बाडमेर,अग्नि पीडितों को 2.73 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर, 30 जनवरी। जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में घटित अग्नि प्रकरणों में पीडितों को कुल दो लाख तेहतर हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा) हिमांशु गुप्ता ने बताया बाडमेर तहसील क्षेत्र में मरटाला गाला निवासी हरखसिंह पुत्र चन्दनसिंह रावणा राजपूत को 10,000रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार पचपदरा तहसील क्षेत्र में नवातला निवासी गेनाराम पुत्र दुर्गाराम कुम्हार को 16,100रूपये, चौहटन तहसील क्षेत्र में देदूसर निवासी पोकर पुत्र हमीराराम मेघवाल को 10,000रूपये, डूंगरपुरा सणाऊ निवासी पेमाराम पुत्र पूनमाराम भील को 12000रूपये, डूंगरपुरा सणाऊ निवासी पुनमाराम पुत्र सरदाराराम भील को 4100रूपये, रतासर निवासी कानाराम पुत्र सोनाराम प्रजापत को 12300रूपये, उपरला निवासी सोहनलाल पुत्र देदाराम विश्नोई को 6400रूपये, बांकलसरा बस्ती निवासी प्रहलादराम पुत्र पीराराम गवारिया को 4100रूपये, सेवरों की बस्ती बीजराड निवासी मूलाराम पुत्र कानाराम जाट को 12000रूपये, मेहरानगढ कोनरा निवासी कचराराम पुत्र अमराराम मेघवाल को 12000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में सेयद मौज अली का तला निवासी ईदा पुत्र मतु मुसलमान को 18200रूपये, ईटादा निवासी लाडुराम पुत्र हरचन्दराम मेघवाल को 4100रूपये, हरपालिया निवासी रसुल खां पुत्र अखला मुसलमान को 6200रूपये, भवानीपुरा भैरूडी निवासी ठाकराराम पुत्र मेघाराम विश्नोई को 8200रूपये, शेरपुरा बामरला निवासी ओमाया पुत्र रासिंगा मुसलमान को 16100रूपये, गौडा निवासी शिवाराम पुत्र चतुराराम मेघवाल को 18200रूपये, शेरपुरा बामरला निवासी छोगाराम पुत्र भेराराम जाट को 14100रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में पिथोनियों की ढाणी निवासी किशनाराम पुत्र देवाराम मेघवाल को 10000रूपये, गोदारों की ढाणी निवासी राजूराम पुत्र कालूराम जाट को 4100रूपये, भोमाणियों की ढाणी सवाऊ पदमसिंह निवासी अणदाराम पुत्र मेघाराम जाट को 6200 रूपये, गिडा निवासी कुभाराम पुत्र चिमाराम मेघवाल को 12000रूपये, साकरी चिडिया निवासी विशनाराम पुत्र खेराजराम जाट को 18200रूपये, कुम्पलिया निवासी कोजीदेवी पत्नी लिछमणाराम मेघवाल को 3200रूपये, मालासर खारडा भारतसिंह निवासी अर्जुनसिंह पुत्र पर्वतसिंह राजपूत को 4100रूपये, परेउ निवासी वेहनराम पुत्र भूराराम जाट को 8200रूपये, खारडा भारतसिंह निवासी सोनाराम पुत्र खेराजराम को 8200रूपये, बेरडपुरा निवासी जसवन्त पुत्र अमराराम जाट को 16100रूपये, बायतु तहसील क्षेत्र में बायतु चिमनजी निवासी मोहनलाल पुत्र नन्दाराम जाट को 4100रूपये, भीमडा निवासी भीमाराम पुत्र चिमनाराम मेघवाल को 14100रूपये, दानोणी मेघवालों की ढाणी निवासी खेताराम पुत्र धोकलाराम को 7900रूपये, मीठिया तला निवासी बागाराम पुत्र वीरूराम राईका को 12000रूपये, जसनाथ नगर नवा सोमेसरा निवासी विशनसिंह पुत्र दीपसिंह राणा राजपूत को 6200रूपये, माडपुरा बरवाला निवासी भेराराम पुत्र भगवानाराम मेघवाल को 2100रूपये, कालानाडा झाक निवासी हरखूदेवी पत्नी जेहु खां ढाढी को 4100रूपये, मेगवालों की बस्ती कानोड निवासी पुनमाराम पुत्र चेनाराम मेगवाल को 8200रूपये तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र के देदरियार निवासी सवाईसिंह पुत्र नरसिंह राजपुत को 4100रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-
राजस्व मंत्री चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बाडमेर, 30 जनवरी। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन सुनवाई करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 31 जनवरी को जोधपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 11बजे चीबी, दोपहर 1 बजे जाजवा एवं 3 बजे सवाउ मूलराज पहुंच जन सुनवाई करेंगे तथा सवाउ मूलराज से 4.30 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शुक्रवार 1 फरवरी को प्रातः 10 बजे बाडमेर जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे तथा 12.30 बजे बाडमेर में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के कार्यक्रम में भाग लेगें। वे बाडमेर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर 2 बजे बायतु पहुंचगे तथा बायतु पंचायत समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी बायतु से सायं 4 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-
औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित
बाडमेर, 30 जनवरी। गुरूवार 31जनवरी को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति, जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर. मेहरा ने बताया कि आगामी बैठक की तिथी से पृथक से अवगत कराया जाएगा।
-0-
Attachments area
बाडमेर, 30 जनवरी। जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में घटित अग्नि प्रकरणों में पीडितों को कुल दो लाख तेहतर हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा) हिमांशु गुप्ता ने बताया बाडमेर तहसील क्षेत्र में मरटाला गाला निवासी हरखसिंह पुत्र चन्दनसिंह रावणा राजपूत को 10,000रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार पचपदरा तहसील क्षेत्र में नवातला निवासी गेनाराम पुत्र दुर्गाराम कुम्हार को 16,100रूपये, चौहटन तहसील क्षेत्र में देदूसर निवासी पोकर पुत्र हमीराराम मेघवाल को 10,000रूपये, डूंगरपुरा सणाऊ निवासी पेमाराम पुत्र पूनमाराम भील को 12000रूपये, डूंगरपुरा सणाऊ निवासी पुनमाराम पुत्र सरदाराराम भील को 4100रूपये, रतासर निवासी कानाराम पुत्र सोनाराम प्रजापत को 12300रूपये, उपरला निवासी सोहनलाल पुत्र देदाराम विश्नोई को 6400रूपये, बांकलसरा बस्ती निवासी प्रहलादराम पुत्र पीराराम गवारिया को 4100रूपये, सेवरों की बस्ती बीजराड निवासी मूलाराम पुत्र कानाराम जाट को 12000रूपये, मेहरानगढ कोनरा निवासी कचराराम पुत्र अमराराम मेघवाल को 12000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में सेयद मौज अली का तला निवासी ईदा पुत्र मतु मुसलमान को 18200रूपये, ईटादा निवासी लाडुराम पुत्र हरचन्दराम मेघवाल को 4100रूपये, हरपालिया निवासी रसुल खां पुत्र अखला मुसलमान को 6200रूपये, भवानीपुरा भैरूडी निवासी ठाकराराम पुत्र मेघाराम विश्नोई को 8200रूपये, शेरपुरा बामरला निवासी ओमाया पुत्र रासिंगा मुसलमान को 16100रूपये, गौडा निवासी शिवाराम पुत्र चतुराराम मेघवाल को 18200रूपये, शेरपुरा बामरला निवासी छोगाराम पुत्र भेराराम जाट को 14100रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में पिथोनियों की ढाणी निवासी किशनाराम पुत्र देवाराम मेघवाल को 10000रूपये, गोदारों की ढाणी निवासी राजूराम पुत्र कालूराम जाट को 4100रूपये, भोमाणियों की ढाणी सवाऊ पदमसिंह निवासी अणदाराम पुत्र मेघाराम जाट को 6200 रूपये, गिडा निवासी कुभाराम पुत्र चिमाराम मेघवाल को 12000रूपये, साकरी चिडिया निवासी विशनाराम पुत्र खेराजराम जाट को 18200रूपये, कुम्पलिया निवासी कोजीदेवी पत्नी लिछमणाराम मेघवाल को 3200रूपये, मालासर खारडा भारतसिंह निवासी अर्जुनसिंह पुत्र पर्वतसिंह राजपूत को 4100रूपये, परेउ निवासी वेहनराम पुत्र भूराराम जाट को 8200रूपये, खारडा भारतसिंह निवासी सोनाराम पुत्र खेराजराम को 8200रूपये, बेरडपुरा निवासी जसवन्त पुत्र अमराराम जाट को 16100रूपये, बायतु तहसील क्षेत्र में बायतु चिमनजी निवासी मोहनलाल पुत्र नन्दाराम जाट को 4100रूपये, भीमडा निवासी भीमाराम पुत्र चिमनाराम मेघवाल को 14100रूपये, दानोणी मेघवालों की ढाणी निवासी खेताराम पुत्र धोकलाराम को 7900रूपये, मीठिया तला निवासी बागाराम पुत्र वीरूराम राईका को 12000रूपये, जसनाथ नगर नवा सोमेसरा निवासी विशनसिंह पुत्र दीपसिंह राणा राजपूत को 6200रूपये, माडपुरा बरवाला निवासी भेराराम पुत्र भगवानाराम मेघवाल को 2100रूपये, कालानाडा झाक निवासी हरखूदेवी पत्नी जेहु खां ढाढी को 4100रूपये, मेगवालों की बस्ती कानोड निवासी पुनमाराम पुत्र चेनाराम मेगवाल को 8200रूपये तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र के देदरियार निवासी सवाईसिंह पुत्र नरसिंह राजपुत को 4100रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-
राजस्व मंत्री चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बाडमेर, 30 जनवरी। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन सुनवाई करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 31 जनवरी को जोधपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 11बजे चीबी, दोपहर 1 बजे जाजवा एवं 3 बजे सवाउ मूलराज पहुंच जन सुनवाई करेंगे तथा सवाउ मूलराज से 4.30 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शुक्रवार 1 फरवरी को प्रातः 10 बजे बाडमेर जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे तथा 12.30 बजे बाडमेर में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के कार्यक्रम में भाग लेगें। वे बाडमेर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर 2 बजे बायतु पहुंचगे तथा बायतु पंचायत समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी बायतु से सायं 4 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-
औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित
बाडमेर, 30 जनवरी। गुरूवार 31जनवरी को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति, जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर. मेहरा ने बताया कि आगामी बैठक की तिथी से पृथक से अवगत कराया जाएगा।
-0-
Attachments area
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें