बुधवार, 30 जनवरी 2019

बाड़मेर चिकित्सा मंत्री शर्मा आज बाड़मेर आएंगे

शहीदों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन

बाड़मेर, 30 जनवरी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रेलवे स्टेशन के आगे आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी समेत विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक तथा विद्यालयों के बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इस दौरान रामधुन एवं गांधीजी के भजनांे ‘‘रघुपति राधव राजा राम‘‘..,‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिए...‘‘ की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में मौन धारण करने की सूचना के लिए सायरन बजाया गया। इसके उपरान्त शहीदांे की स्मृति मंे दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन द्वारा तम्बाकू एवं नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करने बाबत तथा जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल द्वारा कुष्ठ रोग के उनमूलन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया। 


बाड़मेर चिकित्सा मंत्री शर्मा आज बाड़मेर आएंगे


बाड़मेर,30 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को बाड़मेर आएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे जैसलमेर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत जिला मुख्यालय पर दोपहर 3.30 बजे विभागीय अधिकारियांे के साथ स्वाइन फ्लू एवं मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के इंतजामांे की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत चिकित्सा मंत्री शाम 6 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
चिकित्सा राज्यमंत्री गर्ग आज बालोतरा आएंगे
बाड़मेर, 30 जनवरी। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग गुरूवार को बालोतरा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री गर्ग गुरूवार को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बालोतरा पहुंचेगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत  उनका दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें