शनिवार, 30 जून 2018

बाड़मेरग्रामीण थाना क्षेत्र के हरसाणी फांटा के पास हादसा- एक गंभीर घायल को जोधपुर किया रैफर

बाड़मेरग्रामीण थाना क्षेत्र के हरसाणी फांटा के पास हादसा- एक गंभीर घायल को जोधपुर किया रैफर

बाड़मेर . ग्रामीण थाना क्षेत्र में जैसलमेर रोड स्थित हरसाणी फांटा के पास शनिवार को तेज रफ्तार निजी बस पलटने से 18 यात्री घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बीएसएफ की एम्बुलेंस व मिनी बस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।

ग्रामीण थानाधिकारी किशनसिंह चारण ने बताया कि बाड़मेर से बिशाला की तरफ जा रही यात्रियों से भरी निजी बस हरसाणी फांटा के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं। एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया है। घायलों को राजकीय जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ी करवाई। पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा, थानाधिकारी, उप निरीक्षक सुमन चौधरी, कोतवाली के लूणाराम मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार
निजी बस जैसलमेर रोड से होते हुए जालीपा की तरफ जा रही थी। इस दौरान जालीपा के पास हरसाणी फांटा के करीब बेकाबू होकर पलट गई।

हादसे के वक्त बस में करीब 24 यात्री सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। एक साथ 18 घायलों के अस्पताल पहुंचने पर आपातकालीन इकाई में जगह ही नहीं रही। सूचना मिलने पर पीएमओ खुद इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और तुरंत उपचार की व्यवस्थाएं करवाईं।

ये हुए घायल
हादसे में वगताराम पुत्र अखाराम निवासी कोटड़ा, कमला पत्नी पन्नालाल निवासी बिशाला, राणाराम पुत्र जगूराम निवासी नांद, कमला पत्नी मालाराम नांद, केकूदेवी बिशाला आगोर, भैराराम भादरेश, द्वारकाराम सामोद कोटा, झीम्बा पत्नी देवाराम बलाऊ, कमला पत्नी चम्पालाल बिशाला, मीरा पत्नी वगताराम नांद, आदमखान आदर्श बस्ती, हुरमत पत्नी दीनाखान आदर्श बस्ती, सुरेश नांद, अणची पत्नी मदाराम बलाऊ, जैनी पुत्री हनुमानराम बलाऊ, बन्नाराम नांद व दीपाराम बिशाला आगोर सहित अन्य घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल वगताराम को जोधुपर रैफर कर दिया।


ओवरलोड वाहनों पर नहीं लगाम

बाड़मेर जिले में ओवरलोड वाहनों पर न तो पुलिस और ना ही परिवहन विभाग की लगाम है। ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। निजी बसों में छतों पर यात्रियों को बिठाने से भी परहेज नहीं किया जाता है। जिम्मेदार विभागों की अनदेखी का खमियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

बीएसएफ जवानों ने दिखाई तत्परता
हादसें की सूचना मिलने पर बीएसएफ की चिकित्सा टीम व अन्य जवान तत्काल घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का प्राथमिक उपचार सड़क के किनारे व बीएसएफ एम्बुलेंस में किया।

बीकानेर डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को



बीकानेर डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को
डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को
बीकानेर। कवयित्री-कथाकार डॉ. संजू श्रीमाली के सद्य प्रकाशित हाइकु संग्रह ‘हलक तर हाइकु का लोकार्पण 8 जुलाई को सायं 5:15 बजे राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय सभागार में होगा। कार्यक्रम समन्वयक अजीत राज ने बताया कि साहित्य संस्थान के तत्वावधान् में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य ‘आशावादीÓ करेंगे। मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. इंदुशेखर तत्पुरूष होंगे।

अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ. नंद भारद्वाज मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार वियज कुमार सेठिया विशिष्ठ अतिथि होंगे। कोलकाता के युवा साहित्यकार कमल पुरोहित पत्रवाचन करेंगे तथा वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़ स्वागताध्यक्ष होंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त मौजूद रहेंगे तथा संयोजन युवा साहित्यकार तथा पत्रकार हरीश बी. शर्मा करेंगे।




कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल छंगाणी ने बताया कि इस अवसर पर हरियाणा की रचनाकार डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा ‘विजया बीकानेरी का साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मान किया जाएगा।


शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु यातायात शाखा द्वारा भारी कार्यवाही*

शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु यातायात शाखा द्वारा भारी कार्यवाही*

    ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में  यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं वाहन चोरियों व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं मांगीलाल वृताधकारी जैसलमेर के सुरवाईजरी में सहीराम प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर के नेतृत्व में हैड कानि नरेश कुमार, टीकूराम, पठानखां मय स्टॉफ द्वारा 60 पुलिस एक्ट के तहत 24 कार्यवाही, 70 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, जिसमे से  01 शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ, 05 तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ एवं 04 ओवरलोडिंग वाहनो के खिलाफ  कार्यवाही की गई।

यातायात शाखा द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखी जायेगी तथा समस्त आमजन से अपील की जाती है कि आप यातायात नियमों का पालन करे। दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करे। चौपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाए, वाहन को तेजगति, शराब पीकर व मोबाइल पर बात करते हुए ना जलाये। अपना एवं अपनो का ख्याल रखे। यातायात नियमो का पालन करे।

बाड़मेर ग्रुप सदस्य के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*

बाड़मेर ग्रुप सदस्य के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*

*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल​  के फाउंडर सदस्य मगाराम माली के आकस्मिक निधन पर ग्रुप और सक्सेस पॉइंट कैरियर के तत्वाधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने स्व मगरराम माली के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,शंकर लाल गोली,रमेश सिंह इन्दा, अमित बोहरा,रमेश कड़वासरा,युवराज सिंह राजपुरोहित,रघुवीर सिंह तामलोर,स्वरूप सिंह भाटी,राजेन्द्र लहुआ,के डी चारण,निखिल व्यास,अर्जुन चोधरी,मुकेश जैन अमन,हाकम सिंह भाटी सहित कई मौजिज सदस्य उपस्थित थे।।इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख युवा साथी की मृतात्मा की शांति के प्रार्थना की।।आज़ाद सिंह ने कहा कि मगाराम ने कम उम्र में अपने व्यवहार और सह्रदयता के चलते खास जगह बना ली थी। मौत के क्रूर हाथों ने असमय उन्हें हमसे छीन लिया ।ईश्वर उनके परिवार को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर सिंह तामलोर ने किया।

जिला कलक्टर ने जसाई मंे जल संरक्षण की कार्य योजना बनाने के निर्देश



जिला कलक्टर ने जसाई मंे जल संरक्षण की कार्य योजना बनाने के निर्देश
-पहाड़ांे से साइफन के जरिए टंकी मंे पहुंचेगा पानी,जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण।
बाड़मेर, 30 जून। जसाई ग्राम पंचायत मंे बारिश के पानी का सपना साकार होगा। प्राचीनकाल की तर्ज पर बारिश के पानी को रेलवे स्टेशन की टंकी तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है।

जसाई प्रवास के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को ग्रामीणांे ने बताया कि ब्रिटिश काल मंे जसाई गांव मंे पहाड़ांे के मध्य एक बांध बना हुआ था, जिसमंे बारिश का पानी एकत्रित होता था। इस पानी को साइफन के जरिए रेलवे स्टेशन की टंकी तक पहुंचाया जाता था। यह टंकी करीब 55 हजार लीटर की है। ग्रामीणांे के अनुरोध पर जिला कलक्टर नकाते ने जल संरक्षण की इस प्राचीन तकनीक का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इस तकनीक को दुबारा प्रारंभ करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ सोमवार को

बाड़मेर, 30 जून। बाड़मेर जिले मंे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ दो जुलाई को होगा। इसके लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अन्नपूर्णा दूध योजना का जिला स्तरीय समारोह 2 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे जिला मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक रेलवे कुआं नंबर -3 मंे आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि कक्षा प्रथम से आठवीं तक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रति सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाने के कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर समारोह पूर्वक आयोजित करने के लिए आवश्यक इंतजाम कर लिए गए है। इसके तहत समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेन्टर में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को 2 जुलाई से सप्ताह में तीन बार जिसमें शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार शुक्रवार अथवा मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को पोषाहार के रूप में प्रार्थना सभा के बाद पूर्ण गर्म ताजा दूध पिलाया जाएगा। दो जुलाई को योजना का विधिवत शुभारंभ जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित किसी बडे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के शुभारभ्भ के दिन 2 जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में विशेष पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 9 जुलाई तक प्रत्येक विद्यालय में दूध योजना सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम से पांचवी तक के छात्रों को 150 एमएल एवं कक्षा छठी से आठवीं तक छात्रों को 200 एमएल दूध दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसएमसी की ओर से क्रय किए गए दूध का भुगतान सम्बन्धित आपूर्तिकर्त्ता को चैक अथवा बैंक खाते में राशि हस्तांतरित कर किया जाएगा। वही दूध गर्म करने के लिए आवश्यक बर्तनों आदि के लिए सम्बन्धित विद्यालयों को 2500 रूपए की राशि का आंवटन किया गया है। क्रय किये गये दूध की जाँच विद्यालय स्तर पर लेक्टोमीटर से की जायेगी वही दूध में यूरिया, स्टार्च या अन्य किसी रसायन की मिलावट नहीं हो इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या खाद्य सुरक्षा निरीक्षक की ओर से समय-समय पर जांच की जाएगी। विद्यार्थियों को दूध पिलाए जाने से पूर्व प्रतिदिन एवं अध्यापक व एवं विद्यार्थी के अभिभावक या एसएमसी के सदस्य द्वारा पोषाहार की भांति दूध को चखा जाएगा। इसका रजिस्ट्रर भी संधारित किये जाने के अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय में पोषाहार मेन्यू को विद्यालय के मुख्य स्थान पर पेन्ट से अंकित करवाया जाएगा।

अन्नपूर्णा दूध योजना की आवश्यक तैयारियां पूर्ण, सोमवार से विद्यालयों में पिलाया जायेगा दूध।*



अन्नपूर्णा दूध योजना की आवश्यक तैयारियां पूर्ण, सोमवार से विद्यालयों में पिलाया जायेगा दूध।*
tSlyesj 30 जून। राज्य सरकार द्वारा कक्षा प्रथम से आठवीं तक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रति सप्ताह में तीन दिन दूध पिलायें जाने के कार्यक्रम का आगाज 2 जुलाई से जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर समारोह पूर्वक किये जाने की आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है।




जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारभ्भिक ने बताया कि मुख्यमंत्री के वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट अभिभाषण में मिड-डे-मील योजना के तहत समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेन्टर में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को 2 जुलाई से सप्ताह में तीन बार जिसमें शहरी क्षेत्र के विधालयों में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार शुक्रवार अथवा मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को पोषाहार के रूप में प्रार्थना सभा के बाद पूर्ण गर्म ताजा दूध पिलाया जायेगा। उन्होनें कहा कि 2 जुलाई को योजना का विधिवत शुभारभ्भ जिला मुख्यालय व ब्लाॅक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित किसी बडे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।




उन्होंने बताया कि योजना के शुभारभ्भ के दिन 2 जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में विशेष पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जायेगा तथा 9 जुलाई तक प्रत्येक विद्यालय में दूध योजना सप्ताह मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम से पांचवी तक के छात्रों को 150 एमएल एवं कक्षा छठी से आठवीं तक छात्रों को 200 एमएल दूध दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि एसएमसी द्वारा क्रय किये गये दूध का भुगतान सम्बन्धित आपूर्तिकत्र्ता को चैक अथवा बैंक खाते में राशि हस्तांतरित कर किया जायेगा वही दूध गर्म करने के लिए आवश्यक बर्तनों आदि के लिए सम्बन्धित विद्यालयों को 2 हजार 500 रूपयों की राशि का आंवटन किया गया है। लेक्टोमीटर विद्यालय स्तर से ही क्रय किये जायेंगे। क्रय किये गये दूध की जाँच विद्यालय स्तर पर लेक्टोमीटर से की जायेगी वही दूध में यूरिया, स्टार्च या अन्य कोई रसायन नहीं मिला हो तो इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या खाद्य सुरक्षा निरीक्षक द्वारा समय-समय पर जांच की जायेगी। विद्यार्थियों को दूध पिलाए जाने से पूर्व प्रतिदिन एवं अध्यापक व एवं विद्यार्थी के अभिभावक या एसएमसी के सदस्य द्वारा पोषाहार की भांति दूध को चखा जायेगा तथा इसका रजिस्ट्रर भी संधारित किये जाने के अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय में पोषाहार मेन्यू को विद्यालय के मुख्य स्थान पर पेन्ट से अंकित करवाया जायेगा।




…………………………………

नायब तहसीलदार श्री गोवर्धनसिंह चैहान मूलाणा को सेवानिवृति पर दी गई विदाई



राजस्व लोक अदालत षिविरो के अन्तर्गत को 168 नामान्तरकरण खोलें गए
ग्रामीणों को पहुंची राहत 80 खातों का हुआ खाता दुरुस्तीकरण


जैसलमेर, 29 जून। राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 जैसलमेर जिले के लिए उपयोगी साबित हो रहे है। राजस्व षिविरों के माध्यम से जहां लोगों को बहुत बड़ी राजस्व संबंधी राहत पहुंच रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. ने बताया कि जिले में 29 जून ,षुक्रवार को न्याय आपके द्वार षिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय तनोट ,राघवा और भणियाणा में राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर और भणियांणा की पंचायतों में षिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। इन षिविरों के अन्तर्गत दो तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत कुल 168 नामान्तरकरण खोलें जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए गए है। इसी प्रकार धारा 53 के तहत 05 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैंकडों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया।

उन्होंनें बताया कि षिविरों के अन्तर्गत तहसीलदारों द्वारा 80 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए वही षिविरों में धारा 183 बी व सी 01 प्रकरण निष्पादित किया गया व षिविर के मौके पर ही 92 राजस्व की नकलें प्रदान की गई एवं 285 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंनंे बताया कि इस प्रकार तहसीलदारों द्वारा इन षिविरों के माध्यम से 631 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बताया कि इन षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 05 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान खातेदारी घोषणा धारा 88 के तहत 01 मामला/पत्थरगढ़ी के 02 और आर.टी.एक्ट के 07 तथा पुराना 04 वाद का निस्तारण किया गया। इस तरह से इन षिविरों के माध्यम से तहत कुल 15 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस प्रकार से ये राजस्व षिविर कई लोगों के लिए बहुत ही लाभदायी साबित हुए। ---000---

जिला पूल वाहन चालक जेम्स जे. को सेवानिवृति होने पर दी गई भावभीनी विदाई
जैसलमेर ,29 जून। जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर जिला पूल में कार्यरत वरिष्ठ वाहन चालक जेम्स जे. को उनके द्वारा 32 वर्ष से अधिक गरिमामय एवं गौरवपूर्ण अधिवार्षिकी राजकीय सेवाएॅं संतौषजनक व बेहतरीन ढंग से पूर्ण कर लेने के तत्पष्चात सेवानिवृति होने पर जिला कार्यालय में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने सेवानिवृत कार्मिक जेम्स को साफा पहना कर माल्यार्पण कर उन्हें तहे दिल से भावभीनी विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य एव दीर्घायु की मंगल कामना की। एडीएम ने जेम्स के कार्यकाल एवं उनके मृदूल व्यवहार व कार्यषैली की सहराना की।

सेवानिवृति समारोह के दौरान जिला कलक्टर के निजी सहायक नगेन्द्र कुमार गुप्ता , सहायक प्रषासनिक अधिकारी कमल भाटिया के साथ ही जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर ,एडीएम कार्यालय ,एसडीएम कार्यालय ,तहसील कार्यालय के अलावा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारीगण तथा वाहन चालक कर्मचारियों ने भी माल्यार्पण करा जेम्स को भावभीनी विदाई दी।

नायब तहसीलदार श्री गोवर्धनसिंह चैहान मूलाणा को सेवानिवृति पर दी गई विदाई
इसी प्रकार सम नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत हुए गोवर्धनसिंह चैहान को भी उनके द्वारा 38 वर्षीय गरिमामय एतिहासिक राजस्व सेवाएॅ शुक्रवार को पूर्ण कर लेने पर तहसील कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार ने साफा बंधवा कर तथा माल्यार्पण कर और तहसील कार्यालय जैसलमेर के अन्य कार्मिकों ,पटवारीगण तथा आर आई. इत्यादि ने उन्हें माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। उन्होंने इनके कार्यो की भूरि -भूरि प्रषंसा की

उपखण्ड अधिकारी ने श्री चैहान की विषिष्ट कार्यषैली की मुक्त कंठों से सराहना करते हुए उनके मंगलमय जीवन की ईष्वर से प्रार्थना की। सेवा निवृति समारोह के दौरान रामगढ़ के नायब तहसीलदार मोहकमसिंह तथा तहसील कार्यालय जैसलमेर के आर.आई अमृतलाल जसौड़ , पटवारी हरिराम विष्नोई , आर.आई.चन्द्रवीरसिंह पंवार पटवारी जसराजखत्री ,महेन्द्र खत्री तथा अन्य पटवारियों व कर्मचारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी । --000---



मुख्य सचिव द्वारा मुख्य आयोजना अधिकारी जैसलमेर डाॅ. मीणा का सांख्यिकी अवार्ड से नवाजा जाकर किया गया सम्मान

   जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय
’’सांख्यिकी दिवस समारोह 2018 ’’के दौरान
मुख्य सचिव द्वारा मुख्य आयोजना अधिकारी जैसलमेर
डाॅ. मीणा का सांख्यिकी अवार्ड से नवाजा जाकर किया गया सम्मान


               जैसलमेर ,30 जून। प्रदेष की राजधानी मेंहाल ही में 29 जून शुक्रवार को आयोजना विभाग राजस्थान जयपुर के तत्वावधान में भगवतसिंह मेहता सभागार एच.सी.एम.रीपा जे.एल.एन.मार्ग जयपुर में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय ’’ सांख्यिकी दिवस समारोह-2018 ’’ के अवसर पर प्रो.पी.सी महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड से मुख्य सचिव,राजस्थान सरकार डी.बी.गुप्ता द्वारा उपनिदेषक ,( सांख्यिकी ) एवं मुख्य आयोजना अधिकारी जैसलमेर डाॅ.बी.एल.मीणा को उनके द्वारा जिले में सांख्यिकी क्षेत्र में सूचनाओं के बेहतरीन ढंग से आदान-प्रदान करने के उपलक्ष्य में सराहनीय उतकृष्ठ कार्य सुसम्पादित किए जाने के संबंध में राज्य स्तर पर प्रषंस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सांख्यिकी अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया है।
          इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव आयोजना अखिल अरोडा एवं निदेषक, एवं संयुक्त शासन सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेषालय डाॅ. ओमप्रकाष बैरवा तथा अन्य विषिष्ठ महानुभाव व वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
                                      --000--

जिस किसी ने गजेन्द्र सिंह का विरोध किया वो राजपूत मंत्री भी अब भूगतने को तैयार रहे क्षत्रिय युवक संघ

जिस किसी ने गजेन्द्र सिंह का विरोध किया वो राजपूत मंत्री भी अब भूगतने को तैयार रहे क्षत्रिय युवक संघ 
गजेन्द्र सिंह के टंगडी लगाकर बनाया गया मदन लाल सैनी को अध्यक्ष,वो अच्छे आदमी लेकिन ऐसा करने का नतीजा भाजपा भूगतेगी,जिस किसी ने गजेन्द्र सिंह का विरोध किया वो राजपूत मंत्री भी अब भूगतने को तैयार रहे
राजस्थान में गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम हटाकर मदन लाल सैनी को अध्यक्ष बनाये जाने पर राजपूत समाज में जबरदस्त नाराजगी दिखायी दे रही है।आनंदपाल और पदमावती प्रकरण के बाद अब राजपूतों के सबसे प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन क्षत्रिय यूवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोहलसाबसर भी अब खूलकर भाजपा की वसून्धरा सरकार के विरोध में खडे हो गयें है।यही कारण है​ कि अब तक जो भगवान सिंह रोहलसाबसर केवल राजपूत समाज की ही बात करते थे राजपूत मंत्रियों की ही मुखालफत करने लगे है।गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष नही बनाये जाने पर उन्होने उन राजपूत मंत्रियों को भी चेतावनी दे डाली है जिन्होने गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष् बनाये जाने के खिलाफ बयानबाजी की थी।नाराज रोहलसाबसर ने कहा कि गजेन्द्र सिंह अपना नही था क्या जिस किसी ने भी गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष बनाने का विरोध किया उसका समाज विरोध करेगा।जो राजपूतों के पिछे जीतकर आते है अब उन्ही को अपने इस कृत्य का परिणाम भूगतान पडेगा तीनो उपचुनावों में राजपूत समाज ये दिखा चुका है अब मुख्य चुनावों में भी गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष नही बनाने पर समाज भाजपा को सबक सिखायेगा।

वसून्धरा राजे ने मैसेज भेजा था कि वो गजेन्द्र सिंह के खिलाफ नही लेकिन सब साफ है हम कांग्रेस के सम्पर्क में,भाजपा राजपूतो को ज्यादा टिकट देने का दांव खेलेगी लेकिन अब राजपूत को भाजपा पर भरोसा नही

भाजपा से नाराज राजपूत संगठन क्षत्रिय यूवक संघ ने अब साफ कर दिया है कि नाराज राजपूत अब कांग्रेस के साथ आगामी चुनावों में कांग्रेस से टाइटप करेगा इसके लिए वो अशोक गहलोत ओर सचिन पायलट के सम्पर्क में है, अगर कांग्रेस हमे लाभ देगी तो उनके साथ जायेगे ।रोहलसाबसर ने कहा कि अब तक राजपूत समाज भाजपा के साथ 90 प्रतिशत रहा है वो भाजपा को ही वोट देता आया है लेकिन अब साफ हो गया है कि राजपूतों को भाजपा ने हासिये में डालने का काम किया है उन्होने साफ कहा​ कि अब उनकी बात कांग्रेस से चल रही है और कांग्रेस ने अभी आश्वासन भी दिया है कि वो इस बार राजपूतों को पहले से ज्यादा टिकट देगी हालांकी उन्होने साफ कहा कि भाजपा अगर राजपूतों की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हे ज्यादा टिकट देगी तो भी वो भाजपा के बहकावे में नही आयेंगे अब भाजपा राजपूतों के लिए विश्व​निय नही रही है।हालांकी अभी अतिंम निर्णय नही हुआ है लेकिन कांग्रेस के बडे लीडर्स से वो सम्पर्क में है।जिन लोगों ने हमारा विरोध करेग जो हमारे खिलाफ है हमारी नाराजगी का अहसास करवायेगे।

मदन लाल सैनी अच्छे आदमी हो सकते है लेकिन गजेन्द्र सिंह को जबरन रूकवा की गयी उनकी ताजपोशी,समाज भाजपा से कम राजे से ज्यादा नाराज

मदन लाल सैनी को कल अध्यक्ष बनाये जाने के बाद एक अफवाह फैलायी गयी कि क्षत्रिय यूवक संघ ने मदन लाल सैनी के नाम पर सहमति जता दी है इस बात को लेकर आज भगवान सिंह ने कहा कि वो सैनी को पहले जानते नही थे उनसे हाल ही में मुलाकात कि वो अच्छे आदमी है लेकिन इस रूप मे नही कि उनको अध्यक्ष बनाया जाये। मदन लाल से ना कोई प्रेम ना खिलाफत है।जसंवत सिंह की टिकट काटकर शूरू हुई राजपूत समाज को हाशिये पर लाने की बात में अब भाजपा ने गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष पद से वंचित कर एक और बार समाज को नाराज किया है।रोहलसाबसर ने दावा किया कि इस प्रकरण के बीच ही वसुन्धरा राजे ने मैसेंजर भेजकर कहलावाया था कि मे गजेन्र्द सिंह के खिलाफ नही हुं लेकिन मदनलाल सैनी को अध्यक्ष बनाये जाने के बाद साफ हो गया कि ये वसुन्धरा राजे ने केवल राजनिती करते हुए नाटक किया था

बाइट भगवान सिंह रोहलसाबसर संरक्षक क्षत्रिय यूवक संघ

*जैसलमेर प्रभारी मंत्री प्रो राठौड़ ने फतेहगढ़ सहित कई जगहों पर ली बैठके*

 *जैसलमेर प्रभारी मंत्री प्रो राठौड़ ने फतेहगढ़ सहित कई जगहों पर ली बैठके*

*जैसलमेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात जुलाई की राजस्थान यात्रा के मद्देनजर अधिक से अधिक कार्यकर्ता जयपुर चले।।बूथ लेवल के कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाएं ।।गांव ढाणी तक कार्यक्रताओं से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित करे।।यह बात प्रभारी मंत्री प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने आज फतेहगढ़ में आयोजित भाजपा की बूथ लेवल कार्यकर्ताओ की बैठक में कहीं।।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संचालित 12 योजनाओं के लाभार्थियों की सूची लेकर लाभार्थियों को सूचित कर उन्हें जयपुर के लिए तैयार करे।।।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अमरूदों के बाग में विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे।।कार्यकर्ता कमर कस ली।।प्रो राठौड़ ने झिंझानीयली में भी बूथ लेवल कार्यकर्ताओ की बैठक ली।।कार्यकर्ताओ से व्यक्तिशः संपर्क कर रहे।।प्रो राठौड़ को जैसलमेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर।।*

*राजस्थान पुलिस के जवान को मदद की दरकार, अस्पताल में जूझ रहा जिंदगी और मौत के बीच* ◆




*राजस्थान पुलिस के जवान को मदद की दरकार, अस्पताल में जूझ रहा जिंदगी और मौत के बीच* ◆
● *आपकी छोटी सी मदद दे सकती है जवान को जीवनदान* ●
अजमेर के गंज थाने में कार्यरत राजस्थान पुलिस का जवान सागर राम बिश्नोई इन दिनों दिल्ली के वसंत कुंज स्थित इंस्टिटयूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेज (आईएलबीएस) अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। सागर को वायरल हैपेटाईटिस की बीमारी हुई जिसके काफी बढ़ने पर उसे इसकी जानकारी हुई। वर्तमान में सागर का केवल मात्र 10 प्रतिशत लीवर ही काम कर रहा है बाकि डेमेज हो चुका है। ऐसे में अगले 48 घंटे में उसका लीवर ट्रांस्प्लांट किया जाना है। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपए है। वहीं अस्पताल में भी रोजाना सवा लाख रूपए से अधिक का खर्च ईलाज पर आ रहा है जिसे गरीब जवान का परिवार वहन करने में सक्षम नहीं है।

● *ईकलौता कमाऊ पूत* ●

गंभीर बीमारी से पीड़ित सागर राम मूलतः जोधपुर जिले के बाप तहसील के कानासर गांव का रहने वाला है और वर्तमान में गंज थाने में कार्यरत है। सागर के पिता किसान हैं और उसके दो छोटे भाई सहित अन्य परिवार के लोग भी सागर पर ही आश्रित हैं।

● *मेडिक्लेम का भी प्रयास* ●

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पीड़ित जवान सागर के लिए अधिक से अधिक मेडिक्लेम की राशि के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। वहीं अपने स्तर पर भी मदद कर रहे हैं। जिले के कई अधिकारी व जवान भी सागर के ईलाज के लिए सहयोग राशि प्रदान कर रहे हैं।

● *अपील *●

आप सभी भी इस जवान की जान बचाने के लिए आगे आएं। आपकी छोटी सी मदद से इस जवान को जीवनदान मिल सकता है। आप अपने सामर्थ्य अनुसार नीचे दिए गए अकाउंट नम्बर में सहयोग राशि भेज सकते हैं, साथ ही यदि किसी को भी कोई संशय भी हो तो वह पूरी जानकारी नीचे दिए नम्बर से ले सकता है।




Account no.- 61115926222 (नरेंद्र पाल)

Branch name- SBI KEM Road Bikaner

IFSC Code- SBIN0031347

paytm- 9462182302

Contact No.- (जगदीश- भाई- 9983654046), (सूर्यभान सिंह, थानाधिकारी गंज थाना- 9829232231), ( डीएसपी ओमप्रकाश मीणा- 9414463882)

बाड़मेर बाड़मेर सलाम टाइगर बाड़मेर*उनरोड दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस ने अपना वादा निभा सात दिन में न्यायालय में चालान पेश किया*

बाड़मेर बाड़मेर सलाम टाइगर बाड़मेर*उनरोड दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस ने अपना वादा निभा सात दिन में न्यायालय में चालान पेश किया*

*बाड़मेर पिछले सप्ताह हरसाणी क्षेत्र के उनरोड गांव में एक सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या ,हत्या के बाद फिर दुष्कर्म करने के मामले में बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने अपना वादा निभाते हुए सात दिवस के भीतर सक्षम न्यायालय में पूर्ण जांच और दस्तावेजो के साथ चालान पेश कर दिया। पुलिस का यह कदम न केवल सराहना योग्य है बल्कि अपराधियो को भी एक चेतावनी हैं। दिल दहलाने वाले इस प्रकरण का आरोपी राशिद खान पूर्व में गिरफ्तार हो चुका था।।वो न्यायिक हिरासत में था।विचलित करने वाली इस घटना ने पुलिस अधीक्षक को भी अंदर तक हिला के रख दिया जो उन्होंने अभिव्यक्त भी किया।।ऐसा घृणित अपराध उन्होंने अपनी पुलिस लाइफ में नही देखा।।पुलिस टीम का गठन कर टाईगर ने इस केस को स्पेसल अफसर केस में लेकर सात दिन में चालान पेश करने का वादा किया था ।।जगह जगह धरने और प्रदर्शनों के बीच पुलिस टीम अपनी जांच में जुटी रही।।सात दिनों में वो समस्त तथ्य एयर सबूत जुटाए जो चालान करने के लिए आवश्यक थे।।पुलिस विभाग की इस केस के प्रति जवाबदेही और एक जज्बा देखते बना।।पूरे मनोयोग से इस केस को पुलिस अधीक्षक ने अपनी निगरानी में हैंडल किया।तथा एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए सात दिन के भीतर शनिवार को सक्षम न्यायालय में चालान पेश किया।न्यायालय ने आगामी पांच तरीख को पुनः सुनवाई रखी जिसमे आरोपी को आरोप सुनाए जाएंगे।।सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के 12 साल से कम उम्र की बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी के प्रावधान के बाद यह तय लग रहा है कि आरोपी को फांसी की सज़ा जल्द मिलेगी।फिर भी न्यायालय का अपना फैसला होगा जिसपे सबकी नजर टिकी हैं।।*

*अलबत्ता बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के जज्बे को राजस्थान ही नही देश की जनता की तरफ से सलाम की दुष्कर्म के इस घ्रणित प्रकरण में सात दिन में चालान पेश कर एक आदर्श उदाहरण पेश किया ।।देश भर के पीड़ित परिवारों में न्याय की एक आस जगाई की पुलिस चाहे तो कुछ भी असंभव नही।।बाड़मेर केस के सात दिन में चालान पेश करने से अन्य उन स्थानों की पुलिस पर निसंदेह दबाव बनेगा जंहा ऐसे घटना कारित हुई।।इस केस में बाड़मेर पुलिस ने निःसंदेहः एक आदर्श प्रस्तुत किया।।पुनः बाड़मेर पुलिस को सलाम।*

शुक्रवार, 29 जून 2018

मदनलाल सैनी बनाए गए राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष, बोले- 180 का टार्गेट पूरा करेंगे

मदनलाल सैनी बनाए गए राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष, बोले- 180 का टार्गेट पूरा करेंगे


जयपुर। मदनलाल सैनी राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। 72 दिन बाद शुक्रवार को राजस्थान भाजपा को उसका चीफ मिल गया है। इस मौके पर मदन लाल सैनी ने कहा कि मदन लाल सैनी ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाउंगा। चुनाव में 180 का टार्गेट पूरा करेंगे। विधानसभा और लोकसभा चुनाव हम निश्चित रूप से जीतेंगे। गत 18 अप्रेल को अशोक परनामी ने भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। गजेंद्र सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह पारीक, श्रीचंद्र कृपलानी और अर्जुन राम मेघवाल का नाम भी सामने आया, लेकिन किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई।मदनलाल सैनी झुंझुनूं के गुढ़ा (उदयपुरवाटी) विधानसभा से विधायक रहे हैं। इसके बाद इन्होंने झुंझुनूं लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ा, लेकिन बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सैनी जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय है। पूर्व में भारतीय मजदूर संघ से जुड़कर काम किया। भाजपा प्रदेश महामंत्री, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रहे। सैनी वर्तमान में भी भारतीय जनता पार्टी की अनुशासन समिति का काम देख रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी की जिम्मेदारी भी इनके पास है।


- सैनी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सीकर की राजनीतिक पकड़ मजबूत होगी। इसके साथ ही पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को तवज्जो मिलेगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि सैनी का कार्यकर्ताओं से जुड़ाव बना हुआ है।

राजस्थान में सड़क हादसे में 7 की मौत, जिंदा बचा 12 साल का बच्चा मां के शव के पास बैठकर रोता रहा


राजस्थान में सड़क हादसे में 7 की मौत, जिंदा बचा 12 साल का बच्चा मां के शव के पास बैठकर रोता रहा


जोधपुर.सिरोही के पास शुक्रवार सुबह एक बेकाबू कार ट्रक से टकरा गई। कार में 8 लोग सवार थे, इनमें से 7 की मौत हो गई। केवल 12 साल का एक लड़का राज जिंदा बचा। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें बच्चे की मां भी शामिल थीं। राज काफी देर तक मां के शव के पास ही बैठकर रोता रहा। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।पुलिस के मुताबिक, हादसा सिरोही के पोसालिया के पास हुआ। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पार चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार में मूलत: जोधपुर के रहने वाले प्रवीण भार्गव, उनकी पत्नी डिंपल, बेटी सेरीन, लड़के राज के अलावा उनका साला कैलाश, उसकी पत्नी सुमित्रा और उनके दो बेटे सवार थे। प्रवीण का कामकाज गुजरात के भरूच में था और वे वहीं परिवार के साथ रहते थे। शादी में शरीक होने के लिए वे परिवार समेत गृहनगर जोधपुर आए थे और कार्यक्रम के बाद वापस भरूच जा रहे थे।


गुरुवार, 28 जून 2018

बाड़मेर चौहटन कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए.

बाड़मेर चौहटन कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए. 
बाड़मेर जिले में बेखौफ चोर बुधवार रात को चौहटन कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए. सुबह जब लोगों ने वहां से एटीएम मशीन गायब देखी तो वारदात का पता चला. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वारदात के समय एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था.




वारदात चौहटन कस्बे में बुधवार आधी रात के बाद हुई. कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम है. वहां से चोर बड़ी तसल्ली के साथ एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए. उस दौरान वहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था. एटीएम में 32,800 रुपए बताए जा रहे हैं. सुबह राहगीरों ने एटीएम मशीन गायब देखी तो उन्होंने पुलिस और बैंक प्रबंधन को सूचित किया. इस पर वे मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अधिकारियों को सूचना देकर नाकाबंदी करवायी, लेकिन चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.




घटना में बैंक की लापरवाही सामने आ रही है. बताया जा रहा है बैंक की ओर से एटीएम पर सुरक्षा गार्ड लगाया हुआ है, लेकिन वारदात के समय वह वहां पर नहीं था. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से चोरों ने एटीएम मशीनों का अपना निशाना बना रखा है. गत दिनों अजमेर में एटीएम मशीन को तोड़ने की दो बड़ी वारदात हो चुकी है. यहां तक एक में एक जगह तो चोर एटीएम मशीन को काट रहे थे तो उसमें आग लग गई थी. एटीएम मशीनों में चोरों की सेंधमारी का पुलिस अभी तक कोई तोड़ नहीं निकाल पायी है.