बुधवार, 31 अक्तूबर 2018

ये दिग्गज होंगे भाजपा के स्टार प्रचारक

ये दिग्गज होंगे भाजपा के स्टार प्रचारक

नई दिल्ली। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों सियासी पारे में जोरदार उबाल आया हुआ है। चुनाव में जीत और सत्ता के लिए होने वाले संघर्ष के लिए राजनीतिक दल अपने अपने यौद्धा तैयार करने में जुटे हैं। वहीं चुनाव में किसी भी पार्टी के प्रति माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रचारकों-स्टार प्रचारकों को लेकर भी कवायदें की जा रही है। इसी बीच सबसे पहले फर

बाड़मेर न्यूज ट्रैक आपको बता रहा है भाजपा के उन स्टार प्रचारकों के नाम, जो विधानसभा चुनाव में अपने अपने इलाकों में जाकर पार्टी एवं पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।

भाजपा के इन स्टार प्रचारकों की सूची में से अधिकांश पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ​के साथ ही कई केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं वरिष्ठ नेताओं पर भी राजस्थान के रण में पार्टी की फतेह का ध्वज फहराने के लिए लोगों में पार्टी के प्रति माहौल बनाने और पार्टी प्रत्याशी की जीत की राह आसान बनाने का जिम्मा रहेगा।

ये हैं भाजपा के स्टार प्रचारकों के नाम :
नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष
वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री, राजस्थान
ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
प्रकाश जावड़ेकर, चुनाव प्रभारी, प्रदेश भाजपा
राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृह मंत्री
सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री
स्मृति ईरानी, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, केन्द्रीय मंत्री
गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री
अर्जुन मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री
पीपी चौधरी, केन्द्रीय मंत्री
सीआर चौधरी, केन्द्रीय मंत्री
विजय गोयल, केन्द्रीय मंत्री
किरोड़ीलाल मीणा, सांसद
नारायण पंचारिया, सांसद
रामनारायण डूडी, सांसद
रामकुमार वर्मा, सांसद
परेश रावल, सांसद
हेमा मालिनी, सांसद
किरण खेर, सांसद
गुलाबचंद कटारिया, गृह मंत्री
मदनलाल सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
अशोक परनामी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष
अविनाश राय खन्ना, प्रदेश प्रभारी
वी सतीश, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री
चंद्रशेखर, संगठन महामंत्री, प्रदेश भाजपा
मनोज तिवाड़ी, प्रदेशाध्यक्ष, दिल्ली भाजपा
प्रकाश सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री, पंजाब
जनार्दन सिंह गहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता
राजेन्द्र गहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता
जसवंत सिंह विश्नाई, वरिष्ठ भाजपा नेता

जेसलमेर। एलबीएस स्कूल में बच्चो ने उत्साह के साथ मनाई दीवाली

जैसलमेर । एलबीएस स्कूल में बच्चों ने उत्साह के साथ मनाई दिवाली


रिपोर्ट :- नवीन वाधवानी / जैसलमेर

— रोशनी के पटाखे छोड़े और विभिन्न साज सज्जा के मुकाबलों में हिस्सा लिया

जैसलमेर । स्थानीय एलबीएस स्कूल परिसार में, दिवाली छुट्टियों से पहले बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन ने जमकर दीपावली मनाई जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया ।  इस अवसर पर दीपक सजाने का बच्चों में मुकाबला हुआ और स्कूल टीचर्स की देखरेख ने रोशनी के पटाखों को जला कर दिवाली त्यौंहार की उपयोगिता और महत्व समझा गया । इसमें विभिन्न प्रकार के मुकाबले जैसे रंगोली बनाना, दिये की सजावट, मोमबत्ती की सजावट, कार्ड बनाना आदि भी करवाए गए।


जैसलमेर । आज लाणेला के रण में दौड़ेंगे सैकड़ों घोड़े

जैसलमेर। आज लाणेला के रण में दौडेंगे सैकड़ो घोड़े

रिपोर्ट: -  नवीन वाधवानी / जैसलमेर

जैसलमेर । श्री लक्ष्मीनाथ जी पशुमेला आयोजन समिति द्वारा जैसलमेर में लाणेला के रण में 1 नवम्बर की रोज भव्य घुड़दौड़ का आयोजन किया जाएगा ।समिति द्वारा अपने स्तर पर आयोजित इस अनूठी घुड़दौड़ में भाग लेनें सैकडों घोड़े पहुंचेंगे। यहां लोगो के लिये 2 करोड़ की कीमत का टाकी घोड़ा भी आकर्षक का केन्द्र रहेगा । इस आयोजन में चार प्रकार की अलग अलग घुड़दौड़ों (बड़ी रेवाल, छोटी रेवाल, चोबाल या माधरी ओर गैलप) का आयोजन किया जाएगा ।



इसमें प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान पर आने वाले घुड़सवारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । घुड़दौड़ के लिए जैसलमेर में दूर तक फैला यह लाणेला का रण लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है।


इस पशुमेले में जैसलमेर के अलावा लगभग 18 शहरों बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, फलोदी, जालोर , सूरत, भीनमाल, सिणधरी, तिलवाड़ा, फैजाबाद, कच्छ भुज, नोसेरी, नारोली, सायण, अहमदाबाद ओर गांगन से भी घुड़सवार अपने घोड़ों के साथ भागलेने जैसलमेर आना शुरू हो गए है ।इस भव्य घुड़दौड़ में लगभग500 से 600 घोड़े अपना भाग्य आजमाएंगे। इस प्रकार के पशुमेलो के आयोजन से जैसलमेर के पशुप्रेमियो के साथ यहाँ के पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।


रविवार से ही इस घुड़दौड़ में भाग लेने के लिए घुड़सवार अपने घोड़ों के साथ पहुंचना स्टार्ट हो गए है । आयोजन समिति द्वारा घोड़ों के चारे पानी की मुफ्त व्यवस्था व घुड़सवारों के मनोरंजन के लिये रात्रि में मंगनिहारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था भी रखी गयी है ।

*जेसलमेर पहुंचने पर मानवेन्द्र सिंह जसोल का ऐतिहासिक स्वागत।।


*जेसलमेर पहुंचने पर मानवेन्द्र सिंह जसोल का ऐतिहासिक स्वागत।।




भारी भीड़ उमड़ी स्वागत में।।फूलों की बरसात से स्वागत ।।खुली जीप में रोड शो लोगो का अभिवादन।।वरिष्ठ नेता रूपाराम धनदे,सुनीता भाटी,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व सभापति अशोक तंवर,जेसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर,युथ अध्यक्ष विकास बादशाह,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी,छोटू खान कन्धारी सहित हज़ारो समर्थकों के साथ रोड शौ।।अभी कांग्रेस कार्यालय मे होगा भव्य स्वागत।।वरिष्ठ कांग्रेस जन कार्यालय में उपस्थित ।।*

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

*3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार व दो वाहन जब्त*

*3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार व दो वाहन जब्त*
         

  बाड़मेर 30 अक्टूबर । बाड़मेर जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भरी मात्रा में 3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर दो वाहन जब्त किये है ।
          पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है ।
      श्री अग्रवाल ने बताया कि थाना सदर स्पेशल टीम प्रभारी श्री चुन्नीलाल की कोतवाली क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ  की खरीद फरोख्त होने की सूचना पर थानाधिकारी कोतवाली श्री लुणाराम मय पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मी नगर स्थित रहवासीय मकान मे दबिश दी जाकर चौहटन बाड़मेर निवासी दमाराम पुत्र श्री देराजराम जाट (35)   व सदर बाड़मेर निवासी गोगाराम पुत्र श्री रामाराम जाट (20) के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम पोस्त डोडा बरामद कर दो वाहन र्स्कोपियो व स्कुटी को जब्त करने मे महत्वूपर्ण सफलता  हासिल की गई है।
       अपराधियों के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण जारी हैं।
                                   ----------

*थार की राजनीति और राजनीतिज्ञ फिर चोंकायेंगे* *कई दिग्गजों के इधर उधर होने की चर्चाएं।।*




*थार की राजनीति और राजनीतिज्ञ फिर चोंकायेंगे*

*कई दिग्गजों के इधर उधर होने की चर्चाएं।।*

*थार की राजनीति में टिकट को लेकर घमासान मचा है। ऐसा ग़दर टिकट को लेकर कोई पहली बार नही है।।भाजपा और कांग्रेस इस बार कोई रिस्क लेने की स्थति में नही है। प्रतिदिन टिकट फाइनल होने की अफवाहों का बाजार गर्म होता है। दोनो दलों ने पता नही कितनी स्तरीय कमिटियां टिकट वितरण के लिए बना रखी है।प्रतिदिन टिकटों को लेकर दोनो दलों के वरिष्ठजन मगजमारी कर रहे।।समस्या दोनो दलों में है कि सर्वे या रायसुमारी में जनता की अनदेखी की गई। रायसुमारी और सर्वे कार्यकर्ताओ से ली गई तो नाम वो के वो ही आ रहे। नए चेहरे कुछ सीट पर प्रभावी बन कर उभरे है तो कई जगह नए चेहरे ही नही मिल रहे।।बाड़मेर जेसलमेर की राजनीति में मतदाताओं और राजनीति में रुचि रखने वालों की धड़कने बढ़ी हुई है। उत्सुकता चरम पर है। हर नेता का समर्थक अपने नेता की टिकट फाइनल बता रहे है तो कई नेता समर्थकों के माध्यम से खबरे भी वायरल करा पार्टियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है।तो कुछ नेताओं पार्टियों दवाई टिकट वितरण के लिए जारी गाइड लाइन और वरिष्ट नेताओ के वक्तव्य का सहारा लेकर खबरों में बने रह रहे है।।
*आने वाले दिनों में थार की राजनीति में बड़ी उठा पटक का दौर चलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।दोनो दलों के कई चेहरे पार्टियां बदलेंगे।।टिकट वितरण के साथ फिर धमाकों के दौर शुरू होगा।।सुप्रीम कोर्ट ने भले ही दीपावली को पटाखे चलाने का समय निर्धारित कर दिया पर राजनीतिक बम फूटने का समय निर्धारित नही है इसीलिए धमाके तो होने ही है।खासकर शिव,चौहटन,बाड़मेर, जेसलमेर की सीटों पर टिकट वितरण के बाद बम फूटेंगे। बाडमेर एक बड़े नेता दस जनपथ पुराने साथियों के माध्यम से सम्पर्क साधने के प्रयास कर रहे है ऐसी भी खबर है ।।भाजपा ने जो टिकट बाडमेर जेसलमेर केलिए तय किये थे उन नामो से अमित शाह द्वारा 4 दिन पहले ही कराए गए सर्वे में उन उम्मीदवारों को जीत के लायक नही समझा तो फिर स्क्रीनिंग हुई।।कल शिव से गिरधर सिंह कोटड़ा को खास तौर से मुख्यमंत्री ने जयपुर बुलाया।।कांग्रेस एक दो सीटों को छोड़ सबपे उम्मीदवार तय कर चुकी है।।एक नवम्बर को जेसलमेर को सीट का भविष्य निर्धारण होगा।।यह तय है दोनो दलों की सेफ सूची एक एक दिवाली से पहले आएगी बाकी दिवाली के बाद।।।भाजपा में टिकट संघ,वसुंधरा राजे और अमित शाह के बीच डोल रही है।।वसुंधरा राजे के प्रत्यासी संघ को पसन्द नही आ रहे।।अमित शाह डंडा लेकर तैयार है संघ की पैरवी और तवज्जो देने के लिए।।बार बार सर्वे और रायसुमारी के बाद भी उम्मीदवार तय नही हो रहे।।

*हेमाराम चौधरी पहुंचे मानवेन्द्र सिंह से मिलने,किया कांग्रेस में स्वागत*

*हेमाराम चौधरी पहुंचे मानवेन्द्र सिंह से मिलने,किया कांग्रेस में स्वागत*


*कांग्रेस के दिग्गज किसान नेता पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी आज मानवेन्द्र सिंह से मिलने उनके निवास पहुंचे।।हेमाराम चौधरी ने मानवेन्द्र सिंह का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से कांग्रेस मजबूत हुई।।नया इतिहास इन चुनाव में रचेंगे मिलकर।।हेमाराम चौधरी के साथ युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ थे।करीब आधा घण्टे तक दोनो के बीच राजनीतिक चर्चा हुई।। हेमाराम चौधरी के आने से उन कयासों पर विराम लगा जो हेमाराम के मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश पर नाराज होने की बात कह रहे थे। जातिवाद की राजनीति करने वालो के चेहरे पर शिकन आ गई इस मुलाकात से।*

सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

विधानसभा चुनाव / राजस्थान में जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने हुंकार रैली में किया नई पार्टी का ऐलान, बोतल होगा चुनाव चिन्ह

विधानसभा चुनाव / राजस्थान में जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने हुंकार रैली में किया नई पार्टी का ऐलान, बोतल होगा चुनाव चिन्ह
जनसभा को संबोधित करते विधायक हनुमान बेनीवाल
जयपुर. राजस्थान में आगामी चुनाव से पहले निर्दलीय विधायक और जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने नई पार्टी का एेलान कर दिया। बेनीवाल ने सोमवार को मानसरोवर के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर आयोजित किसान हुंकार रैली के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणा की। जिसका चुनाव चिन्ह बोतल रहेगा। रैली व आमसभा में प्रदेशभर से आए हजारों की संख्या में बेनीवाल के समर्थकों के अलावा विभिन्न पार्टी के प्रमुख मौजूद थे। इनमें तीसरे मोर्चे को समर्थन देने के लिए भारत वाहिनी पार्टी के प्रमुख घनश्याम तिवाड़ी, रालोद के अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी, दलित नेता उदाराम मेघवाल व अन्य शामिल थे।




निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने मंच पर एक छोटी बच्ची को बुलाया। फिर उसके हाथों के बटन दबवाकर नई पार्टी की घोषणा की। इन तीसरे मोर्चे की नई पार्टी का स्लोगन स्वच्छ, सरल और समर्पित रखा गया है।



बेनीवाल ने अपने भाषण में कहा कि आगामी चुनावों में राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सरकार ही बनेगी। उन्होंने वर्तमान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने अपराधियों को संरक्षण दिया है।

राज्य कर्मचारियों का अपमान किया। जब वे हड़ताल पर थे तो उनकी भी सुनवाई नहीं कि और आचार संहिता लागू करवा दी। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में उन्होंने भगत सिंह की भूमिका में लड़ाई लड़ी है।

यदि हर युवा भगत सिंह और महिलाएं झांसी की रानी बनकर चुनाव में सरकार के खिलाफ लड़ेंगे तो ये दोनों पार्टियां साफ हो जाएंगी। हम बीजेपी ओर कांग्रेस में वोट को बंटने नहीं देंगे। प्रदेश में अगली सरकार तीसरा मोर्चा ही मिलकर बनाएगा।

भारत ने गोलाबारी कर रहे पाक के सैन्य प्रशासनिक मुख्यालय को निशाना बनाया, रिहायशी इलाकों को बचाया

भारत ने गोलाबारी कर रहे पाक के सैन्य प्रशासनिक मुख्यालय को निशाना बनाया, रिहायशी इलाकों को बचायाIndian Army Attack on Pakistani Army HQ in reply 23rd Oct attack in Poonch
श्रीनगर. पाकिस्तान के सीज फायर वॉयलेशन के जवाब में भारतीय सेना ने उसकी सेना के प्रशासनिक मुख्यालय को निशाना बनाया है। सैन्य अधिकारी के मुताबिक, 23 अक्टूबर को पाक सेना ने पुंछ और झलास इलाके में सीज फायर वॉयलेशन किया था। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने एलओसी के पास पीओके स्थित पाक मुख्यालय पर फायरिंग की। हालांकि, इस दौरान सेना ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि रिहायशी इलाकों पर कार्रवाई का असर ना हो।न्यूज एजेंसी ने सोमवार को भारतीय सेना की कार्रवाई का वीडियो जारी किया। इसमें फायरिंग के बाद पाकिस्तानी सेना के उस हेडक्वॉर्टर से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है, जिसे भारत ने निशाना बनाया था।



मुख्यालय से धुआं उठता देखा गया

लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया था- बीते मंगलवार को पुंछ मेें भारतीय सेना के कैंप और कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग की वजह से विस्फोट हुए थे। हालांकि, इस दौरान किसी जवान को क्षति नहीं पहुंची थी। सूत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी इलाके में सेना के प्रशासनिक मुख्यालय से धुआं उठता देखा गया था।



तीन पाकिस्तानी गांवों को कार्रवाई से दूर रखा

भारत ने जवाब देते वक्त इस बात का पूरा ध्यान रखा कि मुख्यालय से सटे तीन पाकिस्तानी गांव हजीरा, निकियाल और समानी के रहवासियों को जवाबी कार्रवाई से कोई नुकसान ना हो। ये तीनों गांव एलओसी के पास हैं।

*बालोतरा। निजी बस पलटने से एक कि मौत, 13 घायल*



*बालोतरा। निजी बस पलटने से एक कि मौत, 13 घायल*


बालोतरा । सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली एक निजी बस सांय करीबन छः बजे  पलटी खा गई। बस के पलटने से उसमे सवार  आदा राम पुत्र श्री सवाराम उम्र-55 जाती देवासी निवासी डंडाली की हुई मौके पर मौत मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिह भाटी  व आस पास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 108 मौके पर देरी से पहुची जिससे घायलों को निजी वाहनों से बालोतरा रैफर किया प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोतरा से बायतु जाने वाली निजी बस गवरियों के टांके से आगे सिणली के समीप संतुलन बिगडऩे से पलटी खा गई। बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बस में सवार घायल भोपाराम पुत्र गोरधनराम उम्र 51 निवासी सिणली, लाधु पत्नी डालू जाणी उम्र 40 वर्ष निवासी वजावास, हरबू पत्नी बाबूजी उम्र 25 वर्ष सिणली, कमला पत्नी आसुराम प्रजापत उम्र 35 वर्ष सिणली, मोहनलाल पुत्र कोजाराम मेघवाल उम्र 65 तिलवाड़ा, पुरखाराम पुत्र धुंधलाराम देवासी उम्र 32 वर्ष, जतना पत्नी लालसिंह राजपुत उम्र 70 वर्ष सिणली, श्रवण पुत्र बाबूलाल उम्र 5 वर्ष सिणली, सोमा भभूताराम उम्र 65 वर्ष तिलवाड़ा, गंगाराम पुत्र नाथाराम मेगवाल उम्र 60 वर्ष तिलवाड़ा, मीरा प्रहलादसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष सिणली, हरीश पुत्र गंगाराम उम्र 27 वर्ष जाट सिणली घायल हुए। जिसमें 4 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। जबकि शेष घायलों का राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचार चल रहा हैं । घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी पुष्पेंद्र वर्मा अस्पताल पहुंचे । 

*कार्यकर्ताओ का दिन भर जमावड़ा,कोने कोने से आये समर्थक मानवेन्द्र सिंह से मिलने*

*कार्यकर्ताओ का दिन भर जमावड़ा,कोने कोने से आये समर्थक मानवेन्द्र सिंह से मिलने*

*बाड़मेर कंग्रेस जॉइन करने के बाद पहली बार बाड़मेर पहुँचजे मानवेन्द्र सिंह जसोल से मिलने आज दिन भर दोनो जिलो से मिलने वालों का जमावड़ा रहा।।समर्थकों ने कांग्रेस जॉइन करने पर खुशी जताते हुए कहा कि जनता को इसका अब फायदा मिलेगा।।समर्थकों ने जन समस्याओं पे भी चर्चा की।।बिजली कनेक्शनों में हो रही देरी को लेकर मानवेन्द्र सिंह ने उच्च अधिकारियों से बात की।।मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि अब जनता की नही सुनने वालों को बख्शा नही जाएगा।।

31 को मानवेन्द्र सिंह जैसलमेर आएंगे*रोड शो होगा

*31 को मानवेन्द्र सिंह जैसलमेर आएंगे*रोड शो होगा

*कांग्रेस के नेता शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल कांग्रेस जॉइन के बाद पहली बार जेसलमेर 31 अक्टूबर को पहुंचेंगे।।बाड़मेर से प्रातः नो बजे रवाना होंगे।।बाङमेर से जेसलमेर के बीच जगह जगह मानवेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत होगा।।जालीपा,बोथिया,भाडखा,निम्बला,शिव,गूंगा, देवका,खोडाल,फतेहगढ़,सांगड,देवीकोट ,यूनियनचौराहा पर मानवेन्द्र सिंह का कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया जाएगा।।*

*जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में परीक्षा पूर्व उत्तर तालिका उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का खुलासा

*जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में परीक्षा पूर्व उत्तर तालिका उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का खुलासा*         

जयपुर 29 अक्टूबर । अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि रविवार को एक संगठित गिरोह द्वारा जेल प्रहरी परीक्षा में प्रथम पारी के कुछ अभ्यार्थियों को अनुचित लाभ पहुॅचाने के उद्देश्य से परीक्षा के पूर्व उक्त परीक्षा की उत्तर कुंजी परीक्षार्थी को उपलब्ध कराकर नकल कराने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर महानिरीक्षक पुलिस एसओजी व पुलिस अधीक्षक एसओजी को उपरोक्त आसूचना को विकसित कर अविलम्ब आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये थे।
        उपरोक्त आसूचना के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक एसओजी श्री मनीष अग्रवाल के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री करन शर्मा, पुलिस निरीक्षक श्री विजय राय पु.नि. हमराह कानि. रामलाल 6701, राजेन्द्र कानि 6755, कानि महावीर सिह न 745 भूपेन्द्र सिंह 400 चालक भंवर नं 457 मय वाहन सरकारी के आर्य इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग टेक्नोलोजी, कूकस पहुंचे। जहॉ पर दो संदिग्ध परीक्षार्थियों को रोककर पूछताछ की तो एक परीक्षार्थी ने अपना नाम ओमवीर सिंह उर्फ कालू पुत्र श्री शमशेर सिंह जाट (22) निवासी गांव दूधवा थाना आदमपुर डाडी तहसील चरखीदादरी जिला चरखीदादरी हरियाणा हाल मकान नं. बी 61 जमुनापुरी मुरलीपुरा स्कीम नियर रोज पब्लिक स्कूल थाना मुरलीपुरा जयपुर होना बताया। जिसको चैक किया तो उसके पास मोबाईल में एक उत्तरतालिका प्राप्त हुई। दूसरे परीक्षार्थी ने अपना नाम राधेश्याम पुत्र श्री गोविन्द राम अहीर (20) निवासी मोहनपुरा कालाडेरा के पास थाना कालाडेरा जिला जयपुर होना बताया जिसको चैक किया तो उसके पास एक हस्त लिखित उत्तरतालिका प्राप्त हुई। परीक्षा देकर आ रहे परीक्षार्थीयो से उत्तरतालिका मे अंकित उत्तरो के विषय मे मालूमात की तो रविवार को हुई जेल प्रहरी परीक्षा 2018 के प्रश्न पत्र  समय 09.00 एएम से 11.00 एएम प्रथम पारी से संबंधित उत्तर होना ज्ञात हुआ। इस पर हर दोनो को जरिये फर्द जुर्म धारा 420,120 बी आई पी सी व 43/66, 72 आईटी एक्ट संशोधित अधिनियम 2008 मे पृथक-पृथक गिरफ्तार किया गया। 
     इसके अतिरिक्त एस0ओ0जी द्वारा 25 अक्टूबर 2018 को रेल्वे ग्रुप डी की ऑनलाईन परीक्षा में उत्तर तालिका उपलब्ध करवाने के आरोप में वांछित अभियुक्त अजय कुमार शर्मा पुत्र रमेशचन्द शर्मा निवासी मासलपुर जिला करौली व सतीश शर्मा पुत्र रमेशचन्द शर्मा निवासी मासलपुर जिला करौली हाल निवासीगण कावेरी पथ, मानसरोवर जयपुर को महुवा, जिला दौसा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।
        पुलिस अधीक्षक एसओजी श्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तारषुदा अभियुक्तों से गिरोह के सरगना बाबत् पूछताछ जारी है।
                                      ---------

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज आॅपरेशन वेलकम के तहत 05 लपके गिरफतार*

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज  आॅपरेशन वेलकम के तहत 05 लपके गिरफतार*
           

*सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29.10.2018 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह, जितेन्द्र एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा जैसलमेर शहर में कार्यवाही करते हुए 04 लपको ललित कुमार पुत्र चम्पालाल  निवासी गगना पाड़ा जैसलमेर, बसंत आचार्य पुत्र  पुरुषोत्तम आचार्य  निवासी आचार्य पाड़ा जैसलमेर, पृथ्वीराज सिंह पुत्र  राजू सिंह निवासी कुन्डा, झिंझनियाली, जैसलमेर एवं चमनलाल पुत्र घनश्यामदास निवासी रामनगर जैसलमेर को लपकागिरी करते हुए हवेली के पास से अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया तथा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में कानि गजेन्द्रसिंह, चरणसिंह, जसवन्तसिंह, विजेन्द्र चालक द्वारा वार म्यूजियम पर पर्यटकों को परेशान करते हुए जेठमालसिंह पुत्र हुकमसिंह उम्र 20 साल जाति राजपूत निवासी दरबालिया पीएस गडरा रोड बाडमेर पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन ग्राउंण्ड में सेरेमोनियल परेड की ली सलामी* *सेरेमोनियल परेड में शरीक हुए अधिकारी/कर्मचारी*

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन ग्राउंण्ड में सेरेमोनियल परेड की ली सलामी*

*सेरेमोनियल परेड में शरीक हुए अधिकारी/कर्मचारी*

*विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लाईन में हुआ सम्पर्क सभा का आयोजन*

*पुलिस अधीक्षक ने सुना अधिकारीयों/कर्मचारीयो की समस्याओ को, दिये गये निराकरण के प्रभावी आदेश*

       पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने तथा जवानों के शारीरिक मजबूत बनाने हेतु प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को पुलिस लाईन जैसलमेर में परेड का आयोजन किया जा रहा है, उसी कड़ी में आज दिनांक 29-10-2018 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा  परेड में शरीक हुए। जिसमे सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारी शरीक हुए। जिला पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली ओर परेड का निरीक्षण किया।

*पुलिस लाईन सम्पर्क सभा का आयोजन, सुना समस्याओं को*
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर  जगदीश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस के अधिकारीगण व जवान शरीक हुए, सम्पर्क सभा में अधिकारियों/कर्मचारियों  की विभिन्न समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण बाबत् आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस का ध्येय वाक्य ‘‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय‘‘ को चरितार्थ करने हेतु हमेशा तत्पर रहने के निर्देश दिये तथा शरीर को स्वस्थ रखने हेतु हमेशा व्यायाम एवं योग करने के निर्देश दिये। अगर शरीर स्वच्छ रहेगा तो हमारा मन एवं दिमाग भी स्वच्छ रहेगा जिससे ड्यूटी के दौरान मानसिक टेन्शन दूर होगा। इसके अलावा समस्त स्टाॅफ को आज के परिवेश में कम्प्यूटर सिखने पर जोर दिया गया। तथा सभी को यातायात नियमो का कडाई से पालन करने की हिदायत की गई। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर वक्त तत्पर रहने की बात कही।