शुक्रवार, 10 मई 2019

जैसलमेर *मूलसागर में प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही,कलेक्टर को साहसिक कार्य के लिए बधाई*

जैसलमेर *मूलसागर में प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही,कलेक्टर को साहसिक कार्य के लिए बधाई*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक त्वरित टिपणी*

*जैसलमेर सरहदी जिला और पर्यटन का मुख्य केंद्र जेसलमेर जिला लम्बे अरसे से भू माफियो की जद में था। इन दिनों जिला कलेक्टर नमित मेहता फूल फार्म में है ।।अतिक्रमियों को सबक सीखा रहे। यकीनन आज की कार्यवाही से भूमाफियों में हड़कंप मच गया।।मूल सागर ,अमर सागर शहर से लगते ऐतिहासिक गांव है।।खास की यह पर्यटन के मुख्य केंद्र सैंड ड्यून प्लेस सम रोड पर स्थित है। मूल सागर गांव में सड़क के किनारे भूमाफियों ने सरकारी जमीनों पर पक्के निर्माण बेख़ौफ़ होकर बना लिया। आधे से अधिक गांव की जमीन गांव के प्रभाव शाली लोगो ने खाली स्थानों पर पत्थर डाल कब्जे कर लिए। कच्ची चाहर दिवारिया बना अवैध रूप से कब्जे बेचने का गौरख धंधा चला रहे थे।।जाति विशेष के प्रभावशाली लोग जिनका प्रशासन के साथ उठाना बैठना है ने जमकर कब्जे कर करोड़ो के न्यारे व्यरे कर लिए। आज यू आई टी सचिव चंचल वर्मा ने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 82 बीघा जमीन से अतिक्रमण साफ कर लिए।।ये वाकई दबंग और साहसिक कार्यवाही है। लोगो को गुमान न था कि पक्के निर्माण जिसमे कुछ दूसरी मंजिल तक पूर्ण थे पे पीला पंजा निर्ममता से चला। जिला प्रशासन वाकई बधाई का पात्र है ।जिन्होंने पहली बार भूमाफियों के बढ़ते प्रभाव को चुनोती दी।।बाहरी जिलो से आकर लोग बेख़ौफ़ अतिक्रमण कर रहे।जेसलमेर शहर की कच्ची बस्तियों में भी यही हालत है। अमर सागर में बड़े बड़े अतिक्रमणों को भी प्रशासन की कार्यवाही का इंतज़ार है।इस बार राजनीतिग्यो का भी आभार जिन्होंने इंटर फेयर नही किया ।जिला कलेक्टर ने करोड़ो रुपयों की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई शाबाशी के हकदार तो है ही।।ऐसी कार्यवाही निरंतरता से कर कर सख्त प्रशासन का संदेश आमजन में पहुंचाए। आमजन को बड़ी उम्मीद है युवा और ऊर्जावान कलेक्टर से।*

गुरुवार, 9 मई 2019

सिरोही महिला सिपाही ने प्रेमी को मौत के घाट उतारा, सिपाही सहित तीन गिरफ्तार

सिरोही महिला सिपाही ने प्रेमी को मौत के घाट उतारा, सिपाही सहित तीन गिरफ्तार

सिरोही। सिरोही जिले के भीनवाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में महिला कांस्टेबल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार दांतिवास गांव निवासी महिला कांस्टेबल श्रवणी कुमारी सिरोही जिले के पिंडवाड़ा पुलिस थाने में कार्यरत थी। इसी दौरान उसका भजनलाल नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों के अश्लील फोटो कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गए। फोटो वायरल होने से महिला कांस्टेबल श्रवणी और उसके परिजन तनाव में आ गए।
इसके बाद महिला कांस्टेबल के भाई कांस्टेबल सुरेश ने अपनी बहन के अश्लील फोटो वायरल को लेकर युवक की हत्या की योजना बनाई। इसके तहत डेयरी में काम करने वाले युवक अशोक कुमार ने हत्या करने के लिए वाहन उपलब्ध करवाया।
मृतक युवक भजनलाल रात्रि में बाइक से भीनमाल से दांतीवास गांव जा रहा था तभी वाहन से टक्कर मारकर भजनलाल की हत्या कर दी। इसके बाद हत्या के मामले को सड़क हादसा दिखाने को लेकर प्रयास किया गया लेकिन मृतक के परिजनों की आशंका के चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिसमें हत्या से जुड़े खुलासे सामने आए।
भीनमाल के थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि हत्या के मामले में महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई जिसमें उसने हत्या की साजिश रचने एवं हत्या करने का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने महिला कांस्टेबल सहित दो आरोपियों को आज भीनमाल न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

मानवेन्द्र सिंह ने हरीश चौधरी की शिकायत का किया खंडन ,हरीश ने कहा मिडिया कुछ भी छापे

मानवेन्द्र सिंह ने हरीश चौधरी की शिकायत का किया खंडन ,हरीश ने कहा मिडिया कुछ भी छापे 

बारमेर सोसल मिडिया पर आज दिन भर से एक कथित खबर वायरल हो रही थी की बारमेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पोर्टयसि मानवेन्द्र सिंह ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से चुनावो में असहयोग को लेकर शिकायत की ,जिसके चलते चौधरी का राजस्व मंत्री पद छीनकर हेमाराम चौधरी को दिया जा रहा हे,जबकि इस खबर को लेकर मानवेन्द्र सिंह ने कहा की ऐसी कोई शिकायत मेरे द्वारा नहीं की गयी ,मैं इसका खंडन करता हूँ,इधर हरीश चौधरी ने भी कहा की न तो मुझे ऐसी कोई जानकारी हे न ही संगठन ने पूछा मुझसे,मिडिया को अधिकार हे कुछ भी चलाये 

BSNL के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब मिलेगा ज़्यादा डेटा

BSNL के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब मिलेगा ज़्यादा डेटा
BSNL के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब मिलेगा ज़्यादा डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने दो प्रीपेड स्पेशल टैरिफ वाउचर में बदलाव किए हैं। अब सब्सक्राइबर्स को पहले से ज़्यादा डेटा मिलेगा। 47 रुपये और 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया गया है। कंपनी की कोशिश है कि Jio, Airtel और अन्य टेलीकॉम के प्रोडक्ट को मजबूती से चुनौती दी जाए। बदलाव के बाद 198 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक में अब हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा और वैलिडिटी भी लगभग दोगुनी कर दी गई है। BSNL ने हाल ही में बंपर ऑफर की तारीख बढ़ाने का फैसला किया था।

सबसे पहले बात 198 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान की। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा और वैधता 54 दिनों की होगी। पहले इस पैक में ग्राहकों को 1.5 जीबी डेटा मिलता था। इसके अलावा वैधता 28 दिनों की थी। BSNL ने प्लान को अपग्रेड कर दिया है। वैलिडिटी लगभग दोगुनी हो गई है। पहले इस रीचार्ज पैक में कुल 42 जीबी डेटा मिलता था। अब सब्सक्राइबर्स 108 जीबी डेटा पाएंगे।

दूसरी तरफ, BSNL ने 47 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है। इसमें अब 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है। पैक की वैधता 9 दिनों की है। इस प्लान में पहले कोई डेटा नहीं मिलता था। ग्राहक को मुंबई और दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी सर्कल में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल की सुविधा थी। पहले इस प्लान की वैधता 11 दिनों की थी। यानी कंपनी ने डेटा तो दिया है, लेकिन वैलिडिटी दो दिन कम कर दी है।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, BSNL ने अपने बंपर ऑफर को एक्सटेंड कर दिया है। अब प्रीपेड सब्सक्राइबर्स 30 जून तक फायदा पा सकेंगे. बंपर ऑफर में चुनिंदा प्रीपेड पैक में यूज़र्स को प्रतिदिन अतिरिक्त 2.21 जीबी डेटा मिलता है। इस ऑफर को पहले 30 अप्रैल तक एक्सटेंड किया गया था। अब ग्राहक इसका फायदा 30 जून तक पाएंगे।

पूर्व नौसेना प्रमुख ने PM मोदी के बयान को बताया 'जुमला', कहा- INS विराट पर पिकनिक मनाने नहीं सरकारी काम से गए थे राजीव गांधी

पूर्व नौसेना प्रमुख ने PM मोदी के बयान को बताया 'जुमला', कहा- INS विराट पर पिकनिक मनाने नहीं सरकारी काम से गए थे राजीव गांधी
1sj52bo8

मुंबई: दिल्ली के रामलीला मैदान में बुधवार को एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) पर एक और सनसनीखेज आरोप लगाया था. पीएम मोदी का आरोप था कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए विमानवाहक पोत INS विराट का इस्तेमाल एक द्वीप पर परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए किया था. पीएम मोदी ने दावा किया था कि इसमें इटली से आए उनके रिश्तेदार भी शामिल हुए थे और INS विराट का इस्तेमाल टैक्सी की तरह किया गया था. पीएम मोदी के इस बयान को पूर्व ऐडमिरल एल रामदास ने जुमला बताया. पूर्व नौसेना प्रमुख एल रामदास ने पीएम मोदी के इस बयान को जुमला बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) INS विराट (INS Viraat) पर सरकारी काम से गए थे. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी INS विराट पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरण में गए थे. उन्होंने कहा कि आरोप एकदम झूठा है. प्रधनमंत्री का वह सरकारी दौरा था. हम इस तरह के आरोप से व्यथित हैं. सेना किसी के निजी इस्तेमाल के लिए नहीं है.पीएम मोदी ने कहा था, ‘आईएनएस विराट का इस्तेमाल एक निजी टैक्सी की तरह करके राजीव गांधी ने इसका अपमान किया गया. यह तब हुआ जब राजीव गांधी एवं उनका परिवार 10 दिनों की छुट्टी पर गए हुए थे. आईएनएस विराट को हमारी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए तैनात किया गया था, किन्तु इसका मार्ग बदल कर गांधी परिवार को लेने के लिए भेजा गया जो अवकाश मना रहा था.'


उन्होंने यह भी दावा किया था कि गांधी परिवार को लेने के बाद आईएनएस विराट द्वीप पर 10 दिनों तक खड़ा रहा. पीएम ने सवाल किया, ‘राजीव गांधी के साथ उनके ससुराल के लोग भी थे जो इटली से आए थे. सवाल यह है कि क्या विदेशियों को एक युद्धपोत पर ले जाकर देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया गया?' साथ ही उन्होंने कहा, ‘क्या यह कभी कल्पना की जा सकती है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख युद्धपोत का इस्तेमाल निजी अवकाश के लिए एक टैक्सी की तरह किया जाए?' विमान वाहक आईएनएस विराट को भारतीय नौसेना में 1987 में सेवा में लिया गया था. करीब 30 वर्ष तक सेवा में रहने के बाद 2016 में इसे सेवा से अलग किया गया.पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि वह 'आदतन झूठे' हैं जिनमें बेरोजगारी और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने का साहस नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल (अवकाश प्राप्त) विनोद पसरीचा ने स्पष्ट कर दिया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधिकारिक यात्रा के सिलसिले में INS विराट पर सवार थे, वह कोई छुट्टियां नहीं थीं.


उन्होंने कहा, 'लेकिन मोदी को तथ्यों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके पास बात करने के लिए अपनी उपलब्धियां नहीं हैं. राहुल गांधी छह महीने से उन्हें राफेल सौदा, नोटबंदी, बेरोजगारी पर बहस करने की चुनौती दे रहे हैं, लेकिन मोदी में बोलने की हिम्मत नहीं है.' दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप लगाने के लिए मोदी पर चुटकी लेते हुए खेड़ा ने कहा कि कभी किसी ने पढ़ा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कहा हो कि उनका अगला चुनाव मुगल बादशाह हुमायूं के खिलाफ है. या कभी इंदिरा गांधी ने अपनी पूरी चुनावी लड़ाई महारानी विक्टोरिया के खिलाफ लड़ी हो. उन्होंने कहा, लेकिन अब हम यह सब सुन रहे हैं. मोदी जी हमें बता रहे हैं कि 30 साल पहले राजीव गांधी आईएनएस विराट पर छुट्टियां मनाने गए थे. प्रधानमंत्री आदतन झूठे हैं.उधर, वाइस एडमिरल (अवकाश प्राप्त) विनोद पसरीचा ने कुछ वक्त पहले चैनलों पर कहा कि यह झूठ है और प्रधानमंत्री सरकारी यात्रा पर थे, छुट्टी पर नहीं.' इससे पहले भी मोदी ने बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर एक' बताया था.

बाड़मेर, सीईओ एवं एडीएम ने किया पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का आकस्मिक निरीक्षण

बाड़मेर, सीईओ एवं एडीएम ने किया पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का आकस्मिक निरीक्षण
-पशु शिविरांे मंे अधिकाधिक पशुआंे को लाभांवित करवाने के निर्देश

बाड़मेर, 09 मई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देषानुसार गुरूवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार रतनू ने विभिन्न स्थानांे पर पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने पशु शिविरांे मंे अधिकाधिक पशुआंे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सनाउ,उपरला, देवपुरा, कोनरा मंे पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्हांेने शिविर स्थल पर पर्याप्त मात्रा मंे छाया-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने पशु शिविरांे एवं चारा डिपो मंे चारा वितरण के लिए संधारित किए जा रहे रजिस्टरांे की जांच करने के साथ संचालकांे को आवश्यक दिए। इसी तरह अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बूठिया, गडरारोड़, गडरारोड़ प्रथम, बांडासर समेत कई स्थानांे पर पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्हांेने चारे की गुणवत्ता एवं संधारित किए जा रहे रजिस्टरांे का अवलोकन किया। इस दौरान कुछ पशु शिविरांे एवं चारा डिपो मंे चारे के ट्रक खाली होते पाए गए। संचालकांे ने बताया कि पर्याप्त मात्रा मंे चारा उपलब्ध है। चारा डिपो मंे ग्रामीणांे को अनुदानित दरांे पर चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से चारे-पानी की उपलब्धता तथा पशु शिविरांे की व्यवस्थाआंे के बारे मंे जानकारी ली। ग्रामीणांे ने बताया कि अकाल की स्थिति मंे पशु शिविर  प्रारंभ होने से उनको खासी राहत मिली है। इस दौरान गडरारोड़ तहसीलदार दलाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Alwar Gangrape: रेपिस्ट का कबूलनामा, छठा आरोपी भी गिरफ्तार

Alwar Gangrape: रेपिस्ट का कबूलनामा, छठा आरोपी भी गिरफ्तार

Alwar Gangrape: रेपिस्ट का कबूलनामा, छठा आरोपी भी गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर गैंगरेप केस में सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गैंगरेप में शामिल हंसराज की गुरुवार सुबह गिरफ्तारी हुई थी और शाम तक मुख्य आरोपी छोटेलाल गुर्जर को भी पुलिस ने दबोच लिया. गैंगरेप करने वाले पांचों अरोपियों के साथ इस मामले में अश्लील वीडियो वायरल करने वाले युवक समेत 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

इनमें से एक आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल भी कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में जब गुरुवार को आरोपी हंसराज से पूछा गया कि ऐसी शर्मनाक हरकत तुम ने की थी? तो उसने से गर्दन हिलाते हुए कहा, 'हां गलती हो गई'. रेप के आरोपी के इस कबूलनामे के आधार पर अब पुलिस कार्रवाई और कानूनी शिकंजा और भी मजबूती से कसना लगभग तय है.


इससे पहले अलवर के थानागाजी इलाके में पति के सामने युवती से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया था. छोटेलाल के साथ ही अब तक पुलिस ने छह आरोपियों को इस मामले में गिरफ्अतार कर लिया है.

बीकानेर में रात में घर बाहर खेल रहे 3 बच्चे अचानक हो गए गायब, मामला दर्ज

बीकानेर में रात में घर बाहर खेल रहे 3 बच्चे अचानक हो गए गायब, मामला दर्ज


बीकानेर के हाजी मार्केट के पास घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चे अचानक गायब  हो गए. तीनों बच्चों का रात से कुछ पता नहीं चल पाया है. जब तक घर के बाहर बच्चों की खिलखिलाहट सुनाई दे रही थी तब तक परिजनों को ये अंदेशा नहीं था कि कुछ देर बाद ही तीनों बच्चे अचानक गायब हो जाएंगे. जब सोने के लिए परिजनों ने बच्चों को बाहर आवाज लगाई तो उनकी आवाज नहीं आई.

तीनों बच्चे आदिल, योगेश और जोसवा अपने घर के बाहर खेले रहे थे लेकिन करीब 9.30 बजे बाद तीनों घर के बाहर से लापता हो गए. परिजनों को जब पता चला तो उन्होंने आसपास के घरों, रिश्तेदारों और आसपास के इलाको में ढूंढा लेकिन बच्चे कहीं नहीं मिले. तीनों बच्चे अास पास के घरों के रहने वाले हैं. काफी ढूंढने के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो परिजनों ने व्यास थाने में तीनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी.

जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे ही तीनों बच्चों के परिजनों की हालत खराब हो रही है. जगह-जगह बच्चों के परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं. कई घंटे बीत जाने के बाद अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर,सेना भर्ती रैली के लिए 20 मई तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बाड़मेर,सेना भर्ती रैली के लिए 20 मई तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन



बाड़मेर, 09 मई। सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में 1 से 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए 20 मई तक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।




जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, सिरोही एवं जालोर जिलों की सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में 1 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होगी। सेना भर्ती रैली सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क, एस.के.टी., सैनिक तकनीकी, सैनिक एन.ए.,एन.ए.पशु चिकित्सा और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए होगी। सैनिक एन.ए.एन.ए पशु चिकित्सा के अभ्यर्थियों का चयन 1 जुलाई को किया जाएगा। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम 6 जून को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। सेना भर्ती रैली के लिए 20 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि सैनिक सामान्य पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं कक्षा में कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। यदि बोर्ड ग्रेडिंग प्रणाली को अपनाने वाला हो तो प्रत्येक विषय में न्यूनतम डी ग्रेड या वह ग्रेड जो 33 प्रतिशत दर्शाता हो और कुल मिलाकर सी 2 ग्रेड हो। सैनिक क्लर्क, एस.के.टी पद के लिए 10$2, इंटरमीटिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो, किसी भी विषय समूह कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हुए होने चाहिए। बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित, लेखा, बहीखाता विषय में 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं। सैनिक तकनीकी पद के लिए भौतिक, रसायन विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषयों के साथ विज्ञान में 10$2, इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो, जिसमे कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक हो तथा सैनिक एन.ए., ए.ए.पशु चिकित्सा पद के लिए विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 10$2, इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो, जिसमे कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत ंअंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक हासिल किए हो। इन पदों में शारीरिक योग्यताओं में ऊँचाई 170 सेमी व सैनिक क्लर्क, एस.के.टी के लिए 162 सेमी, वजन 50 कि.ग्राम. एवं सीना 77 से 82 सेमी होना चाहिए तथा सैनिक सामान्य पद के लिए जन्म तिथि 1 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2002 तक होनी चाहिए तथा अन्य पदों के लिए जन्म तिथि 1 अक्टूबर 1996 से 1 अप्रेल, 2002 तक होनी चाहिए। इसी तरह सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए अभ्यर्थी दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो एवं मैसकीपर और हाऊसकीपर के लिए आठवीं पास उत्तीर्ण हो, किन्तु प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल किए हुए हो तथा शारीरिक योग्यता में ऊंचाई 170 सेमी, वजन 50 किलोग्राम एवं सीना 77/82 सेमी होना चाहिए तथा जन्म तिथि 1 अक्टूबर 1993 से 1 अप्रैल 2002 तक होनी चाहिए।




उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता टेस्ट होगा। इसके तहत 1.6 किमी की दौड़, बीम 6 से 10, 9 फीट खड्डा एवं टेडा-मेडा बैलेंस आदि गतिविधियां होगी। दौड़ प्रतिदिन सुबह 4 बजे शुरू होगी। दौड़ के लिए अभ्यर्थी के पास जूते, टी-शर्ट, बनियान एवं नेकर रन किट होना अनिवार्य है। सेना भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेजों में अभ्यर्थी को शिक्षण प्रमाण पत्र और अंक तालिका राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड की ओर से जारी किया हो। शिक्षा प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर बोर्ड से अस्थायी प्रमाण पत्र जरूर लाना होगा। अस्थायी प्रमाण पत्र केवल छह महीने के लिए मान्य होगा। ई-मित्र की ओर से जारी मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र लाना होगा। चरित्र प्रमाण पत्र एवं विवाहित या अविवाहित प्रमाण पत्र सरपंच या वार्ड पार्षद की ओर से 6 महीने के अन्दर जारी किया होना चाहिए। अभ्यर्थी को पासपोर्ट साइज की 15-15 रंगीन फोटो साथ लानी होगी। फोटो एक माह से पुराना नहीं हो तथा फोटो में उम्मीदवार का नाम नहीं हो। सभी उम्मीदवारों को 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आना होगा। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं। सभी उम्मीदवारों को वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुआ प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपि साथ लेकर आए। सभी दस्तावेज की तीन स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि और मूल निवास की छह स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि साथ लाएं। उम्मीदवार का नाम जो उसकी दसवीं या बारहवीं के प्रमाण पत्र में लिखा हैं उसी तरह सभी दस्तावेजों में होना अनिवार्य हो। पुलिस की ओर से सत्यापित भर्ती पूर्व चरित्र प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य हैं।




























बाड़मेर, मतगणना के कार्य को गंभीरता से संपादित करवाएंःगुप्ता


बाड़मेर, मतगणना के कार्य को गंभीरता से संपादित करवाएंःगुप्ता

-जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


बाड़मेर, 09 मई। लोकसभा चुनाव की मतगणना के कार्य को पूर्ण गंभीरता एवं निर्वाचन आयोग के निर्देषांे की पालना करते हुए संपादित करवाएं। इससे जुड़े कार्मिक मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया का गहनता से अध्ययन कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी   हिमांशु   गुप्ता ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान मतगणना तैयारियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी   हिमांशु   गुप्ता ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय मंे मतगणना स्थल पर संबंधित विभागीय अधिकारी समुचित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें। ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने मतगणना से जुडी संपूर्ण तैयारियां यथाषीघ्र पूर्ण करने एवं आवश्यक सामग्री, संसाधन एवं फार्म्स आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया मंे मतगणना सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होता है तथा इस पर सबकी निगाहें होती है। इसलिए इससे जुडे सभी अधिकारी पूर्ण सावधानी एवं जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्य को अंजाम देने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया का बारीकी से अध्ययन कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने इस दौरान बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पार्किग, यातायात व्यवस्था, मीडिया कक्ष, इंटरनेट एवं फोटोस्टेट मषीन लगवाने के संबंध मंे आवष्यक निर्देष दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर ले आउट एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। मतगणना दिवस पर अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेष दिया जाएगा। जबकि राजनीतिक दलांे के अभिकर्ताआंे को एफसीआई के सामने स्थित द्वार से प्रवेष दिया जाएगा। मतगणना दिवस 23 मई को सिणधरी चौराहे की तरफ रोडवेज बस डिपो एवं नेहरू नगर मंे बीएसएफ के पास बेरिकेटिंग के जरिए वाहनांे की आवाजाही पर रोक रहेगी। राजनीतिक दलांे के अभिकर्ताआंे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर मतगणना स्थल पर प्रवेष के लिए पास जारी किए जाएंगे। इसके लिए 16 मई तक संबंधित सहायक रिटनिंग अधिकारी के कार्यालय मंे आवेदन किया जा सकता है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेष कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, तहसीलदार जगदीषपालसिंह, आयुक्त पवन मीणा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



जैसलमेर जिला कलक्टर ने उपखण्ड भणियांणा क्षेत्र के ग्रामीणाॅंचलों का भ्रमण कर

जैसलमेर जिला कलक्टर ने उपखण्ड भणियांणा क्षेत्र के ग्रामीणाॅंचलों का भ्रमण कर

पेयजल आपूर्ति व्यवस्था और पषुधन संरक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

एवं ग्रामीणजनों की सुनी परिवेदनाएॅं ,सुचारु होगी पेयजल आपूर्ति



      जैसलमेर, 9 मई। जिला कलकटर नमित मेहता ने गुरूवार को भणियांणा उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत राजमथाई ,स्वामीजी की ढांणी ,फलसूण्ड ,भूर्जगढ एवं पदमपुरा आदि गांवों का भ्रमण कर वहां पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया और ग्रामीणजनों की परिवेदनाएॅं सूनी । उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र में हो रही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में वास्तविक जानकारी ली।

      उन्होंने राजमथाई में राजकीय विद्यालय में आयोजित की गई जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की धैर्यपूर्वक परिवेदनाएॅं सूनी तो यहां ग्रामीणजनों ने बताया कि राजमथाई में चार नलकूप बंद है जिसके कारण क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या आ रही है। जिला कलक्टर मेहता ने मौकेे पर ही जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे तत्काल एक सप्ताह में दो नलकूप और दूसरे सप्ताह में दो नलकूपों की आवष्यक मरम्म्त करवा कर उसमें नियमित रुप से पेयजल आपूर्ति सुचारु करावें। साथ ही उन्होंने नलकूपों की मरम्म्त व अन्य सामग्री के लिये राजमथाई में उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देष प्रदान किये। यहां पर ग्रामवासियों ने जी.एल.आर जो क्षतिग्रस्त है,उसकी मरम्मत करवाने की बात कही। जिला कलक्टर ने बताया ििक जलदाय विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त जी.एल.आर की पुनःष्च मरम्मत के प्रस्ताव लिए जा रहे है।

      जिला कलक्टर ने पषुषिविर और चारा डिपो की जानकारी ली तथा पंचायतों को कहा कि जो पषुषिविर और चारा डिपो स्वीकृत हो गये है उसको तत्काल ही चालू कर पषुपालकों को राहत पहुंचावें। यहां पर ग्रामीणों की मांग पर नई राजमथाई एवं धौलासर में 200-200 पषुओं के लिए पषुषिविर स्वीकृत करवाने के तहसीलदार को निर्देष दिए। जिला कलक्टर मेहता ने स्वामीजी ढांणी  में भी ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सूनी तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों की मांग पर स्वामीजी की ढांणी में जी.एल.आर. जोड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है एवं यहां पर भी तहसीलदार को फूलासर में 200 पषुओं के लिए पषुषिविर स्वीकृत कराने के निर्देष दिए।

      जिला कलक्टर ने उप तहसील कार्यालय फलसूण्ड में भी ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सूनी एवं पानी आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। यहां समाजसेवी इन्द्रसिंह जोधा ने फलसूण्ड के चारा राजस्व ग्रामों में 100-100 पषुओं के लिए पषुषिवि स्वीकृत कराने की मांग की । तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार भणियांणा को निर्देष दिए कि वे इन राजस्वों गांवों में 100-100 का पषुषिविर स्वीकृत करवाने की तत्काल कार्यवाही करावें। इसके साथ ही ढांणियों में टैंकरों से पेयजल परिवहन करवाने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर मेहता ने भूर्जगढ़ और पदमपुरा में ग्रामीण लोगों की परिवेदनाएॅं सूनी तथा पेयजल आपूर्ति के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। भूर्जगढ़ में ग्रामीणों ने ट्रेक्टर के टैंकरों से पेयजल परिवहन कराने की मांग की। इस बाबत जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिये कि वे सरपंच तथा ग्रामवासियों की सहमति से उचित सार्वजनिक स्थलों पर टैंकरों से मांगनुरुप पेयजल परिवहन कर ग्रामीणों को पीने का पानी मुहैया करावें। यहां पर ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने पंचायत क्षेत्र में 500 पषुओं के स्वीकृति के लिए तहसीलदार को आवष्यक कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। इस प्रकार भूर्जगढ वासियों के लिये तो जिला कलक्टर की यह जनसुनवाई बहुत ही राहतदायी रही।

       निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी भणियांणा आकांक्षा बैरवा , तहसीलदार रामजस विष्नोई ,विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ,अधीक्षण अभियंता जलदाय सुरेषचन्द जैन ,अधीक्षण अश्रिायंता प्रोजेक्ट ,विनोद भारती के साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारी साथ में थे।

     

बाडमेर *ए एन एम् दुष्कर्म प्रयास,नर्सिंग संघ ने पुलिस पर कार्यवाही नही करने का लगाया आरोप*

बाडमेर *ए एन एम् दुष्कर्म प्रयास ए एन एम्   के समर्थन में नर्सिंग संघ आया सामने*।।नर्सिंग संघ ने पुलिस पर कार्यवाही नही करने का लगाया आरोप*

*बाडमेर बाडमेर न्यूज़ ट्रैक द्वारा रामजी का गोल में महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ दुष्कर्म  और हैवानियत पुरत घटना के खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे।।मामले में सात दिन तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की उल्टा स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर दबाव बनाया। महिला कार्यकार्रता द्वारा थाना अधिकारी गुड़ामालानी को दी रपट को दर्ज करने के बावजूद पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी नही देकर मामले को दबाए रखा।।इस प्रकरण के खुलासे के बाद आज नर्सिंग असोसिएशन खुले में पीड़िता  के समर्थन में आया तथा आज उन्होंने पीड़ित को न्याय दिलाने और दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ज्ञापन जिला प्रशासन को सुपुर्द किया।नर्सिंग संघ ने कहा कि इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते है।।इतनी बड़ी घटना पर थाना अधिकारी द्वारा सात दिनों तक पर्दा डाल रखा।।आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक तक को घटना की जानकारी नही दी। उन्होंने कहा कि मामले के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए अन्यथा संघ प्रदेश स्तर तक असन्दोलन करेगा जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।।

इधर मामले में ट्रैक को नई जानकारी मिली है कि धोरीमन्ना स्वास्थ्य विभाग का एक अधिकारी इस मामले को लेकर पुलिस थाना अधिकारी से मिले थे उन्हें उदासर में गत दिनों ए एन एम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले और  विभाग की बदनामी का हवाला देकर मामले को लटकाने की बात कहने का तथ्य सामने आया।यहां तक कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी घटना की जानकारी नही दी।पीड़ित मेडिकल के लिए दर दर ठोकर खा रही थी इस दौरान बी सी एम ओ से भी मदद की गुहार की मगर उसकी एक न सुनी।।थाना अधिकारी ने भी स्वास्थ्य कार्यकार्रता द्वारा दी गई मुकदमा रिपोर्ट को गम्भीरत से नही लिया। जबकि पीड़ित ने सपनी रपट 29 अप्रैल को ही दे दी थी जिसकी प्राप्ति रसीद उसके पास मौजूद है।।कल मामला सामने आने के बाद तक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की घटना के होने से इनकार करते रहे।जबकि पीड़ित महिला स्वास्थ्य कार्यकार्रता न्याय के लिए भटक रही थी।स्थानीय स्तर पर उसका उपचार तक नही कराया उसे जालोर जिले के सांचोर उपचार के लिए जाना पड़ा।चूंकि महिला स्वस्थ्य कार्यकार्रता बाहरी प्रान्त की रहने वाली है और अपराध में शामिल लोग स्थानीय होने के कारण मामले को दबाने का प्रयास किया गया।।जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को चाहिए कि पूरे मामले की वास्तविकता और षड्यंत्र को जनता के सामने लाये ।इस मामले को दबाने वाले स्वास्थ विभाग और पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लानी चाहिए। इस प्रकरण में निजी प्रैक्टिस करने वाले और रामजी का गोल स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ की भूमिका संदिगध रही जिसकी जांच होनी चाहिए।।

अभी:अभी जोधपुर:तिंवरी में युवक ने की पाक विस्थापित महिला व उसकी बेटी की हत्या, अवैध संबंधों का संदेह*

*अभी:अभी जोधपुर:तिंवरी में युवक ने की पाक विस्थापित महिला व उसकी बेटी की हत्या, अवैध संबंधों का संदेह*

जोधपुर/ जिले के तिंवरी गांव के समीप एक युवक ने गुरुवार दोपहर अपनी कार से मां.बेटी को कुचलने के पश्चात उनके सिर पर पत्थर मार हत्या कर दी। दोनों का मारने के पस्चात युवक गांव के समीप स्थित राजीव गांधी लिफ्ट नहर में कूद गया। नहर के बाहर उसका सामान मिला है। पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में उसे तलाश रही है।

तिंवरी गांव के समीप एक युवक सुखदेव गवारिया एक ढाबा चलाता है। उसके ढाबे पर पाक विस्थापित 42 वर्षीय दमी देवी अपनी बेटी 22 वर्षीय इंदिरा के साथ काम करती थी। बताया जा रहा है कि सुखदेव के इंदिरा के साथ अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर मां.बेटी में भी कई बार तकरार होती रहती थी। दो.तीन दिन से मां.बेटी का किसी बात पर सुखदेव से विवाद हो गया। इससे खपा सुखदेव ने आज दोपहर सड़क किनारे जा रही मां.बेटी पर अपनी कार चढ़ा कुचल दिया। दोनों को कुचलने के बावजूद उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने नीचे उतर कर दोनों के सिर पर पत्थर मारना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां कुछ लोगों के पहुंचने पर सुखदेव भाग निकला। इंदिरा का तो वहीं दम टूट गया। जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी मां दमी देवी को इलाज के लिए जोधपुर लाया जा रहा थाए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
हादसे के पश्चात पुलिस ने सुखदेव की तलाश में कई टीमों को भेजा। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि सुखदेव का स्कूटर नहर के पास पड़ा है। साथ ही उसके जुते भी वहीं है। इस पर पुलिस नहर किनारे पहुंची। वहां आभास मिला कि मां.बेटी को मारने के पश्चात सुखदेव ने नहर में कूद जान देने की कोशिश की है। इस पर गोताखोरों को बुलाया गया। अब नहर में उसकी तलाश की जा रही है।

बाडमेर मीठे का तला में लाठी के वार से पत्नी की हत्या*

*बाडमेर मीठे का तला में लाठी के वार से पत्नी की हत्या*

*बाडमेर जिले के सरहदी क्षेत्र चोहटन  थाना क्षेत्र के मीठे का तला गांव में एक विवाहिता की उसके पति ने लाठी के वार हत्या कर दी।।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पे।।आरोपी हिरासत में।।

जानकारी के अनुसार मीठे का तला निवासी जामिल खान पुत्र बादर खान ने आपसी कहासुनी में अपनी पत्नी मेहरा से सिर पर लाठी से वार कर दिया।जिससे मेहरा की मौके पे ही मौत हो गई।पुलिस थाना चोहटन को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच जमाल को हिरासत में लिया।।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।।आरोपी से पुलिस प्रारंभिक पूछताछ कर रही है।।

बुधवार, 8 मई 2019

*जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल*

*जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल*

जैसलमेर जिले के लाठी थाना इलाके में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जैसलमेर के राजकीय चिकित्सालय में भिजवाया है. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार हादसा लाठी थाना इलाके के भोजक गांव के पास दोपहर में हुआ. वहां एक बोलेरो की सामने से आ रही कार से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार घायल हो गए. सूचना पर लाठी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को जैसलमेर के राजकीय जवाहिर अस्पताल पहुंचाया. वहां एक और घायल ने दम तोड़ दिया. अन्य घायलों का उपचार जारी है...