रविवार, 24 अप्रैल 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी पहल पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ का लोकार्पण किया पुलिस अधीक्षक ने




बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी पहल पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ का लोकार्पण किया पुलिस अधीक्षक ने



प्यासों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं.देशमुख

बाड़मेर। बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी से मूक पक्षियों को रहत देने के लिए परिंडे और आम राहगीरों के लिए प्याऊ स्थापित कर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने अनूठी पहल की। रविवार को पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच ने एक हज़ार एक परिंडे लगाने के अभियान का आगाज़ राजकीय अस्प्ताल परिसर से किया ,वही राजकीय अस्पातल के मुख्य द्वार के सामने पूल के नीचे आम राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत देते हुए पानी की प्याऊ का भी लोकार्पण किया ,ग्रुप द्वारा दस स्थानों पर प्याऊ लगाई जानी हे।लोकार्पण समारोह में




प्यासों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं.देशमुख

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक परीस देशमुख अनिल ने कहा मूक पक्षियों के लिए परिंडें लगाना पुण्य का कार्य हैं। इस भंयकर गर्मी में अपनी प्यास पक्षी परिंडों के पानी से बुझा सकते हैं।उन्होंने कहा ग्रुप की अनूठी पहल हैं ,जीतनी सराहना की जाए कम हैं,उन्होंने कहा की पक्षियों को पानी मिलने से राहत मिलेगी ,उन्होंने कहा की प्याऊ और परिंदो की संस्कृति और परम्पराए प्रायः लुप्त हो रही हैं ऐसे में इसी ग्रुप द्वारा गत वर्षा परिंडे अभियान का आगाज़ कर एक हज़ार से अधिक परिंदे लगाए थे ग्रुप का सेवा कार्य इस बार भी जारी देख ख़ुशी हुई ,उन्होंने कहा की ग्रुप के युवाओं ने एक कदम और सेवा की तरफ बढ़ाते हुए आम राहगीरों के लिए पानी की प्याऊ स्थापित कर पुनीत कार्य किया ,प्यासों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं , ग्रुप से जुड़े युवा वर्ग ने एक बेहतरीन पहल की हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्य ऊर्जावान और सेवभावी हैं ,ग्रुप के कार्य दिल को छू जाते हैं




अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच सुरेश दाधीच ने हर घर के आगे एक परिंडे लगाने चाहिए ,गर्मी में मूक पक्षियों सबसे बड़ी सेवा हैं ,उन्होंने ग्रुप कार्यो की तारीफ करते हुए कहा की लम्बे समय बाद ऐसा सेवा भावी ग्रुप देखने को मिला ,उन्होंने कहा की गर्मी के मौषम में सर्वाधिक जरुरत पानी की होती हैं ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह ने कहा की ग्रुप के युवा सथिोयो की सेवा भावना के कारन ही यह कार्य संभव हो पा रहा हैं ,उन्होंने बताया की कलेक्टर बंगलो के बाहर प्याऊ ,ग्रामीण बस स्टेण्ड ,रेलवे स्टेशन के बाहर और राजकीय अस्पताल के सामने प्याऊ लगा कर आम जन को भीषण गर्मी में हल्क तर करने की सुविधा सेवा के रूप में शुरू की हैं ,मानव सेवा सर्श्रेष्ठ हैं ,




इस अवसर पर अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,नरेश देव सारण ,रमेश सिंह इंदा ,मदन बारुपाल ,ललित छाजेड़ ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश कड़वासरा ,अमित बोहरा, बाबू भाई शेख ,दिलीप सिंह गोगादेव ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,जय श्री खत्री ,स्वरुप सिंह भाटी ,माँगू सिंह राठोड ,देरावर सिंह भाटी ,जय माली ,लूणकरण नाहटा ,छगन सिंह चौहान ,ठाकराराम मेघवाल ,शाहिद हुसैन ,मदन सिंह सिसोदिया सहित कई गणमान्य लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे लगाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें