बुधवार, 30 जनवरी 2019

जोधपुर: बच्चों के मामूली झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक घायल, इलाके में दहशत

जोधपुर में फायरिंग,युवक को लगी गोली*

जोधपुर: बच्चों के मामूली झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक घायल, इलाके में दहशत
जोधपुर में शहर के एक स्कूल के पास यह फायरिंग होने का मामला सामने आया. जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई है.

जोधपुर: बच्चों के मामूली झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक घायल, इलाके में दहशत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह नगर जोधपुर शहर में एक बार फिर फायरिंग की गूंज सुनाई दी है. शहर में मौजूद इस्हाकिया स्कूल के समीप फायरिंग की घटना सामने आई. फायरिंग के दौरान एक युवक के पैर के पंजे से गोली आर-पार चली गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.जानकारी के मुताबिक जोधपुर के एक स्कूल के पास यह फायरिंग होने का मामला सामने आया. बताया जा रहा कि बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े के दौरान आपसी समझाइश की जा रही थी. इसी दौरान नदीम नाम के युवक ने समझाइश के लिए आए हैदर नाम के युवक से पहले तो गाली-गलौज की, फिर गुस्से में आकर उस पर फायरिंग कर दी है. जिसमें हैदर के पैर में गोली लग गई. जिस इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने हैदर की तबीयत खतरे से बाहर बताई है.वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो छोटे बच्चों के झगड़े में समझाइश के दौरान नदीम उर्फ हाथी ने फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद हाथी यानी नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सदर कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें