बिग ब्रेकिंग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को आसोतरा पूजा अर्चना करेगी
बाड़मेर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को बाड़मेर के आसोतरा मंदिर आएगी ,जंहा वो पूजा अर्चना करेगी ,बालोतरा के पचपदरा में रिफायनरी लगाने की घोषणा के बाद वो पहली बार बाड़मेर आएगी ,वसुंधरा राजे दो दिवसीय दौरे पर फ़िलहाल जोधपुर आई हैं ,आज ही जोधपुर पहुँच कार्य समिति की बैठक में भाग ले रही हैं