गुरुवार, 31 जनवरी 2019

बाडमेर के जानियाना में पुलिस कर्मी की दादागिरी,अवैध खनन में जुटा,उसका दावा एक लाख रुपये सुविधा शुल्क देता हूँ ,जो करना है कर लो*

*बाडमेर के जानियाना में पुलिस कर्मी की दादागिरी,अवैध खनन में जुटा,उसका दावा एक लाख रुपये  सुविधा शुल्क देता हूँ ,जो करना है कर लो*


*बाडमेर बजरी के अवैध खनन से करोड़ो के वारे न्यारे कर रहे बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि किसानों की खातेदारी जमीन में दादागिरी से अवैध खनन करते है विरोध करने पर पुलिस और अपनी पहुंच का डर बताने के साथ रातों रात गायब करने की धमकियां दी जा रही है।।ऐसा ही एक बड़ा मामला बालोतरा के जानियाना में सामने आया ।जंहा एक पुलिस कर्मी धड़ले से वर्दी की आड़ में में खातेदारों की जमीन में अवैध खनन कर रहा है ।इसके हौसले इतने बुलंद है कि खातेदारों द्वारा विरोध करने पर उन्हें रातों रात उठा देने की धमकियां दी जाती है जानियाना गांव की जमीन को जगह जगह से खोद डाला है ।प्रतिदिन चालीस से अधिक ट्रेक्टर भरे जा कर अवैध परिवहन हो रहा है।इस पुलिसकर्मी का दावा है कि वो प्रतिमाह एक लाख रोये बंधी के देता है।।इस पुलिस कर्मी का साथ एक बदमाश परवर्ती का युवक दे रहा है जिसका ट्रेक्टर पिछले महीनों पकड़ा गया था।।लम्बी जदोजहद के बाद कुछ दिन पूर्व ट्रेक्टर वापस दिया।।यह व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी भी करता है।।ग्रामीणों ने बताया कि ये लोग संगठित अपराध करते है ग्रामीणों को डराते धमकाते रहते है।।कई लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे है।।ग्रामीणों की शिकायत की सुनवाई न प्रशासन कर रहा है न पुलिस कर रही न ही खनिज विभाग।।आखिर ग्रामीणों को राहत कौन देगा।।सरकार बदल गई मगर इन लोगो की परवर्ती नही बदली।।एक पुलिसकर्मी खुलेआम बजरी का अवैध खनन और परिवहन कर रहा पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही।इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। ग्रामीणों ने चेरावनी दी है कि अवैध खनन जल्द नही रुकवाया तो आंदोलन कर जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा और प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिल न्याय मांगेगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें