बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक आज ,कार्यक्रमों का किया निर्धारण ,राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक मेले के आयोजन का निर्णय
बाड़मेर आम जन की सेवा के लिए बनाये गए संगठन ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक रविवार को दोपहर एक बजे डाक बंगले में आयोजित की गयी ,
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप सदस्यों द्वारा गत एक माह में सात बड़े आयोजन जनहित में सफलतापूर्वक किये ,इन कार्यकर्मो की समीक्षा और मार्च माह तक के नए आयोजनो को लेकर कार्यक्रमों के निर्धारण को लेकर चर्चा की गयी ,उन्होंने बताया कमिटी में इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,बाबू भाई शेख , रमेश सिंह इन्दा ,अनिल सुखानी ,रमेश कड़वासरा ,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण , ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा,, ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,डॉ हितेश चौधरी ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,शाहिद हुसैन,रफीक मोहम्मद ,जय माली ,अबरार मोहम्मद ,मगाराम माली ,सहित कई सदस्यों ने भाग लिया
बैठक में ग्रुप द्वारा जैसलमेर में आयोजित किये मेगा सुपर स्पेस्लिटी निशुल्क मेडिकल केम्प ,बाड़मेर में चौराहो के सौन्दर्यकरण ,तालाब सफाई के कार्यो का फॉलोअप पर चर्चा की गयी ,ग्रुप से ऊर्जावान युवाओ को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान पर चर्चा होगी ,साथ ही अगले कार्यक्रमों में राजकीय अस्पताल बाड़मेर में सफाई और रख रखाव ,शहरी क्षेत्र में पोलिथिन विरुद्ध जागरूकता अभियान ,शेष चौराहो के साफ़ सफाई और सौन्दर्यकरण पर चर्चा हुई ,अट्ठाईस फरवरी को अस्पताल में स्वछता अभियान का कार्यक्रम तय किया गया ,राजस्थान दिवस पर दो दिवसीय थार मेला के आयोजन की रूप रेखा का निर्धारण किया गया
बैठक में जिला कलेक्टर से मिलकर सोन तालाब के सौन्दर्यकरण और मार्च अंत में राजस्थान दिवस पर थार मेला के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा करने का निणय लिया गया व्ही बाड़मेर के प्रतिभावान और प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे छात्रों के लिए पुस्तकालय स्थापना को लेकर चर्चा की गयी ,बैठक में और भी कई जनहित के मुद्दो पर चर्चा की गयी ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें