Alwar Gangrape: रेपिस्ट का कबूलनामा, छठा आरोपी भी गिरफ्तार

Alwar Gangrape: रेपिस्ट का कबूलनामा, छठा आरोपी भी गिरफ्तार

Alwar Gangrape: रेपिस्ट का कबूलनामा, छठा आरोपी भी गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर गैंगरेप केस में सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गैंगरेप में शामिल हंसराज की गुरुवार सुबह गिरफ्तारी हुई थी और शाम तक मुख्य आरोपी छोटेलाल गुर्जर को भी पुलिस ने दबोच लिया. गैंगरेप करने वाले पांचों अरोपियों के साथ इस मामले में अश्लील वीडियो वायरल करने वाले युवक समेत 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

इनमें से एक आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल भी कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में जब गुरुवार को आरोपी हंसराज से पूछा गया कि ऐसी शर्मनाक हरकत तुम ने की थी? तो उसने से गर्दन हिलाते हुए कहा, 'हां गलती हो गई'. रेप के आरोपी के इस कबूलनामे के आधार पर अब पुलिस कार्रवाई और कानूनी शिकंजा और भी मजबूती से कसना लगभग तय है.


इससे पहले अलवर के थानागाजी इलाके में पति के सामने युवती से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया था. छोटेलाल के साथ ही अब तक पुलिस ने छह आरोपियों को इस मामले में गिरफ्अतार कर लिया है.

टिप्पणियाँ