सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

*जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में परीक्षा पूर्व उत्तर तालिका उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का खुलासा

*जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में परीक्षा पूर्व उत्तर तालिका उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का खुलासा*         

जयपुर 29 अक्टूबर । अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि रविवार को एक संगठित गिरोह द्वारा जेल प्रहरी परीक्षा में प्रथम पारी के कुछ अभ्यार्थियों को अनुचित लाभ पहुॅचाने के उद्देश्य से परीक्षा के पूर्व उक्त परीक्षा की उत्तर कुंजी परीक्षार्थी को उपलब्ध कराकर नकल कराने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर महानिरीक्षक पुलिस एसओजी व पुलिस अधीक्षक एसओजी को उपरोक्त आसूचना को विकसित कर अविलम्ब आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये थे।
        उपरोक्त आसूचना के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक एसओजी श्री मनीष अग्रवाल के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री करन शर्मा, पुलिस निरीक्षक श्री विजय राय पु.नि. हमराह कानि. रामलाल 6701, राजेन्द्र कानि 6755, कानि महावीर सिह न 745 भूपेन्द्र सिंह 400 चालक भंवर नं 457 मय वाहन सरकारी के आर्य इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग टेक्नोलोजी, कूकस पहुंचे। जहॉ पर दो संदिग्ध परीक्षार्थियों को रोककर पूछताछ की तो एक परीक्षार्थी ने अपना नाम ओमवीर सिंह उर्फ कालू पुत्र श्री शमशेर सिंह जाट (22) निवासी गांव दूधवा थाना आदमपुर डाडी तहसील चरखीदादरी जिला चरखीदादरी हरियाणा हाल मकान नं. बी 61 जमुनापुरी मुरलीपुरा स्कीम नियर रोज पब्लिक स्कूल थाना मुरलीपुरा जयपुर होना बताया। जिसको चैक किया तो उसके पास मोबाईल में एक उत्तरतालिका प्राप्त हुई। दूसरे परीक्षार्थी ने अपना नाम राधेश्याम पुत्र श्री गोविन्द राम अहीर (20) निवासी मोहनपुरा कालाडेरा के पास थाना कालाडेरा जिला जयपुर होना बताया जिसको चैक किया तो उसके पास एक हस्त लिखित उत्तरतालिका प्राप्त हुई। परीक्षा देकर आ रहे परीक्षार्थीयो से उत्तरतालिका मे अंकित उत्तरो के विषय मे मालूमात की तो रविवार को हुई जेल प्रहरी परीक्षा 2018 के प्रश्न पत्र  समय 09.00 एएम से 11.00 एएम प्रथम पारी से संबंधित उत्तर होना ज्ञात हुआ। इस पर हर दोनो को जरिये फर्द जुर्म धारा 420,120 बी आई पी सी व 43/66, 72 आईटी एक्ट संशोधित अधिनियम 2008 मे पृथक-पृथक गिरफ्तार किया गया। 
     इसके अतिरिक्त एस0ओ0जी द्वारा 25 अक्टूबर 2018 को रेल्वे ग्रुप डी की ऑनलाईन परीक्षा में उत्तर तालिका उपलब्ध करवाने के आरोप में वांछित अभियुक्त अजय कुमार शर्मा पुत्र रमेशचन्द शर्मा निवासी मासलपुर जिला करौली व सतीश शर्मा पुत्र रमेशचन्द शर्मा निवासी मासलपुर जिला करौली हाल निवासीगण कावेरी पथ, मानसरोवर जयपुर को महुवा, जिला दौसा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।
        पुलिस अधीक्षक एसओजी श्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तारषुदा अभियुक्तों से गिरोह के सरगना बाबत् पूछताछ जारी है।
                                      ---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें