रविवार, 29 सितंबर 2019

मरुधरा के लाल शहीद राजेंद्र सिंह की पार्थिव देह पहुंची जैसलमेर

मरुधरा के लाल शहीद राजेंद्र सिंह  की पार्थिव देह पहुंची जैसलमेर 

जैसलमेर शनिव्वर को जम्मू में  आंतकवादियो से मुतजभेद में शहीद हुए जैसलमेर के राजेंद्र सिंह की पार्थिव देह जम्मू कश्मीर में भरी बरसात के कारन निर्धारित कार्यक्रम निरस्त क्र उनके पैतृक शहर विशेष विमान से भेज दी ,राजेंद्र सिंह की पार्थिव देव जैसलमेर एयर पोर्ट  एयरफोर्स के विशेष विमान सेपहुंची ,जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंची पार्थिव देह, सेना और वायुसेना के अधिकारी रहे मौजूद ,पार्थिव देह रात को एयर पोर्ट पर ही राखी जाकर सोमवार प्रातः उनके  मोहनगढ़ सड़कज मार्ग से भेजी जाएगी ,जंहा आठ बजे पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा 

जैसलमेर सांख्यिकी अधिकारी मीणा का निधन ,कलेक्टर ने संवेदना व्यक्त की

जैसलमेर सांख्यिकी अधिकारी मीणा का निधन ,कलेक्टर ने संवेदना व्यक्त की 


जैसलमेर जिले संखियिकी अधिकारी बृजलाल मीणा के निधन की खबर।कुछ दिनों से बीमार थे।जयपुर अस्पताल में उपचार चल रहा था,जिला प्रशासन में  सबसे फुर्तीले अधिकारी थे ,जिला कलेक्टर ने मेहता ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की मीणा कर्मठ अधिकारी थे साथ ही बेहतरीन इन्शान ,हमने अपना एक  खो दिया ,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति 

हनुमानगढ़.11 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

हनुमानगढ़.11 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पिता गिरफ्तार
11 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक व्यक्ति को अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कारकरने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला थाना पुलिस के अनुसार, यह घटना 26 सितंबर की है. आरोपी पिता ने कथित तौर पर अपनी छोटी बेटी को बाहर जाने को कहा था. इसके बाद उसने अपनी बड़ी बेटी को एक कमरे में ले गया जहां, उसे पीटा और उसके साथ कथित तौर पर जबरदस्ती की. पीड़िता की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 376 और पॉक्सो अधिनियम तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

बता दें कि शनिवार को हनुमानगढ़ में ही पति ने चरित्र पर शक होने पर पत्नी की हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया था.

कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के टिब्बी थानांतर्गत शेरेकां गांव की थी, जहां पति ने अपनी पत्नी का कुल्हाड़ी से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति की पहचान भागाराम के रूप में हुई थी. वहीं, मृतका की पहचान रोशनी के रूप में हुई थी. बताया जा रहा है कि पति भागाराम ने पत्नी रोशनी के चरित्र पर शक के चलते रात्रि में उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया था. कुल्हाड़ी के वार से पत्नी का गला कटने से उसकी मौत हो गई थी.

हनुमानगढ़.पति को था पत्नी के चरित्र पर शक, कुल्हाड़ी से मारकर ले ली जान

हनुमानगढ़.पति को था पत्नी के चरित्र पर शक, कुल्हाड़ी से मारकर ले ली जान

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का किया मुआयना
हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते पति द्वारा पत्नी की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुटी है.

पत्नी पर रात में किया था कुल्हाड़ी से वार

घटना जिले के टिब्बी थानांतर्गत शेरेकां गांव की है, जहां पति ने अपनी पत्नीका कुल्हाड़ी से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति की पहचान भागाराम के रूप में हुई है, तो वहीं मृतका की पहचान रोशनी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पति भागाराम ने पत्नी रोशनी के चरित्र पर शक के चलते रात्रि में उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए. कुल्हाड़ी के वार से पत्नी का गला कटने से उसकी मौत हो गयी.घटना के बाद आरोपित पति भागाराम मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में टिब्बी पुलिस जुटी है. वहीं घर में रोशनी देवी का शव पड़ा होने की सूचना मृतका के भाई संदीप ने पुलिस को दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को टिब्बी चिकित्सालय की मोर्चरी रखवाया और मृतका के भाई संदीप की रिपोर्ट पर भागाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच में जुटी है.

जैसलमेर।जिला कलक्टर ने सम विकास समिति की बैठक ,पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दे रिसोर्टधारक लपकों व अवैध रुप से संचालित एडंवेंचर जीप सफारी पर सख्ताई से लगे रोक

 

जैसलमेर।जिला कलक्टर ने सम विकास समिति की बैठक ,पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दे रिसोर्टधारक

लपकों व अवैध रुप से संचालित एडंवेंचर जीप सफारी पर सख्ताई से लगे रोक



जैसलमेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से विख्यात सम के लहरदार रेतीले धोरों पर आने वाले देशी विदेशी सैलानियों को रिसोर्टधारक बेहतर सुविधाएं दें ताकि वे यहां की अच्छी यादों व आवभगत को हमेशा याद रखें एवं बार-बार इन धोरों की सैर करने आवें। उन्होंने पर्यटकों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं करने की नसीहत दी।

     जिला कलक्टर मेहता ने सम आरटीडीसी में सम विकास समिति की समीक्षा बैैठक में यह उद्गार व्यक्त कियेे। बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी अजय, तहसीलदार ताराचंद वेंकट, सम रिसोर्ट एवं वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष कैलाश व्यास सहित अन्य अधिकारी व रिसोर्ट संचालक उपस्थित थे।

लपकों पर लगेगा अंकुश

     जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यटन व्यवसाय को खराब करने व पर्यटकों के साथ छीनाझपटी करने वाले लपकों के साथ सख्ती के साथ पुलिस कार्यवाही करें। उनके खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ करें एवं उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करावें।

अवैध रुप से संचालित जीप सफारी हो बंद

     जिला कलक्टर ने कहा कि सम के धोरों पर अवैध रुप से व बिना अनुमति के संचालित एडवेंचर जीप सफारी पर भी अंकुश लगाना है। उन्होंने इसके लिए परिवहन अधिकारी व थानाधिकारी को कहा कि वे नियमानुसार कार्यवाही करें व बिना टेक्सी परमिट के जीप सफारी नहीं हो। उन्होंने रिसोर्ट संचालकों से कहा कि वे जीप सफारी के लिए तीन-चार ट्रेक स्थानों का चयन करावें एवं उनको टोकन नम्बर दें, साथ ही सफारी की दरें निर्धारित कर दें। इसीप्रकार केमल चालको को भी टोकन देने व उनकी भी दूरी के हिसाब से दरें निर्धारित करने व उनको परिचय पत्र जारी करने के निर्देश दिये।

अवैध रुप से संचालित पेरासेलिंग हो बंद

     जिला कलक्टर ने तहसीलदार व थानाधिकारी को निर्देश दिए कि वे सम में अवैध रुप से संचालित पेरासेलिंग व पैराग्लाईडिंग किसी भी सूरत में नहीं होने दें। जहां पर अवैध पेरासेलिंग हो रही है उसको सख्ताई से बंद करावें एवं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करावें।

कैम्प लगाकर किया जायेगा भूमि रुपान्तरण

     उन्होंने कहा कि जो रिसोर्ट नियमानुसार भूमि रुपान्तरण के लायक है उनके लिए अक्टूबर माह में शिविर लगाया जाकर उनके भूमि रुपान्तरण की कार्यवाही करवाई जायेगी। वहीं विद्युत आपूर्ति सुचारु बनाये रखने के लिए डेडीकेटेड फीडर के लिए सम वेलफेयर सोसायटी को विद्युत विभाग द्वारा देय डिमांड राशि जमा करानी होगी। यह व्यवस्था भी शीघ्र कराने का विश्वास दिलाया।

शौचालय का शीघ्र हो निर्माण

     जिला कलक्टर ने सम पार्किग स्थल पर शीघ्र ही शौचालय का निर्माण कराने पर जोर दिया एवं कहा कि इसके लिए सम विकास समिति, ग्राम पंचायत व वेलफेयर सोसायटी बराबर पैसा खर्च करेगी।

पार्किंग स्थल पर लगेगी हाईमास्क लाईट

     जिला कलक्टर ने रिसोर्ट धारकों की मांग पर विश्वास दिलाया कि सम विकास समिति के माध्यम से पार्किंग स्थल पर हाईमास्क लाईट लगाने की व्यवस्था शीघ्र करा दी जायेगी। वहीं तहसीलदार बेरियर पाइंट पर इलेक्ट्रोनिक बेरियर लगाने, वहां दो बड़े कैमरे लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने दीपावली व नववर्ष सीजन पर अग्निश्मन वाहन की व्यवस्था सम में ही कराने का विश्वास दिलाया व सभी रिसोर्टधारकों को रिसोर्ट में अग्नि उपकरण की व्यवस्था रखने का कहा। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था सम में ही रखने के निर्देश दिये।

प्रभावी व समय पर हो कार्यवाही

     जिला कलक्टर ने कहा कि बैठक में जो भी निर्णय लिये गये है, उसकी पालना समय पर व प्रभावी ढंग से हो यह सुनिश्चित किया जावें। उन्होंने रिसोर्टधारकों को कचरे का सही ढंग से डम्पिंग करने व सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान रखने पर जोर दिया।

पुलिस लपकों पर सख्त कार्यवाही करेगी

     जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने कहा कि सम में लपकों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जिन लपकों के पास जिस रिसोर्ट के कार्ड होंगे उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने पर्यटकों के साथ भी रिसोर्टधारकों को अच्छा व्यवहार व उनकी अच्छी सेवा करने की आवश्यकता जताई।

दिये सुझाव

     वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने सम में विद्युत के लिए डेडीकेटर फीडर लगाने, मीठे पानी की जीएलआर का निर्माण कराने, रोड लाईट की व्यवस्था कराने के संबंध में सुझाव दिया। वहीं विश्वास दिलाया कि जिला कलक्टर ने जो निर्णय किए है उसकी पालना करवाई जायेगी।

     बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीके बारुपाल, थानाधिकारी करणसिंह, नायब तहसीलदार भू अभिलेख निरीक्षक चुतरसिंह, समाजसेवी सलीम खां, मदन चैधरी, गुलाम खां सहित वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी, रिसोर्टधारक उपस्थित थे। तहसीलदार वेंकट ने बताया कि सम में रोड की तरफ किये गये सभी अतिक्रमण को शीघ्र ही हटा दिया जायेगा।

जैसलमेर,जिला कलक्टर के निर्देषानुसार अतिक्रमियों द्वारा किए गये अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया

नगर विकास न्यास की स्वामित्व भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा किए गये अतिक्रमणों को

जैसलमेर,जिला कलक्टर के निर्देषानुसार अतिक्रमियों द्वारा किए गये अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया


जैसलमेर, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं सचिव ,नगर विकास न्यास जैसलमेर के दिषा-निर्देषों की पालना में रविवार आज जिले के राजस्व ग्राम अमरसागर और मूलसागर तथा सम रोड़ पर नगर विकास न्यास की स्वामित्व भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा किए गए अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया।

सचिव,नगर विकास न्यास जैसलमेर ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि न्यास प्रषासन द्वारा इन मूलसागर ,अमरसागर राजस्व गांवों  व समरोड़ पर से अतिक्रमण हटा कर न्यास भूमि मुक्त कराई गई। उन्होंने बताया कि न्यास स्वामित्व भूमियों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिला कलक्टर ने ऐसे अतिकमियों को आगाह किया गया है कि वे न्यास की स्वामित्व भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं करें। अन्यथा उनके विरुद्ध कठौर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षै़त्रों का भ्रमण कर ग्रामीण की सुनी परिवेदनाएॅ

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षै़त्रों का भ्रमण कर ग्रामीण की सुनी परिवेदनाएॅ

टिड्डी दल से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने का दिलाया विष्वास

      जैसलमेर, 29 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शालेह मोहम्मद ने ग्रामपंचायत चेलक ,नगराजा ,भू आदि गांॅवों का भ्रमण कर वहां पर जनसुनवाई की एवं ग्रामीणजनों की जनसमस्याओं की परिवेदनाएॅॅं सुनी। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल ,विधुत आपूर्ति तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया एवं जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिये काम कर रही है।

      अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए कर संम्भव कटिबद्ध है और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। यहां पर ग्रामीणों ने टिड्डी दल से हुए फसल खराबे व नुकसान का मुआवजा दिलाने के संबंध में मांग की। मंत्री ने कहा कि उनके फसल नुकसान का आकलन पटवारियों एवं कृषि विभाग के पर्यवेक्षकों से करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि राज्य सरकार स्तर पर भी उनको मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान चेलक सरपंच खींवराजसिंह साथ में थे।

----000----


जैसलमेर रूमालों वाला तनोट माता मन्दिर,लाखो रूमालों में झलकती आस्था

जैसलमेर रूमालों वाला तनोट माता मन्दिर,लाखो रूमालों में झलकती आस्था


जैसलमेर भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित माता तनोटराय के मन्दिर से भला कौन परिचित नही हैं।भारत पाकिस्तान के मध्य 1965 तथा 1971 के युद्ध के दौरान सरहदी क्षैत्र की रक्षा करने वाली तनोट माता का मन्दिर विख्यात हैं।तनोट माता के प्रति आम लोगों के साथ साथ सेनिकों में जबरदस्त आस्था हैं,श्रदालु अपनी मनोकामना लेकर  दर्शन  करने आते हैं ।इस निज  मन्दिर के पास में ही श्रदालुओं नें  का रूमालों का शानदार  मंदिर बना रखा हैं जो देखतें बनता हैं।

तनोट माता के मन्दिर की देखरेख ,सेवा तथा पूजा पाठ सीमा सुरक्षा बल के जवान ही करते हैं।इस मन्दिर में आने वाला हर श्रदालु मन्दिर परिसर के पास अपनी मनोकामना लेकर एक रूमाल अवश्य  बांधता हैं।प्रति दिन आने वाले सैकडो श्रद्धालुओं  द्घारा इस परिसर में इतने रूमाल बान्ध दिऐ कि रूमालों का एक भव्य मन्दिर ही बन गया।श्रद्धालु  मनोकामना पूर्ण होने पर अपना रूमाल खोलने जरूर आतें हैं।मन्दिर की व्यवस्था सम्भालने वाले सीमा सुरक्षा बल नें बताया कि माता के दरबार में आने वाला हर श्रदालु अपनी मनोकामना के साथ एक रूमाल जरूर बांधता हैं,एक लाख से अधिक रूमाल बंधे  हैा

व्यवस्थित रूप से रूमाल बान्धने के कारण एक मन्दिर का स्वरूप बन गया हे।तनोट माता मन्दिर की ख्याति पिछले पॉच सालों में जबरदस्त बढ़ी  हैं।तनोट माता के बारे में जग विख्यात हैं कि भारत पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के इौरान सैकडों बम मन्रि परियर में पाक सेना द्घारा गिराऐं गयें ।मगर एक भी बम फूटा नही।जिसके कारण गा्रमीणों के साथ साथ सेना और अर्ध सैनिक बलों के जवान पूर्ण रूप से सुरक्षित रह गये।मन्दिर को भी खरोंच तक नही आई  ।

भारत पाक युद्ध 1965 के बाद तो भारतीय सेना व सीमा सुरक्षा बल की भी यह आराध्य देवी हो गई व उनके द्वारा नवीन मंदिर बनाकर मंदिर का संचालन भी सीमा सुरक्षा बल के आधीन है। देवी को शक्ति रूप में इस क्षेत्र में प्राचीन समय से पूजते आये हैं।बहरहाल आस्था के प्रतिक तोट माता के मन्दिर परिसर में रूमालों का परिसर वाकई दर्शनीय और आकर्षक हैं ,नवरात्री में इन मंदिरो को विशेष रूप से सजाया जाएगा ,लाखो श्रद्धालु देश के कोने कोने से आएंगे ,जैसलमेर शहर से  निशुल्क बसों की व्यवस्था भी होती हैं 

जैसलमेर पैतृक गांव सोमवार दोपहर बाद पहुंचेगी शहीद राजेंद्र सिंह की पार्थिव देह

जैसलमेर पैतृक गांव सोमवार दोपहर बाद पहुंचेगी शहीद राजेंद्र सिंह की पार्थिव देह



जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सेना व आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ गांव के निवासी भारतीय सेना के जांबाज जवान नायक राजेंद्र सिंह (27) पुत्र सांवल सिंह भाटी शहीद हो गए।उनका पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर बाद मोहनगढ़ पहुंचेगा ,सेना की और से जारी प्रेस नोट में बताया की उधमपुर से जम्मू और जम्मू से दिल्ली सेना के मुख्यालय पर शहीद की पार्थिक देह रविवार दोपहर बाद पहुंचेगी ,मुख्यालय पर शहीद के सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि होगी ,सोमवार को दोपहर करीब एक बजे पार्थिव शहर ैरिन्डिए की फ्लाइट से जोधपुर रवाना करेंगे,जोधपुर हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर सवा दो बजे पहुंचेगी ,बाद में सड़क मार्ग से शहीद की पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजा जायेगा ,

 जम्मू-कश्मीर के डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि एनएच 244 के किमी 7 पर 28 सितंबर को खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने तीन आतंकवादियों के समूह को पकड़ा। भारतीय सेना द्वारा चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोली चला दी और बटोटे शहर की ओर भाग गए। रोड ओपनिंग पार्टी ने सेना, जेकेपी, सीआरपीएफ और एसएसबी की टीमों ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए आतंकवादियों का पीछा किया। इसके बाद आतंकवादी एक रहवासी मकान में घुस गए और एक नागरिक को बंधक बना लिया। इस पर भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को पूर्ण रूप से बंद कर दिया। बंधक की सुरक्षित रिहाई के लिए सुरक्षा बलों ने अत्यधिक संयम बरतते हुए आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की पेशकश की, लेकिन आतंकी घर के अंदर से गोलियां चलाते रहे। भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन द्वारा एक सर्जिकल ऑपरेशन में तीनों आतंकवादियों को ढेर करते हुए बंधक बनाए गए युवक को सुरक्षित बचा लिया। बंधक की पहचान विजय कुमार वर्मा के रूप में की गई। ऑपरेशन में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ निवासी राजेंद्र सिंह भाटी ने भागने की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को पकड़ लिया था।
जिलेभर में शोक की लहर, अाज पैतृक गांव माेहनगढ़ पहुंचेगी पार्थिव देह

पैतृक गांव सोमवार दोपहर बाद पहुंचेगी शहीद की पार्थिव देह

भारतीय सेना व आतंकवादियों की मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जैसलमेर के लाल राजेंद्र सिंह की पार्थिव देह सोमवार दोपहर बाद को पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचेगी। इसके बाद पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले शहीद के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद ही शव को दिल्ली से जैसलमेर के लिए रवाना किया जाएगा।

एक माह पहले ही छुट्टी पर आए थे राजेंद्र

जवान के जम्मू-कश्मीर में शहीद होने की घटना जैसे ही उनके पैतृक गांव में पहुंची तो पूरे गांव के साथ ही जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई। हालांकि ग्रामीणों द्वारा शहीद के परिवार को इसकी जानकारी नहीं दी गई है, जिससे उसके घर की स्थिति सामान्य है। ग्रामीणों के अनुसार राजेंद्र करीब एक महीने पहले ही छुट्टी पर गांव आया था।
  जैसलमेर जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सेना व आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ गांव के निवासी भारतीय सेना के जांबाज जवान नायक राजेंद्र सिंह (27) पुत्र सांवल सिंह भाटी शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि एनएच 244 के किमी 7 पर 28 सितंबर को खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने तीन आतंकवादियों के समूह को पकड़ा। भारतीय सेना द्वारा चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोली चला दी और बटोटे शहर की ओर भाग गए। रोड ओपनिंग पार्टी ने सेना, जेकेपी, सीआरपीएफ और एसएसबी की टीमों ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए आतंकवादियों का पीछा किया। इसके बाद आतंकवादी एक रहवासी मकान में घुस गए और एक नागरिक को बंधक बना लिया। इस पर भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को पूर्ण रूप से बंद कर दिया। बंधक की सुरक्षित रिहाई के लिए सुरक्षा बलों ने अत्यधिक संयम बरतते हुए आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की पेशकश की, लेकिन आतंकी घर के अंदर से गोलियां चलाते रहे। भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन द्वारा एक सर्जिकल ऑपरेशन में तीनों आतंकवादियों को ढेर करते हुए बंधक बनाए गए युवक को सुरक्षित बचा लिया। बंधक की पहचान विजय कुमार वर्मा के रूप में की गई। ऑपरेशन में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ निवासी राजेंद्र सिंह भाटी ने भागने की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को पकड़ लिया था।

तीन साल पहले ही हुई शादी,डेढ़ साल का बेटा

राजेंद्र की शादी करीब तीन साल पहले फलोदी की जमना कंवर से हुई थी। राजेंद्र के डेढ़ साल का पुत्र भूर सिंह है। राजेंद्र सिंह के परिवार में उसके दो छोटे भाई व करीब 80 साल की दादी जवारो कंवर हैं। राजेंद्र सिंह के पिता सांवल सिंह भाटी भी सेना में कार्यरत थे। राजेंद्र सिंह के माता व पिता का पूर्व में निधन हो चुका है।

शनिवार, 28 सितंबर 2019

जैसलमेर भारत पाक सरहद पर सेना का प्रमुख आस्था केंद्र माँ तनोट माता मंदिर

जैसलमेर भारत पाक सरहद पर सेना का प्रमुख आस्था केंद्र माँ तनोट माता मंदिर 


चन्दन सिंह भाटी 

जैसलमेर से करीब 130 किमी दूर भारत पाक सीमा पर स्थि‍त माता तनोट राय (आवड़ माता) का मंदिर है। तनोट माता को देवी हिंगलाज माता का एक रूप माना जाता है। हिंगलाज माता शक्तिपीठ वर्तमान में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के लासवेला जिले में स्थित है।

भाटी राजपूत नरेश तणुराव ने तनोट को अपनी राजधानी बनाया था। उन्होंने विक्रम संवत 828 में माता तनोट राय का मंदिर बनाकर मूर्ति को स्थापित किया था। भाटी राजवंशी और जैसलमेर के आसपास के इलाके के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी तनोट माता की अगाध श्रद्धा के साथ उपासना करते रहे। कालांतर में भाटी राजपूतों ने अपनी राजधानी तनोट से हटाकर जैसलमेर ले गए परंतु मंदिर तनोट में ही रहा।

तनोट माता का य‍ह मंदिर यहाँ के स्थानीय निवासियों का एक पूज्यनीय स्थान हमेशा से रहा परंतु 1965 को भारत-पाक युद्ध के दौरान जो चमत्कार देवी ने दिखाए उसके बाद तो भारतीय सैनिकों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों की श्रद्धा का विशेष केन्द्र बन गई। 


सितम्बर 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हुआ। तनोट पर आक्रमण से पहले श‍त्रु (पाक) पूर्व में किशनगढ़ से 74 किमी दूर बुइली तक पश्चिम में साधेवाला से शाहगढ़ और उत्तर में अछरी टीबा से 6 किमी दूर तक कब्जा कर चुका था। तनोट तीन दिशाओं से घिरा हुआ था। यदि श‍‍त्रु तनोट पर कब्जा कर लेता तो वह रामगढ़ से लेकर शाहगढ़ तक के इलाके पर अपना दावा कर सकता था। अत: तनोट पर अधिकार जमाना दोनों सेनाओं के लिए महत्वपूर्ण बन गया था।

17 से 19 नवंबर 1965 को श‍त्रु ने तीन अलग-अलग दिशाओं से तनोट पर भारी आक्रमण किया। दुश्मन के तोपखाने जबर्दस्त आग उगलते रहे। तनोट की रक्षा के लिए मेजर जय सिंह की कमांड में 13 ग्रेनेडियर की एक कंपनी और सीमा सुरक्षा बल की दो कंपनियाँ दुश्मन की पूरी ब्रिगेड का सामना कर रही थी। शत्रु ने जैसलमेर से तनोट जाने वाले मार्ग को घंटाली देवी के मंदिर के समीप एंटी पर्सनल और एंटी टैंक माइन्स लगाकर सप्लाई चैन को काट दिया था।

दुश्मन ने तनोट माता के मंदिर के आसपास के क्षेत्र में करीब 3 हजार गोले बरसाएँ पंरतु अधिकांश गोले अपना लक्ष्य चूक गए। अकेले मंदिर को निशाना बनाकर करीब 450 गोले दागे गए परंतु चमत्कारी रूप से एक भी गोला अपने निशाने पर नहीं लगा और मंदिर परिसर में गिरे गोलों में से एक भी नहीं फटा और मंदिर को खरोंच तक नहीं आई।

सैनिकों ने यह मानकर कि माता अपने साथ है, कम संख्या में होने के बावजूद पूरे आत्मविश्वास के साथ दुश्मन के हमलों का करारा जवाब दिया और उसके सैकड़ों सैनिकों को मार गिराया। दुश्मन सेना भागने को मजबूर हो गई। कहते हैं सैनिकों को माता ने स्वप्न में आकर कहा था कि जब तक तुम मेरे मंदिर के परिसर में हो मैं तुम्हारी रक्षा करूँगी। एक बार फिर 4 दिसम्बर 1971 की रात को पंजाब रेजीमेंट की एक कंपनी और सीसुब की एक कंपनी ने माँ के आशीर्वाद से लोंगेवाला में विश्व की महानतम लड़ाइयों में से एक में पाकिस्तान की पूरी टैंक रेजीमेंट को धूल चटा दी थी। लोंगेवाला को पाकिस्तान टैंकों का कब्रिस्तान बना दिया था।
1965 के युद्ध के बाद सीमा सुरक्षा बल ने यहाँ अपनी चौकी स्थापित कर इस मंदिर की पूजा-अर्चना व व्यवस्था का कार्यभार संभाला तथा वर्तमान में मंदिर का प्रबंधन और संचालन सीसुब की एक ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। मंदिर में एक छोटा संग्रहालय भी है जहाँ पाकिस्तान सेना द्वारा मंदिर परिसर में गिराए गए वे बम रखे हैं जो नहीं फटे थे।

 लोंगेवाला विजय के बाद माता तनोट राय के परिसर में एक विजय स्तंभ का निर्माण किया, जहाँ हर वर्ष 16 दिसम्बर को महान सैनिकों की याद में उत्सव मनाया जाता है। हर वर्ष आश्विन और चै‍त्र नवरात्र में यहाँ विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। अपनी दिनोंदिन बढ़ती प्रसिद्धि के कारण तनोट एक पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध होता जा रहा है।

इतिहास: मंदिर के वर्तमान पुजारी सीसुब में हेड काँस्टेबल कमलेश्वर मिश्रा ने मंदिर के इतिहास के बारे में बताया कि बहुत पहले मामडि़या नाम के एक चारण थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। संतान प्राप्त करने की लालसा में उन्होंने हिंगलाज शक्तिपीठ की सात बार पैदल यात्रा की। एक बार माता ने स्वप्न में आकर उनकी इच्छा पूछी तो चारण ने कहा कि आप मेरे यहाँ जन्म लें।

माता कि कृपा से चारण के यहाँ 7 पुत्रियों और एक पुत्र ने जन्म लिया। उन्हीं सात पुत्रियों में से एक आवड़ ने विक्रम संवत 808 में चारण के यहाँ जन्म लिया और अपने चमत्कार दिखाना शुरू किया। सातों पुत्रियाँ देवीय चमत्कारों से युक्त थी। उन्होंने हूणों के आक्रमण से माड़ प्रदेश की रक्षा की।

काँस्टेबल कालिकांत सिन्हा जो तनोट चौकी पर पिछले चार साल से पदस्थ हैं कहते हैं कि माता बहुत शक्तिशाली है और मेरी हर मनोकामना पूर्ण करती है। हमारे सिर पर हमेशा माता की कृपा बनी रहती है। दुश्मन हमारा बाल भी बाँका नहीं कर सकता है।

माड़ प्रदेश में आवड़ माता की कृपा से भाटी राजपूतों का सुदृढ़ राज्य स्थापित हो गया। राजा तणुराव भाटी ने इस स्थान को अपनी राजधानी बनाया और आवड़ माता को स्वर्ण सिंहासन भेंट किया। विक्रम संवत 828 ईस्वी में आवड़ माता ने अपने भौतिक शरीर के रहते हुए यहाँ अपनी स्थापना की।

विक्रम संवत 999 में सातों बहनों ने तणुराव के पौत्र सिद्ध देवराज, भक्तों, ब्राह्मणों, चारणों, राजपूतों और माड़ प्रदेश के अन्य लोगों को बुलाकर कहा कि आप सभी लोग सुख शांति से आनंदपूर्वक अपना जीवन बिता रहे हैं अत: हमारे अवतार लेने का उद्देश्य पूर्ण हुआ। इतना कहकर सभी बहनों ने पश्चिम में हिंगलाज माता की ओर देखते हुए अदृश्य हो गईं। पहले माता की पूजा साकल दीपी ब्राह्मण किया करते थे। 1965 से माता की पूजा सीसुब द्वारा नियुक्त पुजारी करता है।

बाड़मेर ,जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की कार्यवाही, दो दर्जन कनेक्शन काटे -अब मामला होगा दर्ज, पेनल्टी वसूली जाएगी

बाड़मेर ,जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की कार्यवाही, दो दर्जन कनेक्शन काटे
-अब मामला होगा दर्ज, पेनल्टी वसूली जाएगी
बाड़मेर

आम जनता को समुचित पेयजल मुहैया करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आम जनता तक पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करवाई जा रही है। शहर के कई इलाको में बढ़ रहे जल माफियाओ के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यवाहीं का दौर जारी है।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता हेमन्त कुमार की देखरेख में जिले भर में विभाग अलग अलग अभियान चला रहा है। शह्निवार की रोज शिवकर रोड़, टाउनशिप कोलोनी, गणेश विद्या मंदिर के पास समेत कई इलाको में जलदाय विभाग के अमले ने दो दर्जन से अधिक अवैध नल कनेक्शन काटे गए।जल कनेक्शन काटने के साथ साथ उपयोग में ली जा रही पाईप लाइन को भी जब्त किये गए।अवैध जल कनेक्शनों के साथ साथ उन जल माफियाओ के खिलाफ भी कार्यवाही की गई जो घरेलू पानी को एकत्रित कर महंगे दामों में पानी बेचते है।  विभाग इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने की कार्यवाही को अंजाम देगा साथ ही जिन जिन अवैध कनेक्शनों को काटा गया उनसे पेनल्टी वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि लोगो की शिकायत पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। शह्निवार को सहायक अभियंता रिंकल शर्मा की टीम ने अवैध कनेक्शन काटने के साथ लोगो से समझाइस भी की।   बालवा ने जनता से किसी भी अवैध कनेक्शनों और जल माफियाओ की शिकायत विभाग से करने की अपील की है। जलदाय विभाग की कार्यवाही से जहां शिवकर रोड़ उसके आसपास के इलाके में जल माफियाओ में हड़कंप मच गया वही अब इन पर क़ानूनी तलवार के जल्द ही लटकने से इनको इनके जुर्म की सजा भी मिलेगी। जलदाय विभाग की कार्यवाही का दौर आगे भी जारी रहेगा।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कंस्लन्टेन्ट अशोक सिंह के मुताबित शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कार्य के प्रति जवाबदेही और दूरस्थ इलाको तक पेयजलापूर्ति में शुरू किये गए इस अभियान से लोगो को काफी राहत मिल रही है। । वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहे अलग अलग अभियानों लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है।

बाड़मेर स्व पार्षद दिलीप सिह गोगादेव को दी श्रद्धांजलि

बाड़मेर स्व पार्षद दिलीप सिह गोगादेव को दी श्रद्धांजलि


दिनांक 28-9-2019

 स्थानीय रावणा राजपूत समाज भवन में रावणा राजपूत नगर सभा मेजर दलपत शक्ति संगठन एवं राष्ट्रीय चामुंडा सेना के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय पार्षद दिलीप सिह गोगादेव की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि सर्वप्रथम स्वर्गीय पार्षद दिलीप सिंह  गोगादेव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस मौके पर रावणा राजपूत समाज के नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दईया जिला महामंत्री फरस सिंह पंवार देवी सिंह राठौड़ पार्षद रविंद्र सिंह भाटी धन सिंह खींची हरि सिंह राठौड़ नारायण सिंह गोगादेव पृथ्वी सिंह पंवार छोटू सिंह पवार बाबू सिंह चौहान उगम सिंह सोलंकी खिमराज सिंह सोढा गोविंद सिंह सोढा आसू सिंह परिहार दिलीप सिह गोगादेव जेठू सिंह दांता मनोहर सिंह मेड़तिया भोम सिंह कुमावत अरुण सिंह गोगादेव अमर सिह नगर सोहन सिंह दांता गेन सिंह परिहार सूर्य सिंह दईया गजेंद्र सिंह राठौड़ राण सिंह सोलंकी देवी सिंह देवड़ा रघुवीर सिंह राठौड़ हरि सिंह परिहार अर्जुन सिंह परिहार आदि कई  समाज बंधु मौजूद रहे

जैसलमेर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में जमकर अनियमितताएं ,जाँच कमिटी गठित, लाभार्थियों का होगा भौतिक सत्यापन

जैसलमेर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में जमकर अनियमितताएं ,जाँच कमिटी गठित, लाभार्थियों का होगा भौतिक सत्यापन 


चन्दन सिंह भाटी 
 
जैसलमेर महिला बल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में तीनो ब्लॉक में जमकर अनियमितताएं की गयी ,अनियमितताए सामने आने के बाद दो सी डी पी ो स्थानांतरण करा रातो रत रिलीव हो गए ,अब जब मामला जिला प्रशासन के ध्यान में आया तो जाँच कमिटी बिठाकर शेष भुगतान को रुकवा दिया

सूत्रानुसार महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवतियों को पौष्टिक आहार के लिए सीधे उनके खाते में उक्त सहायता प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दोनों योजनाओं से पहली बार गर्भवती होने वाली ग्रामीण महिला के खाते में कुल 6400 रुपये व शहरी गर्भवती के खाते में कुल 6000 रुपये  देने थे ।

इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए अपने नजदीक बाल विकास परियोजना अधिकारी को  गर्भवतियों को अपना आधार व खाता नंबर देना होता हे ।इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा मुख्य उद्देश्य था । योजना की लाभ राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजने का प्रावधान हैं ।
मगर इस योजना में सी डी पी ो जैसलमेर ,सम  सांकड़ा ने जमकर दुरूपयोग कर पचपन  साल से अधिक उम्र की महिलाओं को भुगतान करवा दिया ,इन अधिकारियो ने डमी आवेदन करवा कर सरकारी राशि उठा ली  , सूत्रानुसार तीनो ब्लॉक्स में अपात्र महिलाओं को लाभ दिलाया गया ,सम में करीब २३ लाख और सांकड़ा में करीब छबीस लाख का भुगतान संदेह के घेरे में आ गया ,सूत्रानुसार नियमो को दरकिनार कर प्रथम बार  गर्भवती मनीलाओ की बजाय पचपन साठ साल की उम्र की महिलाओ को भुगतान करा सरकार को लाखो रूपये की चपत लगवा दी ,सूत्रानुसार सांकड़ा सी डीपी ओ ने तो अपने क्षेत्राधिकार से बाहर के क्षेत्र जोगा गांव पंचायत समिति सम की महिलाओ को इस योजना का भुगतान कर दिया ,ऐसे कई मामले सामने आये हैं  , इधर मामला प्रकाश में आते ही जैसलमेर सी डी पी ओ ने अपना स्थानांतरण करवा लिया ,स्थानांतरण आदेश के साथ हाथो हाथ रिलीव हो गया ,मामले की जानकारी उप निदेशक महिला बल विकास विभाग राजेंद्र चौधरी को मिली तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन करने और भुगतान की हर पहलु की जांच के लिए एक कमिटी का गठन कर लिया ,उप निदेशक ने बताया की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जाँच कमिटी बिठाई हे जो पुरे प्रकरण की बारीकी से जाँच करेगी साथ ही लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा ,उन्होंने कहा की बाकि भुगतान फ्रीज़ करवा दिया हैं ,

जैसलमेर अमरसागर विधायक कोष से पांच लाख का गबन के मामले में जाँच कमिटी बिठाई

जैसलमेर अमरसागर विधायक कोष से पांच लाख का गबन के मामले में जाँच कमिटी बिठाई 

*सरपंच ने कहा कि हमने समाज के कहने से मुक्तिधाम में काम करवाया,कोष के पैसे का दुरुपयोग नही किया*

*मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि स्वीकृत स्थान के अलावा अन्य स्थान पर कार्य करना गलत*



 जैसलमेर जिले की अमर सागर ग्राम पंचायत में विधायक कोष से जारी पांच लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया हैं।उक्त मामले की जाँच के  कार्यकारी अधिकारी ने जारी कर दिए हैं ,प्रकरण की जाँच के लिए विकास अधिकारी जैसलमेर की अध्यक्षता में जांच कमिटी  किया हैं ।सूत्रानुसार तत्कालीन विधायक छोटू सिंह भाटी द्वारा भाटिया समाज को निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपये विधायक कोष से जारी किए थे।।जिसकी कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत अमरसागर थी।।भाटिया समाज ने उक्त राशि का उपयोग निर्माण कार्य मे करने से मना कर दिया था।।दो रोज पूर्व अमर सागर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि भाटिया बगीची पहुंचे ।तथा समाज के लोगो से आग्रह किया कि भवन पर विधायक कोष निर्माण का उद्घाटन पत्थर लगाकर फोटो खींचने दे।मगर समाज के लोगो ने ऐसा करने से मना कर दिया।।इधर इस फर्जीवाड़े की जानकारी समाज को मिली तो समाज के लोगो ने जिला परिषद में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगा सच्चाई जाननी चाही।।जिला परिषद द्वारा आर टी आई कि सूचना तैयार कर दी। सूत्रों के अनुसार पंचायत समिति जेसलमेर के तत्कालीन सहायक अभियंता और ग्राम पंचायत के कार्मिकों ने एम बी भर बिल बनाकर उक्त पांच लाख को राशि उठा ली। मामले में हुए भरष्टाचार से समाज भी सकते में हेकि आखिर समाज ने निर्माण कार्य करवाया नही तो 5 लाख की राशि कैसे उठ गई।इस मामले की जानकारी के लिए ग्राम सेवक अमर सागर को कई मर्तबा बाडमेर न्यूज़ ट्रैक द्वारा कॉल किया गया।मगर फोन बंद आया।


इधर खबर चलने के बाद सरपंच अमरसागर ने दूरभाष पर इस प्रकरण को लेकर बताया कि विधायक कोष से मिले 5 लाख रुपये का उपयोग भाटिया समाज के तत्कालीन अध्यक्ष जग्गनाथ भाटिया ने उक्त राशि समाज के मुक्तिधाम में निर्माण कार्य लगाने को कहा था।उनके कहने पर किशनघाट के ठेकेदार के माध्यम से मुक्तिधाम में निर्माण कार्य कराया गया।।समाज मे आपसी गुटबाज़ी के कारण शिकायते की जा रही है।।हमने विधायक कोष का पैसा समाजहित में उनके कहने से लगाया ।निर्माण कार्य भी हो चुका है।चूंकि तत्कालीन अध्यक्ष का निधन हो गया ।।अब आनाकानी कर रहे है।इसको लेकर समाज के मौजिज लोगो से बातचीत चल रही है।मामला निपट जाएगा।।

स्वीकृत काम का स्थान परिवर्तन नही हो सकता।।जिस स्थान पर कार्य स्वीकृत है वहीं काम होना चाहिए। इस मामले की जांच के लिए विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई है जो पूरे प्रकरण की जांच करेगी।।जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी।
ओमप्रकाश मेहरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला परिषद जैसलमेर

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

जोधपुर की ये सरपंच 5 घंटे से गांववालों के संग चढ़ी हुई हैं टंकी पर, पढ़ें-पूरी कहानी



जोधपुर की ये सरपंच 5 घंटे से गांववालों के संग चढ़ी हुई हैं टंकी पर, पढ़ें-पूरी कहानी
 यह नजारा जोधपुर जिले के तिवारी स्थित गगाड़ी ग्राम पंचायत का है. यहां की सरपंच सुमन चौधरी ग्रामीणों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं.
राजस्थान के जोधपुर जिले के गगाड़ी गांव में शुक्रवार को महिला सरपंच ग्रामीणों के संग पानी की टंकी पर चढ़ गई. ग्रामीणों के साथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही इस सरपंच के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग भी हैं. इनमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी थी. महिला सरपंच सुमन चौधरी ने टंकी पर इस चढ़ाई के पीछे कारण उनकी ग्राम पंचायत को अन्य पंचायत में शिफ्ट करना बताया. ग्रामीणों के साथ पंचायत बदलने के विरोध में महिला सरपंच का विरोध प्रदर्शन दोपहर से जारी है. शाम तक प्रशासन की ओर से समझाइश के प्रयास विफल रहे हैं और टंकी पर धरना जारी है. यह नजारा जोधपुर जिले के तिवारी स्थित गगाड़ी ग्राम पंचायत का है. यहां की सरपंच सुमन चौधरी ग्रामीणों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं.सरपंच और ग्रामीणों ने यह विरोध गगाड़ी ग्राम पंचायत को जेलु पंचायत में शामिल करने को लेकर हुआ है.तिवारी के गगाड़ी ग्राम पंचायत को पुनर्गठन के तहत बावड़ी स्थित जेलु पंचायत में शिफ्ट करने पर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.सरपंच सुमन चौधरी ने बताया कि राजनीति फायदे के लिए नेता इस ग्राम पंचायत को जेलु पंचायत में शामिल कर रहे है. सरपंच और ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस समझाइश का प्रयास रही है.