गुरुवार, 9 मई 2019

बाड़मेर, मतगणना के कार्य को गंभीरता से संपादित करवाएंःगुप्ता


बाड़मेर, मतगणना के कार्य को गंभीरता से संपादित करवाएंःगुप्ता

-जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


बाड़मेर, 09 मई। लोकसभा चुनाव की मतगणना के कार्य को पूर्ण गंभीरता एवं निर्वाचन आयोग के निर्देषांे की पालना करते हुए संपादित करवाएं। इससे जुड़े कार्मिक मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया का गहनता से अध्ययन कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी   हिमांशु   गुप्ता ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान मतगणना तैयारियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी   हिमांशु   गुप्ता ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय मंे मतगणना स्थल पर संबंधित विभागीय अधिकारी समुचित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें। ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने मतगणना से जुडी संपूर्ण तैयारियां यथाषीघ्र पूर्ण करने एवं आवश्यक सामग्री, संसाधन एवं फार्म्स आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया मंे मतगणना सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होता है तथा इस पर सबकी निगाहें होती है। इसलिए इससे जुडे सभी अधिकारी पूर्ण सावधानी एवं जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्य को अंजाम देने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया का बारीकी से अध्ययन कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने इस दौरान बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पार्किग, यातायात व्यवस्था, मीडिया कक्ष, इंटरनेट एवं फोटोस्टेट मषीन लगवाने के संबंध मंे आवष्यक निर्देष दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर ले आउट एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। मतगणना दिवस पर अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेष दिया जाएगा। जबकि राजनीतिक दलांे के अभिकर्ताआंे को एफसीआई के सामने स्थित द्वार से प्रवेष दिया जाएगा। मतगणना दिवस 23 मई को सिणधरी चौराहे की तरफ रोडवेज बस डिपो एवं नेहरू नगर मंे बीएसएफ के पास बेरिकेटिंग के जरिए वाहनांे की आवाजाही पर रोक रहेगी। राजनीतिक दलांे के अभिकर्ताआंे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर मतगणना स्थल पर प्रवेष के लिए पास जारी किए जाएंगे। इसके लिए 16 मई तक संबंधित सहायक रिटनिंग अधिकारी के कार्यालय मंे आवेदन किया जा सकता है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेष कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, तहसीलदार जगदीषपालसिंह, आयुक्त पवन मीणा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें