बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल आदर्श स्टेडियम में पहला बर्ड पोंड का निर्माण कराएगा।।
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर शहर का पहला बर्ड पोंड का निर्माण आदर्श स्टेडियम में कराएगा।उल्लेखनीय है ग्रुप पिछले तीन साल से गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए हज़ारो परिण्डे लगा चुके है।
ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि गक्त तीन सालों से ग्रुप पक्षियों के लिए कार्य कर रहा हैं।गक्त वर्ष सीमा सुरक्षा बल के साथ भारत पाक सरहद की सीमा चौकियों पर परिण्डे लगा लाखो पक्षियों की प्यास बुझा उन्हें नया जीवन दिया।अस्थायी परिण्डे के स्थान पर बाड़मेर शहर में पक्षियों के लिए पानी का तालाब बना स्थायी व्यवस्था करने की योजना बनाई हैं।।उन्होंने बताया कि आदर्श स्टेडियम में काफी जगह है ।जहां बर्ड पोंड का निर्माण कराया जा सकता हैं।।इसके लिए ग्रुप सदस्यो के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।।यह बाड़मेर में पहला सार्वजनिक बर्ड पोंड होगा जहाँ पक्षियों की पीने का पानी और दाना उपलब्ध होगा स्थायी तोर पर ,
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि पक्षियों के लिए पानी की स्थायो व्यवस्था के लिए बर्ड पोंड का निर्माण कराया जाएगा इसके लिए नगर परिषद बाड़मेर से स्वीकृति मांगी गई हैं।।उन्होंने बताया कि नगर परिषद से स्वीकृति मिलते ही बर्ड पोंड का निर्माण शुरू हो जाएगा।।उन्होंने बताया कि ग्रुप की आवष्टक बैठक में आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा तैयार की गई हैं।।बर्ड पोंड का निर्माण भामाशाह ग्रुप अध्यक्ष और युवा उद्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ के सहयोग से कराया जाएगा।।बैठक में नीम महोत्सव,परिण्डे अभियान ,के साथ शौचालय निर्माण,श्रमदान ,मोटिवेशन सेमिनार,महिला सुरक्षा सेमिनार के आयोजन के साथ बाड़मेर की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई।बैठक में संजय शर्मा,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा, आदिल भाई,नरेंद्र खत्री,छगन सिंह चौहान,मदन बारूपाल,रणवीर सिंह भादू ,डॉ हरपाल राव,स्वरुपे सिंह भाटी,सुरेश जाटोल,जसपाल सिंह डाभी,मनीष शर्मा ,राजेन्द्र लहुआ,हितेश मूंदड़ा,ललित छाजेड़, जय परमार,दिग्विजय सिंह चुली,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर शहर का पहला बर्ड पोंड का निर्माण आदर्श स्टेडियम में कराएगा।उल्लेखनीय है ग्रुप पिछले तीन साल से गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए हज़ारो परिण्डे लगा चुके है।
ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि गक्त तीन सालों से ग्रुप पक्षियों के लिए कार्य कर रहा हैं।गक्त वर्ष सीमा सुरक्षा बल के साथ भारत पाक सरहद की सीमा चौकियों पर परिण्डे लगा लाखो पक्षियों की प्यास बुझा उन्हें नया जीवन दिया।अस्थायी परिण्डे के स्थान पर बाड़मेर शहर में पक्षियों के लिए पानी का तालाब बना स्थायी व्यवस्था करने की योजना बनाई हैं।।उन्होंने बताया कि आदर्श स्टेडियम में काफी जगह है ।जहां बर्ड पोंड का निर्माण कराया जा सकता हैं।।इसके लिए ग्रुप सदस्यो के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।।यह बाड़मेर में पहला सार्वजनिक बर्ड पोंड होगा जहाँ पक्षियों की पीने का पानी और दाना उपलब्ध होगा स्थायी तोर पर ,
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि पक्षियों के लिए पानी की स्थायो व्यवस्था के लिए बर्ड पोंड का निर्माण कराया जाएगा इसके लिए नगर परिषद बाड़मेर से स्वीकृति मांगी गई हैं।।उन्होंने बताया कि नगर परिषद से स्वीकृति मिलते ही बर्ड पोंड का निर्माण शुरू हो जाएगा।।उन्होंने बताया कि ग्रुप की आवष्टक बैठक में आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा तैयार की गई हैं।।बर्ड पोंड का निर्माण भामाशाह ग्रुप अध्यक्ष और युवा उद्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ के सहयोग से कराया जाएगा।।बैठक में नीम महोत्सव,परिण्डे अभियान ,के साथ शौचालय निर्माण,श्रमदान ,मोटिवेशन सेमिनार,महिला सुरक्षा सेमिनार के आयोजन के साथ बाड़मेर की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई।बैठक में संजय शर्मा,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा, आदिल भाई,नरेंद्र खत्री,छगन सिंह चौहान,मदन बारूपाल,रणवीर सिंह भादू ,डॉ हरपाल राव,स्वरुपे सिंह भाटी,सुरेश जाटोल,जसपाल सिंह डाभी,मनीष शर्मा ,राजेन्द्र लहुआ,हितेश मूंदड़ा,ललित छाजेड़, जय परमार,दिग्विजय सिंह चुली,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें