शनिवार, 29 अप्रैल 2017

बाड़मेर अभिरूचि शिविर 11 से, आज से होगा पंजीयन



बाड़मेर
अभिरूचि शिविर 11 से, आज से होगा पंजीयन

उज्जवल भविष्य एवं सर्वांगिण विकास का सुनहरा अवसर है प्रशिक्षण शिविर-विश्नोई


बाड़मेर

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय बाड़मेर की और से 11 मई से जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर का आयोजन जिले भर में आयोजित होंगे। जिसके पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन शनिवार की रोज कलेक्ट्रेट कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई, स्काउट गाइड़ सीओ ज्योति रानी महात्मा, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालियां, महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल, एसबीआई आरसेटी के वरिष्ठ अनुच्छेद गौतम पन्नु ने किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई ने कहा कि स्काउट गाइड़ द्वारा जो आयोजन किया जा रहा है वो अपने आप मे बेहतरीन प्रयास है। इस आयोजन से बाड़मेर जिले के बच्चों का उज्जवल भविष्य एवं सर्वांगिण विकास का सुनहरा अवसर मिलेगा। वे ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का भरपूर उपयोग कर रोजगार युक्त हांेगे। ऐसे आयोजनों में बच्चों को अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। स्काउट गाइड़ सीओ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि स्काउट गाइड़ द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाड़मेर, राबाउमावि बालोतरा, राउमावि भियंाड शिव, राउप्रावि सिणधरी, राउप्रावि रबारियांे की बस्ती लुदरड़ा महिलावास में अभिरूचि शिविर आयोजित होंगे। इस शिविर में आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू है प्रतिभागी अपना आवेदन सम्बंधित विद्यालयों के साथ-साथ जिला मुख्यालय स्काउट गाइड़ कार्यालय, महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, धारा संस्थान बाड़मेर मंे करवा सकते है।

ये होगें प्रशिक्षण-सीओ गाइ़ड़ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर मंे सिलाई, मेहन्दी, ड्राइंग पेटिंग, केन वर्क, संगीत, कम्प्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, साॅफ्टटाॅयज, नृत्य, जुडो कराटे, संस्कृत सम्भाषणम्, टाइ एण्ड ड़ाई, कुकिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, पर्सनल्टी डवलपमेंट, सलाद सज्जा, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रशियन, एंकरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कशिदाकारी, एरोबिक्स, साॅफ्ट स्किल, बेस्ट आॅफ वेस्ट सहित कई विषयों में प्रशिक्षण प्रदान कर विद्यार्थियांे का दक्ष बनाया जायेगा।

18 जून तक होगा आयोजन-सीओ महात्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर 11 मई से 18 जून तक आयोजित होगा जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जायेंगे।

यहां होगा आयोजन-सीओ महात्मा ने बताया कि अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाड़मेर, राबाउमावि बालोतरा, राउमावि भियंाड शिव, राउप्रावि सिणधरी, राउप्रावि रबारियांे की बस्ती लुदरड़ा महिलावास में अभिरूचि शिविर आयोजित होंगे।

इनको सौंपी जिम्मेदारी-सीओ महात्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक के निर्देशानुसार बालोतरा में गायत्री लाड़ला, शिव में नारायणराम सोलंकी, सिणधरी में दूदाराम चैधरी और सिवाना में हनुमान दवे को संचालक बनाकर सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें