गुरुवार, 9 मई 2019

BSNL के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब मिलेगा ज़्यादा डेटा

BSNL के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब मिलेगा ज़्यादा डेटा
BSNL के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब मिलेगा ज़्यादा डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने दो प्रीपेड स्पेशल टैरिफ वाउचर में बदलाव किए हैं। अब सब्सक्राइबर्स को पहले से ज़्यादा डेटा मिलेगा। 47 रुपये और 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया गया है। कंपनी की कोशिश है कि Jio, Airtel और अन्य टेलीकॉम के प्रोडक्ट को मजबूती से चुनौती दी जाए। बदलाव के बाद 198 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक में अब हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा और वैलिडिटी भी लगभग दोगुनी कर दी गई है। BSNL ने हाल ही में बंपर ऑफर की तारीख बढ़ाने का फैसला किया था।

सबसे पहले बात 198 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान की। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा और वैधता 54 दिनों की होगी। पहले इस पैक में ग्राहकों को 1.5 जीबी डेटा मिलता था। इसके अलावा वैधता 28 दिनों की थी। BSNL ने प्लान को अपग्रेड कर दिया है। वैलिडिटी लगभग दोगुनी हो गई है। पहले इस रीचार्ज पैक में कुल 42 जीबी डेटा मिलता था। अब सब्सक्राइबर्स 108 जीबी डेटा पाएंगे।

दूसरी तरफ, BSNL ने 47 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है। इसमें अब 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है। पैक की वैधता 9 दिनों की है। इस प्लान में पहले कोई डेटा नहीं मिलता था। ग्राहक को मुंबई और दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी सर्कल में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल की सुविधा थी। पहले इस प्लान की वैधता 11 दिनों की थी। यानी कंपनी ने डेटा तो दिया है, लेकिन वैलिडिटी दो दिन कम कर दी है।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, BSNL ने अपने बंपर ऑफर को एक्सटेंड कर दिया है। अब प्रीपेड सब्सक्राइबर्स 30 जून तक फायदा पा सकेंगे. बंपर ऑफर में चुनिंदा प्रीपेड पैक में यूज़र्स को प्रतिदिन अतिरिक्त 2.21 जीबी डेटा मिलता है। इस ऑफर को पहले 30 अप्रैल तक एक्सटेंड किया गया था। अब ग्राहक इसका फायदा 30 जून तक पाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें