बुधवार, 27 सितंबर 2017

बाड़मेर 15 लाख का पेच अड़ा।।कांग्रेस के बड़े नेता ने बाड़मेर के एक नेता से लिये उधार।।चुकाने के बोला तो हो गए नाराज।*

बाड़मेर 15 लाख का पेच अड़ा।।कांग्रेस के बड़े नेता ने बाड़मेर के एक नेता से लिये उधार।।चुकाने के बोला तो हो गए नाराज।*


*राजस्थान कांग्रेस के एक कद्दावर नेता ने बाड़मेर के एक कांग्रेसी नेता से कुछ माह पूर्व 15 लाख रुपए मंगवाए।।बड़े नेता द्वारा 15 लाख मांगने पर कौन भला मना कर।।नेताजी ने ने बड़े नेताजी को 15 लाख रुपये भेज दिए।करीब छह माह का लम्बे समय गुजर जाने के बाद रकम आती न देख स्थानीय नेता के घर वालो ने रकम के तकादे के दबाव बनाया तो नेता जी ने बड़े नेता जी को 15 लाख लौटने का बोला तो बड़े नेता जी की भृकुटियां तन गई।।जेब मे आया पैसा कोई बिरला नेता ही लौटता हैं।अब बेचारे स्थानीय नेता के तो मानो काटो तो खून नही।।पैसा भी गया ,स्वामिभक्ति भी गई,पैसा मांगने से नाराजगी और मोल ले ली।।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें