शनिवार, 30 सितंबर 2017

बाड़मेर पथ प्रेरक यात्रा केसरियमय हुई थार की धरा,*

बाड़मेर पथ प्रेरक यात्रा केसरियमय हुई थार की धरा,*

बाड़मेर- विजय दशमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपूत समाज द्वारा पथ प्रेरणा यात्रा का आयोजन किया गया। पथ प्रेरणा यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के संस्कार, परम्परा, वेशभूषा एवं रजपूती इतिहास को ज़िंदा रखने, युवा पीढ़ी को जागरूक करने और परम्परा का निर्वाह करना बताया गया।

बाड़मेर गढ़ माताजी मंदिर स्थित नागणेचिया माता की वंदना कर राजपूत समाज ने शस्त्रों की पूजा अर्चना की। तत्पश्चातनागणेचिया माता मंदिर से पथ प्रेरणा यात्रा का आगाज हुआ। पथ प्रेरणा यात्रा ढाणी बाजार, मुख्य बाजार, गांधी चौक, अहिंसा सर्किल, विवेकानंद सर्किल, राय कॉलोनी रोड होते हुए पांच बत्ती चौराहे, तन सिंह सर्किल से शिव मंदिर मार्ग सरदारपुरा होते हुए गुलाब जी की होटल से रानी रूपादे संस्थान पहुंची। जहां पथ प्रेरणा यात्रा एक सभा में परिवर्तित हो गई। जहां समाज के मौजीज लोगों सहित अतिथियों ने सभा को संबोधित किया।

विजयदशमी के पावन अवसर पर आयोजित पथ प्रेरणा यात्रा में रावल त्रिभुवन सिंह बाड़मेर, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, जयपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास की अगुवाई मैं हज़ारों राजपूतों ने अपने पारंपरिक परिवेश में शहर के मुख्य मार्गो से पथ प्रेरणा यात्रा में निकले। शहर भर में कई स्थानों पर बाड़मेर की जनता ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत, अभिनंदन किया। केसरिया बाना पहने हजारों राजपूत समाज के लोगों ने विजय दशमी पर वीरता साहस और रजपूती को धरा पर उतार दिया।

बाड़मेर अहंकार दो मिनट में हुआ धरासायी

बाड़मेर अहंकार दो मिनट में हुआ धरासायी

बाड़मेर विजयदशमी दिवस पर नगर परिषद बाड़मेर जिला प्रशासन के तत्वाधान में रावण दहन कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम में शाम साढ़े पांच बजे आरम्भ हुआ।जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा श्री राम की आरती की गई।।तत्पश्चात भव्य आतिशबाजी के बाद कुम्भकर्ण मेघनाद और रावाह के पुतलों का वध किया गया।दो मिनट से कम समय मे तीनो धरासायी जो गए।

 इससे पहले ढोल नगाड़ों व बेड बाजे के साथ शोभायात्रा के साथ रवाना हुए शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों होते हुए स्टेडीयम पहुँची।

शहर के मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा

शोभायात्रा हाई स्कूल से निकलकर शहर के स्टेशन रोड़, गांधी चौक, सदर बाज़ार, जवाहर चौक, पीपली चौक, प्रताप जी की पोल, सुभाष चौक, ओवरबिरज़ होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुँची । आदर्श स्टेडियम में विभिन कलाकारो ने विभिन रंगारग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई .

शोभायात्रा का किया स्वागत

शोभायात्रा का शहर की विभिन मार्गो से होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुचने के बाद अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया और अतिथियों ने भगवान राम, लक्ष्मण व हनुमान सेना का रूप धरे कलाकारों का तिलक लगाया .



दर्शको में उत्साह चरम पर 

आदर्श स्टेडियम में शाम से दर्शको की आने लग गये थे सबसे पहले आदर्श स्टेडियम में नगर परिषद द्वारा पटाखों की शानदार आतिशबाजी का दर्शको ने लुप्त उठाया आसमान में रंग बिरगे कलर बिखरे देख बच्चे और युवाओ ने लुप्त उठाया उसके बाद भगवान राम ने रावण दहन के दौरान दर्शको में काफी उत्साह नजर आया और पूरा स्टेडियम दर्शको से भरा था

यह थे उपस्थित 

आदर्श स्टेडियम में कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते, ज़िला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला,आयुक्त डॉ गुंजन सोनी,नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,  और नगर परिषद् के पार्षद मौजूद थे

जैसलमेर -स्वर्णनगरी में समारोह पूर्वक मनाया गया विजयदशमी का पर्व

जैसलमेर -स्वर्णनगरी में समारोह पूर्वक मनाया गया विजयदशमी का पर्व

देश के जाति एवं गौरव को बढ़ाने वाले उसकी महान् संस्कृति की परम्पराओं तथा भीत्तरी ऊर्जा के प्रतीक विभिन्न त्यौहार मनाए जाते हैं। शरद ऋतु के एक ऐसे ही विशिष्ट त्यौहारों में से एक है दशहरा। यह आश्विन मास की शुक्ला दशमी को बड़े उत्साह ,उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। इसी कडी में आज स्वर्णनगरी के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रावणदहन का कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी , नगर परिसद सभपति कविता कैलाश खत्री, जिला कलक्टर कैलाश चंद्र मीणा , पुलिस अधीक्षक गौरव यादव सहित हजारों की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

बालोतरा धू-धू कर जला अभिमान का प्रतीक



बालोतरा धू-धू कर जला अभिमान का प्रतीक
बालोतरा। क्षेत्र में शुक्रवार को विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बालोतरा में दशहरा कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। सूर्यास्त से पूर्व भगवान श्रीराम व उनकी सेना ने रावण के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर की गईआतिशबाजी का लोगों ने जी भर के आनंद उठाया।

स्थानीय रेलवे कॉलोनी के संकट मोचन बालाजी मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकली। श्री बालाजी सेवा समिति तत्वावधान में निकली शोभायात्रा में सबसे आगे सजे धजे घोड़े व ऊंट पर केसरिया ध्वज लेकर युवा चल रहे थे। इनके पीछे भगवान श्रीराम,लक्ष्मण व हनुमान का रूप धरे युवा वाहन में सवार थे। भजन मण्डली के भजनों पर लोग झूमते नाचते चल रहे थे। अखाड़ेबाजों ने मुंह से आग के गोले निकालने,तलवार बाजी के हैरत अंगेज कारनामे प्रस्तुत किए। नगर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई शोभायात्रा रावण दहन स्थल पहुंची। हजारों हुए निराश रावण दहन के कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए नगर व क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोग उमड़े।शाम छह बजे मेला मैदान खचाखच भर गया।जगह नहीं मिलने पर लोग घरों की छतों व लूनी नदी के पुल पर खड़े रहे।लेकिन मेला मैदान पर अव्यवस्थाओं के जमावड़े के साथ रावण,मेघनाद ,कुंभकरण के पुतलों के एक एक कर जलने पर हजारों लोगों ने आनंद उठाया। आतिशबाजी करने पर इसका आनंद उठाने के लिए पहुंचे लोगों जमकर आनंद से देखा ।मेला मैदान पर खासकर महिलाओं व बच्चों के लिए बैठने व खड़े रहने की कोईव्यवस्था नहीं होने से अधिक परेशानी उठानी पड़ी। पहले किया दहन, आखिर में जला

रावण दहन कार्यक्रम की शुरूआत मेघनाद के पुतले से की गई।लेकिन पैरों तक जलकर खाक हो गया ।इसके बाद कुंभकरण व आखिरी में रावण के पुतले का दहन किया गया।लेकिन इन एक से पहले रावण का पुतला जलकर खाक हो गया।सबसे अंत में मेघनाद का पुतला जला।रावण व उनके पुतलों का सही दहन होने से खडे लोगों में अभी बार रावण के पुतले जलने के बाद शाम के समय चर्चा बनी रही।

रिमोट से जला कुंभकरण

निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार सभी पुतलों का दहन रिमोट से किया गया था।शाम 6.25 बजे कार्यक्रम अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी व नगर सभापति रतन खत्री ने रिमोट से मेघनाद का दहन किया। लेकिन इसके बाद रिमोट से कुंभकरण व रावण के पुतले जले

स्वागत किया

कार्यक्रम अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, नगर सभापति रतन खत्री ने भगवान श्रीराम,लक्ष्मण व हनुमान का स्वागत किया व आरती उतारी। कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित, डीवाईएएसपी​ राजेश माथुर थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी पार्षद नैनाराम सुन्देशा पार्षद नरसिंग प्रजापत,नेमाराम माली,भरत मोदी, अमराराम सुन्देशा,अरूण चौधरी, रोहित सोलंकी हितेश पटेल सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे।

बाड़मेर रिफाइनरी की दिषा मंे महत्वपूर्ण कदम, लीज डीड पर हुए हस्ताक्षर



बाड़मेर रिफाइनरी की दिषा मंे महत्वपूर्ण कदम, लीज डीड पर हुए हस्ताक्षर
-रिफाइनरी के लिए कंपनी के खाते मंे दर्ज हुई 11 हजार 418 बीघा जमीन।
बाड़मेर , 29 सितंबर। बाड़मेर जिले के पचपदरा में रिफाइनरी स्थापना की दिशा मंे महत्वपूर्ण कदम के तहत शुक्रवार को राज्य सरकार एवं एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के मध्य लीज डीड पर हस्ताक्षर हुए। इसके साथ ही रिफाइनरी के लिए 11 हजार 418 बीघा जमीन आवंटन की प्रक्रिया संपादित हो गई।

राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक शेखर गायकवाड़ ने लीज डीड पर हस्ताक्षर किए। लीज डीड का उप पंजीयक कार्यालय पचपदरा मंे पंजीयन कराया गया। पचपदरा मंे रिफाइनरी के कार्य को गति देने के लिए विभिन्न विभागांे की ओर से आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से भी नियमित रूप से इसकी मोनेटरिंग करते हुए निर्धारित समयावधि मंे कार्य संपादित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। लीड डीड हस्ताक्षर के समय बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथ राम, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, नायब तहसीलदार पचपदराए उ़द्योग विभाग के महाप्रबंधक सैनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर,ताजिया जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त



बाड़मेर,ताजिया जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त
बाड़मेर, 30 सितंबर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने मोहर्रम ताजिया के जुलूस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए है।

आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को ग्राम पाटोदी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को कस्बा सिवाना में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट समदडी को कस्बा समदडी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह विजयादशमी के अवसर पर बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे झांकी एवं रावण दहन के कार्यक्रमांे के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाड़मेर शहर मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, बालोतरा मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष 02982-222226 पर देने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन आज से



बाड़मेर समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन आज से
बाड़मेर, 30 सितंबर। हर वर्ष की भांति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 1 से 7 अक्टूबर, 2017 तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के दौरान जिलों में सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों को पेंशन स्वीकृतियां, बंद पेंशन चालू करने, वयोवृद्ध का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने तथा वृद्धाश्रमों एवं डे-केयर सेन्टरें में वृद्धजनों का सम्मान व चिकित्सा जांच की जाएगी। इसी तरह 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस रूप में मनाया जाएगा। इस दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार संगोष्ठी करने, अनुसूचित जाति के बस्तियों में बिजली-पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिला कार्यालयों, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। तीन अक्टूबर को अपराधी सुधार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान केन्द्रीय एवं जिला कारागृहों में बंदियों की समस्याओं, बंदियों के पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त कर उनको निपटाने में सहायता करना, व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने एवं परिवारजनों से मुलाकात कराने के कार्य करवाए जाएंगे। इसी तरह चार अक्टूबर को बाल दिवस, 5 को महिला एवं बाल कल्याण दिवस, 6 को जन चेतना दिवस तथा 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन होगा। इस अवसर पर विशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग एवं उपकरण सहायता, खेलकूद प्रतियोगिता, स्वरोजगार के शिविर लगाकर ऋण तथा पेंशन स्वीकृत करने का कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को समाज कल्याण सप्ताह के दौरान समुचित गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर खाद्य विभाग की टीम ने लिए नमूने



बाड़मेर खाद्य विभाग की टीम ने लिए नमूने
बाड़मेर, 30 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से शांति समिति की बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना मंे शनिवार को उपखंड अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक ने शहर की दो दुकानांे से मिठाई एवं मसालांे के नमूने लिए।

बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी एवं खाद्य निरीक्षक भूराराम चौधरी ने आकस्मिक निरीक्षण कर रायकालोनी रोड़ स्थित जय अम्बे मिष्ठान भंडार से मिठाई के नमूने लिए। इसी तरह जीवण मिष्ठान भंडार से मिठाई एवं मसालांे के नमूने लिए गए। यहां डेढ़ किलोग्राम पोलीथिन जब्त करने के साथ जुर्माना भी लगाया गया। नमूनांे को जांच के लिए भेजा जाएगा।

बाडमेर से जोगीदास धाम पैदल यात्रा संघ हुआ रवाना



बाडमेर से जोगीदास धाम पैदल यात्रा संघ हुआ रवाना
आधुनिक युग में भी आस्था कायम-बोहरा

बाड़मेर 30 सितम्बर। बाड़मेर से जोगीदास धाम पैदल यात्रा संघ माजीसा युवा मण्डल के तत्वावधान में षनिवार को रवाना हुआ। माजीसा युवा मण्डल के प्रवक्ता सुरेष तेजमालता व पवन रणधा ने बताया कि 3 अक्टूम्बर को जोगीदास धाम पहुंच कर मां के दर्षन करेगा। तेजमालता ने बताया कि 3 अक्टूबर को जोगीदास धाम में भव्य मेले का आयोजन किया गया है। इसी दिन पैदल संघ जोगीदास धाम पहुंचेगा। उन्होने बताया कि संघ में 250 से अधिक पैदल यात्री जो 4 दिन का 120 किलोमीटर की पद यात्रा कर जोगीदास धाम पहुुंचेगे। पैदल संघ षनिवार को प्रातः 8 बजे माता राणी भटीयाणी जी की आरती करने के बाद पुजारी चम्पालाल माराज के सानिध्य में स्थानीय माजीसा मन्दिर चैहटन रोड से रवाना हुआ।जो मां के जयकारे के साथ झुमते हुए रवाना हुए। जिसे वरिष्ठ भाजपा नेता रतनलाल बोहरा ने संघ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बोहरा ने कहा कि आस्था ओर श्रृद्धा का नतीजा की है कि आधुनिकता के इस युग में सैकडो किलोमीटर को सफर तय कर मां के दरबार में जाकर मां के दर्षनो कर अपनी मनोकामना पूरी करते है। उन्होने सभी यात्रियों को बधाई देते हुए अनका अभिवादन किया । तेजमालता ने बताया कि 3 अक्टूबर को रात्री को भव्य भजन संध्या प्रकाष माली एवं आषा वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा भव्य भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होने बताया कि संघ हरसाणी फाटा,भाडखा,षिव, नेगरडा,तेजमालता होता हुए आसोज सुदी 13 को माता राणी भटीयाणी की जन्म स्थली जोगीदास धाम पहुंचेगा। इस अवसर पर सहित सैकडो श्रृद्धालु व माजीसा युवा मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जैसलमेर वार्ड नम्बर 33 मॆ नौ दिन तक शांतिमय सौहार्दपूर्ण माहौल मॆ

जैसलमेर  वार्ड नम्बर 33 मॆ नौ दिन तक शांतिमय सौहार्दपूर्ण माहौल मॆ 


नवरात्रि के दौरान गरबा आयोजन के लिये पार्षद पर्वत सिंह भाटी ने समस्त वार्ड्वासियो को धन्यवाद दिया। समापन अवसर पर पी.सी.सी.सचिव रूपाराम धनदेव एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बिमला वैष्णव भी अन्य सम्मानीय वार्डवासियों संग कार्यक्रम मॆ मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन मॆ सहयोगकर्ताओं को स्मृतिचिन्ह भेंट किये गये।

शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

अलवर में लड़कियों का सौदा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

अलवर में लड़कियों का सौदा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
अलवर में लड़कियों का सौदा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
राजस्थान के अलवर जिले गुरुवार को मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने गोविंदगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाली एक गैंग का फर्दाफाश किया. यह गैंग एक राज्य से दूसरे राज्यों में परिवहन कर लड़कियों का बेचान करके देह व्यापार के धंधे में झोंक देती थी.

इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मूलचंद राणा ने बताया कि 9 सितंबर 2017 को शाम 4:00 बजे गोविंदगढ़ पुलिस को एक लड़की के मिलने की सूचना मिली थी. लड़की तक पहुंचे तो पता चला वह मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके की रहने वाली है. पूछताछ में उसने अपनी पहचान और खरीद-फरोख्त तक की सारी घटना बता दी.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया की लड़की का बेचान करने, देह शोषण कराने सहित कई मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें गोविंदगढ़ पुलिस थाना नगर बटवारा गांव निवासी विश्राम गुर्जर, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जटवाली गांव निवासी विजय पुत्र गोविंद गुर्जर मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाके के कमली पुत्र भग्गू आदिवासी एवं मध्य प्रदेश के ही तेंदुआ ग्राम पंचायत के भूतपूर्व सरपंच त्रिभान सिंह शामिल हैं.लड़कि आदिवासी क्षेत्र से है. उसने पूछताछ में बताया कि उसकी ताई, पिता और मामा मध्य प्रदेश के किसी गांव में रहते हैं. उन्होंने ही उसे गांव से मथुरा ट्रेन में लेकर गए और वहीं विजय नाम के व्यक्ति को उस 60 हजार रुपए में शादी के लिए बेच दिया.

लड़की के मुताबिक विजय ने मोटरसाइकिल पर बैठा कर गांव बटवारा लेकर आया. वहीं घर में छुपा कर रखा था. वहीं से मौका देख कर वह भाग निकली थी. गोविंदगढ़ पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी यूनिट के साथ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

संतान की चाह में पति ने पत्नी को किया बाबा के हवाले, बाबा ने किया दुष्कर्म

संतान की चाह में पति ने पत्नी को किया बाबा के हवाले, बाबा ने किया दुष्कर्म


राजस्थान में एक और कथित बाबा द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस रामेन्द्राचार्य नामक बाबा के पास महिला को उसके पति ने ही संतान की चाह में भेजा था ।
पुलिस के अनुसार जयपुर के प्रतापनगर क्षेत्र में रहने वाले एक दम्पति के विवाह के दस वर्ष बाद तक संतान नहीं हो रही थी। इसको लेकर दोनों पति-पत्नी ने चिकित्सकों का परामर्श भी लिया,लेकिन संतान नहीं होने से वे निराश थे। इसी बीच दो माह पूर्व पति को एक बाबा मिला तो उसने खुद के संतान नहीं होने की बात बताई ।

इस पर बाबा ने खुद को दिव्य शक्ति वाला बताते हुए कहा कि उसके पास ऐसे दम्पति ही आते है,जिनके संतान नहीं होती और यदि कोई महिला नियमित रूप से दो माह तक उसके पास दीक्षा लेने के लिए आती रहे तो उसके संतान अवश्य होती है। पति बाबा के झांसे में आ गया और वह मंगलवार को अपनी पत्नी को प्रताप नगर स्थित एक मंदिर में छोड़ गया,जहां बाबा एक कमरे में रहता था।
बाबा ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। बाद में महिला ने प्रताप नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया,बाबा को बुधवार रात हिरासत में ले लिया गया महिला ने पुलिस को बताया कि उसके सामने ही एक अन्य महिला से भी बाबा ने दुष्कर्म किया था और उसे नियमित रूप से दो माह तक आने की बात कह कर बाहर भेज दिया। मंदिर से निकलकर महिला सीधी प्रतापनगर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी बात बताई। इस पर पुलिस ने बाबा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

से पूछताछ की जा रही है। बाबा के मोबाइल में अश्लील फोटो एवं महिलाओं को नम्बर मिले है। पुलिस ने महिला के पति से भी पूछताछ की है। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा ।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य के अलवर में फलहारी बाबा को बिलासपुर की एक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।

लग्जरी गाड़ियों में लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

लग्जरी गाड़ियों में लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

भरतपुर: लग्जरी गाडियों में लिप्ट देकर यात्रियों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्राजिय लूट गिरोह का भरतपुर जिले की हलैना थाना पुलिस ने आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 तथा अन्य मार्ग पर चार युवकों को लूट के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली एवं मध्यप्रदेष में लूट की आधा दर्जन वारदातों का खुलासा भी किया है। गिरफ्तार युवको को 30 सितम्बर को अदालत में पेश किया जाऐगा। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक के अनुसार युवको को पाली जेल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम भुसावर थाना के गांव इटामडा निवासी राजीव मीणा उर्फ राजू, हलैना थाना के गांव नगला धरसौनी-अजीत नगर निवासी मानवीर सिंह जाटव व विष्णु कुमार जाटव तथा जालौर जिले के थाना जसवन्तपुरा के गांव कारलू निवासी चेतन कुमार बताये गए।
गौरतलब है कि आरोपियों ने 26 जुलाई को हलैना थाना क्षेत्र के गांव बेरी निवासी ननुआ राम शर्मा को जयपुर हाइवे पर बस का इन्तजार करते समय एक लग्जरी गाडी में लिफ्ट देकर आंख पर जहरीला स्प्रे कर 41 हजार रूपए,एक मोवाइल फोन एवं कागजात को छिना लिया और उसे बन्धक बना हलैना-नयागांव माफी के मध्य पटक गए।

जैसलमेर के लिए एक नही दो फ्लाईट होगी शुरु, उदयपुर से भी जुड़ रहा हैं जैसलमेर

जैसलमेर के लिए एक नही दो फ्लाईट होगी शुरु, उदयपुर से भी जुड़ रहा हैं जैसलमेर

जैसलमेर: देश में पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात स्वर्ण नगरी जैसलमेर वासियों व यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक और बड़ी खुश खबरी हैं कि आगामी 29 अक्टूबर को जैसलमेर के लिए स्पाईसजेट की एक नही बल्कि दो फ्लाईट सेवा शुरु होगी, एक फ्लाईट सिर्फ जैसलमेर से दिल्ली के लिए जायेगा और दूसरी फ्लाईट जैसलमेर जयपुर के अलावा उदयपुर भी जायेगी, यानी 29 अक्टूबर को जयपुर, दिल्ली के साथ उदयपुर भी जैसलमेर से विमान सेवा से जुड़ जायेगा।

नाथद्वारा श्रीनाथ जी दर्शन करने वाले श्रृद्धालुओं के लिए भी यह सेवा फायदेमंद साबित होगी साथ ही उदयपुर जाने वाले सैलानियों के लिए भी काफी सुविधाजनक होगी. जैसलमेर, दिल्ली, उदयपुर, जयपुर फ्लाईट सेवा शुरु होने की घोषणा से जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाईयों में उत्साह का माहौल हैं तथा बड़ी संख्या में सैलानियों द्वारा बुकिंग करवाये जाने की जानकारी मिल रही हैं तथा गली-मोहल्लो और नुकड़ो पर एक ही चर्चा फ्लाईट शुरु होने की करते हुए लोगो को देखा जा रहा हैं.स्पाईस जेट की पहली फ्लाईट संख्या एस.जी. 2981 जयपुर से सुबह 11 बजे उड़ान भर सीधे ही दोपहर 12.25 पर जैसलमेर पहुंचेगी, जयपुर से जैसलमेर तक किराया 2329 रुपये होगा. इसी तरह फ्लाईट संख्या एस.जी. 2983 जैसलमेर से 12.45 पर उड़ान भर कर दिन में 2.35 पर दिल्ली पहुंचेगी, उसका दिल्ली तक का किराया 3054 रुपये होगा.
इसी तरह दूसरी स्पाईस जेट की फ्लाईट नं एस.जी 2984 दिल्ली से दोपहर 3.20 पर उड़ान कर 4.35 जैसलमेर पहुंचेगी. जैसलमेर से दिल्ली तक का किराया 3029 रुपये होगा.

यहां से वापसी में फ्लाईट संख्या एस.जी. 2982 बनकर 4.55 पर जैसलमेर से उड़ान भर सांय 6.15 पर जयपुर पहुंचेगी, वहां से कुछ समय बाद रवाना होकर रात्रि 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी. जैसलमेर से जयपुर तक का किराया 2280 रुपये होगा. स्पाईस जेट विमान सेवा की बुकिंग शुरु हो गई हैं. 

हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस पहुंची बीकानरे

हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस पहुंची बीकानरे
हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस पहुंची बीकानरे

जयपुर, । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को तलाशने हरियाणा पुलिस बीकानेर पहुंची। हरियाणा पुलिस की टीम ने बीकानेर जिले के जगदेववाला गांव में दबिश दी है । पंचकूला के डीएसपी मुकेश मल्होत्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई।

हरियाणा पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत बीकानेर के जगदेववाला गांव में छिपी हुई है,इस पर दबीश की कार्रवाई हुई,हालांकि हनीप्रीत नहीं मिली । पुलिस ने महेन्द्र का ढाणी में दबिश दी और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। हरियाणा निवासी राकेश की निशानदेही पर दबिश दी गई,उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में भी दबिश दी थी,लेकिन वह नहीं मिली ।