गुरुवार, 9 मई 2019

बाड़मेर, सीईओ एवं एडीएम ने किया पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का आकस्मिक निरीक्षण

बाड़मेर, सीईओ एवं एडीएम ने किया पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का आकस्मिक निरीक्षण
-पशु शिविरांे मंे अधिकाधिक पशुआंे को लाभांवित करवाने के निर्देश

बाड़मेर, 09 मई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देषानुसार गुरूवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार रतनू ने विभिन्न स्थानांे पर पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने पशु शिविरांे मंे अधिकाधिक पशुआंे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सनाउ,उपरला, देवपुरा, कोनरा मंे पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्हांेने शिविर स्थल पर पर्याप्त मात्रा मंे छाया-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने पशु शिविरांे एवं चारा डिपो मंे चारा वितरण के लिए संधारित किए जा रहे रजिस्टरांे की जांच करने के साथ संचालकांे को आवश्यक दिए। इसी तरह अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बूठिया, गडरारोड़, गडरारोड़ प्रथम, बांडासर समेत कई स्थानांे पर पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्हांेने चारे की गुणवत्ता एवं संधारित किए जा रहे रजिस्टरांे का अवलोकन किया। इस दौरान कुछ पशु शिविरांे एवं चारा डिपो मंे चारे के ट्रक खाली होते पाए गए। संचालकांे ने बताया कि पर्याप्त मात्रा मंे चारा उपलब्ध है। चारा डिपो मंे ग्रामीणांे को अनुदानित दरांे पर चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से चारे-पानी की उपलब्धता तथा पशु शिविरांे की व्यवस्थाआंे के बारे मंे जानकारी ली। ग्रामीणांे ने बताया कि अकाल की स्थिति मंे पशु शिविर  प्रारंभ होने से उनको खासी राहत मिली है। इस दौरान गडरारोड़ तहसीलदार दलाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें