गुरुवार, 9 मई 2019

बाड़मेर,सेना भर्ती रैली के लिए 20 मई तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बाड़मेर,सेना भर्ती रैली के लिए 20 मई तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन



बाड़मेर, 09 मई। सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में 1 से 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए 20 मई तक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।




जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, सिरोही एवं जालोर जिलों की सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में 1 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होगी। सेना भर्ती रैली सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क, एस.के.टी., सैनिक तकनीकी, सैनिक एन.ए.,एन.ए.पशु चिकित्सा और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए होगी। सैनिक एन.ए.एन.ए पशु चिकित्सा के अभ्यर्थियों का चयन 1 जुलाई को किया जाएगा। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम 6 जून को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। सेना भर्ती रैली के लिए 20 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि सैनिक सामान्य पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं कक्षा में कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। यदि बोर्ड ग्रेडिंग प्रणाली को अपनाने वाला हो तो प्रत्येक विषय में न्यूनतम डी ग्रेड या वह ग्रेड जो 33 प्रतिशत दर्शाता हो और कुल मिलाकर सी 2 ग्रेड हो। सैनिक क्लर्क, एस.के.टी पद के लिए 10$2, इंटरमीटिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो, किसी भी विषय समूह कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हुए होने चाहिए। बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित, लेखा, बहीखाता विषय में 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं। सैनिक तकनीकी पद के लिए भौतिक, रसायन विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषयों के साथ विज्ञान में 10$2, इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो, जिसमे कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक हो तथा सैनिक एन.ए., ए.ए.पशु चिकित्सा पद के लिए विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 10$2, इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो, जिसमे कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत ंअंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक हासिल किए हो। इन पदों में शारीरिक योग्यताओं में ऊँचाई 170 सेमी व सैनिक क्लर्क, एस.के.टी के लिए 162 सेमी, वजन 50 कि.ग्राम. एवं सीना 77 से 82 सेमी होना चाहिए तथा सैनिक सामान्य पद के लिए जन्म तिथि 1 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2002 तक होनी चाहिए तथा अन्य पदों के लिए जन्म तिथि 1 अक्टूबर 1996 से 1 अप्रेल, 2002 तक होनी चाहिए। इसी तरह सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए अभ्यर्थी दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो एवं मैसकीपर और हाऊसकीपर के लिए आठवीं पास उत्तीर्ण हो, किन्तु प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल किए हुए हो तथा शारीरिक योग्यता में ऊंचाई 170 सेमी, वजन 50 किलोग्राम एवं सीना 77/82 सेमी होना चाहिए तथा जन्म तिथि 1 अक्टूबर 1993 से 1 अप्रैल 2002 तक होनी चाहिए।




उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता टेस्ट होगा। इसके तहत 1.6 किमी की दौड़, बीम 6 से 10, 9 फीट खड्डा एवं टेडा-मेडा बैलेंस आदि गतिविधियां होगी। दौड़ प्रतिदिन सुबह 4 बजे शुरू होगी। दौड़ के लिए अभ्यर्थी के पास जूते, टी-शर्ट, बनियान एवं नेकर रन किट होना अनिवार्य है। सेना भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेजों में अभ्यर्थी को शिक्षण प्रमाण पत्र और अंक तालिका राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड की ओर से जारी किया हो। शिक्षा प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर बोर्ड से अस्थायी प्रमाण पत्र जरूर लाना होगा। अस्थायी प्रमाण पत्र केवल छह महीने के लिए मान्य होगा। ई-मित्र की ओर से जारी मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र लाना होगा। चरित्र प्रमाण पत्र एवं विवाहित या अविवाहित प्रमाण पत्र सरपंच या वार्ड पार्षद की ओर से 6 महीने के अन्दर जारी किया होना चाहिए। अभ्यर्थी को पासपोर्ट साइज की 15-15 रंगीन फोटो साथ लानी होगी। फोटो एक माह से पुराना नहीं हो तथा फोटो में उम्मीदवार का नाम नहीं हो। सभी उम्मीदवारों को 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आना होगा। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं। सभी उम्मीदवारों को वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुआ प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपि साथ लेकर आए। सभी दस्तावेज की तीन स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि और मूल निवास की छह स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि साथ लाएं। उम्मीदवार का नाम जो उसकी दसवीं या बारहवीं के प्रमाण पत्र में लिखा हैं उसी तरह सभी दस्तावेजों में होना अनिवार्य हो। पुलिस की ओर से सत्यापित भर्ती पूर्व चरित्र प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य हैं।




























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें