शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016

झालावाड़ प. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का हुआ शुभारंभ

झालावाड़ प. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का हुआ शुभारंभ
 


झालावाड़ 14 अक्टूबर। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती ने शुक्रवार को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत बडोदिया एवं पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत ठिकरिया में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में पहुंचकर विधिवत शुभारंभ कर अवलोकन किया।
जिले के प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत बड़ोदिया में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन के बीच पहुंचकर दें ताकि अधिकाधिक ग्रामीणजन लाभान्वित हो सके।
प्रभारी सचिव ने कहा कि शिविरों में आगामी योजना को भी मूर्तरूप दिया जाना चाहिए। उन्होंने शिविरों में आने वाले वृद्ध पेंशनर्स, वृद्ध महिलाओं, नवजात शिशु आदि की स्वास्थ्य जांच आवश्यक रूप कर शिविर प्रभारी एवं एलएस को सभी वृद्धों की जांच होने के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये।
मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के आमजन की समस्याओं के समाधान एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणजन इन शिविरों में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि नरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिक 90 दिन पूरे होते ही ग्राम सेवक के पास जाकर श्रम पंजीयन करायें और 85 रुपये देकर श्रम कार्ड बनवाये। उन्होंने बताया कि श्रम कार्ड डायरी असीमित लाभ देती है यह डायरी बीपीएल में नाम जुड़ाने से भी ज्यादा फायदेमंद है।
पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत ठिकरिया में आयोजित पंचायत शिविर में प्रभारी सचिव द्वारा विभागवार समीक्षा की गई। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 25 पशुओं का बीमा किया गया, चिकित्सा विभाग द्वारा 132 लाभार्थियों की जांच व इलाज किया, आयुर्वेद विभाग ने 47 व्यक्तियों को लाभान्वित किया, पेंशन विभाग द्वारा 66 लाभार्थियों को 70 हजार रुपये वितरित किये गये। सभी विभागों द्वारा लगभग 400 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। साथ ही विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। सुनवाई के दौरान 88 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 40 का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा जिले की ग्राम पंचायत रटलाई, धतुरिया, आवर, अमृतखेड़ी, डूंगरगांव, लायफल, ढाबलाभोज एवं देवरी, लुहारिया, टोडरीमीरा, गुराड़ियाकला, पचोला, बिशनखेड़ी, धरोनिया में भी शिविरों का आयोजन कर आमजन को लाभान्वित किया गया।
बड़ोदिया शिविर में झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, सरपंच विद्यादेवी, पूर्व सरपंच रामनारायण पाटीदार तथा ठिकरिया शिविर में उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया, विकास अधिकारी कैलाश चन्द मीणा, पूर्व प्रधान गोविन्द रानीपुरिया, सरपंच धनश्याम लोधा राकेश भील सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।


---00---
सरस डबल टोण्ड 200 एमएल दूध की पैकिंग 15 अक्टूबर से शुरू
झालावाड़ 14 अक्टूबर। झालावाड़-बारां जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि झालावाड़ डेयरी द्वारा 15 अक्टूबर को सांयकाल से सरस डबल टोण्ड 200 एमएल दूध की पैकिंग शुरू की जा रही है। जिसका विक्रय मूल्य 35 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 7 रुपये प्रति पैक रखा गया है। वर्तमान में झालावाड़ डेयरी द्वारा सरस गोल्ड 1 लीटर, आधा लीटर, सरस स्टेण्डर्ड 1 लीटर, सरस टोण्ड मिल्क 1 लीटर, आधा लीटर, 200 एमएम एवं सरस डबल टोण्ड आधा लीटर पैक में उपलब्ध करवाया जा रहा है। शीघ्र ही झालावाड़ डेयरी द्वारा 1 लीटर घी की पैकिंग का कार्य भी शुरू किया जायेगा।
---00---
ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर
झालावाड़ 14 अक्टूबर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान ने बताया कि वर्ष 2016-17 में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2016 है। इसके बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे। इच्छुक व्यक्ति अन्तिम तिथि से पूर्व अपने आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें