सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

*बालोतरा। निजी बस पलटने से एक कि मौत, 13 घायल*



*बालोतरा। निजी बस पलटने से एक कि मौत, 13 घायल*


बालोतरा । सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली एक निजी बस सांय करीबन छः बजे  पलटी खा गई। बस के पलटने से उसमे सवार  आदा राम पुत्र श्री सवाराम उम्र-55 जाती देवासी निवासी डंडाली की हुई मौके पर मौत मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिह भाटी  व आस पास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 108 मौके पर देरी से पहुची जिससे घायलों को निजी वाहनों से बालोतरा रैफर किया प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोतरा से बायतु जाने वाली निजी बस गवरियों के टांके से आगे सिणली के समीप संतुलन बिगडऩे से पलटी खा गई। बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बस में सवार घायल भोपाराम पुत्र गोरधनराम उम्र 51 निवासी सिणली, लाधु पत्नी डालू जाणी उम्र 40 वर्ष निवासी वजावास, हरबू पत्नी बाबूजी उम्र 25 वर्ष सिणली, कमला पत्नी आसुराम प्रजापत उम्र 35 वर्ष सिणली, मोहनलाल पुत्र कोजाराम मेघवाल उम्र 65 तिलवाड़ा, पुरखाराम पुत्र धुंधलाराम देवासी उम्र 32 वर्ष, जतना पत्नी लालसिंह राजपुत उम्र 70 वर्ष सिणली, श्रवण पुत्र बाबूलाल उम्र 5 वर्ष सिणली, सोमा भभूताराम उम्र 65 वर्ष तिलवाड़ा, गंगाराम पुत्र नाथाराम मेगवाल उम्र 60 वर्ष तिलवाड़ा, मीरा प्रहलादसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष सिणली, हरीश पुत्र गंगाराम उम्र 27 वर्ष जाट सिणली घायल हुए। जिसमें 4 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। जबकि शेष घायलों का राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचार चल रहा हैं । घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी पुष्पेंद्र वर्मा अस्पताल पहुंचे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें