बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल
चमक उठी महापुरुषों की प्रतिमाए ,दो चौराहो का हुआ कया कल्प
बाड़मेर सोन तालाब में श्रमदान के बाद आज रविवार को फिर ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यक्लर्ताओ ने श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल पर बने अहिंसा चौराहे और विवेकानंद चौराहे का कायाकल्प कर दिया ,प्रतिमाओ की सफाई रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया ,
ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में अहिंसा चौराहा पर रविवार प्रातः दस बजे जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई के साथ साथ चौराहे का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पुरे चौराहे पर रंग रोगन खुद के खर्चे से कर एक आदर्श प्रस्तुत किया ,अहिंसा चौराहे पर गमलो को व्यवस्थित करने के साथ कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया ,महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया ,वाही विवेकण्डा चौराहे पर भी कार्यकर्ताओ ने सफाई पर प्रतिमाओ को साफ़ किया ,कार्यकर्ताओ में स्वामी विवेकान्द की प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वाही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,फारस और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया
जिसने देखा साथ हो लिए
सुबह से प्रतिमाओ को चमकाने में जीते ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे खान ने विवेकानन्द चौराहे पर झाड़ू लगा कर जुट गया ,अहिंसा सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद दोनों चौराहो का रूप निखार आया ,
बाईस साल बाद गांधी जी को चस्मा नसीब हुआ
शहर के अध्य स्थित अहिंसा चौराहे पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा का चस्मा कोई बाईस साल पहले कोई उठा ले गया था तब से गांधी जी की प्रतिमा बिना चश्मे के थी ,इस बीच सेकड़ो आयोजन हुए मगर किसी का ध्यान महात्मा गांधी के चश्मे की तरफ नही गया ,मगर आज ग्रुप सदस्यों ने गांधी जी की प्रतिमा के लिए ख़ास तौर से गांधी चश्मे की व्यवस्था कर पहनाया ,गांधी जी की प्रतिमा मूल स्वरुप में आ गई ,जिसने देखा वाह कह दिया
यह बने भागीदार
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में इन्दर प्रकश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा रमेश कड़वासरा ,पार्षद नरेश देव सारण ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,धीरज गोटी ,नरेंद्र कुमार खत्री ,नरपत सिंह लंगेरा ,मगाराम माली ,जय माली ,शाहिद हुसैन ,भगवान आकोड़ा ,ठाकराराम मेघवाल दीपक शर्मा ,लूणकरण नाहटा सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने श्रमदान कर कार्य किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें