शुक्रवार, 10 मई 2019

जैसलमेर *मूलसागर में प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही,कलेक्टर को साहसिक कार्य के लिए बधाई*

जैसलमेर *मूलसागर में प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही,कलेक्टर को साहसिक कार्य के लिए बधाई*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक त्वरित टिपणी*

*जैसलमेर सरहदी जिला और पर्यटन का मुख्य केंद्र जेसलमेर जिला लम्बे अरसे से भू माफियो की जद में था। इन दिनों जिला कलेक्टर नमित मेहता फूल फार्म में है ।।अतिक्रमियों को सबक सीखा रहे। यकीनन आज की कार्यवाही से भूमाफियों में हड़कंप मच गया।।मूल सागर ,अमर सागर शहर से लगते ऐतिहासिक गांव है।।खास की यह पर्यटन के मुख्य केंद्र सैंड ड्यून प्लेस सम रोड पर स्थित है। मूल सागर गांव में सड़क के किनारे भूमाफियों ने सरकारी जमीनों पर पक्के निर्माण बेख़ौफ़ होकर बना लिया। आधे से अधिक गांव की जमीन गांव के प्रभाव शाली लोगो ने खाली स्थानों पर पत्थर डाल कब्जे कर लिए। कच्ची चाहर दिवारिया बना अवैध रूप से कब्जे बेचने का गौरख धंधा चला रहे थे।।जाति विशेष के प्रभावशाली लोग जिनका प्रशासन के साथ उठाना बैठना है ने जमकर कब्जे कर करोड़ो के न्यारे व्यरे कर लिए। आज यू आई टी सचिव चंचल वर्मा ने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 82 बीघा जमीन से अतिक्रमण साफ कर लिए।।ये वाकई दबंग और साहसिक कार्यवाही है। लोगो को गुमान न था कि पक्के निर्माण जिसमे कुछ दूसरी मंजिल तक पूर्ण थे पे पीला पंजा निर्ममता से चला। जिला प्रशासन वाकई बधाई का पात्र है ।जिन्होंने पहली बार भूमाफियों के बढ़ते प्रभाव को चुनोती दी।।बाहरी जिलो से आकर लोग बेख़ौफ़ अतिक्रमण कर रहे।जेसलमेर शहर की कच्ची बस्तियों में भी यही हालत है। अमर सागर में बड़े बड़े अतिक्रमणों को भी प्रशासन की कार्यवाही का इंतज़ार है।इस बार राजनीतिग्यो का भी आभार जिन्होंने इंटर फेयर नही किया ।जिला कलेक्टर ने करोड़ो रुपयों की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई शाबाशी के हकदार तो है ही।।ऐसी कार्यवाही निरंतरता से कर कर सख्त प्रशासन का संदेश आमजन में पहुंचाए। आमजन को बड़ी उम्मीद है युवा और ऊर्जावान कलेक्टर से।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें