निवासी गोविन्दपुरा, बापूलाल निवासी नाहरड़ीकला, गीताबाई, धापूबाई निवासी नाहड़ीखुर्द, जगदीश चन्द मेहर निवासी आगरिया को 2500-2500 रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल सत्यनारायण निवासी झालरापाटन को 10 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार नवीन गुर्जर, दुर्गाशंकर निवासी मजरा बाड़िया, भीमराज निवासी आलनपुर, नेमीचन्द निवासी बुखारी, भैरूसिंह निवासी भीलवाड़ा(रावला), रामसिंह निवासी झालावाड़, बजरंगलाल निवासी थनावद, कन्हैयालाल निवासी कोटड़ी, मुन्नाबाई निवासी सांवतखेड़ा और महावीर जैन निवासी पिड़ावा की विभिन्न सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर इनके आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार वर्षा निवासी पचपहाड़, शोयब मोहम्मद निवासी बकानी को पानी में डूबने से, रघुनन्दन जोशी निवासी झालरापाटन को विद्युत दुर्घटना से व नानूराम निवासी पनवासा को अस्पताल में गिरने से मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
---00---
समाज कल्याण सप्ताह के तहत जाग्रति दिवस मनाया गया
षिक्षा की अलख जगाने पर मनोज एवं प्रेमबाई को किया सम्मानित

झालावाड 6 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने गुरूवार को समाज कल्याण सप्ताह के दौरान जनचेतना दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर नवजीवन स्कूल डॉ राधाकृष्ष्णन स्कूल व सरस्वति स्कूल ने कंजर ढेरा जरेल व बीरियाखेंडी में एक दिवसीय जन जाग्रति शिविर लगाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी अब्दुल सलीम थे। जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण मोहन देवडा ने की। कंजर बस्ती जरेल में कार्यक्रम का संचालन करते डॉ राधाकृष्णन स्कूल के संचालक हेमंत शर्मा ने कंजरों में आई जाग्रति के बारे में बताया। देवडा ने कच्चों को कुरीतियों से दूर करने के लिए प्रेरक प्रसंग सुनाए। जबकि समाज कल्याण अधिकारी अब्दुल सलीम ने कंजरों की समस्याएं सुनी व उनके निस्तारण की बात कही। इस मौके पर उन्होंनेेेेेेेेेेे पालनहार, विशेष यांग्यजन पेंशन के लिए लोगों को चिन्हित किया। साथ ही समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह में उन्होंने विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
कंजर बस्ती बीरियाखेडी में कार्यक्रम का संचालन करते हुए सरस्वती स्कूल के संचालक संजय शर्मा ने कंजर बस्ती में आकर समस्याओं को दूर करने व जनजाग्रति अभियान चलाने पर समाज कल्याण विभाग का धन्यवाद किया। इस मौके पर नवजीवन प्रभारी रामस्वरूप मेहर, संतोष राव, नेहा मंत्री, ज्योति टेलर आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान बीरियाखेडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी। जिसमें कंजर ढेरों के लोगों ने बढ चढकर भाग लिया। इस अवसर पर मनोज एव प्रेमबाई को बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर विभाग द्वारा शॉल एवं साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।
---00---

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2016

झालावाड़ सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें- जिला कलक्टर

झालावाड़ सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें- जिला कलक्टर


झालावाड़ 4 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता लें और शतप्रतिशत निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक बैठक में विभागवार योजनाओं व निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि शहर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और नियमित रूप से पानी के सेम्पल लेते रहे। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन स्कूलों में पुराने टॉंके बने हुए है उनकी मरम्मत कराये और जहां नहीं बने है वहां नये बनवाये जाए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि सड़क पेचवर्क कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने जिले में विभिन्न स्थानों पर खाली पड़े विद्यालय भवनों का उपयोग सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक को निर्देश दिये कि हरहाल में खाली स्कूल भवनों का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने स्कूलों में बच्चों को हाथ धोने के लिए प्रेरित करने हेतु दो मिनट का वीडियो बनवाने और स्कूलों में रिक्त पदों पर एक सप्ताह में सेवानिवृत शिक्षक लगाये जाने के निर्देश दिये। आरयूआईडी, नगरपरिषद के अधिकारियों को शहर में सिवरेज कार्य पुनः प्रारंभ करने व प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वच्छ नगर अभियान के दौरान पॉलीथिन की रोकथाम पर भी काम करें। जिला कलक्टर ने श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सार्वजनिक निर्माण, जलदाय, सिंचाई एवं विद्युत विभाग में चल रहे कार्यों पर कार्यरत श्रमिकों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें। बैठक में रसायन शाला को शीघ्र ही शुरू कराने हेतु निर्देशित किया गया। उद्यान विभाग को आरएसएलडीसी से सम्पर्क कर किसानों को पोलीहाऊस प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त राजकीय छात्रावासों में एप्रोच रोड़ बनाना सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मोहन लाल जाट, अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल एन.पी. गोयल, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी आर.एस. झंवर, जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया, श्रम कल्याण अधिकारी सुनील शर्मा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती रमा गौतम उपनिदेशक कृषि के.सी. मीणा, सहायक निदेशक नन्दबिहारी मालव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
---------
विज्ञान पार्क के ब्रोशर का विमोचन
झालावाड़ 4 अक्टूबर। समाज कल्याण सप्ताह के तहत बाल दिवस के अवसर विज्ञान पार्क झालरापाटन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सूचना पुस्तिका ( ब्रोशर ) का विमोचन किया गया।
विज्ञान पार्क के सहायक क्यूरेटर शिवप्रकाश पाटीदार ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रकाशित सूचना पुस्तिका का मंगलवार को विज्ञान पार्क में नवजीवन योजना डॉ. राधाकृष्णन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विमोचन किया गया। जिसमें विज्ञान और विज्ञान पार्क से संबंधित समग्र जानकारियां दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी की प्ररेणा से खेल-खेल में विज्ञान के मूलभूत सिद्धान्तों एवं इसके अनुप्रयोगों को समझाने के लिए सूचना पुस्तिका (ब्रोशर) तैयार किया गया ताकि इस उद्यान से अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तूफान सिंह, नवजीवन योजना प्रभारी रामस्वरूप मेघवाल, शिक्षिका अनिता जैन, नेहा मंत्री आदि उपस्थित थे। अन्त में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जिला समन्वयक हेमन्त शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
----------

रविवार, 2 अक्तूबर 2016

झालावाड़ महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्राी की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित

झालावाड़ महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्राी की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित
 


झालावाड़ 2 अक्टूबर। जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय परिसर में महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती टीना भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहन लाल जाट, नगरपरिषद् सभापित श्री मनीष शुक्ला, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, तहसीलदार मनीषा तिवारी, संजय जैन ताऊ, मनीष पाटीदार, राकेश भील, पार्षद जयदीप सिंह झाला, अमरीन, महावीर गौड, नफीस तथा रघुराज सिंह हाड़ा, ओम पाठक, कृष्ण मोहन देवडा, बिरधीचन्द शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों ने गांधीजी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में वैदिक भजनों के साथ-साथ रामधुन, नामधुन, प्रार्थना, गांधीजी के प्रिय भजन, शांतिपाठ आदि स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रस्तुत किये गये।
इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों के बच्चों, राजकीय विद्यालयों, नवजीवन योजना के तहत संचालित सरस्वती विद्या मंदिर झालरापाटन, संकल्प निराश्रित बालगृह के बालक-बालिका, स्काउट एवं गाइड द्वारा गढ परिसर से प्रातः 7 बजे प्रभात फैरी शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकाली गई।
---------
जिला प्रमुख ने किया स्वच्छ नगर अभियान का शुभारंभ
सम्पूर्ण जिले में वृहद स्तर पर हुए साफ-सफाई के कार्यक्रम

झालावाड़ 2 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय से रविवार को स्वच्छ नगर अभियान का जिला प्रमुख श्रीमती टीना भील ने झाडू लगाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मिनी सचिवालय परिसर सहित सम्पूर्ण जिले में विशाल स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के पूरे देश को साफ सुथरा बनाने के आव्हान में हम सभी को सहयोग करना चाहिए और भारत को स्वच्छ बनाने का आज हम संकल्प लें।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने स्कूली बच्चों से आव्हान किया कि स्कूल जाते समय रास्ते में जहां कहीं भी पॉलिथिन मिले तो उसे उठाकर अपने साथ ले जाएं और स्कूल में जमा करायें। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल के बच्चें सबसे ज्यादा पॉलिथिन कचरा एकत्रित करने का काम करेंगे, उनमें से 24 स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर मिनी सचिवालय में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहन लाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, तहसीलदार मनीषा तिवारी, नगरपरिषद् सभापित श्री मनीष शुक्ला, नगर परिषद आयुक्त प्रशांत भारद्वाज, संजय जैन ताऊ, मनीष पाटीदार, राकेश भील, पार्षद जयदीप सिंह झाला, अमरीन, महावीर गौड, नफीस, सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों व स्कूल बच्चों ने झाडू लगाकर एक घन्टे में सम्पूर्ण मिनी सचिवालय को साफ-सुथरा चकाचक कर दिया।
झालावाड़ जिले की समस्त नगर पालिकाओं में स्वच्छ नगर अभियान के अन्तर्गत प्रमुख सार्वजनिक स्थान, चौराहे, अस्पताल, बस स्टेण्ड, शिक्षण संस्थाएं, धार्मिक स्थल एवं वार्डों आदि में सफाई अभियान की शुरूआत की गई। अभियान के दौरान जन उपयोगी कार्य जैसे आवश्यक पेच रिपेयरिंग, लीेकेज का दुरूस्तीकरण, झुलते तारों को ठीक करना, सीवरेज संबंधी समस्या को दूर करना, पार्कों की साफ-सफाई, स्वच्छता संध्या चौपाल का आयोजन एवं यथासंभव वार्डों को ओडीएफ मुक्त घोषित करने के कार्य भी किये जायेंगे।
---00---
सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ
झालावाड़ 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान को अनवरत जारी रखने की आवश्यकता के तहत रविवार को मिनी सचिवालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी।
इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर, अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट एवं गाइड सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली।

शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

झालावाड़ संयुक्त निदेशक के पद का कार्यभार संभाला डॉ. पाटीदार ने

झालावाड़ संयुक्त निदेशक के पद का कार्यभार संभाला डॉ. पाटीदार ने
 


झालावाड़ 30 सितम्बर। पशुपालन विभाग झालावाड़ में संयुक्त निदेशक के पद पर डॉ. औंकार लाल पाटीदार उपनिदेशक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय ने शुक्रवार को मध्यान्ह पश्चात् कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ. जी.के. श्रीवास्तव अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर लेने पर 30 सितम्बर को सेवानिवृत हो गये हैं। डॉ. पाटीदार ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के नोडल अधिकारियों एवं संस्था प्रभारियों को एफएमडीसीपी टीकाकरण कार्यक्रम, भामाशाह बीमा योजना व अन्य विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
---00---
संभावित सिलीेकोसिस मरीजों का शिविर में किया पुनः स्वास्थ्य परीक्षण
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र झालावाड़ पर श्रम विभाग द्वारा चिन्हित किये गये संभावित सिलीकोसिस मरीजों का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शुक्रवार को सिलीकोसिस-श्वांस रोग व क्षय रोग निदान एवं उपचार निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि शिविर में जांच के बाद सत्यापित सिलीकोसिस मरीजों को ईलाज के लिए श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविर में उपस्थित सिलीकोसिस पीड़ित व्यक्तियों से बातचीत कर पुख्ता ईलाज लेने की सलाह दी।
शिविर में श्रम विभाग द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद संभावित सिलीकोसिस के 48 मरीजों की आज दुबारा जांच की गई। इनमें से 38 मरीज सिलीकोसिस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों का बोर्ड के द्वारा सत्यापन किया गया। शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. जी एम सैय्यद, अस्पताल अधीक्षक के.के. शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी मनोज मीणा भी मौजूद थे। शिविर में डॉ. एस.सी. गुप्ता, डॉ. सुनील विजय, डॉ. संजय जैन ने संभावित सिलीकोसिस मरीजों का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया।
---00---
सिलीकोसिस रोग से पीड़ित व्यक्तियों को एक-एक लाख की सहायता स्वीकृत
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अलग-अलग आदेश जारी कर सिलीकोसिस रोग से पीड़ित दो व्यक्तियों के उपचार हेतु राजस्थान एन्वायरमेन्ट एण्ड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड की अनुशंसा पर एक-एक लाख रुपये की सहायता स्वीकृत करने के आदेश प्रदान किये हैं। आदेशानुसार तहसील झालरापाटन निवासी 25-नई बस्ती ग्राम चांदियाखेड़ी पप्पूलाल पुत्र छोटेलाल एवं निवासी 21-नई बस्ती ग्राम चांदियाखेड़ी के राजू पुत्र रामकिशन को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
---00---
त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर अक्टूबर माह में आने वाले त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील गांवों व कस्बों में नवरात्र स्थापना, विजयादशमी, मोहर्रम, दीपावली व गोवर्धन पूजा के पर्वों पर विशेष ध्यान देकर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªेट को अपने-अपने क्षेत्र मंे रहकर पुलिस प्रबंध के साथ सतत् निगरानी के निर्देश दिये हैं। समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र मंे पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखेंगे तथा छोटी-बड़ी घटना की जानकारी एवं त्यौहारों के शांतिपूर्वक मनाये जाने की सूचना भी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
---00---
पंचायत शिविर कार्यक्रम के प्रारंभ होने की तिथि में परिवर्तन
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि पंचायत शिविर कार्यक्रम के प्रारंभ होने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। उन्हांेने बताया कि पंचायत शिविर कार्यक्रम 2 अक्टूबर के स्थान पर अब 14 अक्टूबर 2016 से प्रारंभ किया जायेगा।
---00---
गांधी जंयती पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती पर 2 अक्टूबर को मिनी सचिवालय परिसर मंे स्थापित महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर प्रातः 8 बजे माल्यार्पण एवं गांधी जी के प्रिय भजनों तथा रामधुन 45 मिनट के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
---00---
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी भौतिक सत्यापन करायें
झालावाड़ 30 सितम्बर। नगरपरिषद झालावाड़ क्षेत्र के समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी 7 अक्टूबर 2016 तक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ एवं अपने नजदीक के ई-मित्र कियोस्क पर जाकर दस्तावेजों के साथ अपना भौतिक सत्यापन करायें।
नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी वार्षिक भौतिक सत्यापन कराने के लिये अपने साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड या प्राप्ति रसीद, भामाशाह कार्ड या प्राप्ति रसीद, पीपीओ आदेश बैंक पास बुक, नवीन आवासीय पते का साक्ष्य लेकर जायें। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के पश्चात् किसी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी का भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर उनकी पेंशन निरस्त कर दी जायेगी। एक बार निरस्त होने के बाद पुनः नियमित नहीं की जा सकेगी। इसके लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
---00---

गुरुवार, 29 सितंबर 2016

झालावाड़ ग्राम सभा में तीन प्रस्ताव आवश्यक रूप से पारित कराने के निर्देश

झालावाड़ आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय मंे परिवर्तन
 


झालावाड़ 29 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती रमा गौतम ने बताया कि 1 अक्टूबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक जिले की समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का शीतकालीन समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि समस्त मानदेयकर्मी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित रहकर निर्धारित टाईम टेबल के अनुसार गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करेंगी।
---00---
एसआरजी एवं महिला चिकित्सालय के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 29 सितम्बर। श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक ने बताया कि एसआरजी चिकित्सालय एवं श्रीमती हीराकुंवर बा महिला चिकित्सालय झालावाड़ में आउटडोर (ओपीडी) में रोगियों को देखने का समय 1 अक्टूबर से प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा तथा समस्त राजकीय अवकाशों के दिनों में प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा।
---00---
ग्राम पंचायत स्तर पर सॉफ्ट विडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा उपलब्ध
झालावाड़ 29 सितम्बर। जिले में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक संवाद स्थापित करने हेतु सॉफ्ट विडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक आर.एस. बैरवा ने बताया कि उक्त सुविधा ग्राम पंचायत पर स्थित अटल सेवा केन्द्र के ई-मित्र के माध्यम से उपलब्ध होगी। इस सॉफ्ट विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर से जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन सीधे ही ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर तक संवाद कर सकते हैं।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले के उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों से सॉफ्ट वी.सी. के माध्यम से जुड़कर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
---00---
मतदाता सूचियों का मुद्रण कार्य रोका
झालावाड़ 29 सितम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह पालावत ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 अक्टूबर 2016 को प्रारूप प्रकाशन हेतु मुद्रित कराई जाने वाली प्रारूप मतदाता सूचियों का मुद्रण कार्य अग्रिम आदेशों तक तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया है।
---00---
ग्राम सभा में तीन प्रस्ताव आवश्यक रूप से पारित कराने के निर्देश
झालावाड़ 29 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में खुले में शौच से मुक्त, ध्रुमपान निषेध, भ्रूण हत्या संबंधी प्रस्ताव अनिवार्य रूप से लिये जावें।
जिला कलक्टर के आदेशानुसार ग्रामसभा में हमारी ग्राम पंचायत को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) किये जाने की भावना रखते हैं और इस संबंध में लगातार प्रयास कर शीध्र खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा तथा ग्राम का कोई भी नागरिक सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान नहीं करेगा और हम इसे रोकने का पूरा प्रयास करेंगे और हमारी ग्राम पंचायत में कोई भ्रूण हत्या नहीं की जावेगी, न ही कोई लिंग भेद चयन किया जायेगा इस बाबत ग्रामसभाओं में तीनों प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

---00---
ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 29 सितम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गागरोन में झालरापाटन ब्लॉक की निष्पादन समिति की बैठक गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित ब्लॉक झालरापाटन के सभी संस्था प्रधानों द्वारा विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया गया। बैठक के प्रारम्भ में व्याख्याता (प्रभारी) मोहम्मद जमील ने विद्यालय में हो रहे नवाचारों के सम्बन्ध में विचार व्यक्ति किये। एडीपीसी प्रेम चन्द सोनी ने निष्पादक समिति के प्रपत्रों पर प्रकाश डाला। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने विद्यालय में होने वाली आगामी बैठकों के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा छोटी-छोटी समस्याओं को पीटीए व एसडीएमसी और एसएमसी की बैठकों के माध्यम से सुलझाने की सलाह दी। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के मनीष तोदी व राजेन्द्र कुमार भानु तथा पीईटी शरीफ रफन का सक्रिय सहयोग रहा। बैठक में विभिन्न प्रकार की समस्याएं जैसे खेल मैदान, फर्नीचर आदि की समस्याओं पर प्रमुखता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु पुरोहित भी उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश दाधीच ने किया।
---00---
पॉलिथिन केरी बेग की रोकथाम एवं जल संरक्षण विषय पर
विधिक जागरुकता षिविर आयोजित
झालावाड़ 29 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में आज दिनांक 29.09.2016 को अटल सेवा केन्द्र दुर्गपुरा पर पॉलिथिन केरी बेग की रोकथाम एवं जल संरक्षण विषय पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेश आर्य ने पॉलिथिन केरी बेग की रोकथाम के बारे में विधिक जानकारी दी तथा उपस्थितजन को पॉलिथिन केरी बेग के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। साथ ही उपस्थितजन को पॉलिथिन केरी बेग का उपयोग नहीं करने बाबत् प्रेरित किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री हनुमान सहाय जाट ने जल संरक्षण की आवश्यकता व उपाय बताते हुए लोगों को जल संरक्षण विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने पॉलिथिन केरी बेग की रोकथाम के विषय में वर्तमान कानून की जानकारी दी।
शिविर में ग्राम दुर्गपुरा के सरपंच राधेश्याम भील, रोजगार सहायक अनित कुमार पाटीदार, कनि. लिपिक गिरिराज गोस्वामी, राहुल जैन, उपसरपंच विष्णु प्रसाद पाटीदार, दुर्गपुरा तालाब के चौकीदार मोहन सुमन सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

बुधवार, 28 सितंबर 2016

झालावाड़ स्वच्छ नगर अभियान 2 अक्टूबर से

झालावाड़ स्वच्छ नगर अभियान 2 अक्टूबर से
 



झालावाड़ 28 सितम्बर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से स्वच्छ नगर अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। इस हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत को प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु को लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले विशाल सफाई अभियान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसे स्वच्छ नगर अभियान का नाम दिया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत बाहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थान, चौराहे, अस्पताल, बस स्टेण्ड, शिक्षण संस्थाएं, धार्मिक स्थल एवं वार्डों के ऐसे स्थल जो सफाई से वंचित हैं, उनकी पर्याप्त रूप से साफ-सफाई की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर इस अभियान के संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री ओ.पी. मीणा ने समस्त जिला कलक्टर एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। मुख्य सचिव द्वारा अभियान के दौरान प्लास्टिक कैरी बैग्स, सम्पति विरूपण की प्रभावी कार्यवाही करने एवं 2 अक्टूबर को समस्त राजकीय कार्यालयों को खोलकर उनकी सफाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने झालावाड़ जिले की समस्त नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस अभियान के दौरान अन्य जन उपयोगी कार्य जैसे आवश्यक पेच रिपेयरिंग, लीेकेज का दुरूस्तीकरण, झुलते तारों को ठीक करना, सीवरेज संबंधी समस्या को दूर करना, पार्कों की साफ-सफाई, स्वच्छता संध्या चौपाल का आयोजन एवं यथासंभव वार्डों को ओडीएफ मुक्त घोषित करने के कार्य भी कराये जाएं।
---00---
सेवानिवृत अध्यापकों से रिक्त पदों हेतु आवेदन आंमत्रित
 

झालावाड़ 28 सितम्बर। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम लेवल एवं द्वितीय लेवल अध्यापकों के रिक्त पदों पर संविदा पर सेवानिवृत अध्यापकों को लगाया जाना है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक लक्ष्मण मालावत ने बताया कि जिन सेवानिवृत अध्यापकों की आयु 65 वर्ष से कम है, वे रिक्त पदों से संबंधित ब्लाक में अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में मय आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। रिक्त स्थानों की सूचना जिले के समस्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखी जा सकती है।
---00---
भूतपूर्व सैनिक पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र जमा करायें
झालावाड़ 28 सितम्बर। द्वितीय विश्व युद्ध के समस्त भूतपूर्व सैनिक जो भूतपूर्व सैनिक एवं उनकी विधवायें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कोटा के माध्यम से द्वितीय विश्व युद्ध की पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वे सभी माह सितम्बर में अपना जीवन प्रमाण पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कोटा में जमा करा दें।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आर.के. निगम ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र में बैंक का नाम व खाता संख्या एवं मोबाईल नम्बर अवश्य लिखें एवं पहचान पत्र, बैंक की पास बुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करें।
---00---


सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चीनी अब 20 रुपये किलो के हिसाब से वितरण होगी
झालावाड़ 28 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत लक्षित वर्ग के लिये चीनी की खुदरा विक्रेता दर 13.50 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 20 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है। भारत सरकार से प्राप्त अनुदान राशि एवं लाभार्थियों से प्राप्त खुदरा विक्रेता दर के बाद अन्तर राशि का भुगतान वित्त विभाग द्वारा किया जायेगा। चीनी का वितरण पात्र उपभोक्ताओं को 1 जुलाई 2016 से खुदरा विक्रेता दर 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से किया जायेगा।
---00---
जिला कलक्टर ने की स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत चाय पर चर्चा
झालावाड़ 28 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण परियोजनान्तर्गत जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत समिति बकानी में कार्यरत नोडल अधिकारी तथा खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो चुकी ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव के साथ परियोजना की प्रगति पर चर्चा की गई।
मिनी सचिवालय के सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में पंचायत समिति बकानी को खुले में शौच से मुक्त कराने पर विस्तार से चर्चा की गई तथा ओडीएफ हो चुकी ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा एक-एक ग्राम पंचायत को गोद लिया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी से कार्य की बारीकी से समीक्षा की गई और कार्य में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान सरपंच एवं सचिव द्वारा बताया गया कि समुदाय की स्वच्छता के प्रति जागरूकता बड़ी है तथा समुदाय स्वयं आगे आकर शौचालय का निर्माण कर स्वयं उपयोग में ले रहा है। नोडल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उन्हें जनप्रतिनिधियों से भरपूर सहयोग मिल रहा है।
जिला परियोजना समन्वयक मुकेश शर्मा ने बताया कि बकानी पंचायत समिति में बेसलाईन सर्वे 2012 के अनुसार 21,228 परिवार हैं। जिनमें से 13712 परिवारों के शौचालय निर्माण किया जा चुका है तथा शेष परिवारों के शौचालय निर्माण कार्य जारी है। बैठक में तहसीलदार अस्मिता सिंह, बकानी विकास अधिकारी मोहनलाल फौजदार, नायब तहसीलदार, ब्लॉक समन्वयक सीडीपीओ, कृषि पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।
---00---
समाज कल्याण सप्ताह के तहत होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 28 सितम्बर। समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन के संबंध में बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत के कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर 1 से 7 अक्टूबर 2016 तक आयोजित किये जाने वाले विभागीय आदेषानुसार कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाष डाला। तत्पष्चात सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के संबंध में निर्देष प्रदान किये।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस- 01 अक्टूबर 2016
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह का शुभारम्भ 1 अक्टूबर को 7.30 बजे गढ़ परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगरपालिका एवं पैंषनर्स समाज द्वारा किया जायेगा। नगरपालिका द्वारा गढ़ परिसर में सफाई व्यवस्था, बैठने हेतु कुर्सिया, मंच हेतु टेबल, माइक एवं पानी की व्यवस्था की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अधीक्षक एस.आर.जी. अस्पताल झालावाड़ द्वारा वृद्ध व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाकर आवष्यक परामर्ष, जांच एवं निःषुल्क दवा वितरण सुनिष्चित करेगें।
अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस - 02 अक्टूबर 2016
सप्ताह का दूसरे दिन अनु. जातियों का कल्याण दिवस के रूप में जिला प्रषासन, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों के छात्र-छात्राओं, राजकीय विद्यालयों के छात्रों, महिला षिक्षण विहार की आवासियों एवं संकल्प निराश्रित बालगृह के बालक-बालिकाओं एवं स्काउट एवं गाइड द्वारा गढ़ परिसर से प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी तथा प्रातः 8.00 बजे प्रभात फेरी मिनी सचिवालय पहुंचेगी। मिनी सचिवालय परिसर स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्काउट एवं गाइड द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं गांधीजी के प्रिय भजनों का आयोजन होगा। अनु.जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं छुआछूत पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। अनु. जाति की बस्तियों में बिजली व पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण जयपुर विद्युत वितरण निगम एवं जलदाय विभाग द्वारा किया जायेगा। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में विषेष सफाई अभियान चलाया जाकर सफाई व्यवस्था सुनिष्चित की जायेगी।
अपराधी सुधार दिवस - 03 अक्टूबर 2016
केन्द्रीय कारागृह झालावाड़ में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं कारागृह झालावाड़ द्वारा अपराधी सुधार दिवस के रूप में 3 अक्टूबर को दोपहर 3.00 बजे मनाया जायेगा। इस अवसर पर बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं निपटाने में सहायता, बंदियों के लिये व्यावसायिक प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, दिवस पर उनको प्रचलित नियमों के अनुरूप उनके परिवारों से मिलवाना आदि कार्य किये जायेगे।
इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार एवं ब्रह्मकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा बंदियों को व्यसन, नषा एवं अपराध मुक्त हेतु प्रवचन का आयोजन होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बंदियों को साहित्यिक पुस्तकों एवं फलों का वितरण किया जायेगा।
बाल दिवस - 04 अक्टूबर 2016
बाल दिवस के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं षिक्षा विभाग द्वारा मनाया जायेगा। जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक अपने अधीन संचालित विद्यालयांें में बाल दिवस मनाने हेतु आदेष जारी करके सभी षिक्षण संस्थाओं को इस हेतु पाबंद करेगे। संकल्प निराश्रित बालगृह झालावाड़, नवजीवन योजना के अंतर्गत संचालित सरस्वती वि.म. सी.सै.स्कूल झा.पाटन, डॉ. राधाकृष्णन सी.से.स्कूल झा.पाटन, रा.मा.वि.राजे सी.से.स्कूल चौमहला,कमला कान्वेंट स्कूल चौमहला में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करेगे एवं उनकी समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन करेगे।
महिला कल्याण दिवस - 05 अक्टूबर 2016
सप्ताह के पांचवे दिन महिला कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिला स्तर पर महिला षिक्षण विहार एवं उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की समस्याओं एवं उनको कानूनी जानकारी हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्रो में महिलाओं की समस्याओं पर विचारगोष्ठी आयोजित करना, महिलाओं के लिये प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करना, भामाषाह योजना में महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जनचेतना दिवस -06 अक्टूबर 2016
सप्ताह के छठे दिन जन चेतना दिवस के रूप मंे मनाया जाना है। संवेदना सेवा समिति झालावाड़, प्रेरणा जन कल्याण संस्थान झालरापाटन एवं सरस्वती विद्या मंदिर झालरापाटन एव डॉ. राधाकृष्णन सी.सै. स्कूल झालरापाटन नवजीवन योजना के अन्तर्गत कंजर बस्तियों में जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन करेगे। इसमें नषा मुक्ति एवं बच्चों को षिक्षा से जोड़ने हेतु प्रोत्साहित करेगे।
विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं सप्ताह का समापन समारोह - 07 अक्टूबर 2016
विषेष योग्यजन कल्याण दिवस के अवसर पर सरस्वती मूक बधिर विषेष विद्यालय द्वारा मूक बधिर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा झालावाड़ जिला मुख्यालय संचालित सांई मानसिक एवं विमंदित विद्यालय राड़ी के बालाजी झालावाड़ पर दोपहर 2.00 बजे विषेष योग्यजनों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता एवं समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पात्र विषेष योग्यजनों को अंग-उपकरण आदि उपलब्ध कराये जायेगे।
---00---
सफलता की कहानी
विधवा महिला ने किया व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण

झालावाड़। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने एवं स्वच्छता के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने एवं स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन मे अपनाने हेतु यूं तो कई उदाहरण मिलते हैं लेकिन इसी सकारात्मक दृष्टिकोण की एक ओर मिसाल ग्राम पंचायत आवर में देखने को मिली। ग्राम पंचायत आवर को खुले में शौच से मुक्त किये जाने हेतु ग्राम सेवक, सरपंच अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा घर-घर जाकर शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के लिए समझाया गया। इसी दौरान ग्राम पंचायत आवर निवासी 50 वर्षीय महिला अमरी बाई पत्नी स्व. बालुलाल के घर में शौचालय नही था। जब घर-घर सम्पर्क के दौरान पंचायत कि टीम द्वारा महिला को समझाया गया कि बाहर खुले में शौच जाने से तथा घर के आस पास गंदगी रहने से आये दिन बीमारियों का खतरा रहता है साथ ही खुले मे शौच जाना स्वयं के लिए भी सुरक्षित नही है। नियमित पंचायत के द्वारा किए गए सम्पर्क से प्रेरित होकर विधवा महिला ने अपनी व अपने परिवार में रह रहे 3 सदस्यों की सुरक्षा के लिए कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण करवाया व शौचालय निर्माण के बाद से ही शौचालय का उपयोग कर रही है एवं बाहर खुले में शौच नहीं जाती है तथा मोहल्ले की अन्य महिलाओं को भी खुले में शौच ना जाने के लिए भी समझाईश का कार्य करती है। शौचालय निर्माण के एक माह बाद एकल विधवा महिला अमरी बाई को प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराई गई।
---00---

झालावाड़ ग्राम पंचायत देवली में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ

झालावाड़ ग्राम पंचायत देवली में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ
 



झालावाड़ 28 सितम्बर। अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवली में बुधवार को तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में जनसुनवाई के दौरान विभागवार योजनाओं की जानकारी देकर पात्रता के अनुसार ग्रामीणों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर विकास प्रदर्शनी एवं सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। इससे पूर्व क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया गया।
ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में विकास प्रदर्शनी का जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा एवं तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर आयोजित जनसुनवाई में मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा ने कहा कि ग्रामीण उत्सव घर बैठे समस्याओं का निराकरण कर खुशियां बांट रहा है। इसके लिए हमें सरकार एवं प्रशासन का शुक्रिया अदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद श्री दुष्यन्त सिंह की पहल पर गांव-गांव में खेल मैदान बनने से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल रहा है। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा प्राप्त करने तक अनेक परिलाभ दिये जा रहे हैं।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कहा कि ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में जनसुनवाई के दौरान काफी तादाद में आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की अधिकाधिक जानकारी दी जा रही है। इसका ग्रामीणजन लाभ उठायें।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि नरेगा में काम करने वाले श्रमिक अपना पंजीयन करायें। श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास योजना आमजन के लिये काफी लाभदायक है। उन्हांेने कहा कि इस योजना के तहत नरेगा में 90 दिन काम करने वाले श्रमिक स्थानीय ग्राम सेवक के पास जाकर अपना श्रमिक पंजीयन करवा सकते है और 85 रुपये देकर श्रम कार्ड बनवाये। इसका फायदा अन्य स्कीम के साथ भी लिया जा सकता है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने मौजूद ग्राम सेवकों को निर्देश दिये कि 15 अक्टूबर तक 350 महानरेगा श्रमिकों की डायरियां जारी करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशालसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, पुलिस उप अधीक्षक गुमाना राम, उपखण्ड अधिकारी सत्यप्रकाश कस्वा, पंचायत समिति अकलेरा के प्रधान बैनाथ मीणा, विकास अधिकारी रामअवतार यादव, जिला परिषद सदस्य माणकचन्द, सरपंच ज्योति किराड़, हर्षवर्धन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीण उत्सव में ग्राम देवली निवासी बेवा बतूली बाई, रूखसाना बानो, कुमारी पूजा, बीपीएल परिवार के लोकेश के लिये घर बैठे गंगा आने के समान साबित हुआ जब उन्हंे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चेक कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गये तो ऐसा लग रहा था जैसे उनके जीवन में पहली बार खुशियां आई हों।
---00---

मंगलवार, 27 सितंबर 2016

झालावाड़ विष्व पर्यटन दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित



झालावाड़ देवली में ग्रामीण उत्सव का शुभारंभ आज
झालावाड़ 27 सितम्बर। पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत देवली में बुधवार 28 सितम्बर को ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कंवरलाल मीणा के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा तथा दोपहर 3.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं मनोहरथाना विधायक द्वारा जनसुनवाई की जायेगी।

यह ग्रामीण उत्सव 28 से 30 सितम्बर तक आयोजित होगा। ग्रामीण उत्सव के दौरान विकास प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति, मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा आरएसएलडीसी, रोजगार कार्यालय, श्रम विभाग, राजीविका तथा जिला उद्योग केन्द्र आदि एजेन्सियों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को रोजगार सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी।

---00---

विष्व पर्यटन दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
झालावाड़ 27 सितम्बर। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम गागरोन दुर्ग पर आयोजित किये गये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमति टीना भील, विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र गौड़ थे जबकि अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी राम चरण शर्मा ने की।

मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जिला प्रमुख ने बच्चो से जिले के पर्यटन स्थलो के बारे में जानकारी बढाने का अनुरोध किया। हमारे जिले में गागरोन दुर्ग विश्व धरोहर की सूची में शामिल है जो हमारे लिये गर्व का विषय है। उन्होने कहा कि बच्चो को आज गागरोन दुर्ग के बारे में दी गई जानकारी घर परिवार में भाई बहनो के बीच सांझा करना चाहिये।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बच्चांे का गागरोन भ्रमण एक सराहनीय प्रयास है। गागरोन दुर्ग का एतिहासिक महत्व है अतः बच्चो को इसके बारे में अपनी नोटबुक में संग्रहण करना चाहिये।

उपखण्ड अधिकारी राम चरण शर्मा ने बच्चो से अपना सामान्य ज्ञान बढाने की आवश्यकता बताई। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में राज्य के पर्यटन स्थलो पर प्रश्न पूछे जाते है अतः पर्यटक स्थलो के प्रति अपनी रुचि बढाने एवं अपने स्मारकांे को स्वच्छ रखने का उन्हांेने अनुरोध किया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चो को विश्व धरोहर गागरोन किले का भ्रमण करवाया गया जिसमें किले के एतिहासिक महत्त्व पर जानकारी प्रदान की गई इस हेतु जिला प्रमुख एंव प्रशिक्षु आईएएस ने हरी झण्डी दिखाकर बच्चो को रवाना किया। रेली का नेतृत्व शारीरिक शिक्षक शरीफ खान एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारी निरंजन पुरोहित ने किया।

इस अवसर पर बजरंग लाल सेन एवं दल, ग्राम रीछवा के लोक कलाकारो द्वारा बिन्दौरी एवं एक से बढकर एक अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गये। सहायक पर्यटक अधिकारी सिराज कुरैशी ने आभार व्यक्त किया जबकि संचालन ओम प्रकाश दाधीच ने किया। राजेन्द्र कुमार भानू ने गागरोन किले के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला।

---00---

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 4 अक्टूबर को
झालावाड़ 27 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 मंगलवार 4 अक्टूबर को प्रातः 10 से 12.30 एवं दोपहर 2.30 से 5 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतुु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक विडियोग्राफर नियुक्त किया जायेगा तथा पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी करवाई जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की पूर्ण व्यवस्था रखी जायेगी तथा अनुचित तरीके अपनाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा आयोजन के लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्टेªट भवानी सिंह पालावत को समन्वयक नियुक्त किया गया है तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा को उपसमन्वयक प्रथम एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एसएसए रविन्द्र कुमार शर्मा को उपसमन्वयक द्वितीय नियुक्त किया गया है। सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है। प्रश्न पत्रों को कार्यक्रम के अनुसार वितरण की व्यवस्था के लिये कोेषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है। परीक्षा के नियमित निरीक्षण हेतु 2 सर्तकता दल बनाये गये हैं तथा 9 केन्द्राधीक्षक व 13 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।

कन्ट्रोल रूम स्थापित

परीक्षा हेतु कन्ट्रोल रूम मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नम्बर 223 में स्थापित किया जायेगा। यह 3 से 4 अक्टूबर 2016 तक संचालित होगा। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07432-230443 है।

---00---

छात्रवृत्ति के संबंध में सूचना
झालावाड़ 27 सितम्बर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान ने बताया कि वर्ष 2016-17 में छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र शिक्षण संस्थाओं द्वारा ही अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन कर जांच पश्चात जिला स्तर पर फारवर्ड किये जाने है।

इस हेतु जिन शिक्षण संस्थाओं के पास यूजर आई डी एवं पासवर्ड नहीं हो तो वह अपने यूजर आई डी एवं पासवर्ड अल्पसंख्यक मामलात विभाग मिनी सचिवालय कमरा नम्बर 433 से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तथा पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2016 है।

---00---

निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 27 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) भवानी सिंह पालावत ने मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभागार में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धिकरण सहित कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से आव्हान किया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम का लाभ अधिकाधिक मतदाताओं को मिल सके। उन्होंने कहा कि अभियान की विशेष तिथियों में बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं को संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर बीएलओ को अपेक्षित सहयोग के निर्देश प्रदान करें।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को मतदाता सूचियों का प्रकाशन तथा 1 से 31 अक्टूबर तक की अवधि में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने, 7 अक्टूबर व 14 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाईटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करने एवं सत्यापन करने तथा 16 और 23 अक्टूबर को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां होगी, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 30 नवम्बर तक किया जायेगा, डाटाबेस अपडेट करने व फोटोग्राफ्स मर्ज करने, कन्ट्रोल टेबल को अपडेट करने, पूरक की तैयारी एवं मुद्रण कार्य 24 दिसम्बर 2016 तक किया जायेगा तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2017 को होगा।

बैठक में इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मोहम्मद शफीक खान, सैय्यद इमरान अली, ओम पाठक, अब्दुल नफीस शेख एवं हेमन्त बैरवा तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा मौजूद रहे।

---00---

सेवानिवृत सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्र बनाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
झालावाड़ 27 सितम्बर। निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2013 से पूर्व के सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्र तैयार कर वितरित किये जायेंगे।

कोषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके लिये प्रथम चरण में 1 अप्रेल 2008 से 30 जून 2013 तक सेवानिवृत सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्र बनाने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 10 अक्टूबर 2016 तक कोष कार्यालय व उप कोषालयों में प्रस्तुत किये जाने हैं। पेंशनर्स आवेदन पत्र का प्रारूप कोषालय, उप कोषालय से प्राप्त कर सकते हैं।

---00---

सोमवार, 26 सितंबर 2016

झालावाड़ स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम



झालावाड़ स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय जागरूकता स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर नगर परिषद झालावाड़ एवं नगर पालिका झालरापाटन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान के दौरान संचालित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।


बैठक में नगर परिषद झालावाड़ के कार्यवाहक आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम के तहत 10 फीट का शौचालय एवं 2 ई-रिक्शा क्रय किये जाने हेतु निविदा जारी कर दी गई है तथा 40 कचरा पात्र व 2 ऑटो टीपर क्रय करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। साथ ही 2 अक्टूबर 2016 से प्रारंभ होने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान अतिरिक्त सफाई श्रमिक एवं जेसीबी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सफाई कार्य के अतिरिक्त सम्पत्ति विरूपण, पॉलिथिन मुक्ति, वार्ड की समस्याओं, शौचालय के लिये स्थानों का चिन्हीकरण, अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का निपटारा तथा पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराये जाने पर भवन निर्माण की अनुज्ञा जारी करने आदि कार्य संपादित किये जायेंगे।

नगर पालिका झालरापाटन के अधिशासी अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि झालरापाटन शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ आमजन की भागीदारी के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सूर्य मन्दिर से किया जायेगा तथा ई-रिक्शों के माध्यम से घर-घर कचरा संग्रहण की शुरूआत भी की जायेगी। ई-रिक्शा में चालक महिला होगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका झालरापाटन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है इसके तहत सब्जीमण्डी, फूलमण्डी आदि सेे नष्ट होने वाले कचरे का वर्मी कम्पोस्ट शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामने एक भूमिगत कचरा पात्र तैयार किया जायेगा इसके पश्चात पूरे शहर में सभी जगहों पर भूमिगत कचरा पात्र बनाये जायेंगे। अभियान के दौरान रोड़ के किनारे की खपतवार की साफ-सफाई, स्वच्छता गतिविधियों के तहत प्रचार-प्रसार तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को डाले जाने वाले हरे चारे को चिन्हित स्थानों या गौशालाओं पर डालने की समझाईश भी की जायेगी। बैठक में नगर पालिका झालरापाटन के कनिष्ठ अभियंता रामबाबू भी उपस्थित थे।

---00---

शिक्षा में झालावाड़ को बनाएं स्मार्ट रू जिला कलक्टर ने किया आह्वान

शिक्षा विभाग रू प्रोजेक्ट उत्कर्ष की समीक्षा बैठक का आयोजन

झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के दिशा.निर्देशन मे माध्यमिक शिक्षा विभाग झालावाड़ एवं मोइनी फ़ाउंडेशन जयपुर संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग एवं मोइनी फ़ाउंडेशन के प्रबन्धकए की उपस्थिती में मिनी सचिवालय सभागार झालावाड़ में किया गया ।

जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट उत्कर्ष झालावाड़ जिले की सफलता के बारे में बधाई देते हुये प्रधानाचार्यों को प्रोजेक्ट उत्कर्ष स्मार्ट क्लास को विद्यालयों में चालू कर ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को फायदा देने के लिए प्रोत्साहित किया तथा जिले को प्रोजेक्ट उत्कर्ष स्मार्ट लर्निंग मे राज्य में प्रथम स्थान पर लाने के लिए सबको मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये व प्रोजेक्ट उत्कर्ष की जिला कलक्टर कार्यालय से रिमोट मोनिट्रिंग की जाएगी। तथा साथ ही जिले में संचालित अन्य योजनाओ जैसे ई ज्ञान केंद्रए लाइब्ररीए कपड़ा बैंकए चरण पादुका व अन्य नवाचारो को संचालित करने के निर्देश दिये।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौड़ए जिला समन्वयक प्रहलाद नागर व मोइनी फ़ाउंडेशन के प्रबन्धक मनीष शर्मा ने प्रोजेक्ट उत्कर्ष की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 132 आईसीटी विद्यालयों में ऑनलाइन पंजीकरणए विद्यालय स्मार्ट क्लास में परिवर्तन कार्य प्रगति पर हैं। तथा जिला समन्वयक ने आगामी दिनों में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 27 सितंबर से 30 सितंबर तक कक्षा 10 के लगभग 3000 विद्यार्थियों का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन टेस्ट निस्पक्ष रूप के कराने एवं डाटा को इंटरनेट से सिंक करने की जानकारी दी तथा 132 आईसीटी विद्यालयों के 9 व 10 वीं के छात्रों की ई मेल आईडी बनाकर पंजीकरण करवाना तथा ऑनलाइन.ऑफलाइन मूल्यांकन करवाया जावेगा ।

विद्यालयों में आईसीटी लैब के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री सुरेन्द्र सिंह गौड ने सभी संस्थाप्रधानो को प्रोजेक्ट उत्कर्ष संचालन हेतु आईसीटी संसाधनो में सुधारए कम्प्युटर लैब क्रियान्वयन आदि कार्य कार्य पूर्ण करवाकर विद्यार्थियों को फायदा देने के लिए शपथ दिलाई। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक रामसा श्री प्रेमचंद शर्माए संभागीय प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र शर्माए रामसा अधिकारी श्री मनरूप सिंह लोकेशन लीड गौरव शर्मा उपस्थित थे।

....00....