शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

जैसलमेर वर्ष 2004 के नहरी फोटो फार्मो के तस्दीक व जांच का कार्य प्रारंभ



जैसलमेर वर्ष 2004 के नहरी फोटो फार्मो के तस्दीक व जांच का कार्य प्रारंभ


जैसलमेर 28 अप्रैल। पटवार मण्डल जैसलमेर (षहरी क्षेत्र ) के आवेदकों द्वारा वर्ष 2004 में उपनिवेषन विभाग में नहरी भूमि आवंटन के संबंध में आवेदन जमा कराए गए थे। उपनिवेषन विभाग द्वारा जारी फोटो फार्मेा की तस्दीक एवं जांच का कार्य तहसीलदार जैसलमेर द्वारा गठित टीम द्वारा स्थानीय पटवार घर में प्रारंभ कर दिया गया है।

शहरी क्षेत्र के उन आवेदकों से अपील की गई हैं कि वे आवेदक स्वयं शहर स्थित पटवार घर में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/सबूत ,दो फोटो तथा अन्य आवष्यक दस्तावेजों की प्रतियाॅं जमा कर तस्दीक करावें ताकि फोटो फार्म तस्दीक किया जा सकें।

शहर पटवारी ललितगिरी गोस्वामी ने बताया कि आगामी सात दिवस के अंदर फोटो फार्म तस्दीक करवाने के लिए आवेदक स्वयं को ही आवष्यक रुप से उपस्थित होना है और अपने जरुरी दस्तावेज ( स्वयं सत्यापित ) कर जमा करवाए जाकर शीघ्र जांच कराया जाना सुनिष्चित करावें अन्यथा संबंधित आवेदक की गैर मौजूदगी में फोटो फार्म बिना तस्दीक भेज दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि तहसीलदार जैसलमेर द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार इस महत्वपूण्र कार्य के लिए गठित की गई टीम में निरीक्षक, भू-अभिलेख जैसलमेर अमृतलाल जसोड़ ,रुपसी प्रेमसिंह चैहान ,सुल्ताना प्रागाराम पंवार के साथ ही आॅफिस कानूनगो नारायणदास वैष्णव , पटवारी हरिराम विष्नोई व ललितगिरी गोस्वामी को लगाया गया है।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें