ग्रुप फॉर पीपुल्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्रुप फॉर पीपुल्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 अप्रैल 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी पहल पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ का लोकार्पण किया पुलिस अधीक्षक ने




बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी पहल पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ का लोकार्पण किया पुलिस अधीक्षक ने



प्यासों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं.देशमुख

बाड़मेर। बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी से मूक पक्षियों को रहत देने के लिए परिंडे और आम राहगीरों के लिए प्याऊ स्थापित कर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने अनूठी पहल की। रविवार को पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच ने एक हज़ार एक परिंडे लगाने के अभियान का आगाज़ राजकीय अस्प्ताल परिसर से किया ,वही राजकीय अस्पातल के मुख्य द्वार के सामने पूल के नीचे आम राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत देते हुए पानी की प्याऊ का भी लोकार्पण किया ,ग्रुप द्वारा दस स्थानों पर प्याऊ लगाई जानी हे।लोकार्पण समारोह में




प्यासों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं.देशमुख

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक परीस देशमुख अनिल ने कहा मूक पक्षियों के लिए परिंडें लगाना पुण्य का कार्य हैं। इस भंयकर गर्मी में अपनी प्यास पक्षी परिंडों के पानी से बुझा सकते हैं।उन्होंने कहा ग्रुप की अनूठी पहल हैं ,जीतनी सराहना की जाए कम हैं,उन्होंने कहा की पक्षियों को पानी मिलने से राहत मिलेगी ,उन्होंने कहा की प्याऊ और परिंदो की संस्कृति और परम्पराए प्रायः लुप्त हो रही हैं ऐसे में इसी ग्रुप द्वारा गत वर्षा परिंडे अभियान का आगाज़ कर एक हज़ार से अधिक परिंदे लगाए थे ग्रुप का सेवा कार्य इस बार भी जारी देख ख़ुशी हुई ,उन्होंने कहा की ग्रुप के युवाओं ने एक कदम और सेवा की तरफ बढ़ाते हुए आम राहगीरों के लिए पानी की प्याऊ स्थापित कर पुनीत कार्य किया ,प्यासों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं , ग्रुप से जुड़े युवा वर्ग ने एक बेहतरीन पहल की हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्य ऊर्जावान और सेवभावी हैं ,ग्रुप के कार्य दिल को छू जाते हैं




अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच सुरेश दाधीच ने हर घर के आगे एक परिंडे लगाने चाहिए ,गर्मी में मूक पक्षियों सबसे बड़ी सेवा हैं ,उन्होंने ग्रुप कार्यो की तारीफ करते हुए कहा की लम्बे समय बाद ऐसा सेवा भावी ग्रुप देखने को मिला ,उन्होंने कहा की गर्मी के मौषम में सर्वाधिक जरुरत पानी की होती हैं ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह ने कहा की ग्रुप के युवा सथिोयो की सेवा भावना के कारन ही यह कार्य संभव हो पा रहा हैं ,उन्होंने बताया की कलेक्टर बंगलो के बाहर प्याऊ ,ग्रामीण बस स्टेण्ड ,रेलवे स्टेशन के बाहर और राजकीय अस्पताल के सामने प्याऊ लगा कर आम जन को भीषण गर्मी में हल्क तर करने की सुविधा सेवा के रूप में शुरू की हैं ,मानव सेवा सर्श्रेष्ठ हैं ,




इस अवसर पर अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,नरेश देव सारण ,रमेश सिंह इंदा ,मदन बारुपाल ,ललित छाजेड़ ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश कड़वासरा ,अमित बोहरा, बाबू भाई शेख ,दिलीप सिंह गोगादेव ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,जय श्री खत्री ,स्वरुप सिंह भाटी ,माँगू सिंह राठोड ,देरावर सिंह भाटी ,जय माली ,लूणकरण नाहटा ,छगन सिंह चौहान ,ठाकराराम मेघवाल ,शाहिद हुसैन ,मदन सिंह सिसोदिया सहित कई गणमान्य लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे लगाए।

शनिवार, 23 अप्रैल 2016

बाड़मेर परिंडे और प्याऊ लगाएंगे ग्रुप फॉर पीपुल्स रविवार को ,पुलिस अधीक्षक प्याऊ का लोकार्पण करेंगे



बाड़मेर  परिंडे और प्याऊ लगाएंगे ग्रुप फॉर पीपुल्स रविवार को ,पुलिस अधीक्षक प्याऊ का लोकार्पण करेंगे

बाड़मेर सामाजिक सरोकारों से जुड़े युवाओं के ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार को बाड़मेर शहर में मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जाएंगे वहीं राहगीरों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए प्याऊ स्थापित की जाएगी ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा जन सेवा के उद्देश्य से गर्मी की भीषणता के कारन आम राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजकीय अस्प्ताल के बाहर पूल के नीचे प्याऊ पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख द्वारा स्थापित की जायेगी। उन्होंने बताया की गर्मी के कारन मूक पक्षियों के लिए पेयजल की बड़ी समस्या देखते हुए इस बार भी ग्रुप एक हज़ार परिण्डे विभिन स्थानों पर लगाएगा जिसकी शुरुआत रविवार प्रातः ग्यारह बजे राजकीय अस्पताल में की जायेगी। ग्रुप कार्यालय में शनिवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की शहर में दस प्याऊ और एक हज़ार परिण्डे लगाए जाए ,बैठक में अक्षयदां बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखनी ,नरेश देव सारण ,बाबू भाई शेख ,अमित बोहरा ,ओम प्रकाश जोशी ,छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,देरावर सिंह भाटी ,मांग सिंह ,दर्जन सिंह गुडिसर उपस्थित थे।



गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

foto....जैसलमेर 264 नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने ,चरण पादुका को सराहा विधायक ने









जैसलमेर 264 नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने ,चरण पादुका को सराहा विधायक ने

जैसलमेर में डॉ जितेंद्र सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका को सराहा विधायक ने

पहले चरण में दस स्कूल के बच्चों को पहनाए जायेंगे जूते ग्रुप फॉर पीपुल्स आया आगे


जैसलमेर राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका अभियान के तहत गुरुवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या तीन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक छोटू सिंह भाटी ,अध्यक्ष विक्रम सिंह नाचना,विशिष्ठ अतिथि भामाशाह इनाम फाउंडेशन के प्रमुख मोइनुल हक़,मुकेश गज्जा और सत्यजीत खत्री के द्वारा 264 नंगे पेरो को चरण पादुकाएं पहना राहत प्रदान की।आज के कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गफ्फूर भट्टा,और दो आंगनवाड़ी के छात्र छात्राए शामिल थी।

अभियान के दूसरे चरण में 264 बच्चों को विधायक छोटू सिंह भाटी,विक्रम सिंह नाचना,मोइनुल हक,मुकेश गज्जा,सत्यजीत खत्री के हाथो नंगे पाँव बालक बालिकाओ को जूते पहना कर किया ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिवारों के करीब दौ सौ चोसठ बालक बालिकाओं को जूते पहनाए गए , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष भामाशाह मोइनुल हक,डॉ अशोक तंवर,भंवर सिंह साधना,हरीश धनदे,अनिल शर्मा,विवेक भाटिया,दलवीर सिंह भाटी,जितेन्द्र कुमार खत्री,पंकज तंवर,शिवनारायण भाटी, देवेन्द्र परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,ओम भाटिया,दीपक भाटिया,पुखराज सोनी,राजेन्द्र सिंह चौहान,अमित व्यास,आनंद व्यास,मनोहर सिंह चौहान,सनोफ़र अली,रवि तिलवानी,जोरावर सिंह तंवर ,कैलाश दान,शरद भाटिया,फैजल हक,सुभान चनिया,जितेंद्र सिंह भाटी,नवीन वाधवानी सहित बाड़मेर टीम के अक्षयदान बारहट,दुर्जन सिंह गुडिसर ,स्वरुप सिंह भाटी,दिलीप सिंह गोगादेव, उपस्थित थे।।


गफ्फूर भट्टा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज उन्हें चरण पादुकाओं के रूप में खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स और इनाम फाउंडेशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा की

जालोर से शुरू हुई यह मार्मिक अभियान आज जैसलमेर में ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भावनाऔर निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगाना अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।भाटी ने कहा की पीपुल्स ग्रुप की जैसलमेर को जरुरत हे जो सच्ची सेवा भावना से अपना फर्ज निभाते हे।आज बच्चों के चेहरों पर खुशिया और मुस्कराहट दिख रही हे वो सच्चा सकून देता हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप नशा विरोधी और परंपरागत पेयजल स्रोत श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित करे।

विधायक ने कहा की वो ग्रुप के साथ आजीवन सेवा में साथी रहेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह भाटी नाचना ने कहा की मुझे ग्रुप से जुड़ का फख्र महसूस होता हैं।दीनहीन की सेवा युवाओ की सोच को देख गर्व महसूस होता हैं।उन्होंने कहा की वो ग्रुप के साथ जुड़ आम जन की सेवा का विश्वास दिलाते हैं।


भामाशाह मोइनुल हक़ ने कहा की आज के युवाओ की सेवा भावना की सोच कल्पनीय लगती थी।मगर मैं ग्रुप के सदस्य के रूप में रूबरू देख रहा हूँ।मानव सेवा सच्ची सेवा हैं।उन्होंने कहा की सेवा का कोई दायरा नही होता कही भी की जासकती हैं।युवाओ को सलाम जैसलमेर के जो सेवा कार्य से जुड़े।


मुकेश गज्जा ने कहा ग्रुप की सोच सेवा और विकास को लेकर सकरात्मक हे जो युवा वर्ग में ऊर्जा भरने के लिये पर्याप्त हैं ।उन्होंने कहा की ग्रुप मिशन के तौर पर कार्य कर रहा हैं।कम समय में नेकनीयती और सेवा भाव से जैसलमेर बाड़मेर के लोगो के दिलोदिमाग पर छ गया।




भंवर सिंह भाटी साधना ने कहा की युवाओ की सोच बदल रही हैं।ग्रुप सेवा भाव के कार्य प्राथमिकता से कर रहे हैं।यहाँ कोई राजनीत्ति नही होती जो बड़ी बात हे।ग्रुप के मंच पर एक भाव हे वो भाव सेवा का हैं।इस ग्रुप के साथ ताउम्र काम करेंगे।




ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की यह दोस्तों का ग्रुप हे जो सेवा भाव के लिए एक साथ हैं।आगामी दिनों में नेहरू पार्क और मूल तलाई में श्रमदान के कार्यक्रम तय हैं।वहीँ जून प्रथम सप्ताह में मेगा चिकित्सा शिविर का फिर आयोजन किया जाएगा।।




चरण पादुका अभियान में विद्यालय मुख्य अध्यापिक गीता चुरा ने कहा की चरण पादुका अभियान से नंगे पांवों को जूते मिलने के साथ विद्यालयों में यक़ीनन नामांकन भी बढ़ेगा , शिक्षा के प्रति जागरूकता का आगाज़ होगा ,


अतिथियों ने सराहा
गफ्फूर भट्टा और जैसलमेर शहर और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।




इनाम फाउंडेशन को सराहा
स्वतंत्रता सैनानी मौलाना इनामुदिन हक स्मृति संसथान इनाम फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को चरण पादुकाएँ उपलब्ध कराने पर विधायक छोटू सिंह भाटी,विक्रम सिंह नाचना ,मुकेश गज्जा,भंवर सिंह भाटी,हरीश धनदे,अक्षयदान बारहट ,विद्यालय प्रबंधन शोभा पुरोहित,महताब सिंह,डॉ अशोक तंवर ने मोइनुल हक की सराहना की।कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों और भामाशाह का साफा और माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया ।अंत में संजय चुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।

रविवार, 20 मार्च 2016

foto....बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स का म्हारो आछो बाढ़ाणो अभियान चमक उठी आयरन लेडी इंदिरा गांधी प्रतिमा ,श्रमदान से गुलजार हुआ चौराहा











बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स का म्हारो आछो बाढ़ाणो अभियान

चमक उठी आयरन लेडी इंदिरा गांधी प्रतिमा ,श्रमदान से गुलजार हुआ चौराहा








बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर ने श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल पर बनेइंदिरा गांधी सर्किल और मल्लिनाथ सर्किल पर श्रमदान कर चौराहो को गुलजार कर दिया ,ग्रुप कार्यकर्ताओं ने रविवार प्रातः आठ बजे इंदिरा सर्किल से श्रमदान आरम्भ किया ,कंटीली झाड़ियो और शराब बीयर की बोतलों से अटे सर्किल को पांच घंटे के श्रमदान में महका दिया , प्रतिमाओ की सफाई, रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया ,




ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में सर्किट हाउस के पास स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व इदिरा गांधी सर्किल और राव मल्लिनाथ सर्किल पर रविवार प्रातः आठ बजे जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई के साथ साथ चौराहे का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पुरे चौराहे पर रंग रोगन खुद के खर्चे से कर एक आदर्श प्रस्तुत किया , चौराहे पर कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया ,शहीद की प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया ,वाही मल्लिनाथ सर्किल पर सफाई कर श्रमदान किया , आयरन लेडी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,पार्क के पुरे फर्श और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया,सर्किल के बाहर तथा अंदर उगी झाड़ियो को काट कर पूर्ण सफाई की ,


जिसने देखा साथ हो लिए
सुबह से प्रतिमाओ को चमकाने में जीते ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे ने चौराहे और पार्क पर झाड़ू लगा कर जुट गया , सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद चौराहे और पार्क का रूप निखर आया ,


जन प्रतिनिधियों ने किया श्रमदान
ग्रुप द्वारा आयोजित श्रमदान की शुरुआत कांग्रेस जिला अध्यक्ष फ़तेह मोहम्मद ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,पार्षद नरेश देव सारण ने पार्क में में झाड़ू लगा कर अपना योगदान दिया व्ही महिला शक्ति के रूप में ग्रुप कार्यकर्ता जय श्री खत्री ने भी श्रमदान में अपना योगदान देकर म्हारो आछो बाढ़ाणो में भागीदारी निभाई ,



पौधरोपण करेगा ग्रुप
शहर के प्रवेश द्वारा माने जाने वाले इंदिरा सर्किल का बदहाल दिखा ,शराबियो की ऐशगाह में तब्दील हुए इस चौराहे की देख रेख ग्रुप ने करने का निर्णय लिया ,ग्रुप सदस्य अगले सप्ताह दोनों सर्किल में व्यापक पौधरोपण कर इसे विकसित करेंगे ,और नगर परिषद से यहाँ फॉउंटेन फव्वारे लगाने की मांग करेंगे ,


यह बने भागीदार
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में ग्रुप फॉर पीपुल्स,नगर परिषद बाड़मेर और जय नारायण व्यास फॉर्मेसी कॉलेज के कार्यकर्त्ता भी श्रमदान के लिए पहुंचे ,ग्रुप कार्यकर्त्ता अखेदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,बाबू भाई शेख ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण ,स्वरुप सिंह भाटी ,छोटू सिंह पंवार ,दलपत सिंह चौहान जय माली ,जय श्री खत्री सहित कई कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया ,दलपत सिंह चौहान ,नन्हे बालक वे सिंह राठोड ने भी सर्किल सफाई में अपना योगदान दिया ,श्रमदान में भाग लेने झिझनियाली से बाड़मेर आये ,

पिता पुत्र ने पुनीत कार्य में साथ साथ योगदान दिया
आज के श्रमदान में ग्रुप सदस्य दुरजन सिंह गड़ीसर और उनके दस वर्षीय पुत्र सवाई सिंह राठोड ने जमकर श्रमदान कर पसीना बहाया ,सवाई सिंह ने बताया की उसे उनके पिता जी अच्छे कार्य करने को प्रेरित करते हैं ,


सभापति ने दोनों सर्किल के विकास का भरोसा दिया
सभापति लूणकरण बोथरा ने ग्रुप के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की नगर परिषद जल्द इस पार्क को विकसित करेगी ,ग्रुप की मांग पर समस्त विकास कार्य कराये जायेंगे और आम जन के लिए इस पार्क में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ,

मंगलवार, 8 मार्च 2016

बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया ग्रुप फॉर पीपुल्स ने।।

बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया ग्रुप फॉर पीपुल्स ने।। 


बाड़मेर केयर्न इंडिया राजवेस्ट सहित बाड़मेर जिले में काम कर रही निजी कम्पनियो स के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जन समर्थन हासिल करने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर के बाहर हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की गत दिनों ग्रुप द्वारा निजी कम्पनियो के द्वारा सी एस आर बजट के खर्च को सार्वजनिक करने,ग्राम पंचायतो और नगर परिषद के विकास कार्य सम्माहित करने ,सी एस आर कमिटी में स्थानीय प्रतिनिधित्व शामिल करने,साल भर की कार्य योजना बना कर बजट करने ,अब तक जारी बजट के खर्च को सार्वजनिक करने,उनसे लाभान्वित गाँवो की सूचि और लाभार्थियों की सूचि सार्वजनिक करने की मांग को लेकर धरना दिया था जिला कलेक्टर द्वारा सी एस आर कमिटी बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा भी की।अब ग्रुप ने इन मुद्दों पर जन समर्थन हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया।आज जिला कलेक्टर परिसर के बाहर एक विकलांग युवक ने अभियान का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर कर जनसमर्थन का आगाज़ किया।देखते देखते सेकड़ो लोग हस्ताक्षर कर अभियान के समर्थन में आगे आये।सबकी मांग रही की सी एस आर के बजट राशि से बाड़मेर जिले का विकास हो आम आदमी को इसका फायदा मिले।मजदुर नेता लक्ष्मण वढेरा,एडवोकेट तरुण दवे, भलदान चरण सूरा,सहित कई जनप्रतिनिधियो और आम जन और युवाओ ने हस्ताक्षर किये।ग्रुप सदस्यों अक्षयदां बारहट,इंद्र प्रकाश पुरोहित,रमेश कड़वासरा,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,दुर्जन सिंह गुड्डीसर, ललित छाजेड़,जय माली,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण,विपुल दवे, अशोक सुथार,सुरेन्द्र सिंह,रत्न भवानी सहित कार्यकर्ताओ ने आम जन को सी एस आर के दुरूपयोग की जानकारी आम जन को देकर उन्हें जन समर्थन के लिए प्रेरित किया।सरपंच संघ बायतु के अध्यक्ष हनुमान राम चौधरी,जिला सरपंच संघ के जिला प्रवक्ता हिन्दू सिंह तामलोर ने ग्रुप के अभियान को समर्थन की घोषणा कर सहयोग का भरोसा दिया।।हस्ताक्षर अभियान में तीन लाख लोगो के हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा हैं पहले दिन लोगो ने उत्साहपूर्वक अभियान को समर्थन दिया।

रविवार, 28 फ़रवरी 2016

बाड़मेर आखिर केयर्न इंडिया कमीशनखोरी में पुब्लिक को उल्लू क्यों बना रही हैं।।



बाड़मेर आखिर केयर्न इंडिया कमीशनखोरी में पुब्लिक को उल्लू क्यों बना रही हैं।।


अस्पताल में सजावटी कार्मिक लगाये संस्था के माध्यम से।आज ग्रुप के दबाब में दिखे।।ऐसे चहरे जो कार्य कही और करते हैं हज़ारी अस्पताल में लगते हैं ।ग्रुप फॉर पीपुल्स के आज के राजकीय अस्पताल में श्रमदान और व्यवस्थाएं देखने के कार्यक्रम से केयर्न और अनुबंधित संस्था भारी दबाव में दिखे।कल रात पी एम् ओ केयर्न और संस्था के बीच आवश्यक बैठक होने की जानकारी मिली।केयर्न का दबाव था संस्था पर की सारे नियुक्त कर्मचारी हर हाल में उपस्थित हो।अस्पताल की पूर्ण सफाई हो।।आज जब श्रमदान शुरू किया गया।बाहरी सफाई के पश्चात् अस्पताल के अंदर मानो हर वार्ड में सफाई चल रही थी।आज दिन तक जो शौचालय बन्द पड़े थे सफाई के आभाव में ना केवल खोले गए साफ़ भी किये।कई महीनो से बन्द पड़ा कार्डिल्योजी वार्ड भी आज खोल गया बाकायदा सफाई हुई।सबसे गंदे वार्ड स्त्री रोग और शिशु रोग वार्ड भी आज चमके।।एक दिन की सफाई से अस्पताल का नज़ारा बदला।ग्रुप के सामजिक मुद्दों से जुड़े होने का दबाव साफ़ दिखा।मगर अस्पताल की छतो पर लगी दो दर्जन पानी की टंकिया,छतो पे बिखरी शराब की बोतले कुत्तो की गन्दगी सारा किस्सा बयान कर रही थी।।ग्रुप सदस्यों ने छतो की सफाई करीने से की।।छतो पर पड़ी गन्दगी जहाँ एक पल खड़ा रहना मुश्किल होता हे को साफ़ किया।।मेडिकल दुकानों के आसपास सेकड़ो टन कचरा हटाया ।आखिर किराए के सफाईकर्मी एक दिन सफाई कर गए।यह सफाई अगर नियमित होती हे तो किसी को इस कार्य के लिए जाने की जरुरत नही।मगर इस दिखावटी व्यवस्था पर पी एम् ओ ने भी दुखड़ा रोया।।उन्होंने जरूर कहा की आपने दूसरी संस्थाओ की तरह हमे बताया क्यों नही।।हम आपका स्वागत करते।।ग्रुप ने साफ़ कहा की हम जन हित में श्रमदान करने आये थे किसी पर धौंस ज़माने नही।हमे जरुरी नही लगा की आप लोगो को बताये ।हमने अपना काम किया।पी एम् ओ भी ग्रुप की सकारात्मक सोच के कायल हुए।।बात व्ही रूकती हैं की जिस संस्था की शिकायत खुद पी एम् ओ ने की ।जिन्हें नियमित और पुरे सफाई कर्मी न लगाने पर नोटिस जारी किये ।आखिर पुनः उनकेक्सथ अनुबन्ध कैसे हुआ ।इस संस्था ने अपना अनुबंध सब टेंडर जिसे स्थानीय भाषा में पेटी कॉन्टेक्ट कहते हे दिया हुआ हे।जो अपनी मनमर्जी करते हैं।पी एम् ओ का इन पर कोई नियंत्रण नही।यह केसी व्यवस्था।अस्पताल में काम करे उस पर पी एम् ओ का नियंत्रण नही।इस सन्स्था में कुछ उन कार्मिको के नाम हज़ारी रजिस्टर में चल रहे जो रेन बसेरा अस्पताल में कार्यरत हैं एक व्यक्ति दो स्थानों पर उपलब्ध। केयर्न के कोई सुंदरम हे जिनकी इस संस्था से अच्छी सांठ गांठ हे।राजनीती वर्चस्व वाली यह संस्था अपने कर्तव्य के प्रति जवाबदेही नही निभा रही। जिला प्रशासन और केयर्न को इस संस्था के कार्मिको और चिकित्सको को पी एम् ओ के नियंत्रण में देना चाहियेताकि अस्पताल में नियमित और व्यवस्थित सफाई व्यवस्था हो ।केयर्न द्वारा संस्था के माध्यम से नियुक्त चिकित्सको को एक गाडी भी उपलब्ध करा राखी हे।जो आज तक इन चिकित्सको को नही दिखी।।आने वाले दिनों में केयर्न और संस्था की मिलीभगत को बेनकाब भी करने का काम करेगा ग्रुप।जनता के पैसे का दुरूपयोग हर जगह।।केयर्न शायद बड़मेट की भोली भली जनता को सही पकडे हैं।जिला प्रशासन को मोनिटरिंग के लिए अपना अधिकारी नियुक्त करना चाहिए।।अस्पताल के बाहर अतिक्रमियों की फौज खड़ी हैं।केन्टीन में प्लास्टिक और पॉलीथिन में सामन देने के कारन सर्वाधिक गंदगी फैलती हैं बाहर की और शौचालय बना हुआ हे जहा व्यक्ति खड़ा नही रह सकता।।गन्दगी इतना की दो मिनट कोई वहां खड़ा रहे तो बेहोश होगा।।वार्डो में एक दिन की सफाई तो हो गयी।इसे नियमित कैसे करे ताकि मेरा बाड़मेर का यह जीवन रक्षक स्थान साफ़ सुथरा और आदर्श दिखे। मानवीय कार्यो में बेईमानी कर संस्था अपना उल्लू सीधा कर रही हैं।केयर्न को चाहिए सॉलिड मोनिटरिंग करे ।।यह कमीशन के तले होने की संभावना नही। BNT@####

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

बाड़मेर राजस्थान दिवस पर होगा राडधरा महोत्सव ,ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा आयोजन



बाड़मेर राजस्थान दिवस पर होगा राडधरा महोत्सव ,ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा आयोजन


आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल



बाड़मेर बाड़मेर जिले की लोक संस्कृति से रूबरू करवाते रहे थार महोत्सव के आयोजन गत सालो से बंद होने के बाद ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जिले की लोक संस्कृति से जुड़े इस महोत्सव को राड धरा मोत्सव के नाम से फिर शुरू करने की कवायद आरम्भ की हैं ,ग्रुप यह आयोजन राजस्थान दिवस के उपलक्ष में करेगा ,दो दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन विश्व स्तरीय किया जायेगा ,इस आयोजन को लेकर ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से भेंट कर चर्चा की ,जिला कलेक्टर ने ग्रुप के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए इस महोत्सव को बेहतरीन आयोजन के लिए सुझाव दिए ,ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्रा प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,शाहिद हुसैन,ठाकराराम मेघवाल सहित प्रतिनिधिमंडल में कई सदस्य शामिल थे ,







संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर राजस्थान दिवस के उपलक्ष में थार महोत्सव की तर्ज पर दो दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन करना चाहता हैं ,उक्त मेले का मुख्य उद्देश्य बाड़मेर जिले को पर्यटन से जोड़ना हैं ,बाड़मेर के पर्यटक स्थलों के प्रचार प्रसार के साथ थार की लोक संस्कृति ,लोक परंपरा लोक जीवन और लोक गीत संगीत से पर्यटकों को रूबरू करना हैं ,इस मेले के आयोजन में जिला प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता रहेगी ,जिला प्रशासन इसमें सहयोग करे ताकि बाड़मेर जिले की लोक संस्कृति को बहाल करने का कार्य बेहतर ढंग से हो सके ,




इस मेले में पारम्परिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी साथ ही लोक गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित होगा ,शोभायात्रा के साथ शुरुआत के साथ थार के पारम्परिक खेल प्रतिउओगिताओ का भी आयोजन होगा ,




बाड़मेर जिले के एक मात्र थार महत्व का आयोजन बंद कर देने के बाद बाड़मेर जिले को ऐसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता हैं ,जिससे जिले को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से उकेरा जा सके ,

रविवार, 14 फ़रवरी 2016

बाड़मेर सी एस आर बजट खर्च को सार्वजनिक करने को ले कर ग्रुप फॉर पीपुल्स का धरना बुधवार को

बाड़मेर सी एस आर बजट खर्च को सार्वजनिक करने को ले कर ग्रुप फॉर पीपुल्स का धरना बुधवार को 


बाड़मेर तेल खोज के कार्य में जुटी केयर्न इंडिया और बिजली उत्पादन की राजवेस्ट इकाई भादरेश के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर के आगे धरना देगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की केयर्न और राजवेस्ट सी एस आर मद में बाड़मेर की जनता के विकास पर अरबो रुपये खर्च करने का दावा करती आई हैं ,मगर आम जनता और प्रभावित क्षेत्र को जमीनी स्तर पर कोई सहायता नही मिली ,इन कम्पनियो के बजट आवंटन की प्रक्रिया ,अब तक इस मद में खर्च किये गए बजट की राशि ,राशि के उपयोग और लाभान्वित क्षेत्र को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा ,ग्रुप अध्यक्ष अक्षयदान बारहट ने बताया की इन कम्पनियो से आम तोर पर सूचना के अधिकार के तहत मांगी जाने वाली सूचनाऍ उपलब्ध नही कराई जाती ,आर टी आई कार्यकर्ताओ को नियमो और सुरक्षा का झूठा हवाला देकर टरका दिया जाता हैं ,उन्होंने बताया की बाड़मेर की जनता को यह जानने का हक हैं की उनके नाम पर खहरच किये जाने वाला पैसा कहा खर्च हुआ किसने किया कितना किया ,दोनों कंपनिया जब तक बजट सार्वजनिक नही करेंगे आंदोलन जारी रखेंगे ,धरने के साथ आंदोलन का बिगुल बज जाएगा ,

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक आज ,कार्यक्रमों का किया निर्धारण ,राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक मेले के आयोजन का निर्णय

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक आज ,कार्यक्रमों का किया निर्धारण ,राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक मेले के आयोजन का निर्णय  



बाड़मेर आम जन की सेवा के लिए बनाये गए संगठन ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक रविवार को दोपहर एक बजे डाक बंगले में आयोजित की गयी  ,

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप सदस्यों द्वारा गत एक माह में सात बड़े आयोजन जनहित में सफलतापूर्वक किये ,इन कार्यकर्मो की समीक्षा और मार्च माह तक के नए आयोजनो को लेकर कार्यक्रमों के निर्धारण को लेकर चर्चा की गयी  ,उन्होंने बताया कमिटी में इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,बाबू भाई शेख ,  रमेश सिंह इन्दा ,अनिल सुखानी ,रमेश कड़वासरा ,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण , ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा,, ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,डॉ हितेश चौधरी ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,शाहिद हुसैन,रफीक मोहम्मद ,जय माली ,अबरार मोहम्मद ,मगाराम माली ,सहित कई सदस्यों ने भाग लिया 

बैठक में ग्रुप द्वारा जैसलमेर में आयोजित किये मेगा सुपर स्पेस्लिटी निशुल्क मेडिकल केम्प ,बाड़मेर में चौराहो के सौन्दर्यकरण ,तालाब सफाई के कार्यो का फॉलोअप पर चर्चा की गयी  ,ग्रुप से ऊर्जावान युवाओ को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान पर चर्चा होगी ,साथ ही अगले कार्यक्रमों में राजकीय अस्पताल बाड़मेर में सफाई और रख रखाव ,शहरी क्षेत्र में पोलिथिन विरुद्ध जागरूकता अभियान ,शेष चौराहो के साफ़ सफाई और सौन्दर्यकरण पर चर्चा हुई  ,अट्ठाईस फरवरी को अस्पताल में स्वछता अभियान का कार्यक्रम तय किया गया ,राजस्थान दिवस पर दो दिवसीय थार मेला के आयोजन की रूप रेखा का निर्धारण किया गया 

बैठक में जिला कलेक्टर से मिलकर सोन तालाब के सौन्दर्यकरण और मार्च अंत में राजस्थान दिवस पर थार मेला के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा करने का निणय लिया गया व्ही बाड़मेर के प्रतिभावान और प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे छात्रों के लिए पुस्तकालय स्थापना को लेकर चर्चा की गयी ,बैठक में और भी कई जनहित के मुद्दो पर चर्चा की गयी ,

रविवार, 24 जनवरी 2016

foto बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल चमक उठी महापुरुषों की प्रतिमाए ,दो चौराहो का हुआ कया कल्प















बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल

चमक उठी महापुरुषों की प्रतिमाए ,दो चौराहो का हुआ कया कल्प



बाड़मेर सोन तालाब में श्रमदान के बाद आज रविवार को फिर ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यक्लर्ताओ ने श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल पर बने अहिंसा चौराहे और विवेकानंद चौराहे का कायाकल्प कर दिया ,प्रतिमाओ की सफाई रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया ,

ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में अहिंसा चौराहा पर रविवार प्रातः दस बजे जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई के साथ साथ चौराहे का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पुरे चौराहे पर रंग रोगन खुद के खर्चे से कर एक आदर्श प्रस्तुत किया ,अहिंसा चौराहे पर गमलो को व्यवस्थित करने के साथ कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया ,महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया ,वाही विवेकण्डा चौराहे पर भी कार्यकर्ताओ ने सफाई पर प्रतिमाओ को साफ़ किया ,कार्यकर्ताओ में स्वामी विवेकान्द की प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वाही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,फारस और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया



जिसने देखा साथ हो लिए
सुबह से प्रतिमाओ को चमकाने में जीते ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे खान ने विवेकानन्द चौराहे पर झाड़ू लगा कर जुट गया ,अहिंसा सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद दोनों चौराहो का रूप निखार आया ,


बाईस साल बाद गांधी जी को चस्मा नसीब हुआ
शहर के अध्य स्थित अहिंसा चौराहे पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा का चस्मा कोई बाईस साल पहले कोई उठा ले गया था तब से गांधी जी की प्रतिमा बिना चश्मे के थी ,इस बीच सेकड़ो आयोजन हुए मगर किसी का ध्यान महात्मा गांधी के चश्मे की तरफ नही गया ,मगर आज ग्रुप सदस्यों ने गांधी जी की प्रतिमा के लिए ख़ास तौर से गांधी चश्मे की व्यवस्था कर पहनाया ,गांधी जी की प्रतिमा मूल स्वरुप में आ गई ,जिसने देखा वाह कह दिया


यह बने भागीदार
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में इन्दर प्रकश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा रमेश कड़वासरा ,पार्षद नरेश देव सारण ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,धीरज गोटी ,नरेंद्र कुमार खत्री ,नरपत सिंह लंगेरा ,मगाराम माली ,जय माली ,शाहिद हुसैन ,भगवान आकोड़ा ,ठाकराराम मेघवाल दीपक शर्मा ,लूणकरण नाहटा सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने श्रमदान कर कार्य किया

रविवार, 17 जनवरी 2016

foto बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में उमड़ा शहर और निखर उठा सोन तालाब .और खिल उठे तालाब निर्मल घाट












बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में उमड़ा शहर और निखर उठा सोन तालाब .और खिल उठे तालाब निर्मल घाट




बाड़मेर

सोन तालाब की सफाई को लेकर एकजुट हुए ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ शहरवासियों के जोश, जज्बे और जुनून से बीस साल बाद एकबार फिर से बदहाल सोन तालाब निखर उठा। ग्रुप फॉर पीपुल्स और जिला पुलिस प्रशासन ,नगर परिषद बाड़मेर तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओ , संगठनों और सरकारी कर्मचारियों ने श्रमदान अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। अभियान सवेरे 8 बजे शुरू हुआ तथा छ घंटे तक चले सफाई अभियान में शहरवासियों ने तालाब के भीतरी भाग में बिखरी पॉलीथिन तथा पत्थर हटाने के साथ तालाब में जमा झाडिय़ों कचरे को हटाया। देखते ही देखते तालाब साफ सुथरा नजर आने लगा। अभियान के दौरान हर शख्स में उत्साह में नजर रहा था। वहीं जय नारायण व्यास शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओ ने तालाब के भीतरी भाग में सफाई के बाद मिट्टी हटाकर किनारों को स्वच्छ किया।


सौंदर्यीकरणमें मांगा सहयोग

अभियान के समापन समारोह मेेंं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने शहरवासियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों विभिन्न स्कूलों के छात्रों का सफाई अभियान के सफल आयोजन और धन्यवाद दिया। देशमुख ने कहा कि तालाब शहर की धरोहर है, इसे गंदा नहीं करें। नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने भी तालाब को स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान किया।

स्वच्छता अभियान के बाद तालाब की जो तस्वीर सामने आई वह काफी सुखद थी। तालाब के किनारे पूरी तरह से गंदगी से मुक्त हो गए। इधर, वर्षों से सफाई नहीं होने से बदहाल निर्मल घाट भी रविवार को श्रमदान के दौरान निखर उठा। निर्मल घाट को शहरवासियों ने करीब आधे घंटे में ही एकदम स्वच्छ कर दिया।


ग्रुप फॉर पीपुल्स की निगरानी

अभियानकी शुरुआत से ही ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ता और सभापति लूणकरण बोथरा तालाब पर मौजूद रहे। स्वयं भी कचरा झाडिय़ां हटाते रहे। अभियान के दौरान उन्होंने तालाब के चारों ओर चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण कर लोगों को जोश दिलाते रहे।


पुलिस की टुकड़ी भी जुटी सफाई अभियान में

अभियानमें पुलिस के जवानों ने भी सहभागिता निभाई, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने तालाब के पाल पर उगी बबूल की झाडिय़ों को हटाया। इसके अलावा उस एरिया में फैले कचरे को हटाया। सोन तालाब के सौंदर्य को बहाल कर दिया ,

साथी हाथ बढ़ाना

तालाब के किनारों पर बड़े बड़े पत्थर पड़े थे, छोटे पत्थरों को तो लोग आसानी से उठाकर फेंक रहे थे मगर वहां रखा एक बड़ा पत्थर हटाने को लेकर हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्स्यो ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद उस बड़े पत्थर को किनारे से हटाया। पुरे तालाब परिसर में बाबुल की झड़िया और पेड़ मस्शकत के बाद काटे गए ,तालाब के मुख्य मार्ग पर उगे बाबुल के पेड़ो को भी काटा गया ,



तालाब किनारे पौधरोपण

स्वछ किये तालाब के किनारो पर ग्रुप सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक पैरिश देशमुख, आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और सभापति लूणकरण बोथरा के हाथो पौधरोपण भी कराया गया तथा उन पर ट्री गार्ड लगाये गए



फैक्ट फाइल

पांच घंटे श्रमदान



08 बजे प्रारंभ हुआ श्रमदान

05 सौ लोगों ने किया श्रमदान

10 संगठनों की रही भागीदारी

06 घंटे चला श्रमदान

0३ ट्रेक्टर की रही अभियान में

02 टन के करीब कचरा हटाया




हमारा संकल्प निखरे सोन तालाब

पांच सौ के करीब सरकारी कर्मचारियों, संगठन सदस्यों और स्कूली छात्रों ने किया श्रमदान, उत्साह इतना कि निर्धारित समय से पहले पहुंचे शहरवासी, तालाब किनारे से झाड़ियां हटाई, किनारे हुए साफ, प्लास्टिक, पॉलीथिन अन्य कचरा हटाया


ये बने अभियान में सहभागी

बाड़मेर के ऐतिहासिक सोन तालाब को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने के श्रमदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठनों ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई जिनमे बाड़मेर पुलिस ,नगर परिषद ,जिला प्रशासन महेश शिक्षण संस्थान ,जय नारायण व्यास शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान ,मुस्लिम , इंतजामिया कमिटी ,क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर महिला मंडल आगोर , तथा बाड़मेर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने भी श्रमदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ,सभापति लूणकरण बोथरा ,आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अक्षय दान बारहट ,बाबू भाई शेख ,किशन सिंह राठोड ,नरेंद्र तनसुखानी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,हितेश आचार्य ,मदन बारुपाल ,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,ललित छाजेड़ ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,रेवंत सिंह सोढा ,आदिल भाई ,अबरार मोहम्मद ,स्वरुप सिंह भाटी ,दिग्विजय सिंह चुली ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,जय श्री खत्री ,करिश्मा भाटी ,दीप्ती चौधरी , धीरज गोटी ,रफीक मोहम्मद कोतवाल ,पुखराज रामावत ,ओम प्रकाश शर्मा ,लेखराज शर्मा ,पवन शर्मा ,शहीद हुसैन ,मदन सिंह सिसोदिया , रामदान खान ,जमील खान ,आचार खान सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।


आयुक्त ने किया निरीक्षण

आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने सफाई अभियान का जायजा लिया साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक तालाब के मूल स्वरुप को बहाल करने में दिलचस्पी दिखाई ,उन्होंने इसे रमणीक स्थान के रूप में विकसित करने कर योजना बनाने को कहा ,उन्होंमे कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने की बात कही आर आई अशोक शर्मा उनके साथ थे ,

ये लिए निर्णय

तालाब के एक और रेलिंग का काम होगा

तालब की बाउंडरी को पूरा किया जायेगा

तालाब की सीढ़ियां की मरम्मत होगी

तालाब की पाल पर बगीचा विकसित होगा

{तालाब के आस-पास सामुदायिक शौचालय बनेंगे।

{तालाब में शौच जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

{तालाब के चारों ओर पेचिंग कार्य होगा।

{तालाब किनारे सुरक्षा जाली के साथ एलईडी लाइटें लगेगी।

{जीपीएस मशीन से तालाब जमीन की पैमाइश होगी।

{तालाब के आस-पास हुए अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

{विभिन्न संगठन पौधरोपण के साथ टीगार्ड लगाएंगे।

{तालाब के चारों आेर सीसी रोड की मरम्मत होगी