बुधवार, 27 सितंबर 2017

बाड़मेर युवक द्वारा फोन पर युवती को परेशान करने युवती ने की आत्महत्या।।*

बाड़मेर युवक द्वारा फोन पर युवती को परेशान करने युवती ने की आत्महत्या।।*

- बाड़मेर के शिव क्षेत्र के बुढातला गांव में एक किशोरी को युवक द्वारा बार-बार फोन कर परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते किशोरी ने कीटनाशक दवाई पीकर अपनी जान दे दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका किशोरी के भाई किशनाराम पुत्र कलाराम जाट निवासी बुढातला ने रिपोर्ट देकर बताया कि मेरी बहन जो मेरे साथ ही रहती थी, उसे हमारे पड़ोस में रहने वाला जगदीश उर्फ जोगाराम पुत्र भुराराम जाट निवासी भियाड जो काफी दिनों से फोन कर परेशान कर रहा था, साथ ही आरोपी चोरी छुपे मेरे घर आकर बहन को परेशान भी करता था| तत्पश्चात मैंने मौजीज़ लोगों को जगदीश के घर ले जाकर समझाईश भी की लेकिन, वह नहीं माना।

जगदीश द्वारा बार-बार फोन करके परेशान करने से तंग आकर मेरी बहन ने कृषि कुए पर रखी फसल छिड़काव की कीटनाशक दवाई पी ली, जिससे वह बेहोश हो गई। मैं और परिवार द्वारा बहन को तुरंत निजी वाहन से बाड़मेर अस्पताल ले जाने लगे लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतका के भाई किशनाराम ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके बहन का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है।

धौलपुर: धौलपुर। तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी पदयात्रियों को मारी टक्कर, टक्कर में 7 पद यात्रियों की मौत,

धौलपुर: धौलपुर। तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी पदयात्रियों को मारी टक्कर,


टक्कर में 7 पद यात्रियों की मौत,

धौलपुर: धौलपुर। तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी पदयात्रियों को मारी टक्कर,

टक्कर में 7 पद यात्रियों की मौत,

4  के शव रखवाए सरमथुरा चिकित्सालय मोर्चरी में,

तीन के शव रखे हैं करौली चिकित्सालय मोर्चरी में,

करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल,

धनोरा रोड बैरा बाग बाड़ीसे बीलोनी वाली देवी पर झंडा चढ़ाने जा रहे थे पदयात्री,

सरमथुरा बाईपास की है घटना

बाड़मेर*जिंदादिल रिट आरएसएस रामपाल शर्मा का बाड़मेर आगमन पर किया ग्रुप फ़ॉर पीपल ने अभिनन्दन*

 बाड़मेर*जिंदादिल रिट आरएसएस रामपाल शर्मा का बाड़मेर आगमन पर किया ग्रुप फ़ॉर पीपल ने अभिनन्दन*

*बाड़मेर जिले में प्रशासनिक अधिकारी राह कर लोगो के दिलो में राज करने वाले आरएसएस अधिकारी रामपाल शर्मा  आज निजी यात्रा पे बाड़मेर आये।।शर्मा का ग्रुप 4 पीपल ने गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनन्दन किया।।रामपाल शर्मा बाड़मेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।।उनके पद पर रहते जिला कलेक्टर आर एन अरविंद थे।।शर्मा को लोग जनसेवा के लिए आज भी याद करते हैं उनके पद पर रहते वक़्त कलेक्टर कार्यालय के मुख गेट के पास जरूरतमन्दों के लिए सेकड़ो कम्बल और अनाज की निशुल्क वितरण की व्यवस्था थी।कोई भी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति खाली हाथ नही जाता था।।रामपाल शर्मा ने कहा कि उनकी बाड़मेर पोस्टिंग हमेशा यादगार के रूप में साथ ही।बाड़मेर के लोगो का स्नेह अभिभूत करता था जो हमे लोगो की सेवा के लिए प्रेरित करता।।उनकी जिंदादिली देख युवा आश्चर्यचकित रह गए।।उन्होंने अपने काफी अनुभव ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के साथ सदस्यो से साझा किए।।उन्होंने कहा कि अब सेवानिवृति के बाद आध्यात्मिके दुनिया मे आकर लोगो की सेवा करना चाहते हैं। बाड़मेर के जसदेर धाम और मोहन गौशाला रामपाल शर्मा और आर एन अरविंद की देन है।।ग्रुप सदस्यो महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा,जय परमार,जसपाल सिंह डाभी,संजय गोगादेव,राजेन्द्र लहुआ,विरमाराम ने शर्मा का अभिनंदन किया।*

बाड़मेर 15 लाख का पेच अड़ा।।कांग्रेस के बड़े नेता ने बाड़मेर के एक नेता से लिये उधार।।चुकाने के बोला तो हो गए नाराज।*

बाड़मेर 15 लाख का पेच अड़ा।।कांग्रेस के बड़े नेता ने बाड़मेर के एक नेता से लिये उधार।।चुकाने के बोला तो हो गए नाराज।*


*राजस्थान कांग्रेस के एक कद्दावर नेता ने बाड़मेर के एक कांग्रेसी नेता से कुछ माह पूर्व 15 लाख रुपए मंगवाए।।बड़े नेता द्वारा 15 लाख मांगने पर कौन भला मना कर।।नेताजी ने ने बड़े नेताजी को 15 लाख रुपये भेज दिए।करीब छह माह का लम्बे समय गुजर जाने के बाद रकम आती न देख स्थानीय नेता के घर वालो ने रकम के तकादे के दबाव बनाया तो नेता जी ने बड़े नेता जी को 15 लाख लौटने का बोला तो बड़े नेता जी की भृकुटियां तन गई।।जेब मे आया पैसा कोई बिरला नेता ही लौटता हैं।अब बेचारे स्थानीय नेता के तो मानो काटो तो खून नही।।पैसा भी गया ,स्वामिभक्ति भी गई,पैसा मांगने से नाराजगी और मोल ले ली।।*

लव मैरिज के डेढ़ साल बाद खुली पति की पोल, बच्चे को छाती से बांध किया सुसाइड

लव मैरिज के डेढ़ साल बाद खुली पति की पोल, बच्चे को छाती से बांध किया सुसाइड
लव मैरिज के डेढ़ साल बाद खुली पति की पोल, बच्चे को छाती से बांध किया सुसाइड

अजमेर. यहां की एक महिला ने अपने छह माह के बेटे के साथ झील में कूदकर सुसाइड कर लिया। महिला ने बेटे को छाती से बांध लिया था। पुलिस के अनुसार सुसाइड की एक वजह पति से प्यार में धोखा खाना और शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना हो सकती है। डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज...

- करीब डेढ़ साल पहले निशा नामक इस महिला ने अंकित खंडेलवाल के साथ लव मैरिज की थी। अब निशा के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि निशा ने अपने बेटे समेत सुसाइड इसलिए किया क्योंकि उसे प्यार में धोखा मिला था। शेड्यूल ट्राइब से ताल्लुक रखने वाली निशा को शादी के बाद पता चला था कि पति अंकित ने पांच लाख रुपए पाने के लिए उसे प्रेम जाल में फांसा था। इंटरकास्ट मैरिज पर सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की तरफ से पति-पत्नी को पांच लाख रुपए दिए जाते हैं।

- निशा के भाई हिम्मत सिंह ने आरोप लगाया कि अंकित ने ढाई लाख रुपए खुद के खाते से निकालकर अय्याशी में खर्च कर दिए। बाद में डरा-धमकाकर निशा के खाते से भी राशि निकालकर खर्च कर दी। भाई का यह भी आरोप है कि अंकित के रिश्ते दूसरी महिला से थे। इसी वजह से वह निशा को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था।

ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात...

निशा ग्रैजुएशन करने के बाद एक ऑटोमोबाइल कंपनी के दफ्तर में जॉब करने लगी थी, जहां उसकी पहचान अंकित खंडेलवाल से हुई। डेढ़ साल पहले निशा ने अपने परिजनों की इच्छा के खिलाफ जाकर अंकित से लव मैरिज कर ली थी।

पंचकूला हिंसा के दो मास्टर माइंड पकड़ा, डेरा सेवक बनकर 3 दिन उनके बीच रही टीम

पंचकूला हिंसा के दो मास्टर माइंड पकड़ा, डेरा सेवक बनकर 3 दिन उनके बीच रही टीम

पंचकूला हिंसा के दो मास्टर माइंड पकड़ा, डेरा सेवक बनकर 3 दिन उनके बीच रही टीम
जयपुर/हनुमानगढ़.डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट द्वारा रेप केस में दोषी करार दिए जाने पर पंचकुला में हिंसा फैलाने वाले डेरा के दो मास्टर माइंड आरोपियों को एसआेजी ने मंगलवार को हनुमानगढ़ के गोलुवाला इलाके में पकड़ लिया। आरोपी पाल सिंह व बलजिंदर सिंह डेरा के सेवादार है। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी की टीम को डेरा के सेवक बनकर तीन दिन तक उनके बीच में ही रहना पड़ा। एसओजी ने दोनों आरोपियों को पकड़कर हरियाणा पुलिस को सौंप दिया है।

- एसओजी की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने पंचकुला में समर्थकों को राम रहीम को सजा सुनाने पर हिंसा करने, तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया था। हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस ने उपद्रव की रिकॉर्डिंग के फुटेज जारी किए थे। उस रिकॉर्डिंग में हनुमानगढ़ के कई चेहरे सामने आए थे। जिनके हाथों में हथियार, लाठियां, सरिये व पेट्रोल से भरी हुई बोतलें थी।

-इस संबंध में हरियाणा पुलिस ने कुछ फुटेज एसओजी को भी दिए थे और आरोपियों को पकड़ने के लिए सहयोग मांगा था। पड़ताल में सामने आया कि फुटेज मिलने के बाद एसओजी के अधिकारियों ने इंस्पेक्टर विजय राय, चन्द्रपाल व सुखविंदर और महिपाल गुर्जर की टीम बनाकर आरोपियों की पहचान करने के बाद पकड़ने के आदेश दिए थे।

- सभी पुलिसकर्मी पिछले दिन से हनुमानगढ़ स्थित डेरा के सेवादारों के बीच में राम रहीम के सेवक बनकर घूम रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने डेरे में ही आरोपी पाल सिंह व बलजिंदर सिंह की पहचान कर ली और हरियाणा पुलिस को बुला लिया। जहां पर एसओजी ने दोनों को पकड़ लिया और हरियाणा पुलिस को सौंप दिया

ट्रक में महिला से गैंगरेप-मर्डर, पूरी रात डेडबॉडी लेकर घूमते रहे-ऐसे खुली पोल

ट्रक में महिला से गैंगरेप-मर्डर, पूरी रात डेडबॉडी लेकर घूमते रहे-ऐसे खुली पोल

ट्रक में महिला से गैंगरेप-मर्डर, पूरी रात डेडबॉडी लेकर घूमते रहे-ऐसे खुली पोल
मुजफ्फरनगर. यहां 19 सितंबर को एक ट्रक में मिली महिला की संदिग्ध डेडबॉडी मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। महिला यूपी के मुरादाबाद जिले की रहने वाली थी। गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई।

महिला ने ली लिफ्ट, शराब पीने के बाद बिगड़ गई नियत




- मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 58 पर 19 सितंबर को एक ट्रक में महिला की डेडबॉडी बरामद की गई। ट्रक में स्क्रैप भरा था।

- वजन के लिए ट्रक धर्म कांटे पर आया था। कर्मचारियों ने ट्रक के केबिन में जाकर देखा तो एक कंबल से ढकी महिला की डेडबॉडी थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन इस बीच ट्रक ड्राइवर और स्टाफ मौके से फरार हो गया।

- पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सोमवार को पुलिस ने महिला की पहचान मुरादाबाद की रहने वाली मेहरजहा के रूप में की। सीतापुर के रहने वाले ड्राइवर रिजवान को अरेस्ट कर लिया गया है।

- पूछताछ में रिजवान ने बताया, मेहरजहा ने मुराबाद से बिजनौर जाने के लिए लिफ्ट ली थी। रास्ते में मैंने, सेकंड ड्राइवर और हेल्पर ने शराब पी और चलती ट्रक में उसके साथ गैंगरेप किया। वो पुलिस को बताने की धमकी दे रही थी, इसी डर से हमने उसका गला घोंट दिया।

- सवेरा हो चुका था, इसलिए हम शव को ठ‍िकाने नहीं लगा सके और केबिन में डेडबॉडी को छुपा दिया। रात होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन धर्म कांटे पर हम पकड़ लिए गए।

- एसपी सिटी ओमबीर सिंह ने बताया, जांच में सीतापुर के रहने वाले रिजवान का नाम सामने आया, उसे पकड़ा तो पूरा जुर्म सामने आ गया। केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

अपने बैच का टॉपर है ये अफसर, वर्दी मिलते ही शुरू कर दिया था घूस का खेल

अपने बैच का टॉपर है ये अफसर, वर्दी मिलते ही शुरू कर दिया था घूस का खेल

अपने बैच का टॉपर है ये अफसर, वर्दी मिलते ही शुरू कर दिया था घूस का खेल
जयपुर. दहेज के केस से नाम हटवाने की एवज में 1.10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में फंसे प्रोबेशनर आरपीएस महावीर चोटिया ने थाना प्रभारी का जिम्मा मिलते ही दर्ज मुकदमों में परिवादी व आरोपी पक्षों से रिश्वत लेनी शुरू कर दी थी। आरोपी महावीर से पीड़ित कुछ लोगों ने इस संबंध में एसीबी में मंगलवार को शिकायत की है। प्रोबेशन टाइम के दौरान महावीर को सबसे पहले जोबनेर थाना प्रभारी का जिम्मा मिला था। जहां पर एक नवविवाहित जोड़े से उसने 1.45 लाख की नकदी, सोने की अंगूठी व कपड़ों से भरा बैग छीन लिया था।

- पीड़ित झोटवाड़ा निवासी दीपक शर्मा ने पैसे व अंगूठी मांगी तो अपहरण के केस में फंसाने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़ित ने जयपुर ग्रामीण एसपी को शिकायत की थी, लेकिन तब मामले को दबा दिया गया। दरअसल दीपक ने जोबनेर की युवती से लव मैरिज की थी।

- युवती के परिजनों ने जोबनेर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। दीपक ने शिकायत में बताया कि तब महावीर उसके परिजनों व दोस्तों को थाने ले आया और मारपीट की। दीपक शादी करने के बाद युवती के साथ खुद थाने पर आ गया।

- आरोप है कि महावीर ने दीपक को युवती के अपहरण केस में फंसाने की धमकी दी और मारपीट कर दी। इस दौरान उसने दीपक का बैग ले लिया। जिसमें 1.45 लाख रुपए व सोने की अंगूठी थी। एसीबी ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

घर पर मिले सोने-चांदी के जेवर, जेल भेज दिया

- एसीबी ने सोमवार को महावीर चोटिया को हाईकोर्ट जज के गनमैन से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कार्रवाई के बाद एसीबी सीकर की टीम ने आरोपी के घर पर सर्च किया। जहां पर 400 ग्राम सोना व दो किलो से ज्यादा की चांदी मिली है। महावीर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया।

- पूछताछ में सामने आया कि शिक्षा विभाग में 22 साल तक महावीर ने नौकरी की थी। इसके बाद 2012 में प्रशासनिक अधिकारी बनकर नौकरी करने के लिए आरपीएस की तैयारी की थी।

- आरोपी महरोली स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल था। महावीर चोटिया ने नवंबर 2015 में ज्वाइन किया था। इसके बाद उसकी अलग-अलग जगह ट्रेनिंग हुई है।

UP के महंत पर रेप का आरोप, विक्टिम बोली- आश्रम में 8 महीने बंधक बनाया

UP के महंत पर रेप का आरोप, विक्टिम बोली- आश्रम में 8 महीने बंधक बनाया
UP के महंत पर रेप का आरोप, विक्टिम बोली- आश्रम में 8 महीने बंधक बनाया

सीतापुर. यूपी के सीतापुर में बाबा राम-रहीम और फलाहारी बाबा की तरह एक मामला सामने आया है। यहां एक महंत पर लड़की ने आश्रम में 8 महीने तक बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़‍िता ने बताया, बाबा की एक श‍िष्या ने 50 हजार में खरीदकर उसे सौंप दिया था। इसके बाद वो हर रात उसके साथ रेप करता था। इतना ही नहीं, उसका MMS भी बनाया जाता था। पीड़िता के बयान के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। नौकरी दिलाने के बहाने बेच दिया...

- मामला सीतापुर से 25 किमी दूर मिश्रिख क्षेत्र का है। पीड़‍ित लड़की ने बताया, यहां बाबा सियाराम दास का 250 बीघे का एक बड़ा आश्रम है। उसी में बाबा ने एक स्कूल भी खोल रखा है। स्कूल की प्रिंसिपल उसकी श‍िष्या मिंटू सिंह है।

- पीड़‍िता के मुताबिक, ''मैं नौकरी के लिए काफी समय से परेशान थी। एक दिन मेरे रिश्तेदार नोखे और उसके दोस्त आशीष शुक्ला ने नौकरी द‍िलाने के बहाने मुझे म‍िंटू स‍िंह को 50 हजार रुपए में बेच दिया। इसके बाद वह मुझे बाराबंकी, फैजाबाद, लखनऊ के आश्रम से घुमाती हुई सीतापुर के आश्रम ले आई।''

- ''यहां बाबा ने मेरे साथ रेप किया और MMS भी बनाया। दूसरे दिन आगरा के आश्रम में भेज दिया गया, जहां मुझे 8 महीने तक बंधक बना कर रखा गया। यहां मेरे साथ हर रात रेप होता था और उसका वीडियो भी बनाया जाता था।''

स्कूल की लड़कियों को बड़े लोगों के पास भेजा जाता है

- विक्टिम ने कहा, ''यही नहीं, यहां स्कूल की लड़कियों के साथ भी रेप किया जाता है, उनका MMS भी बनाया जाता है, ताकि वो कि‍सी से कुछ कह न सके। इसके अलावा उन लड़कियों को नेताओं और बड़े लोगों के सामने पेश भी किया जाता है।''

- ''आगरा से किसी काम के लिए सीतापुर के आश्रम लाया गया। किसी कारण से सभी लोगों को बाराबंकी के आश्रम जाना पड़ा। इस दौरान बाबा ने मेरे साथ पूरी रात रेप किया। सुबह जब बाबा और आश्रम के चौकीदार सो गए तो मैंने बाबा के मोबाइल से पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुझे छुड़ा लिया।"

क्या कहते हैं पुल‍िस अध‍िकारी

- सीतापुर के एएसपी मार्तंड प्रताप स‍िंह ने बताया, पीड़ित लड़की के बयानों के आधार पर आरोपी बाबा सियाराम दास को गिरफ्तार कर लिया है। धारा 376 के तहत केस दर्ज क‍िया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बाबा ने कहा- मैं न‍िर्दोष हूं

-पूछताछ में आरोपी बाबा स‍ियाराम दास ने कहा, ''मैं न‍िर्दोष हूं। मेरे ख‍िलाफ साज‍िश की जा रही है। मैंने लड़की को आजतक कभी देखा भी नहीं है। साज‍िश कौन कर रहा है ये भी मुझे नहीं मालूम। लड़की ने मुझ पर रेप का आरोप लगाया है, जो ब‍िल्कुल गलत है।''

मंगलवार, 26 सितंबर 2017

अब राजस्व मण्डल भी डिजीटल, आॅनलाईन होंगे सारे फैसले कल से होगी नये युग की शुरूआत, बढ़ेगी पारदर्शिता राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास का नवाचार



अब राजस्व मण्डल भी डिजीटल, आॅनलाईन होंगे सारे फैसले

कल से होगी नये युग की शुरूआत, बढ़ेगी पारदर्शिता

राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास का नवाचार


अजमेर, 26 सितम्बर। राजस्व मण्डल अजमेर में कल 27 सितम्बर से एक नये युग की शुरूआत होगी। पूरे देश में चल रहे डिजीटलाईजेशन के दौर में मण्डल भी खुद को डिजीटली सशक्त करने जा रहा है। मण्डल के सारे फैसले कल से आॅनलाईन उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही राजस्व न्यायालयों से संबंधित अन्य कामकाज भी आॅनलाईन किया जायेगा। मण्डल का यह नवाचार जहां एक तरफ आम जनता को राहत प्रदान करेगा वहीं पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा।

राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने बताया कि कल बुधवार को डिजीटल राजस्व मंडल की शुरूआत की जायेगी। मंडल के कम्प्यूटीकरण एवं डिजिटलाइजेशन हेतु कई नवाचार प्रयोग में लाये जा रहे है। इसके तहत प्रथम बार राजस्व प्रकरणों (निर्णयों) को राजस्व मंडल की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इससे निर्णयों की जानकारी आम जनता को तुरंत हो सकेगी एवं पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

राजस्व मंडल के अध्यक्ष ने मंडल के सदस्यों एवं अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता लाने, मंडल द्वारा निर्णय अपलोड करने के साथ ही सभी राजस्व न्यायालयों यथा जिला कलेक्टर, ए.डी.एम, उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदार द्वारा सुनवाई किये जाने वाले प्रकरणों की सूची (काॅज लिस्ट) एवं निर्णय आर.सी.एम.एस वेब पोर्टल पर डालने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्व मंडल को डिजिटल करके पंजीयन विभाग व राजस्व विभाग को भी आपस में जोडा जाएगा। जो कि 21 वीं सदी की आवश्यकता है। इस हेतु डीआईएलआरएनपी कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब रीविजन प्रकरणों से संबंधित अधीनस्थ न्यायालयों की पत्रावलियों का आॅनलाईन फोलोअप किया जाएगा। रीविजन व रेफरेंस प्रकरणों को भी अभियान के रूप में लेकर आॅनलाईन देखभाल प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि मण्डल में लगने वाले केसेज की (काॅज लिस्ट) को भी कम्प्यूटर से बनाया जायेगा। साथ ही ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि केसेज से संबंधित वकीलों को लगने वाले प्रकरणों का एसएमएस चला जावे।

मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि सभी उपपंजीयक कार्यालय में होने वाले पंजीकृत दस्तावेजों की सूचना संबंधित तहसील में कम्प्यूटर के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही राजस्व मंडल के सभी बेंचों के बाहर उच्च न्यायालय के समान डिस्पले बोर्ड अंकित किए जायेगें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भविष्य में नदी/नालों/ गैर मुमकीन किस्म के रेफरेंस प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने के प्रयास किये जा रहे है। मण्डल में कुल लंबित 7498 प्रकरणों में से 6000 प्रकरणों में पिछले दो महीनों में रजिस्टर्ड नोटिस जारी किए गए है जो निर्णय शीघ्र करने में महत्वपूर्ण कदम है। इसी प्रकार रीविजन प्रकरणों में संबंधित अधीनस्थ न्यायालयों की पत्रावलियों को मंगवाने के लिए स्मरण पत्रा दिए जा रहे है।

उन्होंने सभी सदस्यों को उनके निर्धारित लक्ष्य अनुसार उन्हें आवंटित जिलों का दौरा करने के निर्देश दिए गए है ताकि वे दौरा कर आवश्यक निर्देेश व सुधारों से अधीनस्थ अधिकारियों को अवगत करायेंगे। सभी चरणों का एकमात्रा उद्देश्य कार्य में पारदर्शिता लाना है तथा इस हेतु मंडल संकल्पबद्ध है।

अजमेर, दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना - 2017 यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की लाॅटरी निकाली



अजमेर, दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना - 2017

यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की लाॅटरी निकाली

अजमेर, 26 सितम्बर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना - 2017
के अन्तर्गत वर्ष 2017 में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की लाॅटरी निर्धारित कोटे के अनुसार मंगलवार को अति. जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने निकाली ।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बच्चानी ने बताया कि अजमेर जिले में जिला कलक्टर परिसर में इस यात्रा हेतु गठित जिला स्तरीय समिति, मीडिया एवं चुनिंदा वरिष्ठजनो के समक्ष लाॅटरी निकाली गई। अजमेर जिले से हवाई जहाज के माध्यम से कुल 170 यात्रियों, रेल यात्रा के माध्यम से 648 यात्रियों कुल मिलाकर 818 यात्रियों को यात्रा के अन्तर्गत प्रस्तावित 13 तीर्थ स्थलों के लिए लाॅटरी के माध्यम से चयनित किया गया।

इस दौरान अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अजमेर दीप्ती शर्मा, पुलिस उप-अधीक्षक श्री राजेश मीणा, उपनिदेशक पर्यटन विभाग श्री संजय जौहरी आदि भी उपस्थित थे।




नेत्र विशेषज्ञ एवं जीडीएमओ के लिए साक्षात्कार 9 को
अजमेर 26 सितम्बर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल गोल्फ कोर्स रोड अजमेर के संयूक्त अस्पताल में एक नेत्रा विशेषज्ञ डाॅक्टर तथा ग्रुप केन्द्र दो फाॅयसागर रोड पर एक जीडीएमओ के पदो को संविदा आधार पर भरने के लिए साक्षात्कार आगामी 9 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे आयोजित किए जाएंगे।

पुलिस उप महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित दस्तावेजो की मूल व छायाप्रति के साथ सादे पृष्ठ पर आवेदित पत्रा का नाम दर्शाते हुए निर्धारित तिथि को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है।







संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
अजमेर, 26 सितम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को संभागीय आयुक्त सभागार में संभाग की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती मालिनी अग्रवाल भी उपस्थित थी।

संभागीय आयुक्त श्री मीना ने निर्देशित कि जिला शान्ति समिति की बैठक नियमित आयोजित की जाए। इसके साथ ही संभाग स्तरीय शान्ति समिति के लिए समाज के समस्त वर्गो का प्रतिनिधित्व आवश्यक है। शराब की दुकानों के स्थान का निर्धारण संवेदनशीलता के साथ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार किया जाए। स्थानीय निवासियों की भावना को ध्यान में रखते हुए अनुमति प्रदान की जाए। अवैध हथियारों की धरपकड़ करने के साथ ही संबंधित के विरूद्ध कार्यवही की जानी चाहिए। अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, वन तथा परिवहन विभाग का संयुक्त दल बनाकर कार्यवाही की जाए। खनन की पर्यावरण स्वीकृति जारी करने से पूर्व खान का सीमाकंन किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण संभाग में अंधविश्वासों तथा डायन प्रथा के विरूद्ध जन जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। यह सभ्य समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालते है। इस तरह के कृत्यों से जुड़े व्यक्तियों का चिन्हिकरण कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। संभाग के विभिन्न मुद्दो की संवेदनशीलता से निस्तारित करें। उनकी समय पर पहचान करके संबंधित पक्षों को विश्वास में लेकर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न पुलिस थानों में जब्त सामग्री को न्यायालय के माध्यम से निस्तारित करें। थानों को सामग्री मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर यह कार्य किया जाए। डोडा पोस्त के व्यसन से ग्रसित व्यक्तियों को नया सवेरा जैसी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। सम्पर्क पोर्टल सरकार की फ्लेगशिप योजना है। इस पर दर्ज प्रकरणों को गम्भीरता से कार्य करें। दर्ज प्रकरणों पर विविध स्तरों पर माॅनिटरिंग की जाती है। प्रार्थी से लगातार सम्पर्क करके प्रकरण के निस्तारण के प्रत्येक कार्य की जानकारी दी जाती है।

उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना से लाभान्वित किया जाए। फसलों की गिरदावरी के समय किसानों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करके फोटोग्राफी की जाए। उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से राजकीय छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करना सुनिश्चित होना आवश्यक है। माॅनिटरिंग के लिए राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक एजेण्डा में शामिल किया जाना चाहिए।

बैठक में जिला कलक्टर भीलवाड़ा श्री मुक्तानंद अग्रवाल, नागौर श्री के.पी.गौतम, टोंक श्री सूबेसिंह यादव, पुलिस अधीक्षक अजमेर श्री राजेन्द्र सिंह, भीलवाड़ा श्री प्रदीप मोहन शर्मा, नागौर श्री परिस देशमुख, टोंक श्रीमती प्रीति जैन, अजमेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा एवं सीआईडी के श्री नरेन्द्र उपस्थित थे।




अधिकारियों को दिये कार्य में तेजी लाने के निर्देश

संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना के विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम आयुक्त, राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास निगम, पर्यटन विभाग, उद्यान, कृषि, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, आयुर्वेद, वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करनी आवश्यक है। समस्त विकास अधिकारियों को अधिकतम श्रमिकों का पंजीयन करवाने के लिए कहा जाए। महात्मा गांधी नरेगा में 90 दिन पूर्ण करने वाले श्रमिकों का पंजीयन ग्राम पंचायत द्वारा होना चाहिए। प्रसाद योजना की माॅनिटरिंग करनके के जिए जिला कलक्टर के द्वारा नियमित जांच करने के लिए कहा। साॅयल हैल्थ कार्ड के द्वारा बताये सुझावों के अनुसार कृषि करने के लिए किसानों को जागरूक करें। साथ ही कृषि विभाग के कार्यों की सराहना की गई। जिले में विभाग द्वारा फाॅर्म पाॅण्ड निर्माण तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत बेहतरीन क्रियान्वयन किया गया है। यह कार्य अन्य जिलों के लिए भी अनुकरणीय है। विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया। उनकी आमदनी में वृद्धि करने के लिए स्थानीय उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा ने विशेष प्रयास किए है।

इस अवसर पर स्वायत्त शासन विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.एल.राठी उपस्थित थे।






विशेष याग्यजन शिविर का जिला स्तरीय समारोह 27 सितम्बर को
अजमेर, 26 सितम्बर। पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर का जिला स्तरीय समारोह बुधवार 27 सितम्बर को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के मैलोडी हाॅल में आयोजित होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि इस समारोह जिले के 10 चिन्हित विशेष योग्यजनों को यूडीआईडी एवं डिजीटल निःशक्तता प्रमाण पत्रा वितरित किए जाएंगे। इसमें जिले के मुख्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे।




स्वच्छता ही सेवा - स्वच्छता पखवाड़ा

ब्रहमा मंदिर, पुष्कर परिसर की सफाई की


अजमेर, 26 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा - स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के भारत पर्यटन कार्यालय, जयपुर द्वारा मंगलवार को ब्रहमा मंदिर, पुष्कर परिसर तथा आस-पास की जगहों पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान का आयोजन पर्यटन क्षेत्रा के विभिन्न संगठनों यथा खाद्य कला संस्थान, अजमेर, होटल मानसिंह, राजस्थान टूर्स प्रा. लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। अभियान के दौरान के छात्रों द्वारा स्वच्छता के विषय लघु नाट्य भी प्रस्तुत किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यटन संवर्धन हेतु पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखना तथा जन साधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।







विश्व पर्यटन दिवस पर होगी बरादरी की सफाई

अजमेर, 26 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा बरादरी की सफाई की जाएगी।

जिला पर्यटन अधिकारी श्री संजय जौहरी ने बताया कि पर्यटन विभाग, फूड क्राफ्ट इंसटीटयूट तथा आॅरकेलाॅजी सर्वे आॅफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में बरादरी की सफाई प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसके साथ ही भारतीय रेलवे के सहयोग से रेलवे स्टेशन पर आने वाले पर्यटकों का परम्परागत तरीके से स्वागत सत्कार किया जाएगा। इसी प्रकार प्रातः 9.30 बजे से शहनाई वादन के साथ पुष्कर सरोवर स्थित जयपुर घाट पर भी पर्यटकों का परम्परागत स्वागत किया जाएगा। फूड क्राफ्ट इंस्टीटयूट के सहयोग से अपरान्ह 3 बजे सस्टेनेबल टयूरिज्म, ए टूल फाॅर डवलेपमेंट विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।




एमएसएमई पखवाड़े के अन्तर्गत बैंकर्स कार्यशाला आयोजित

अजमेर, 26 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम पखवाड़े के अन्तर्गत बैंकर्स कार्यशाला मंगलवार को आयोजित की गई।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को सरल, सुगम एवं पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एमएसएमई पखवाड़ा मनाया जा रहा है। एमएसएमई को अधिकाधिक वित्तपोषित करने के लिए जिले के बैंकर्स की एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014, भामाशाह रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, सीजीटीएमएसई सहित विभन्न योजनाओं पर जानकारी प्रदान की गई। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बैंक स्तर पर लम्बित आवेदनों को 15 अक्टूबर तक निस्तारित करने के लिए सहमति व्यक्त की गई।

इस अवसर पर सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जैन, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा सहित बैंक आॅफ बड़ौदा, बैंक आॅफ महाराष्ट्र, इण्डियन ओवसीज बैंक, यूनाईटेड बैंक, केनरा बैंक, इण्डियन बैंक, सैन्ट्रल बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, विजया बैंक, इलाहाबाद बैंक, काॅर्पोरेशन बैंक एवं यूको बैंक के पदाधिकारी उपस्थित थे।

वृहद् औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बुधवार को
अजमेर 26 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा एक दिवसीय वृहद् औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन वैशाली नगर स्थित अरबन हाट एवं पंचायत समिति अरांई के सभाभवन में बुधवार 27 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी. नवल ने बताया कि उद्योग केन्द्र द्वारा राजस्थान एमएसएम पखवाड़े के दौरान 27 सितम्बर को वृहद् औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में राजस्थान वित्त निगम, रिको, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा उद्योगों के विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शिविर में उद्यामियों को उद्योग आधार मेमोरण्डम दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन एवं भामाशाह रोजगार सृजन योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिले में दस्तकारी एवं हस्तशिल्प का कार्य करने वाले दस्तकारों के परिचय पत्रा आवेदन पत्रा तैयार करवाये जाएंगे। अतः सभी उद्यमी, शिक्षित बेरोजगार एवं दस्तकार इस शिविर का लाभ उठा सकेंगे।




लाईट्स की बैठक 27 को

अजमेर, 26 सितम्बर। लाईट्स साॅफ्टवेयर में दर्ज प्रवष्टियों के संबंध में प्रगति की समीक्षा के लिए मासिक बैठक बुधवार 27 सितम्बर को दोपहर 12 बजे जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

बाड़मेर, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को दिया नियमितीकरण के लिए ज्ञापन आषा सहयोगिनियों नें भी धरना शुरू किया

बाड़मेर, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को दिया नियमितीकरण के लिए ज्ञापन
आषा सहयोगिनियों नें भी धरना शुरू किया

बाड़मेर, 26.09.2017। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य। चिकित्सा विभाग में कार्यरत
संविदा कार्मिकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य के स्वाथ्य
विभाग की प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, विणू गुप्ता को ज्ञापन दिया, पीएचएस ने
कार्मिकों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आष्वासन दिया।
कार्मिकों द्वारा दिया जा रहा धरना आठवें दिन भी जारी रहा। जिला अध्यक्ष
उमेदाराम जाखड़ नें बताया कि धरने में दिन प्रतिदिन उपस्थिति बढ रही है,
आज सैंकडों संविदा कार्मिकों ने धरना दिया। धरने पर उपस्थित महासंध के
जिला कोषाध्यक्ष डाॅ॰सत्यप्रकाष सोनी ने बताया कि आज से जिले की आषा
सहयोगिनीयों ने भी अपनी मांगो के समर्थन में धरना प्रारम्भ कर दिया है।
धरना स्थल पर संविदा कार्मिकों को सम्बोधित करते हुये महासंघ के सिणधरी
खण्ड अध्यक्ष अमर सिंह गोदारा ने कहा कि नियमितीकरण होने तक आन्दोलन जारी
रहेगा, सभी धैर्य रखें। आषा सहायोगिनीयों ने भी पीएचसी वीणू गुप्ता को
ज्ञापन अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया।
संविदा कर्मिकों ने मानवश्रंखला बनाकर किया विरोधप्रदर्षन
धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष उमेदाराम जाखड़, सचिव जोगेष शर्मा, सह अध्यक्ष
कोषिक जोषी के नेतृृत्व में मानव श्रंृृखला बनाकर नियमितीकरण की मांग के
समर्थन में प्रदर्षन किया।

बाड़मेर - जिला रसद अधिकारी द्वारा 4 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र किये निरस्त 1 उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र किया निलम्बित


बाड़मेर - जिला रसद अधिकारी द्वारा   4 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र किये निरस्त 1 उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र किया निलम्बित

बाड़मेर  जिला रसद अधिकारी कार्यालय में माह सितम्बर 2017 के उपभोक्ता सप्ताह के दौरान उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा किये गये राषन वितरण कार्य की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान पाया कि कई उचित मूल्य दुकानदारों के पास स्टाॅक होते हुए भी राषन वितरण पूर्ण रूप से नही किया है। जिला रसद अधिकारी ने सभी प्रवर्तन स्टाॅफ को निर्देषित किया कि उचित मूल्य दुकान पर उपलब्घ स्टाॅक का पूर्ण वितरण आगामी दो दिन में करवाना सुनिष्चित करे तथा पोष मषीन में स्टाॅक होते हुए भी वितरण नही करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पेष करें। वितरण कार्य पूर्ण नही करवाने एवं उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ षिथिलता बरतने वाले प्रवर्तन स्टाॅफ के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।

जिला रसद अधिकारी द्वारा विभागीय प्रकरणों की भी समीक्षा की गयी, जिसमें उचित मूल्य दुकानदार श्री हनुमान/गजाराम अकदड़ा, धनराज/रामाराम मोतीसरा, वासूदेव/वरींगाराम भूणिया, रामदेव महिला समिति नया नगर के प्राधिकार वितरण कार्य में गम्भीर अनियमितता बरतने के कारण पूर्व में निलम्बित किये गये थे। इन चारों उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध अनियमितता प्रमाणित होने से इनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किये गये।

माह सितम्बर 2017 के पखवाड़े में बद्रीदान/राणीदान उचित मूल्य दुकानदार गुड़ामालानी द्वारा वितरण में अनियमितता के कारण प्राधिकार पत्र निलम्बित किया जाकर नोटिस जारी किया गया।

जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे रसद सामग्री का वितरण शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से प्रतिमाह करे, किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।



जालोर पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के द्वितीय चरण का शुभारम्भ बुधवार को



जालोर पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के द्वितीय चरण का शुभारम्भ बुधवार को
जालोर, 26 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यागंजनो के कल्याणार्थ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर, 2017‘‘ के द्वितीय चरण का शुभारम्भ 27 सितम्बर बुधवार को सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यागंजनो के कल्याणार्थ अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. जे.पी.अरोड़ा ने बताया कि सामाजिक पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर, 2017‘‘ का द्वितीय चरण (निःशक्तता प्रमाणन शिविर) प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान का प्रथम चरण दिनांक 01 जून से 24 सितम्बर 2017 तक ई-मित्रा व अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से चलाया गया था जिसमें 12709 दिव्यांगो का पंजीकरण किया गया। इन पंजीकृत किये गये दिव्यांगजनों को द्वितीय चरण में प्रमाण पत्रा प्रदान किये जाने के साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले यूडीआईडी कार्ड प्रदान भी किए जायंेगे जिसके लिए सम्पूर्ण जिले में ब्लाॅक स्तर पर विशेष शिविर 27 सितम्बर से 12 दिसम्बर 2017 आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण का शुभारम्भ 27 सितम्बर को जिला सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में समारोहपूर्वक किया जायेगा जिसमें जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी, जनप्रतिनिधिा तथा चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों की टीम उपस्थित रहेगी। उक्त अभियान अन्तर्गत समस्त कार्य आॅनलाईन कर कम्प्यूटराईज्ड प्रमाण पत्रा व यूडीआईडी कार्ड जारी किये जायेंगे।

---000---



जैसलमेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान तृतीय चरण की समीक्षा बैठक आज



जैसलमेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान  तृतीय चरण की समीक्षा बैठक आज
जैसलमेर, 26 सितम्बर। जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण की प्रगति की समीक्षा एवं तृतीय चरण के क्रियान्वयन के संबंध में तथा नगरीय क्षेत्र के द्वितीय चरण के लिए 27 सितम्बर, बुधवार को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ने बताया कि संबंधित अधिकारी इस बैठक में अपने-अपने विभाग की प्रगति के साथ यथासमय उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

-----000-----

27 सितम्बर को विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर

पहली बार आॅनलाईन डिजिटल निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी होगा

जैसलमेर 26 सितम्बर । दिव्यागों द्वारा ई-मित्र पर कराए गए आॅनलाईन पंजीयन के प्रमाणीकरण के लिए स्थानीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय में प्रमाणीकरण षिविर का शुभारम्भ 27 सितम्बर, बुधवार को किया जाएगा। इस षिविर में ग्राम पंचायत अमरसागर, बडाबाग, बरमसर, डाबला व रूपसी एवं शहर जैसलमेर के दिव्यांग उपस्थित होंगे।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित 21 प्रकार की निःषक्तता के दिव्यांगो को इस षिविर में पहली बार आनलाईन निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग का परीक्षण किया जाएगा तत््पश्चात आॅनलाईन प्रमाण-पत्र जारी होगा। षिविर में इसकी जाॅंच के लिए मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गई है। मेडिकल बोर्ड में अस्थि रोग विषेषज्ञ डाॅ0 अषोक सिंघवी, व रामकिषन चैधरी, म्छज् विषेषज्ञ प्रदीप बालिया व महेन्द्र चैहान, नेत्र विषेषज्ञ डाॅ0 संदीप कौषल व शंकर सिंह, मनोरोग विषेषज्ञ रामचन्द्र लाम्बा व राजेन्द्र आचार्य अपनी सेवाए देने हेतु उपस्थित रहेंगें।

षिविर में दिव्यांगजनो को यूडीआईडी कार्ड जनरेट किए जाने की कार्यवाही भी की जाएगी। षिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग, सर्व षिक्षा अभियान, पंचायत समिति जैसलमेर, नगर परिषद के काउन्टर स्थापित होंगे तथा दिव्यांगो को षिविर में लाये जाने हेतु यह विभाग अपने-अपने दायित्व का निर्वाहन करेगें । रोडवेज आगार द्वारा विषेष योग्यजनो को किराया रियायती बस पास जारी किए जायेंगें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के आवेदन तैयार किए जायेंगे।

-----000-----

बाल वाहिनी योजना की बैठक सम्पन्न

जैसलमेर 26 सितम्बर । जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 26 सितम्बर, मंगलवार को बाल वाहिनी योजना की सफल क्रियान्विति के लिए समस्त प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापको की बैठक पंचायत समिति, सम के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त प्रधानाचार्याें सरकारी एवं निजी ने भाग लिया।

जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सडक सुरक्षा एवं बाल वाहिनी के योजना की सफल क्रियान्विति के लिए विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि जो वाहन विद्यालयों में बच्चों के आवागमन में लगे हुए है, उन्हे बाल वाहिनी का परमिट लेना अनिवार्य है।

साथ ही शीघ्र अभिभावकों की बैठक रखने के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए। जिले में संचालित तिपहिया वाहन चालकों के वर्दी पहनने की अनिवार्यता लागू करने का निर्णय लिया गया है तथा इसकी अनुपालना के लिए 15 दिवस की समय सीमा निर्धारित की गई। इसके अतिरिक्त समस्त विद्यालयों में रोड सेफ्टी पाॅलीसी 2016 की पालना करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने जिले के निवासियों को छात्र/छात्राओं के माध्यम से जागरूक करने के लिए संस्था प्रधानों को निर्देशित किया। इस अवसर पर थ्री व्हीलर यूनियन अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर द्वारा जिले में 500 हेलमेट बांटने की घोषणा की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक एवं माध्यमिक, जैसाणा सडक सुरक्षा समिति के कमल ओझा, थ्री व्हीलर यूनियन के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर उपस्थित रहे।

-----000-----