सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

*कार्यकर्ताओ का दिन भर जमावड़ा,कोने कोने से आये समर्थक मानवेन्द्र सिंह से मिलने*

*कार्यकर्ताओ का दिन भर जमावड़ा,कोने कोने से आये समर्थक मानवेन्द्र सिंह से मिलने*

*बाड़मेर कंग्रेस जॉइन करने के बाद पहली बार बाड़मेर पहुँचजे मानवेन्द्र सिंह जसोल से मिलने आज दिन भर दोनो जिलो से मिलने वालों का जमावड़ा रहा।।समर्थकों ने कांग्रेस जॉइन करने पर खुशी जताते हुए कहा कि जनता को इसका अब फायदा मिलेगा।।समर्थकों ने जन समस्याओं पे भी चर्चा की।।बिजली कनेक्शनों में हो रही देरी को लेकर मानवेन्द्र सिंह ने उच्च अधिकारियों से बात की।।मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि अब जनता की नही सुनने वालों को बख्शा नही जाएगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें