गुरुवार, 31 जनवरी 2019

CM अशोक गहलोत का एक और मास्टर स्ट्रोक, प्रदेश में 1 मार्च से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

CM अशोक गहलोत का एक और मास्टर स्ट्रोक, प्रदेश में 1 मार्च से मिलेगा बेरोजगारी भत्ताCM अशोक गहलोत का एक और मास्टर स्ट्रोक, प्रदेश में 1 मार्च से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने में जुटी गहलोत सरकार ने गुरुवार को एक और बड़े चुनावी वादे को पूरा करने की घोषणा की है. प्रदेश में 1 मार्च से बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में इसकी घोषणा की.

किसानों की कर्ज माफी के बाद युवाओं को लुभाने वाले इस बड़े चुनावी वादे को पूरा करने की घोषणा करके सीएम अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर फिर एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगाया है. इसके तहत को लड़कियों को 3500 रुपए और लड़कों को 3000 रुपए मासिक मिलेंगे. कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने वाले इस वादे को अपने घोषणा-पत्र में भी शामिल किया था. प्रदेश में युवा लंबे समय से बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने की मांग कर रहे थे. इस बार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के वादे को अपने-अपने चुनावी घोषणा-पत्र में शामिल किया था.

बाडमेर के जानियाना में पुलिस कर्मी की दादागिरी,अवैध खनन में जुटा,उसका दावा एक लाख रुपये सुविधा शुल्क देता हूँ ,जो करना है कर लो*

*बाडमेर के जानियाना में पुलिस कर्मी की दादागिरी,अवैध खनन में जुटा,उसका दावा एक लाख रुपये  सुविधा शुल्क देता हूँ ,जो करना है कर लो*


*बाडमेर बजरी के अवैध खनन से करोड़ो के वारे न्यारे कर रहे बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि किसानों की खातेदारी जमीन में दादागिरी से अवैध खनन करते है विरोध करने पर पुलिस और अपनी पहुंच का डर बताने के साथ रातों रात गायब करने की धमकियां दी जा रही है।।ऐसा ही एक बड़ा मामला बालोतरा के जानियाना में सामने आया ।जंहा एक पुलिस कर्मी धड़ले से वर्दी की आड़ में में खातेदारों की जमीन में अवैध खनन कर रहा है ।इसके हौसले इतने बुलंद है कि खातेदारों द्वारा विरोध करने पर उन्हें रातों रात उठा देने की धमकियां दी जाती है जानियाना गांव की जमीन को जगह जगह से खोद डाला है ।प्रतिदिन चालीस से अधिक ट्रेक्टर भरे जा कर अवैध परिवहन हो रहा है।इस पुलिसकर्मी का दावा है कि वो प्रतिमाह एक लाख रोये बंधी के देता है।।इस पुलिस कर्मी का साथ एक बदमाश परवर्ती का युवक दे रहा है जिसका ट्रेक्टर पिछले महीनों पकड़ा गया था।।लम्बी जदोजहद के बाद कुछ दिन पूर्व ट्रेक्टर वापस दिया।।यह व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी भी करता है।।ग्रामीणों ने बताया कि ये लोग संगठित अपराध करते है ग्रामीणों को डराते धमकाते रहते है।।कई लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे है।।ग्रामीणों की शिकायत की सुनवाई न प्रशासन कर रहा है न पुलिस कर रही न ही खनिज विभाग।।आखिर ग्रामीणों को राहत कौन देगा।।सरकार बदल गई मगर इन लोगो की परवर्ती नही बदली।।एक पुलिसकर्मी खुलेआम बजरी का अवैध खनन और परिवहन कर रहा पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही।इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। ग्रामीणों ने चेरावनी दी है कि अवैध खनन जल्द नही रुकवाया तो आंदोलन कर जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा और प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिल न्याय मांगेगा।।

जैसलमेर अश्लील वीडियो दिखाकर आठ साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार,आरोपी शिक्षक गिरफ्तार*

जैसलमेर अश्लील वीडियो दिखाकर आठ साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार,आरोपी शिक्षक गिरफ्तार*

जैसलमेर जिले के नहरी कस्बे मोहनगढ़ में एक नाबालिग बालिका के साथ उसी की हॉस्टल के संचालक द्वारा कथित बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जैसलमेर/मोहनगढ़. जैसलमेर जिले के नहरी कस्बे मोहनगढ़ में एक नाबालिग बालिका के साथ उसी की हॉस्टल के संचालक द्वारा कथित बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवारजनों ने बुधवार को जैसलमेर के महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मेडिकल बोर्ड गठित कर बालिका की मेडिकल जांच करवाई और आरोपी को पकडऩे के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार दुष्कर्म का आरोप मोहनगढ़ में एक हॉस्टल और स्कूल संचालक पर लगाया गया है। बताया जाता है कि उक्त शिक्षक ने गत 23 तारीख को 8 साल की बालिका को कमरे में बुलाकर उसे अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बालिका की ओर से आपबीती बताए जाने पर उसके परिवारजन पहले मोहनगढ़ पुलिस थाना पहुंचे, जहां से उन्हें जैसलमेर महिला थाना में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। यहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर बालिका का मेडिकल मुआयना करवाया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के अनुसार पुलिस तत्परता से इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दूसरी तरफ यह जानकारी भी मिल रही है कि पुलिस ने आरोपी को करणपुर से दस्तयाब कर लिया है और उसे मोहनगढ़ पुलिस यहां लेकर आएगी।

क्या! ये है दुनिया का पहला गणेश मंदिर, जहां भगवान गजानन के सूंड नहीं




त्रिनेत्र गणेशजी
सूंड भगवान गजानन की पहचान है, लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है जहां भगवान गजानन के सूंड नहीं है। यहां उनके की बाल रूप की पूजा होती है। यहां गणेशजी की पुरुषाकृति प्रतिमा विराजमान है। इस बिना सूंड वाले गणेश जी मान्यता काफी है और हर बुधवार का यहां बड़ी संख्या में भक्त भगवान गजानन के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बिना सूंड वाले गणेशजी का यह प्राचीन मंदिर राजस्थान की राजधानी जयपुर में है। शहर के उत्तर में अरावली की पहाड़ी पर मुकुट जैसा यह मंदिर नजर आता है। यह मंदिर गढ़ गणेश के नाम से विख्यात है। यह राजस्थान प्राचीन गणेश मंदिरों में से एक है। मंदिर तक जाने के लिए करीब 500 मीटर की चढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। ज्यादातर रास्ता रैम्प सरीखा है। कुछ सीढ़िया भी हैं। इनकी संख्या 300 से ज्यादा बताई जाती है। प्रसिद्ध गैटोर की छतरियां तक निजी साधन से पहुंचने के बाद यहां के लिए चढ़ाई शुरू होती है।मंदिर का निर्माण जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय ने कराया। सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर में अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया था। इस दौरान तांत्रिक विधि से इस मंदिर की स्थापना कराई थी। यह मंदिर जिस पहाड़ी पर स्थित है उसकी तहलटी में ही अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन हुआ था। इस मंदिर में मूर्ति की तस्वीर लेना प्रतिबंधित है। इस मंदिर में प्रसाद चढ़ाते समय गणेशजी के मंत्रों का भी उच्चारण किया जाता है। गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन यहां पर भव्य मेला आयोजित होता है। गढ़ गणेश मंदिर का निर्माण खास तरह से कराया गया है। पूर्व राजपरिवार के सदस्य जिस महल में रहते है उसे चंद्र महल के नाम से जाना जाता है। यह सिटी पैलेस का हिस्सा है। चंद्र महल  की उपरी मंजिल से इस मंदिर में स्थापित मूर्ति के दर्शन होते हैं। कहा जाता है कि पूर्व राजा-महाराजा गोविंददेवजी और गढ़ गणेश जी के दर्शन करके अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते थे। मंदिर में दो बड़े मूषक भी हैं, जिनके कान में दर्शनार्थी अपनी मन्नत मांगते हैं।गढ़ गणेश मंदिर से जयपुर की भव्ययता देखते ही बनती है। यहां से पुराना शहर पूरा नजर आता है। एक तरफ पहाड़ी पर नाहरगढ, दूसरी तरफ पहाड़ी के नीचे जलमहल, सामने की तरफ शहर की बसावट का खूबसूरत नजारा यहां से देखा जा सकता है। बारिश में यह पूरा इलाका हरियाली से आच्छादित हो जाता है। यहां ठंडी हवा के कारण चढ़ने से होने वाली थकान पलभर में गायब हो जाती है।

बुधवार, 30 जनवरी 2019

कर्नल सोनाराम सहित इन दस सांसदों की टिकट खतरे में

कर्नल सोनाराम सहित इन दस सांसदों की टिकट खतरे में 


प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनावों में सत्ता गंवाने और 73 विधायकों पर सिमटने के बाद अब लोकसभा चुनावों में भाजपा ने तैयारिया शुरु कर दी हैं. साल 2014 में मोदी लहर के दौरान प्रदेश की तमाम 25 सीटें भाजपा के खाते में गई, लेकिन साल 2018 के दो उपचुनावों में अलवर और अजमेर सीट भाजपा के हाथ से निकल गई. जिसके बाद दौसा से भाजपा सीट पर सांसद रहे हरिश मीणा ने कांग्रेस खेमे से विधायक का चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंच गए. ऐसे में पहले भाजपा को इन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी.



वर्तमान में भाजपा के पास अभी 22 सीटों पर कब्जा है. ऐसे में भाजपा लोकसभा चुनावों में आधा दर्जन से ज्यादा सांसदों का टिकट काट कर नए चेहरों को मैदान में उतार सकती है. हाल ही में दीया कुमारी की टिकट विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर से काटी गई लेकिन अब दीया कुमारी के लोकसभा चुनाव लड़वाने की तैयारी हो रही है. जानकारी के अनुसार दीया कुमारी को टोंक-सवाई माधौपुर से मैदान में उतारा जा सकता है.

इनके टिकट पर है संकट

बाड़मेर से कर्नल सोनाराम
सीकर से सुमेधानंद सरस्वती
करौली-धौलपुर से मनोज राजौरिया
झुंझुनूं से संतोष अहलावत
बांसवाड़ा से मान शंकर निनामा
भरतपुर से बहादुर सिंह कोली
गंगानगर से निहाल चंद मेघवाल
चूरू से राहुल कस्वां
जयपुर से रामचरण बोहरा
राजसंमद से हरिओम सिंह राठौड़



सांसदों से टिकट कटने या नहीं कटने के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि राजनीति में कोई स्थाई प्रत्याशी नहीं होता है लेकिन परिस्थितियां बदलने से प्रत्याशी बदलने की सम्भावना रहती है.सैनी ने कहा कि भाजपा ने की तैयारिया शुरु कर ली हैं. जिसके तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी हैं. साथ ही तीन-तीन लोक सभा और एक जगह चार लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर कलस्टर बना दिए हैं. अब आगामी 5 तारीख तक भाजपा के लोकसभा के लिए लगाए गए पदाधिकारी फील्ड में जाकर फीडबैक लेगें. 

जैसलमेर ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री शर्मा ने किया पोकरण चिकित्सालय का निरीक्षण ,देखी स्वास्थ्य सेवाएॅ

 जैसलमेर ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री शर्मा ने किया पोकरण

                      चिकित्सालय का निरीक्षण ,देखी स्वास्थ्य सेवाएॅ

              राज्य सरकार उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध -डाॅ. रघु शर्मा

जैसलमेर ,30 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ,आयुर्वेद एवं चिकित्सा षिक्षा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण का औचक निरीक्षण किया एवं मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को भी देखा एवं उनसे फीडबैक लिया। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जन अभियोग मंत्री शाले मोहम्मद नगरपालिका अध्यक्ष पोकरण आनन्दीलाल गुच्चीया, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. शर्मा ने अस्पताल में स्वाईनफ्लू रोग के उपचार के लिए संचालित आईसुलैषन वार्ड का निरीक्षण किया एवं चिकित्सा प्रभारी को निर्देष दिए कि वे रोगियों की उपचार के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंने भर्ती रोगियों की कुषलक्षैम पूछी एवं उन्हें दी जा रही निःषुल्क दवाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया एवं उसमंे सुधार के निर्देष दिए। साथ ही चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर करने के निर्देष प्रदान किए।

चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सालय के प्रभारी को निर्देष दिए कि वे यह सुनिष्चित करलें कि कोई भी चिकित्सक रोगी को बाहर की दवाई नहीं लिखें एवं साथ ही जो जांच चिकित्सालय में उपलब्ध है उसके लिए कोई चिकित्सक बाहर जांच के लिए पर्ची लिखता हैं तो यह गम्भीत बात है एवं इसको बर्दाष्त नहीं किया जाएगा एवं इस पर समुचित एक्षन हो।

चिकित्सा मंत्री को चिकित्सा प्रभारी डाॅ.बाबूलाल गर्ग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.बुनकर ने चिकित्सालय की सेवा, निःषुल्क दवा, निःषुल्क जांच इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

चिकित्सा मंत्री ने पोकरण स्थित नगरपालिका कार्यालय के सभागार में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली एवं उन्हेें सख्त निर्देष दिये कि वे वर्तमान स्थिति में स्वाईफ्लू रोग के प्रति पूर्ण सजग रहे एवं जहां पर भी इस प्रकार के रोगी पाए जायें वहां तत्काल ही उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंने सभी चिकित्सा केन्द्रों पर निःषुल्क दवाईयों व निःषुल्क जांच का रोगियों को पूरा लाभ पहुंचाने के निर्देष दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को उत्कृष्ट सेवाएॅं देने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए चिकित्सा के क्षेत्र में किसी प्रकार की जरुरत हो ,सुझाव हो या कोई कमी दुरस्त करनी हो तो तत्काल ही राज्य सरकार को प्रस्ताव बना कर भेजें ताकि आवष्यक कार्यवाही कराई जा सकें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वे भी चिकित्सालय का समय-समय पर निरीक्षण कर चिकित्सा सेवाओं को देखें एवं कमी पाए जाने पर उन्हें दुरस्त करावें। उन्हांेने स्वाईनफ्लू की रोकथाम के लिए किये गए घर-घर सर्वे ,जन जागरुकता कार्यक्रमों की भी जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि इस बीमारी के बचाव के लिए मुस्तैदी से कार्य करें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शाले मोहम्मद ने चिकित्सा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यहां रामदेवरा मेला वर्ष पर्यन्त चलता रहता है जहां लाखों जातरू बाबा रामदेव की समाधी के लिए रामदेवरा आते है इसलिए पोकरण नगर में ट्रोमा सेन्टर स्वीकृत कराने की बात कही।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बुनकर ने स्वाईन फ्लू रोग के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाआंे, निःषुल्क दवा, निःषुल्क जांच व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

चिकित्सा मंत्री का किया स्वागत

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का पहली बार पोकरण पधारने पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने हार्दिक स्वागत किया।

बैठक के अवसर पर पोकरण चिकित्सालय प्रभारी डाॅ.बाबूलाल गर्ग, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.गजेन्द्र प्रसाद शर्मा, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रतन कुमार मीणा सहित ब्लाॅक क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थंे।

10 जिलों के 5577 अभावग्रस्त घोषित* *गांवों में 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार मिलेगा*

10 जिलों के 5577 अभावग्रस्त घोषित*

*गांवों में 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार मिलेगा*

जयपुर /राज्य सरकार ने 10 जिलों के 5577 अभावग्रस्त घोषित गांवों में श्रमिकों को 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य के आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने 10 जिलों बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, हनुमानगढ़, पाली, चूरू, नागौर एवं श्रीगंगानगर के 5577 गांवों में नरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता महसूस की थी। इसे देखते हुए कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर इन अभावग्रस्त घोषित गांवों की ग्राम पंचायताें में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उपलब्ध कराये जाने को मंजूरी प्रदान कर दी। श्री सिंह ने इन 10 जिलों के जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक, महात्मा गांधी नरेगा को निर्देशित किया है कि अपने-अपने जिलों की अभावग्रस्त घोषित गांवो की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार अर्थात कुल 150 दिवस तक का रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। तद्नुसार कार्यवाही सम्पादित करते हुए इन ग्राम पंचायतों में मांग के अनुरूप 150 दिवस तक का रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था करावें।
---

जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ द्वारा हरियाणा की भगवैया एवं भगाने वाले को किया दस्तयाब

जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ द्वारा हरियाणा की भगवैया एवं भगाने वाले को किया दस्तयाब

पुलिस थाना कालावाली, हरियाणा के स्टाॅफ को किया सुपूर्द

गुरुवार  को पुलिस थान रामगढ में हरियाणा जिले के पुलिस थाना कालावाली से आये स्टाॅफ द्वारा सुचना दी गई कि हरवंशसिंह नाम के लडके द्वारा उनके थाना क्षेत्र में एक लडकी को भगाकर लाया है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ प्रमोद पाण्डे मय टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए हरियाणा से भगाकर ले आने वाले लडके हरवंशंिसह एवं भगवैया को तुरंत दस्तयाब कर हरियाणा पुलिस को सुपूर्द किया। जिस पर हरियाणा पुलिस द्वारा जैसलमेर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापन किया।




जैसलमेर पुलिस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जैसलमेर पुलिस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि 

स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जिले के विभिन्न थानों में 02 मिनट रखा मौन

आज दिनांक 30 जनवरी 2019 को शहीद दिवस के उपलक्ष पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन रखा गया। मौन धारण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना  एवं कार्यालय में पदस्थापित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके साथ-साथ जिले की पुलिस लाईन एवं विभिन्न थानों में पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी अपने-अपने थाना में 2 मिनट का मौन रखा गया।




जैसलमेर साईकृपा के्रडिट काॅपरेटीव सोसायटी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में 01 गिरफतार

  जैसलमेर साईकृपा के्रडिट काॅपरेटीव सोसायटी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में 01 गिरफतार

                 जैसलमेर  साॅईकृपा क्रेडिट काॅपरेटीव सोसायटी एवं मोहनकृपा क्रेडिट काॅपरेटीव सोसायटी के जरिये निवेशको के द्वारा जमा की गई राशि की धोखाधड़ी करके निवेशको द्वारा निवेश की गई राशि को वापिस जमा नहीं करवाने के सन्दर्भ में पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर पर दर्ज प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार  थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली देरावरसिंह मय टीम द्वारा रामचन्द्रसिह पुत्र हिन्दुसिह जाति राजपूत उम्र निवासी तेजमालता पीएस झिझनीयाली जैसलमेर को दिनांक 29.01.2019 को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 30.01.2019 को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अग्रिम गहन अनुसंधान जारी है।


जैसलमेर राजकीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय में लपकों के नियंत्रण के पुख्ता प्रबंध

 शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखा गया

जैसलमेर ,30 जनवरी। जिला स्तर पर शहीद दिवस पर बुधवार ,30 जनवरी को प्रातः कलेक्ट्रेट परिसर में शहीदों की स्मृति में दो मिनट रखा गया। शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मागांधी को श्रृद्धा सहित स्मरण किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ,उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित ,तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह ,सहायक निदेषक जनसम्पर्क श्रवण कुमार चैधरी , उपनिदेषक सांख्यिकी डाॅ. बी.एल.मीना , जिला रसद अधिकारी राकेष सोनी सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारियों/कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रृद्धा सहित स्मरण किया गया।

---000---

अतिरिक्त जिला कलक्टर वर्मा ने कोटड़ी रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएॅं

मोबाईल पषु चिकित्सा टीम भेज कर बीमार पषुओं के उपचार के दिए निर्देष

       जैसलमेर ,30 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने ग्रामपंचायत कोटड़ी में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि इस चैपाल का मुख्य उद्धेष्य ग्रामीणजन एवं जिला स्तरीय अधिकारी एक मंच पर बैठ कर समस्याओं को बताना एवं उनका निराकरण करना है। उन्होंने कोटड़ी के ग्रामीणों की मांग पर संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे तत्काल ही मोबाईल पषुचिकित्सा टीम भेज कर बीमार पशुओं का उपचार करना सुनिष्चित करावें। इस प्रकार पषुपालकों के लिए यह चैपाल राहतदायी रही।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर वर्मा के समक्ष ग्रामीणों द्वारा पेष की गई परिवेदना बिजली मीटर की रीडिंग सही नहीं लेने , कोटड़ी के पीएचईडी नलकूप के पास जो विद्युत लाईन के तार नीचे लटक रहे है के समाधान कराने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि कल ही तारों को खींच कर ऊंचा करवा दें वहीं बिजली मीटर की रीडिंग सही लेने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा ,उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ सूमन सोनल , तहसीलदार निरभाराम ,विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई के साथ ही जिलाधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

       चैपाल के दौरान मदा के ग्रामीणों ने गांव में स्वीकृत नलकूप को खुदवाने की मांग की। इस सम्बन्ध में जलदाय विभाग के अभियंता ने बताया कि एक माह में नलकूप खोद कर चालु कर दिया जाएगा वहीं अमृताराम कर्मचारी जो ठेके से लगाया हुआ था उसका भी भुगतान करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि जो भी परिवेदनाएॅं उन्होंने दी हैं उन्हें संपर्क पोर्टल पर दर्ज करके संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेज दी जाएगी एवं उनमें की गई कार्यवाही से अवगत भी करवा दिया जाएगा।

       उन्होने ग्रामीणों की मांग पर कोटड़ी में सप्ताह में दो दिवस पास की एएनएम को भेज कर लोगों के उपचार की व्यवस्था कराने के साथ ही आरसीएचओ को एएनएम के रिक्त पद को भरवाने की कार्यवाही करने की बात कही। इसके साथ ही ग्रामसेवक को उपस्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मत एवं लेबर रुम का निर्माण पंचायत के माध्यम से करवाने पर जोर दिया। उन्होंने खुहड़ी के 108 एम्बूलैंस के पायलेट द्वारा फोन नहीं उठाने को गम्भीरता से लिया एवं उसकी जांच करने के निर्देष दिए एवं साथ ही हिदायत दी कि वे चालक को फोन उठाने के लिए पाबंद कर दें।

       चैपाल के दौरान उपनिदेषक डाॅ. बी.एल.मीना ने संचालन किया एवं आधार एवं भामाषाह कार्ड से वंचित रहे लोगों को कार्ड बनाने की बात कही। वहीं वित्तीय समावेषन के तहत संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,जीवन ज्यौति योजना का लाभ ग्रामीणों को लेने की बात कही। चैपाल में ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की परिवेदनाएॅं पेष की। चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।     



                                                --000--

जैसलमेर राजकीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय

में लपकों के नियंत्रण के पुख्ता प्रबंध

जैसलमेर ,30 जनवरी। जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय में लपकों के नियंत्रण के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैै।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि श्रीजवाहिर चिकित्सालय ,जैसलमेर में निःषुल्क दवाईयाॅं व जांच काउन्टर पर लपकों से रोगी एवं रोगी परिजनों का बचाव करने के लिए 3-4 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो इन दवा काउन्टरों पर मौजूद रह कर सत्त निगरानी करना सुनिष्चित करेगें। यदि कोई व्यक्ति/लपका रोगी और रोगी परिजनों को बहला फुसला कर दवा की दुकानों पर ले जाते हुए पाए गए तो उसके और दवा विक्रेता के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता के तहत कानून कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर को भी निर्देषित किया हैं कि वे भी इस तरह की अवांछित गतिविधियों को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए सख्त कार्यवाही अस्पताल स्तर पर भी आवष्यक रुप से करें एवं यदि कोई अवांछित कार्य सामने आता है तो जिला एवं पुलिस प्रषासन की जानकारी में दें ताकि संबंधित के विरुद्ध कठौर कानूनी कार्यवाही की जा सकें।

                                         --000--

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध

जैसलमेर ,30 जनवरी। जिले में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला मजिस्टेªेट नमित मेहता ने आदेष जारी कर ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को बिना प्राधिकारी की आज्ञा के प्रयोग करना एवं संचालित करना प्रतिबंधित है जबकि रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक इन यंत्रों के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

आदेषानुसार माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा क्रिमिनल अपील संख्या 732/2000 एवं एस.एल.पी.संख्या 2686/99 चर्च आॅफ गाॅड (फुल गोस्पेल) इन इण्डिया बनाम के.के.आर मेजिस्टक काॅलौनी,वेलफेयर एषोसियेषन एवंम् अन्य में पारित आदेष दिनांक 30.08.2000 के अनुसरण में एवं ध्वनि प्रदूषण (नियन्त्रण एवं रोकथाम) नियम 2000 के नियम 5 के प्रावधानों में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनसामान्य तथा छात्रों को कोलाहल से उन्हें अध्यापन में बाधा उत्पन्न नहीं हो इसे दृष्टिगत रखते हुए जिले में स्थित होटल ,बैण्ड ,टैन्ट ,सम में स्थित रिसोर्ट्स को शामिल करते हुए सभी आमजन के लिए राजस्व जिले जैसलमेर में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि प्रसारक एवं विस्तारक यंत्रों (लाउड स्पीकर) के संचालन एवं प्रयोग को एत्द द्वारा निषेध किया गया है। इस समयावधि के अलावा किसी भी प्रकार के ध्वनि प्रसारक व विस्तारक यंत्रों का प्रयोग तथा संचालन सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बिना नहीं किये जा सकेगें।

                                  --000--

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4 मृतकों के आश्रितों को

स्वीकृत की गई 50-50 हजार रुपये सहायता राषि

जैसलमेर ,30 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर दुर्घटना में 4 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। संबंधित तहसीलदारों को इन मृतकों के आश्रितों को चैक जारी करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार दुर्घटना में मृतक युगल किषोर दर्जी निवासी बलाड़ की पत्नि श्रीमती सुआदेवी ,मुनाराम सांसी निवास हमीरा की धर्मपत्नि श्रीमती कोजी , कैलाष कुमार मेघवाल निवासी सौढाकोर के पिता प्रेमाराम तथा श्रीमती कंवरुदेवी मेघवाल निवासी चाचा के पति भोमाराम मेघवाल को 50-50 हजार हजार रुपये की सहायता राषि स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर चिकित्सा मंत्री शर्मा आज बाड़मेर आएंगे

शहीदों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन

बाड़मेर, 30 जनवरी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रेलवे स्टेशन के आगे आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी समेत विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक तथा विद्यालयों के बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इस दौरान रामधुन एवं गांधीजी के भजनांे ‘‘रघुपति राधव राजा राम‘‘..,‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिए...‘‘ की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में मौन धारण करने की सूचना के लिए सायरन बजाया गया। इसके उपरान्त शहीदांे की स्मृति मंे दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन द्वारा तम्बाकू एवं नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करने बाबत तथा जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल द्वारा कुष्ठ रोग के उनमूलन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया। 


बाड़मेर चिकित्सा मंत्री शर्मा आज बाड़मेर आएंगे


बाड़मेर,30 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को बाड़मेर आएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे जैसलमेर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत जिला मुख्यालय पर दोपहर 3.30 बजे विभागीय अधिकारियांे के साथ स्वाइन फ्लू एवं मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के इंतजामांे की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत चिकित्सा मंत्री शाम 6 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
चिकित्सा राज्यमंत्री गर्ग आज बालोतरा आएंगे
बाड़मेर, 30 जनवरी। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग गुरूवार को बालोतरा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री गर्ग गुरूवार को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बालोतरा पहुंचेगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत  उनका दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। 

बाडमेर,अग्नि पीडितों को 2.73 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर,अग्नि पीडितों को 2.73 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 30 जनवरी। जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में घटित अग्नि प्रकरणों में पीडितों को कुल दो लाख तेहतर हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा) हिमांशु गुप्ता ने बताया बाडमेर तहसील क्षेत्र में मरटाला गाला निवासी हरखसिंह पुत्र चन्दनसिंह रावणा राजपूत को 10,000रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार पचपदरा तहसील क्षेत्र में नवातला निवासी गेनाराम पुत्र दुर्गाराम कुम्हार को 16,100रूपये, चौहटन तहसील क्षेत्र में देदूसर निवासी पोकर पुत्र हमीराराम मेघवाल को 10,000रूपये, डूंगरपुरा सणाऊ निवासी पेमाराम पुत्र पूनमाराम भील को 12000रूपये, डूंगरपुरा सणाऊ निवासी पुनमाराम पुत्र सरदाराराम भील को 4100रूपये, रतासर निवासी कानाराम पुत्र सोनाराम प्रजापत को 12300रूपये, उपरला निवासी सोहनलाल पुत्र देदाराम विश्नोई को 6400रूपये, बांकलसरा बस्ती निवासी प्रहलादराम पुत्र पीराराम गवारिया को 4100रूपये, सेवरों की बस्ती बीजराड निवासी मूलाराम पुत्र कानाराम जाट को 12000रूपये, मेहरानगढ कोनरा निवासी कचराराम पुत्र अमराराम मेघवाल को 12000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में सेयद मौज अली का तला निवासी ईदा पुत्र मतु मुसलमान को 18200रूपये, ईटादा निवासी लाडुराम पुत्र हरचन्दराम मेघवाल को 4100रूपये, हरपालिया निवासी रसुल खां पुत्र अखला मुसलमान को 6200रूपये, भवानीपुरा भैरूडी निवासी ठाकराराम पुत्र मेघाराम विश्नोई को 8200रूपये, शेरपुरा बामरला निवासी ओमाया पुत्र रासिंगा मुसलमान को 16100रूपये, गौडा निवासी शिवाराम पुत्र चतुराराम मेघवाल को 18200रूपये, शेरपुरा बामरला निवासी छोगाराम पुत्र भेराराम जाट को 14100रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में पिथोनियों की ढाणी निवासी किशनाराम पुत्र देवाराम मेघवाल को 10000रूपये, गोदारों की ढाणी निवासी राजूराम पुत्र कालूराम जाट को 4100रूपये, भोमाणियों की ढाणी सवाऊ पदमसिंह निवासी अणदाराम पुत्र मेघाराम जाट को 6200 रूपये, गिडा निवासी कुभाराम पुत्र चिमाराम मेघवाल को 12000रूपये, साकरी चिडिया निवासी विशनाराम पुत्र खेराजराम जाट को 18200रूपये, कुम्पलिया निवासी कोजीदेवी पत्नी लिछमणाराम  मेघवाल को 3200रूपये, मालासर खारडा भारतसिंह निवासी अर्जुनसिंह पुत्र पर्वतसिंह राजपूत को 4100रूपये, परेउ निवासी वेहनराम पुत्र भूराराम जाट को 8200रूपये, खारडा भारतसिंह निवासी सोनाराम पुत्र खेराजराम को 8200रूपये, बेरडपुरा निवासी जसवन्त पुत्र अमराराम जाट को 16100रूपये, बायतु तहसील क्षेत्र में  बायतु चिमनजी निवासी मोहनलाल पुत्र नन्दाराम जाट को 4100रूपये, भीमडा निवासी भीमाराम पुत्र चिमनाराम मेघवाल को 14100रूपये, दानोणी मेघवालों की ढाणी निवासी खेताराम पुत्र धोकलाराम को 7900रूपये, मीठिया तला निवासी बागाराम पुत्र वीरूराम राईका को 12000रूपये, जसनाथ नगर नवा सोमेसरा निवासी विशनसिंह पुत्र दीपसिंह राणा राजपूत को 6200रूपये, माडपुरा बरवाला निवासी भेराराम पुत्र भगवानाराम मेघवाल को 2100रूपये, कालानाडा झाक निवासी हरखूदेवी पत्नी जेहु खां ढाढी को 4100रूपये, मेगवालों की बस्ती कानोड निवासी पुनमाराम पुत्र चेनाराम मेगवाल को 8200रूपये तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र के देदरियार निवासी सवाईसिंह पुत्र नरसिंह राजपुत को 4100रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बाडमेर, 30 जनवरी। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन सुनवाई करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 31 जनवरी को जोधपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 11बजे चीबी, दोपहर 1 बजे जाजवा एवं 3 बजे सवाउ मूलराज पहुंच जन सुनवाई करेंगे तथा सवाउ मूलराज से 4.30 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शुक्रवार 1 फरवरी को प्रातः 10 बजे बाडमेर जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे तथा 12.30 बजे बाडमेर में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के कार्यक्रम में भाग लेगें। वे बाडमेर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर 2 बजे बायतु पहुंचगे तथा बायतु पंचायत समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी बायतु से सायं 4 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित
बाडमेर, 30 जनवरी। गुरूवार 31जनवरी को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति, जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर. मेहरा ने बताया कि आगामी बैठक की तिथी से पृथक से अवगत कराया जाएगा।
-0-

Attachments area

झालावाड़ शहीद दिवस पर रखा दो मिनट का मौन

झालावाड़ शहीद दिवस पर रखा दो मिनट का मौन

झालावाड़ 30 जनवरी। शहीद दिवस पर शहीदों की स्मृति में जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई।
इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ डॉ. राकेश कुमार मीणा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आरएस झंवर, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, स्काउट कमिश्नर कृष्ण मोहन देवड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्काउट व गाईड ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर द्वारा सभी को तम्बाकू उत्पादों एवं नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।
---00---
उन्हैल नागेश्वर के उप सरंपच के उपचुनाव 5 फरवरी को 
झालावाड़ 30 जनवरी। राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) 1994 के नियम 67 के अनुसार पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत उन्हैल नागेश्वर में उप सरपंच के रिक्त पद का उपचुनाव 5 फरवरी, 2019 को निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धाथ सिहाग ने बताया कि उप चुनाव के आयोजन हेतु तहसीलदार गंगधार को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार गंगधार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

बीकानेर केंद्रीय कारागार से एक बंदी फरार

बीकानेर केंद्रीय कारागार से एक बंदी फरार 


बीकानेर केंद्रीय कारागार से संबंद्ध खुली जेल से पांच दिन पहले एक बंदी फरार हो गया । इस संबंध में जेल प्रशासन ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है ।

बीकानेर। बीकानेर केंद्रीय कारागार से संबंद्ध खुली जेल से पांच दिन पहले एक बंदी फरार हो गया । इस संबंध में जेल प्रशासन ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है । जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि खुली जेल में करौली निवासी सुरेश पुत्र गंगाराम प्रजापत सजा काट रहा था, वह 25 जनवरी को फरार हो गया । शाम के समय हाजिरी के दौरान अनुपस्थित पाया गया। इस पर प्रहरी बजरंग लाल की रिपोर्ट के आधार पर बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया । बंदी की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

बदलाव की बयार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*जैसलमेर*बसिया की बेटी दिव्या भाटी बनी प्रेरणा*

*बदलाव की बयार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*

*कल तक कोख में मरती थी बेटी जंहा,उसी जगह की बेटी दिव्य ने एन सी सी के राष्ट्रीय अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत मे भाग लेकर गौरवान्वित किया*

जैसलमेर*बसिया की बेटी दिव्या भाटी बनी प्रेरणा*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*

*जैसलमेर कल तक जिस गांव में बेटियों को कोख में मार दिया जाता था आज उसी गांव की लाडली ने राष्ट्रीय कैडेट कौर के दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अभियान में भाग लेकर गौरवान्वित किया।।यह बदलाव की बयार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को न केवल सार्थक बना रही बल्कि इसे सम्बल प्रदान कर इस पिछड़े क्षेत्र में अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनी है सिहड़ार गांव के दुर्जन सिंह भाटी पूर्व सैनिक की बेटी दिव्या सिंह भाटी।।

दिव्या सिंह विद्यावाड़ी में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा है।।एन सी सी की सैनिक है।।बचपन से दिव्या ने सेना की वर्दी का सपना देखा।।रूढ़िवादी गांव में उनके पिता दुर्जन सिंह ने बेटी का साथ दिया।।गांव में शिक्षा की माकूल व्यवस्था नही होने के कारण दिव्या को पाली जिले के विद्यावाड़ी स्कूल में शिक्षा अर्जन के लिए दाखिल करवाया।।होनहार दिव्या पढ़ाई में अवल रही है साथ ही अन्य गतिविधियों में भी निरन्तर हिस्सा लेती है।उनके पिता उनका हौसला बढ़ाते है।हर कदम पर साथ देते है।।दिव्या ने कॉलेज शिक्षा में प्रवेश के साथ एन सी सी जॉइन कर ली।।दिव्या ने बताया कि उसका सपना है कि उसके शरीर पर सेना की वर्दी हो।।उन्होंने देश सेवा का सपना देखा है।इसी सपने को पूरा करने के लिए एन सी सी में भर्ती हुई।।दिव्या बताती है उसे बड़ा दुख होता जब अपने क्षेत्र पर बेटियों को जन्मते मारने का सुनती हूँ।मै भाग्यशाली हूँ मुझे मेरे माता पिता का पूरा सहयोग मिल रहा।।में जिले की बालिकाओं के सामने एक उदाहरण बनाना चाहती हूं कि अगर हममें हौसला है तो हमे आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता।।दिव्या ने राजस्थान एन सी सी की तरफ से इस बार  राजधानी दिल्ली में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का हिस्सा बनी।।।दिव्या ने बताया कि उसके लिए यह गौरव के क्षण थे जब वो देश की राजधानी में तिरंगे के सामने सलामी ले रही थी।।

दिव्या सिंह 3 राज गर्ल्स बी एन एन सी सी जोधपुर टीम का हिस्सा है ।।अपनी टीम के साथ दिव्या दिल्ली में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान में 18 जनवरी से 29 जनवरी तक हिस्सा लेकर राजस्थान खासकर जैसाण का नाम रोशन किया।।दिव्या सेना में जाना चाहती है ।यह उसका सपना है जिसे पूरा करने में लगी है।इसमे उनका साथ उनके पिता दुर्जन सिंह भाटी दे रहे ।।दुर्जन सिंह बसिया जैसे पिछड़े और रूढ़िवादी क्षेत्र में आदर्र्श  बन कर उभरे है।।तो दिव्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक बनाक्षेत्र की बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनी है।।

जैसलमेर हजूरी समाज का प्रतिभावान छात्र सम्मान समरोह 5 फरवरो को*

जैसलमेर हजूरी समाज का प्रतिभावान छात्र सम्मान समरोह 5 फरवरो को*

*केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे होंगे शरीक*

*जैसलमेर हजूरी समाज का प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समरोज 5 फरवरी शाम को आयोजित होगा।।समारोह में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद मुख्य अतिथि और विधायक रूपाराम धनदे शिरकत करेंगे।।दोनो का भव्य स्वागत अभिनन्दन होगा।।कर्र्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही।।समाज के कोषाध्यक्ष गुमान सिंह अध्यक्ष किशन सिंह सोलंकी ,पूर्व सभापति अशोक तंवर लोगो से जनसम्पर्क कर न्योता दे रहे है।।।

जोधपुर: बच्चों के मामूली झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक घायल, इलाके में दहशत

जोधपुर में फायरिंग,युवक को लगी गोली*

जोधपुर: बच्चों के मामूली झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक घायल, इलाके में दहशत
जोधपुर में शहर के एक स्कूल के पास यह फायरिंग होने का मामला सामने आया. जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई है.

जोधपुर: बच्चों के मामूली झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक घायल, इलाके में दहशत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह नगर जोधपुर शहर में एक बार फिर फायरिंग की गूंज सुनाई दी है. शहर में मौजूद इस्हाकिया स्कूल के समीप फायरिंग की घटना सामने आई. फायरिंग के दौरान एक युवक के पैर के पंजे से गोली आर-पार चली गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.जानकारी के मुताबिक जोधपुर के एक स्कूल के पास यह फायरिंग होने का मामला सामने आया. बताया जा रहा कि बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े के दौरान आपसी समझाइश की जा रही थी. इसी दौरान नदीम नाम के युवक ने समझाइश के लिए आए हैदर नाम के युवक से पहले तो गाली-गलौज की, फिर गुस्से में आकर उस पर फायरिंग कर दी है. जिसमें हैदर के पैर में गोली लग गई. जिस इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने हैदर की तबीयत खतरे से बाहर बताई है.वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो छोटे बच्चों के झगड़े में समझाइश के दौरान नदीम उर्फ हाथी ने फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद हाथी यानी नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सदर कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सिविल जज बनीं सुमन

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सिविल जज बनीं सुमन

सुमन बोडानी बनीं पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सिविल जज

सुमन पवन बोडानी पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला जज बन गई हैं. वह सिंध के शाहदादकोट के ग्रामीण इलाके से आती हैं. उन्होंने सिविल जज की नियुक्ति के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट में 54वीं रैंक हासिल की थी.

ग्रामीण इलाके से आने के बावजूद सुमन ने सभी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सपने को साकार किया. सुमन को अपने समुदाय के लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा क्योंकि उन्हें लड़कियों का लॉ फील्ड में काम करना पसंद नहीं था. हालांकि, उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया. सुमन ने बताया, मेरे परिवार ने 'लोग क्या कहेंगे' पर कभी ध्यान नहीं दिया और मुझे मेरे लक्ष्य तक पहुंचने में हमेशा मदद की.

हैदराबाद से एलएलबी करने के बाद सुमन एलएलएम के लिए कराची चली गईं और वहां पर शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी से एलएलएम किया. इसके बाद उन्होंने एडवोकेट जस्टिस (R) रशीद रिजवी की लॉ फर्म में दो साल तक प्रैक्टिस की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमन ने अपनी पिता की इच्छा के मुताबिक लॉ का प्रोफेशन चुना है.

सुमन के पिता पवन कुमार बोदान का कहना है कि उनकी बेटी शाहदादकोट में गरीबों को मुफ्त कानूनी मदद मुहैया कराना चाहती हैं. समुन के पिता ने कहा, सुमन ने भले ही चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन चुना है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह अपनी मेहनत और ईमानदारी से कामयाबी के शिखर छुएगी.

सुमन के पिता एक आई स्पेशलिस्ट है जबकि उनकी बड़ी बहन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. सुमन की दूसरी बहन चार्टेड अकाउटेंट हैं.

सुमन लता मंगेशकर और आतिफ असलम की फैन हैं.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब हिंदू समुदाय के किसी शख्स को जज नियुक्त किया गया हो. हिंदू समुदाय से पहले जज जस्टिस राना भगवानदास थे जिन्होंने 2005 से 2007 तक के लिए कार्यकारी चीफ जस्टिस के तौर पर भी सेवाएं दीं.

जैसलमेर, राजस्व अधिकारियों की बैठक लंबित प्रकरणांे के त्वरित निस्तारण के निर्देष

जैसलमेर, राजस्व अधिकारियों की बैठक लंबित प्रकरणांे के त्वरित  निस्तारण के निर्देष

जैसलमेर, 29 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व अधिकारियों को सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देष दिए है। उन्होंने जिले के राजस्व अधिकारियों की मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के मौके पर बकाया राजस्व वादों की विस्तृत समीक्षा की।

इस मौके पर मेहता ने कहा कि राजस्व वादों में विलम्ब से मिला न्याय अन्याय के समान ही दुखःदायी होता है इसलिए न केवल न्याय हो बल्कि यह भी आवष्यक है कि समय पर तथा तुरन्त न्याय मिलें। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में बकाया प्रकरणों की सूची लगातार लम्बी होती जा रही है। मुकदमों के लम्बे खींचने से न केवल आर्थिक अपव्यय होता है बल्कि सामाजिक सौहार्द भी बिगडता है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को न्याय में देरी को कम करने के लिए सार्थक व सतत् प्रयास करना चाहिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व अधिकारी प्रषासनिक अधिकारी के रूप में तथा अन्य व्यस्तताओं के चलते न्यायिक कार्यो पर अधिक ध्यान नहीं दे पाते इसलिए राजस्व प्रकरणों में देरी होती है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्हें सप्ताह में 3 दिन न्यायिक कार्याे के लिए समय देना चाहिए तथा उस निर्धारित दिन को पूरे कार्य दिवस वे न्यायिक कार्यो को निपटाये ताकि राजस्व प्रकरणों में लोगों को राहत मिल सकें। उन्होंने बताया कि यह संभव नहीं है कि राजस्व प्रकरणों में कमी आएं लेकिन राजस्व अधिकारियों की सक्रियता से बकाया प्रकरणों में अवष्य कमी आ सकती है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि राजस्व अधिकारियों की भूमिका अत्यन्त महत्वूपर्ण है इसलिए वे अपने सभी दायित्वों को समान रूप से महत्व देते हुए कार्यो को संपादित करें। उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी हमेषा अद्यतन रहे तथा वे किसी भी निर्णय से पूर्व उस पक्ष से जुडी सभी जानकारियों, नियमों तथा कानूनों का अध्ययन कर ही अन्तिम निर्णय पारित करें। उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी अपनी संदर्भ सामग्री तथा पुस्तकालय को हमेषा अद्यतन रखें तथा सभी संबंधित नियमों तथा कानूनों का नवीनतम संकलन अपने पास में रखंे। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर वर्मा ने जिले में राजस्व तथा उप निवेषन संबंधी न्यायालय में बकाया प्रकरणों की प्रगति के बारे में अवगत कराया।

      बैठक में उप निवेषन उपायुक्त मोहनदान रतनू , उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित ,अनिल जैन , समेत जिले के राजस्व तथा उप निवेषन अधिकारी मौजूद थें।

----000----

शिविर में दूसरे दिवस 19

रोजगार आषार्थियों का हुआ चयन

      जैसलमेर , 29 जनवरी। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा संचालित मासिक कैम्पस प्लेसमेंट षिविर के दूसरे दिवस सुरक्षा कार्ड एवं सुपरवाईजर भर्ती के लिए 48 लोगों ने भाग लिया जिसमें से 19 रोजगार आषार्थियों का चयन किया गया।

       जिला रोजगार अधिकारी जैसलमेर सुरभि सदावत ने बताया कि इन सभी चयनित आषार्थियों को 9 फरवरी से उदयपुर में एक माह का प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा व जिसके बाद उन्हें 65 वर्ष की आयु तक स्थायी रोजगार दिया जावेगा। उन्हांेंने बताया कि षिविर में 25 रोजगार आषार्थियों के रोजगार कार्यालय में निःषुल्क पंजीयन किए गए।

       रोजगार अधिकारी सदावत के अनुसार 30 जनवरी बुधवार को रोजगार षिविर का अंतिम दिवस रहेगा जिसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थी कक्षा 10 वीं पास (सुरक्षागार्ड) तथा  बी.ए.पास (सुरक्षा सुपरवाईज ), लम्बाई 170 सेमी., वजन 55 किलोग्राम ,सीना 80 से 85 सेमी तथा आयु 20 से 35 वर्ष तक तथा शारीरिक रुप से प्रार्थी का स्वस्थ्य होना अनिवार्य है। तदनुसार एस.आई.एस.रीजनल टेªनिंग सेंटर उदयपुर द्वारा प्रषिक्षण के बाद भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों और प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों व मल्टीनेषनल क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जाएगा। ईच्छुक आषार्थी रोजगार कार्यालय जैसलमेर में प्रातः 11 से अपरान्ह 3 बजे के मध्य षिविर में सम्मिलित होने के लिए शैक्षणिक योग्यता की मार्कषीट तथा आई.डी.प्रूफ से संबंधित संपूर्ण आवष्यक दस्तावेज आवष्यक रुप से अपने साथ लेकर आना होगा।

                                     --000--

आकांक्षी जिला योजना

पोषण तथा स्वास्थ्य मानकों में

बेहतर कार्य करने की हिदायत

 जैसलमेर, 29 जनवरी। भारत सरकार के द्वारा जैसलमेर जिले को आकांक्षी जिला घोषित किया गया है जिसके सन्दर्भ में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में नीति आयोग के द्वारा प्राप्त संकेतकों के अन्तर्गत पोषाण तथा स्वास्थ्य  क्षेत्रों में विकास पर विचार विमर्ष किया गया।

इस मौके पर मेहता ने कहा कि विषेष रूप से स्वास्थ्य एवं पोषण मानकों में धरातल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार से कार्य योजना बनाकर कार्य करें कि जिले की रैकिंग बढती रहें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण, के संबंध में जो अंक निर्धारित किए गए है उसी पैरामीटर अनुरूप इन क्षेत्रों में विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगें तो उसमें अच्छी उपलब्धि हासिल होगी। उन्होंने से स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में अधिकारियों को निर्धारित किए गए इंडिगेटर में विषेष मेहनत कर अच्छी उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में सुधार के लिए संबंधित विभागों को समन्वित रुप से कार्य करने के निर्देष दिये है। 

मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल. मीना ने पोषण व स्वास्थ्य क्षेत्र में जिले की प्रगति से अवगत करवाते हुए इन विभागों के जिला अधिकारियों को कारगर प्रयास करने की आवष्यकता जताई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामेष्वरलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.बुनकर ,उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास अषोक गोयल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

                                  ---000---

जग विख्यात मरु महोत्सव 2019

के सफल आयोजन संबंध में

बैठक 4 फरवरी को

      जैसलमेर ,29 जनवरी। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आगामी 17 से 19 फरवरी ,2019 तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले जग विख्यात ’’ मरु महोत्सव ’’ के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर महोदय के निर्देषानुसार मरु महोत्सव के पहले दिवस 17 फरवरी को 5000 लोगों द्वारा पहली बार साफा बंाधने का विष्व रिकार्ड प्रतियोगिता / कार्यक्रम की सफलतापूर्वक तैयारियों के बारे में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 4 फरवरी ,सोमवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

      उपायुक्त उपनिवेषन एवं प्रभारी मरु महोत्सव मोहनदान रतनू ने इस संबंध में बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिनिष्चित करावें।

                                          ---000--