मजदूर दिवस पर रहेगा नरेगा श्रमिकों का अवकाश
जालोर 28 अप्रेल - जिले में 1 मई को मजदूर दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों के लिए अवकाश रहेगा।
जिला परिषद के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक हरिराम मीना ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों की मांग पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई को मजदूर दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों के लिए अवकाश रहेगा तथा इसकी एवज में 4 मई गुरूवार को अवकाश के दिन कार्यदिवस रहेगा।
---000---
जालोर दिव्यांगों को प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 28 अप्रेल - इण्डियन काउन्सिल आॅफ सोशल वेलफेयर की भारतीय समाज कल्याण परिषद द्वारा 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं मूक-बधिर दिव्यांगों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 30 जून तक आवेदन आमन्त्रिात किये गये हैं।
परिषद के मानद सचिव ज्ञानचन्द जैन ‘‘झांझरी’’ ने बताया कि भारतीय समाज कल्याण परिषद द्वारा 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं मूक-बधिर दिव्यांगों को स्वावलम्बी बनाने के लिए जयपुर में वयस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा हैं जिसमें कम्प्यूटर (डीटीपी), इलेक्ट्रिकल मोटर बाईडिंग, कशीदाकारी (कढ़ाई) एवं सिलाई आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है तथा जयुपर के बाहर के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध हैं।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र का नया सत्रा जुलाई, 2017 के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होगा जिसके लिए प्रवेश फाॅर्म जयपुर स्थित परिषद कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जाकर फाॅर्म की पूर्ति कर 30 जून 2017 तक परिषद कार्यालय में जमा किये जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि में पुरूष छात्रावासी प्रशिक्षणार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति पद्धति पर मासिक वृत्तिका (स्टाईपेण्ड) से भोजन, आवास व रखरखाव आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी ।
---000---
एसबीसी उच्चाधिकारी समिति के अध्यक्ष जालोर आयेंगे
जालोर 28 अप्रेल -एसबीसी उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति सुनील कुमार गर्ग एवं अन्य सदस्य 3 मई को रात्रि में जालोर आयेंगे तथा 4 मई को प्रातः कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एसबीसी वर्ग व अन्य वर्गो के जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि एसबीसी उच्चाधिकारी समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति सुनील कुमार गर्ग व सदस्य डाॅ राजीव सक्सेना, उच्चाधिकारी समिति के सचिव सेवानिवृत जिला एवं सेशन न्यायाधीश टी.पी. गुप्ता व राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत डिप्टी रजिस्ट्रार शिवकुमार थानवी 3 मई को सांयकाल 4 बजे पाली से रवाना होकर रात्रि 8.00 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वेे जिला कलक्टर व अन्य स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे तथा रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाऊस में करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार न्यायाधिपति व अन्य सदस्य 4 मई को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एसबीसी वर्ग व अन्य वर्गो के जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे तत्पश्चात् प्रातः 10 बजे जिले के एसबीसी बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा कर पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
जालोर 28 अप्रेल -राष्ट््रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मिटिंग स्टेट नोडल अधिकारी एस.डी. शर्मा व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.सी. पुंसल की अध्यक्षता मे शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन सभागार मे आयोजित की गई।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा.ॅ डी.सी. पुसंल ने बताया कि बैठक मे आरबीएसके प्रोग्राम के तहत आने वाले चिन्हित बीमारियों के बच्चों का उपचार करवाने पर जोर दिया गया । उन्होने बताया कि इन बच्चों की स्क्रीनिंग मोबाईल हैल्थ टीमों द्वारा स्कूल, आंगनवाडी व मदरसों पर किया जा रहा है।
----000-----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें