जोधपुर एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला: सीबीआई इंस्पेक्टर से बचाव पक्ष की जिरह पूरी
बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या के मामले में अनुसूचित जाति जनजाति मामलों की विशेष अदालत में गुरुवार को नियमित सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मामले के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सीबीआई की ओर से गवाह सीबीआई के इंस्पेक्टर आरडी शर्मा से बचाव पक्ष की जिरह पूरी हो गई। लगातार चार दिन से शर्मा से बयान व जिरह चल रही थी।
आखिरकार गुरुवार को जिरह पूरी हो गई। वहीं एक अन्य गवाह वोडाफोन कम्पनी के नोडल अफसर विभोर रस्तोगी भी लम्बे समय बाद कोर्ट में पेश हुए और सीबीआई की ओर से उनके बयान पूरे करवाए गए, लेकिन समयाभाव के चलते जिरह नहीं हो पाई। अब 29 अप्रेल को अगली सुनवाई पर जिरह होगी।
बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या के मामले में अनुसूचित जाति जनजाति मामलों की विशेष अदालत में गुरुवार को नियमित सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मामले के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सीबीआई की ओर से गवाह सीबीआई के इंस्पेक्टर आरडी शर्मा से बचाव पक्ष की जिरह पूरी हो गई। लगातार चार दिन से शर्मा से बयान व जिरह चल रही थी।
आखिरकार गुरुवार को जिरह पूरी हो गई। वहीं एक अन्य गवाह वोडाफोन कम्पनी के नोडल अफसर विभोर रस्तोगी भी लम्बे समय बाद कोर्ट में पेश हुए और सीबीआई की ओर से उनके बयान पूरे करवाए गए, लेकिन समयाभाव के चलते जिरह नहीं हो पाई। अब 29 अप्रेल को अगली सुनवाई पर जिरह होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें