रविवार, 20 मार्च 2016

foto....बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स का म्हारो आछो बाढ़ाणो अभियान चमक उठी आयरन लेडी इंदिरा गांधी प्रतिमा ,श्रमदान से गुलजार हुआ चौराहा











बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स का म्हारो आछो बाढ़ाणो अभियान

चमक उठी आयरन लेडी इंदिरा गांधी प्रतिमा ,श्रमदान से गुलजार हुआ चौराहा








बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर ने श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल पर बनेइंदिरा गांधी सर्किल और मल्लिनाथ सर्किल पर श्रमदान कर चौराहो को गुलजार कर दिया ,ग्रुप कार्यकर्ताओं ने रविवार प्रातः आठ बजे इंदिरा सर्किल से श्रमदान आरम्भ किया ,कंटीली झाड़ियो और शराब बीयर की बोतलों से अटे सर्किल को पांच घंटे के श्रमदान में महका दिया , प्रतिमाओ की सफाई, रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया ,




ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में सर्किट हाउस के पास स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व इदिरा गांधी सर्किल और राव मल्लिनाथ सर्किल पर रविवार प्रातः आठ बजे जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई के साथ साथ चौराहे का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पुरे चौराहे पर रंग रोगन खुद के खर्चे से कर एक आदर्श प्रस्तुत किया , चौराहे पर कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया ,शहीद की प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया ,वाही मल्लिनाथ सर्किल पर सफाई कर श्रमदान किया , आयरन लेडी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,पार्क के पुरे फर्श और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया,सर्किल के बाहर तथा अंदर उगी झाड़ियो को काट कर पूर्ण सफाई की ,


जिसने देखा साथ हो लिए
सुबह से प्रतिमाओ को चमकाने में जीते ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे ने चौराहे और पार्क पर झाड़ू लगा कर जुट गया , सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद चौराहे और पार्क का रूप निखर आया ,


जन प्रतिनिधियों ने किया श्रमदान
ग्रुप द्वारा आयोजित श्रमदान की शुरुआत कांग्रेस जिला अध्यक्ष फ़तेह मोहम्मद ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,पार्षद नरेश देव सारण ने पार्क में में झाड़ू लगा कर अपना योगदान दिया व्ही महिला शक्ति के रूप में ग्रुप कार्यकर्ता जय श्री खत्री ने भी श्रमदान में अपना योगदान देकर म्हारो आछो बाढ़ाणो में भागीदारी निभाई ,



पौधरोपण करेगा ग्रुप
शहर के प्रवेश द्वारा माने जाने वाले इंदिरा सर्किल का बदहाल दिखा ,शराबियो की ऐशगाह में तब्दील हुए इस चौराहे की देख रेख ग्रुप ने करने का निर्णय लिया ,ग्रुप सदस्य अगले सप्ताह दोनों सर्किल में व्यापक पौधरोपण कर इसे विकसित करेंगे ,और नगर परिषद से यहाँ फॉउंटेन फव्वारे लगाने की मांग करेंगे ,


यह बने भागीदार
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में ग्रुप फॉर पीपुल्स,नगर परिषद बाड़मेर और जय नारायण व्यास फॉर्मेसी कॉलेज के कार्यकर्त्ता भी श्रमदान के लिए पहुंचे ,ग्रुप कार्यकर्त्ता अखेदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,बाबू भाई शेख ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण ,स्वरुप सिंह भाटी ,छोटू सिंह पंवार ,दलपत सिंह चौहान जय माली ,जय श्री खत्री सहित कई कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया ,दलपत सिंह चौहान ,नन्हे बालक वे सिंह राठोड ने भी सर्किल सफाई में अपना योगदान दिया ,श्रमदान में भाग लेने झिझनियाली से बाड़मेर आये ,

पिता पुत्र ने पुनीत कार्य में साथ साथ योगदान दिया
आज के श्रमदान में ग्रुप सदस्य दुरजन सिंह गड़ीसर और उनके दस वर्षीय पुत्र सवाई सिंह राठोड ने जमकर श्रमदान कर पसीना बहाया ,सवाई सिंह ने बताया की उसे उनके पिता जी अच्छे कार्य करने को प्रेरित करते हैं ,


सभापति ने दोनों सर्किल के विकास का भरोसा दिया
सभापति लूणकरण बोथरा ने ग्रुप के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की नगर परिषद जल्द इस पार्क को विकसित करेगी ,ग्रुप की मांग पर समस्त विकास कार्य कराये जायेंगे और आम जन के लिए इस पार्क में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें