सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज आॅपरेशन वेलकम के तहत 05 लपके गिरफतार*

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज  आॅपरेशन वेलकम के तहत 05 लपके गिरफतार*
           

*सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29.10.2018 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह, जितेन्द्र एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा जैसलमेर शहर में कार्यवाही करते हुए 04 लपको ललित कुमार पुत्र चम्पालाल  निवासी गगना पाड़ा जैसलमेर, बसंत आचार्य पुत्र  पुरुषोत्तम आचार्य  निवासी आचार्य पाड़ा जैसलमेर, पृथ्वीराज सिंह पुत्र  राजू सिंह निवासी कुन्डा, झिंझनियाली, जैसलमेर एवं चमनलाल पुत्र घनश्यामदास निवासी रामनगर जैसलमेर को लपकागिरी करते हुए हवेली के पास से अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया तथा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में कानि गजेन्द्रसिंह, चरणसिंह, जसवन्तसिंह, विजेन्द्र चालक द्वारा वार म्यूजियम पर पर्यटकों को परेशान करते हुए जेठमालसिंह पुत्र हुकमसिंह उम्र 20 साल जाति राजपूत निवासी दरबालिया पीएस गडरा रोड बाडमेर पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें