रविवार, 30 अप्रैल 2017

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंची ,एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंची ,एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर हेलिकोप्टर से जोधपुर पहुंची। मुख्यमंत्री का जोधपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया ।

मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पी पी चौधरी, जिला प्रभारी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल,, वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, राज्य बीज निगम के चेयरमेन श्ंाभूसिंह खेतासर, संसदीय सचिव भैराराम सियोल, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, संासद नारायण पंचारिया, संासद बाड़मेर कर्नल सोनाराम, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री कमसा मेघवाल, राजसीको के चेयरमेन मेघराज लोहिया, महापौर घनश्याम ओझा, जे डी ए चेयरमेन डा0 महेन्द्रसिंह राठौड़, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, राज्य सफाई आयोग के उपाध्यक्ष सी पी टायसन, सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकंाता व्यास, शहर विधायक कैलाश भंसाली, शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, विधायक सिवाणा हमीरसिंह भायल व पूर्व संासद जसवंतसिंह विश्नोई ने बुकें प्रदान कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री का अनेक जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया।




इस अवसर पर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी, पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़, कार्यवाहक जिला कलक्टर मानाराम पटेल, डी सी पी ईस्ट समीर कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम शिवप्रसाद एम नकाते, जे डी ए आयुक्त दुर्गेश बिस्सा सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।




मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे होटल कस्तूरी ऑर्किड मंें आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। मुख्यमंत्री सोमवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी तथा रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें