बुधवार, 30 जनवरी 2019

झालावाड़ शहीद दिवस पर रखा दो मिनट का मौन

झालावाड़ शहीद दिवस पर रखा दो मिनट का मौन

झालावाड़ 30 जनवरी। शहीद दिवस पर शहीदों की स्मृति में जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई।
इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ डॉ. राकेश कुमार मीणा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आरएस झंवर, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, स्काउट कमिश्नर कृष्ण मोहन देवड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्काउट व गाईड ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर द्वारा सभी को तम्बाकू उत्पादों एवं नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।
---00---
उन्हैल नागेश्वर के उप सरंपच के उपचुनाव 5 फरवरी को 
झालावाड़ 30 जनवरी। राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) 1994 के नियम 67 के अनुसार पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत उन्हैल नागेश्वर में उप सरपंच के रिक्त पद का उपचुनाव 5 फरवरी, 2019 को निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धाथ सिहाग ने बताया कि उप चुनाव के आयोजन हेतु तहसीलदार गंगधार को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार गंगधार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें