रविवार, 9 अप्रैल 2017

72वीं वाहिनी का गौरवषाली इतिहासःगौतम -सीमा सुरक्षा बल की 72वीं वाहिनी के स्थापना दिवस पर हुए कई आयोजन


72वीं वाहिनी का गौरवषाली इतिहासःगौतम
-सीमा सुरक्षा बल की 72वीं वाहिनी के स्थापना दिवस पर हुए कई आयोजन




बाड़मेर, 09 अप्रैल। सीमा सुरक्षा बल की 72वीं वाहिनी का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस वाहिनी ने देश मंे विभिन्न स्थानांे पर तैनातगी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए है। जम्मू कश्मीर के अलावा नक्सल प्रभावित इलाकांे मंे भी वाहिनी ने बेहतरीन सेवाएं दी है। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने 72 वीं वाहिनी के 52वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह बात कही।


इस दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने इस वाहिनी की ओर से देश के विभिन्न हिस्सांे मंे दी गई सेवाआंे का जिक्र करते हुए कहा कि इसके अधिकारियांे की कमान एवं जवानांे की डयूटी के प्रति समर्पण का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जम्मू कश्मीर एवं नक्सल प्रभावित इलाकांे मंे बिना किसी नुकसान के अपनी सेवाएं दी। जबकि आमतौर पर इन इलाकांे मंे डयूटी देना काफी मुश्किल होता है। उन्हांेने सीमा सुरक्षा बल के गौरवशाली इतिहास एवं योगदान के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। स्थापना दिवस समारोह मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, सेक्टर मुख्यालय समादेष्टा शाम कपूर, 72 वाहिनी के समादेष्टा आशुतोष शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी बी.के.गिरी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कैलाश कोटडि़या समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक, जवान उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे, परिजनांे एवं विभिन्न स्थानांे पर आए कलाकारांे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध दिया। इस दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चांे को सम्मानित किया। कार्यक्रम मंे नन्हे-मुन्ने बच्चांे ने रेम्प के जरिए फैशन शो की भी प्रस्तुति दी।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना ने की दरगाह में जियारत भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगाढ़ता एवं अमन-चैन की मांगी दुआ अजमेर में राजस्थानी परम्परानुसार हुआ स्वागत, दरगाह में भी हुआ अभिनन्दन

बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना ने की दरगाह में जियारत 
भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगाढ़ता एवं अमन-चैन की मांगी दुआ
अजमेर में राजस्थानी परम्परानुसार हुआ स्वागत, दरगाह में भी हुआ अभिनन्दन 



अजमेर, 9 अप्रेल। बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना ने आज प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में माथा टेका। उन्होंने भारत बांग्लादेश के संबंधों में प्रगाढ़ता एवं अमन-चैन की दुआ मांगी। उनका अजमेर पहुंचने पर राजस्थानी परम्परा के अनुसार ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। दरगाह में भी उनका रेड कारपेट बिछाकर अभिनन्दन किया गया। 
बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना अपने प्रतिनिधि दल के साथ आज प्रातः अजमेर पहुंची । उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में माथा टेका एवं चादर पेश की। उन्होंने अमन-चैन व दोनों देशों के संबंधों में मजबूती की दुआ मांगी। उनके साथ आए प्रतिनिधि मण्डल ने भी मजार शरीफ पर अकीदत के फूल पेश किए। 
 ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी का दरगाह की परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। उनके आने से पहले पूरे दरगाह परिसर को खाली कराया गया। उनके स्वागत में मुख्य द्वार पर रेड कारपेट बिछाया गया। दरगाह के मुख्य द्वार पर दरगाह दीवान श्री जैनुअल आबेदीन, दरगाह नाजिम कर्नल मंसूर अली खान, सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल, अंजुमन के पदाधिकारी प्रतिनिधि एवं खादिम श्री कलीमुद्दीन चिश्ती सहित अन्य खादिमों ने उनका इस्तकबाल किया। दरगाह की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। अंजुमन कमेटी द्वारा भी सम्मान पत्रा पढ़कर सुनाया तथा उन्हे भेंट किया। 
बांग्ला भाषा में लिखा संदेश
बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना ने अंजुमन की विजिट बुक में बांग्ला भाषा में अपना संदेश लिखा। 
“यह अल्लाह के वली का दरबार है। यहां आने से रूहानी फैहज मिलता है। दिल को सुकून मिलता है। यहां जो भी आता है , अपनी मुरादें पाता है। इनके दरबार में आने से अल्लाहताला हम सभी की दुआएं कबूल करता है। “
परम्परागत तरीके से गाजे-बाजे के साथ हुआ स्वागत 
बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना का अजमेर पहंुचने पर हेलीपेड पर राजस्थानी परम्परा के साथ स्वागत किया गया। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना एवं महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने उनकी अगवानी की। उनके स्वागत में श्री सोहनलाल भाट एवं उनके दल ने कच्छी घोड़ी एवं कालबेलियां लोक नृत्य की पारम्परिक प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति से अभिभूत होकर प्रधानमंत्राी शेख हसीना ने लोक कलाकारों को रोककर उनके बीच में गई और फोटो खिचवायी। फोटो के पश्चात उन्होंने पुनः लोक कलाओं का रसास्वादन किया। 
प्रधानमंत्राी शेख हसीना को जयपुर प्रस्थान के समय संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री नितिनदीप ब्लग्गन सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने 

शनिवार, 8 अप्रैल 2017

वौइस् ऑफ बाड़मेर के पोस्टर का विमोचन गायकी में जलवा बिखेरँगे थार के सितारे

वौइस् ऑफ बाड़मेर के पोस्टर का विमोचन

गायकी में जलवा बिखेरँगे थार के सितारे

बाड़मेर बाड़मेर में पहली बार होने जा रहे मेगा सिंगिंग टेलेंट हंट वौइस् ऑफ बाड़मेर के पोस्टर का विमोचन शनिवार को सादे समारोह में ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,अन्तराष्ट्रीय लोक कलाकार और स्टार प्लस के टेलेंट हंट के प्रतिभागी रहे फकीरा खान,चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेशग पनपालिया,श्रीमती उषा पुरोहित,चन्द्र शेखर पुरोहित,मदन बारूपाल द्वारा किया गया।

  रिच हॉबी क्लासेज द्वारा ग्रुप फ़ॉर पीपल के सहयोग से आयोजित होने वाले इस मेगा सिंगिंग टेलेंट हंट के प्रतिभागियों के ऑडिसन्स 15 और 16 अप्रैल को बाड़मेर में रखा गया हैं।।इस अवसर पर आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि मरुधरा लोक गीत संगीत की खान हैं।यहां की कई प्रतिभाओं ने देश भर मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं।अपने ही शहर में इन प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा कि स्तरीय टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन बड़े स्तर पर पहली बार हो रहा हैं।जिसके प्रति खास उत्साह हैं।।श्रीमती उषा पुरोहित ने कहा कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी।पहला वर्ग 6 से 15 आयु और दूसरा 16 से 30 वर्ष की आयु का ह्योग।ऑडिसन्स में गायिकी क्षेत्र के ख्यातिनाम जज करेंगे।बाड़मेर के प्रतिभाओं को आगे भी अवसर मिलेगा।।फकीरा खान ने कहा कि बाड़मेर में इस तरह के नियमित प्रयास होने चाहिए।उन्होंने कहा कि इन दिनों बाड़मेर की कई प्रतिभाए देश के विभिन टेलेंट हंट कार्यक्रमो में अपनी उपस्थित दे रहे हैं।।नाएं गायकों के लिए यह सुनहरा अवसर हैं।आग्गे बढ़ने का।। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में प्रतिभाओं की कमी नही हैं। प्रतिभाओं को उचित मंच की तलाश है जो वॉइस ऑफ बाड़मेर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा हैं।संजय शर्मा ने कहा कि अभिभावकों को जागरूक होकर इसका लाभ उठाना चाहिए।।


राजकीय विद्यालयों का नामांकन एक करोड़ करने का लक्ष्य - प्रो. देवनानी



राजकीय विद्यालयों का नामांकन एक करोड़ करने का लक्ष्य - प्रो. देवनानी


अजमेर, 7 अप्रेल। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में नामांकन में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। इसी वृद्धि को कायम रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके नामांकन वृद्धि की जाएगी। आगामी दो वर्षों में राज्य के राजकीय विद्यालयों में नामांकन को एक करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। गत् वर्ष लगभग 82.3 लाख का नामांकन था। इससे पूर्व यह आंकड़ा लगभग 78 लाख रहा। उन्होंने यह बात राजकीय माध्यमिक विद्यालय चैरसियावास में 4 अतिरिक्त कक्षा कक्षों के शिलान्यास समारोह में कही। समारोह में नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी का परिणाम है कि गत् वर्षों में इन विद्यालयों के परीक्षा परिणाम तथा नामांकन में वृद्धि दर्ज की गई है। विद्यालयों को समस्त भौतिक एवं मानवीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों का शत प्रतिशत परिणाम होना चाहिए। विद्यार्थी 5वीं एवं 8वीं परीक्षा बोर्ड के माध्यम से देंगे इससे उनकी योग्यता में निखार आएगा। 8वीं बोर्ड का परिणाम आने तक विद्यार्थियों को 9वीं कक्षा में असथायी प्रवेश देकर अध्ययन करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चैरसियावास माध्यमिक विद्यालय में लगभग 43 लाख की लागत से 4 कक्षा कक्ष बनेंगे। इनका उपयोग अध्ययन, कम्प्यूटर रूम एवं स्मार्ट क्लास के लिए किया जाएगा। विद्यालय की समस्त कक्षाओं को कम्प्यूटर एवं स्मार्ट क्लास का उपयोग लेना चाहिए। विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना विकसित करने के लिए उनमें बचपन से ही संस्कारों का निर्माण करने की आवश्यकता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को विद्यालय परिसर में संचालित करके पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके पश्चात 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे विद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे। राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों को समाज के प्रति कर्तव्यों का पालन करने में आगे रहना चाहिए। उन्हें नियमित तौर पर प्रतिदिन एक घण्टा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को विद्यालय समय के अतिरिक्त देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। चैरसियावास गांव के विकास के लिए ईदगाह के बाहर से चैरसियावास तक 50 लाख की लागत से सड़क निर्माण तथा लगभग ढ़ाई किलोमीटर तक पेयजल पाईपलाइन बिछाई जाएगी।

इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद श्री विरेन्द्र वालिया, दीपेन्द्र लालवानी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश चंद झंवर, रमसा के एडीपीसी श्री रामनिवास गालव, अरविंद यादव, जय किशन पारवानी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।



शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

बाड़मेर प्रभारी सचिव राजीव ठाकुर ने किया ग्रुप फॉर पीपल के परिण्डे अभियान का आगाज़

बाड़मेर प्रभारी सचिव राजीव ठाकुर ने किया ग्रुप फॉर पीपल के परिण्डे अभियान का आगाज़


बेजुबान पक्षियों के लिए दयाभाव रखे,घर घर परिण्डे लगे।

ग्रुप फ़ॉर पीपल के प्रयासो की की सराहना


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए परिण्डे अभियान का आगाज़ जिला कलेक्टर परिसर में शुक्रवार शाम को प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर,जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एल नेहरा ने परिण्डे बांध आगाज़ किया।उलेखनीय है ग्रुप फ़ॉर पीपल पिछले दो सालों से हर गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का कार्य करते हैं।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,नरेंद्र खत्री,दुर्जन सिंह गुडिसर,जसवंत सिंह चौहान,राजेन्द्र लहुआ,दिग्विजय सिंह चुली,हाकम सिंह भाटी,जय परमार,जय श्री खत्री,मदन बारूपाल,जनसंपर्क निदेशक प्रदीप चौधरी, अधिशासी अभियंता कबीर ,सहित कई लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर राजीव ठाकुर ने कहा कि ग्रुप द्वारा सामाजिक सरोकार के सेवाकार्य किये जा रहे है।इनके प्रयासों से हज़ारो बेजुबान पक्षियों को जीवनदान मिलता हैं।भीषण गर्मी में मिट्टी के परिण्डे लगाने का कार्य सुखद हैं।उन्होंने आह्वान किया कि घर घर मे आम जन पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए।उन्होंने कहा कज ग्रुप द्वारा नीम महोत्सव के तहत शानदार कार्य किया गया था।ठाकुर ने ग्रुप सदस्यो को लगायड गए परिंडों में नियमित पानी कक व्यवस्था की जिम्मीदरी निभाने को कहा।।जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रुप द्वारा नियमित रूप से सामाजिक सरोकार के सेवा कार्य किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक परिण्डे लगाने के साथ नियमित रूप से उनमे पानी भरने की जिम्मीदरी निकटतम व्यक्ति को दे।उन्होंने कहा कि गक्त वर्ष सरहद पर ग्रुप द्वारा परिण्डे लगाने का नेक कार्य किया था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एल नेहरा ने कहा कि सभी को पक्षियों के प्रति दया भाव रख परिण्डे लगाने का नेक कार्य करना चाहिए।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार ग्रुप द्वारा दो हजार परिण्डे लगाए जाएंगे।पक्षियों के लिए पेयजल की स्थायी व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा हैं।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने सभी का आभार जताया।

बाड़मेर,पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर 12 को



बाड़मेर,पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर 12 को
बाड़मेर, 07 अप्रैल। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए 12 अप्रैल को दोपहर 1 से 3 बजे तक कवास कलस्टर नम्बर 4 में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर (से.नि.) हरदत्त शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में पूर्व सैनिकों, आश्रितों की पेंशन समस्या समाधान, राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी देना, पूर्व सैनिकों के बच्चों का भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, पीपीओं में पत्नि का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी दी जाएगी। उन्होने सभी पूर्व सैनिकों, आश्रितों से सेना की डिसचार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

एस.सी.वर्ग केे विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों में पी.एच.डी. करने पर मिलेगी 25 लाख रूपए की वित्तीय सहायता राशि



एस.सी.वर्ग केे विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों में पी.एच.डी.

करने पर मिलेगी 25 लाख रूपए की वित्तीय सहायता राशि

बाड़मेर, 07 अप्रैल। राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानोें से पी.एच.डी. स्तर पर अध्ययन के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ”अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति“ योजना शुरू की गई है। प्रथम चरण में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में 5 शोधकर्ताओं को प्रति छात्र 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की गत 125 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में की गई घोषणा की अनुपालना में यह योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि विदेशी विश्वविद्यालय में पी.एच.डी. में प्रवेश लेने पर तीन साल के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में 10-10 लाख तथा तृतीय वर्ष में 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र सचिव, अम्बेडकर पीठ, मूण्डला, जमवारामगढ़, जयपुर को प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्रें की जाँच के लिए गठित समिति द्वारा जाँच कर राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति को प्रस्तुत करेगी जो प्राप्त आवेदन पत्रों में से छात्रवृत्ति योजना के लिए 5 पात्र आवेदकों का चयन करेगी।

बाड़मेर चौहटन विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस




बाड़मेर चौहटन विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस
- प्रभारी सचिव ने राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 07 अप्रैल। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान गोलियार ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्रेवल सड़क कार्य मंे अनियमितताएं पाए जाने पर चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं संबंधित मेट को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए गए।

प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने गोलियार ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क से डोडाणियांे की ढाणी ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को कार्य की गुणवत्ता एवं श्रमिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर श्रमिकांे के पांच-पांच के गु्रप मंे नियोजित नहीं करने के अलावा 26 मंे से 16 श्रमिक ही उपस्थित पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सचिव ठाकुर ने संबंधित मेट को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। साथ ही चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार एवं सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह कनिष्ठ तकनीकी सहायक को अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी गई। प्रभारी सचिव ठाकुर ने इससे पहले उन्हांेने बाड़मेर पंचायत समिति की बलाउ ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन एवं खाद्य सुरक्षा भंडार का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चीपल नाडी जीर्णाेद्वार कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियांे को निर्धारित समयावधि मंे कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ठाकुर ने केरनाडा ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत दो टांका निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा,कबीर अख्तर, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, राजेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता रामलाल जैन, हनुमानराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी सचिव ठाकुर ने चौहटन कस्बे मंे माडल स्कूल मंे कंप्यूटर लैब एवं शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने कंप्यूटर लैब मंे इंटरनेट की सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसी तरह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रावास मंे खेल मैदान का निर्माण करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए गए। इसी तरह सेाडियार एवं पंवारिया तला मंे भी ग्रेवल सड़क एवं अन्य प्रगतिरत विकास कार्याें का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौहटन एवं धनाउ पंचायत समिति मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए प्रभारी सचिव ने आगामी सात दिन मंे आवास एवं मस्टररोल स्वीकृत के साथ प्रथम किश्त जारी करने के निर्देश दिए। शासन सचिव ठाकुर ने सनावड़ा मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण कर संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर सरहदी इलाकांे मंे आधारभूत सुविधाएं विकसित करवाएंःठाकुर



बाड़मेर सरहदी इलाकांे मंे आधारभूत सुविधाएं विकसित करवाएंःठाकुर
-प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने सौर एवं पवन ऊर्जा से विद्युत उत्पादन की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 07 अप्रैल। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सरहदी इलाकांे मंे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा मंे काम किया जाए। ग्रामीण खेल प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए खेल सुविधाएं मुहैया कराई जाए। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विकास योजनाआंे, कार्यक्रमांे एवं विभागीय गतिविधियांे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले मंे सौर एवं पवन ऊर्जा के जरिए विद्युत उत्पादन की संभावना तलाशी जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें की जानकारी लेते हुए मई माह तक समस्त कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उपखंड अधिकारियांे को भी आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया जाए।

उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी को पानी के टांकांे मंे दवा डालने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने जिले मंे बिजली, पानी की आपूर्ति, पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मेडिकल कालेज की प्रगति, ग्रामीण गौरव पथ, चिकित्सकांे की पद रिक्तता के बारे में भी विभागीय अधिकारियांे से जानकारी ली। बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला उप वन संरक्षण लक्ष्मणलाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, जी.आर.सिरवी, नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ठाकुर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को सोडियार ग्राम पंचायत मंे क्षतिग्रस्त सड़क पर हादसे की आशंका जताते हुए मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने वन विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को मनरेगा के तहत कार्यकारी एजेंसी बनकर विकास कार्य करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि पानी के अवैध कनेक्शन करने वालांे के खिलाफ पुलिस मंे मामला दर्ज करवाकर इसका प्रसार-प्रसार करवाया जाए। उन्हांेने आगामी गर्मी के मौसम मंे जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे की जीयो टेगिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले मंे प्रगतिरत पेयजल परियोजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जैसलमेर सोशल मिडिया पर गलत कमेन्ट्स करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही



जैसलमेर आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक ओर टेलिफोन स्थापित
आमजन की सूविधा हेतु पूर्व में भी वाट्सएप्प, ट्वीटर एवं फैसबुक एकाउण्ट जारी
ज्ञात रहे कि आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर में पूर्व में टेलिफोन नम्बर 02992-252100 एवं 100 स्थापित है। उक्त नम्बर 100, 112 एवं 1090 की सूविधा उपलब्ध होने के कारण टेलिफोन अधिक व्यस्त रहने के कारण महत्वपूर्ण को प्राप्त करने में समस्या होती थी। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की पहल पर आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पर नया टेलिफोन नम्बर 02992-250747 स्थापित किया गया है। जो कि 24 घण्टे आमजन की सूविधा हेतु उपलब्ध रहेगा।

इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर आमजन की सुविधा हेतु जिला पुलिस के वाट्सएप्प नम्बर 9530438560 जारी कर जिला पुलिस के ट्वीटर आईडी एवं फैसबुक पेज बनाया गया। उक्त समस्त सोशल एकाउण्टों से आप 24 घण्टे अपनी शिकायतें एवं सुझाव दे सकते है। जिसके निस्तारण हेतु पुलिस 24 घण्टे तत्पर है।







जैसलमेर सोशल मिडिया पर गलत कमेन्ट्स करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
प्रायः देखने में आया है कि सोशल मिडिया पर लोगों द्वारा धार्मिक, सामाजिक, समुदाय एवं जातिगत मुद्दों को लेकर विभिन्न प्रकार के कमेन्ट्स किये जाते है जिसके कारण जिले में माहौल खराब होने के साथ-साथ साम्प्रदायिक स्थिति उत्पन्न होकर कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

समस्त जिलेवासियों से अपील की जाती है कि सोशल मिडिया किसी धर्म, जाति, समाज एवं समुदाय को लेकर तथ्यहीन, असंगत, गलत कमेन्ट्स न करे जिससे जिले में साम्पद्रायिक माहौल खराब हो। जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने में पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे तथा झुठी अफवाहे ना फैलाये तथा ना ही झुठी अफवाहों पर ध्यान दे। यदि

यदि किसी व्यक्ति द्वारा किये गये धार्मिक, सामाजिक, जातिगत कमेन्ट्स के कारण जिले की कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो उस शक्स के खिलाफ कठोर कानून कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

बाड़मेर शौर्य चक्र से नवाजे जाने वाले जाबांज जवान का 8 अप्रैल को होगा बाड़मेर में भव्य स्वागत



बाड़मेर शौर्य चक्र से नवाजे जाने वाले जाबांज जवान का 8 अप्रैल को होगा बाड़मेर में भव्य स्वागत



राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिलाध्यक्ष जोगिंदर बेनीवाल ने बताया कि बाड़मेर के जाबांज हवलदार हनुमान राम चौधरी सनावड़ा को राष्ट्रपति के हाथों से राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को शौर्य चक्र नवाजा गया। जम्मू कश्मीर की कुंपवाडा में हुआ आतंकवादी हमले में हुई मुठभेड़ जिसको 13 घंटे बीत गये ऐसी में जवान हनुमान राम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए। जबरदस्त फायरिंग का सामना करते हुए आतंकवादियों के नजदीक पहुंच तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। ऐसे जाबांज जवान को राष्ट्रपति भवन में शौर्य्य चक्र से नवाजा गया । राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला सचिव नरेंद्र चौधरी ने बताया में 8 अप्रैल को दोहपर 1 बजे बाड़मेर पहुंचने पर हरलाल जाट छात्रावास से महावीर भगवान टाउन हॉल तक देश भक्ति सॉन्ग के साथ DJ रैली निकाली जाएगी। इस दौरान थार नगरी के सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय जाट एकता मंच के कार्यकर्ता DJ की देश भक्ति धुन पर नाच गा के देशभक्तों द्वारा भव्य रैली के रूप में स्थानीय महावीर टाउन हॉल ले जाया जाएगा। वहां पर प्रशासनिक अधिकारी, सैन्य अधिकारी ,राजनेताओं , वरिष्ठ लोगों,सनावड़ा के ग्रामीणों, व 36कॉम के लोगों द्वारा भव्य स्वागत समारोह रखा गया है

श्रीगंगानगर भू्रण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला दलाल सहित चार गिरफ्त में



श्रीगंगानगर भू्रण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला दलाल सहित चार गिरफ्त में



- नकली मशीन, नकली डॉक्टर, आंख पर पटï्टी बांधकर धोखाधड़ी के खेल में कोख उजाडऩे का गौरखधंधा



-दाई, कथित चिकित्सक, गृहणी और हॉस्पीटल प्रवक्ता शामिल, जिले में पांचवी, राज्य की 65वीं कार्रवाई



श्रीगंगानगर। भू्रण लिंग जांच करने वाले कुकर्मियों पर स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम का प्रहार जारी है। टीम ने कई दिनों के अथक प्रयासों और दो दिन लगातार भागदौड़ के बाद जिले में चल रहे लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशों पर की गई इस कार्रवाई में तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगामी जांच जारी है। बहरहाल, चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है और शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम ने नेतेवाला निवासी 50 वर्षीय दाई विमला देवी पत्नी लालचंद मेघवाल, अशोक नगर बी निवासी 45 वर्षीय मध्यस्थ शांतिदेवी पत्नी हंसराज सिंधी, अरायण निवासी 22 वर्षीय कथित चिकित्सक रेखा पुत्री ओम प्रकाश मेघवाल एवं एक डीबीएन ए 34 एमओडी निवासी 25 वर्षीय दलाल राकेश पुत्र शंकरलाल को गिरफ्तार किया गया है। कथित चिकित्सक रेखा वर्तमान में अशोक नगर बी, जनता कॉलोनी में रहती है, जो नर्स है। जबकि राकेश स्थानीय कई हॉस्पीटल में बतौर पीआरओ कार्यरत हैं। पूछताछ में पता चला है कि कई और हॉस्पीटलों के पीआरओ भी इस तरह के मामले में लिप्त हैं।




एमडी नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली थी कि श्रीगंगानगर में एक बड़ा रैकेट चल रहा है जो लिंग जांच व अर्बोशन करवाता है। पुष्टि के बाद टीम गठित कर दलाल राकेश से संपर्क साधा गया। जिस पर राकेश ने भू्रण लिंग जांच के लिए चालीस हजार रुपए की मांग करते हुए सौदा तय किया और बोगस ग्राहक को बुधवार को सुबह दस बजे सुखाडिय़ा सर्किल बुलाया। यहां से राकेश ने बोगस ग्राहक को शुभम हॉस्पीटल के पास पार्क में बुलाया। इसके बाद फिर से सुखाडिय़ा सर्किल भेजते हुए खुद रैकी करते हुए उनका पीछा करता रहा। राकेश ने सुखाडिय़ा सर्किल पर वाहन भेज बोगस ग्राहक व गर्भवती को नेतेवाला दाई बिमला देवी के घर ले गया। जहां दाई ने कहा कि आप देर से आए हो, मैंने अभी तीन महिलाओं को जांच के लिए बुलाया है। दाई व राकेश ने ग्राहक को गुरूवार सुबह दस बजे मीरा चौक मिलने के लिए कहा। यहां दाई ने आते ही गर्भवती महिला व ग्राहक को पैदल ही अशोक नगर की पतली गलियों में ले गई और मध्यस्थ महिला के घर ले गई। जहां से मध्यस्थ शांतिदेवी एकेली गर्भवती को बंद गलियों में से घुमाते हुए किराए पर रह रही कथित चिकित्सक रेखा के पास ले गई। अशोक नगर बी, जनता कॉलोनी स्थित मकान नंबर 320 में गर्भवती महिला की कथित जांच के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं व राकेश को गिरफ्तार कर लिया।




यूं करते है फर्जीवाड़ा




एमडी नवीन जैन ने बताया कि पकड़ी गई कथित महिला चिकित्सक लिंग जांच के मामले में फर्जीवाड़ा कर लोगों को गर्भ में लडक़ी बता अर्बोशन करवाती थी। गुरूवार को हुई कार्रवाई के दौरान गर्भवती महिला को रास्ता सही के बावजूद बंद व तंग गलियों ने घुमाते हुए रेखा की बजाए मध्यस्थ के के घर ले जाया गया। उसके घर भी रेखा ने गर्भवती के पहले आंखों पर पटï्टी बांधकर कर कमरे में ले गई। वहां जुगाड़ से तैयार की गई नकली मशीन से जांच की। वहां भी आंख पर कपड़ा डाल कर जांच की । इस दौरान कुछ भी नहीं बोली और इशारे के तौर पर मटका फोड़ा। जिसका मतलब गर्भ में लडक़ी है। इसके बाद दूसरे रस्तों से गर्भवती को सीधा मीरां चौक की तरफ जाने के लिए कह दिया गया। इसी दौरान दूसरी महिला ने अर्बोशन के अलग से रुपयों की मांग की और कहा कि कल सुबह खाली पेट आ जाना। इस दौरान टीम ने इशारा पाते ही आरोपितों को दबोच लिया।




ये रहे टीम में शामिल




एडिशनल एसपी रघुवीरसिंह के निर्देशन में गठित राज्यस्तरीय इस टीम का नेतृत्व सीआई हरीनारायण शर्मा ने किया। टीम में पुलिस निरीक्षक विक्रम शेवावत, पीसीपीएनडीटी बीकानेर प्रभारी महेंद्रसिंह चारण, पीसीपीएनडीटी बाड़मेर प्रभारी विक्रम चम्पावत, पीसीपीएनडीटी सीकर प्रभारी नंदलाल पूनिया, पीसीपीएनडीटी गंगानगर रणदीपसिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, पुलिस कर्मी लालचंद, शंकरलाल, इंद्र यादव, राजीव आदि मौजूद रहे।

चूरू दलितों की बिन्दोली पर हमला करने वाले गिरफ्तार


चूरू दलितों की बिन्दोली पर हमला करने वाले गिरफ्तार 

प्रकरण का त्वरित निस्तारण




चूरू थानासाण्डवा के मौजागुन्दुसरमेकलदिनांक 5/4/2017 कोबाल्मिकीसमाज की डी.जे. बजाने की बातपरहुईमारपीट के नामजदचारोंआरोपी 1.जगदीषसिह पुत्र श्रीभंवरसिहउम्र 50 वर्ष 2. राजेन्द्रसिहपुत्र श्री लक्ष्मणसिहउम्र 21 वर्ष 3. गोपालसिहपुत्र श्रीजगदीषसिहउम्र 26 वर्ष एवंचैथाआरोपीबन्नेसिहपुत्र श्रीभंवरसिहउम्र 40 वर्षसभीजातीराजपूतनिवासीगणगुन्दुसरको घटना के मात्ऱ 20 घण्टेमेगिरफतारकरलिया। घटना के तथ्य इसप्रकाररहेकिकलदिनांक 5/4/2017 को ष्षांय 5.30 पीएमपररामनिवासपुत्र स्व. श्रीभागीरथरामजातिबाल्मिकीउम्र 35 वर्षनिवासीगुन्दुसर ने एक प्रथमसुचनारिपोर्टदीथीकिउसकेभतीजेविजय पुत्र लक्ष्मणराम के विवाह के अवसरपरगांवमेनिकालीजारहीबिन्दौरीमेजबवहबारात एवंडी.जे. कोलेकरगांवकीपरीक्रमा के दौरानजगदीषसिह के मकान के सामनेपहुंचेतोउपरोक्तचारोंव्यक्तियों ने जातिसुचकगालियां के साथडी.जे. बजानेपरआपतिकीतथाबारातमे ष्षामिललगभग 10-12 महिलापुरूषों के साथथापमुक्कों ,डण्डोंसेमारपीटकी।उक्तप्रथमसुचनारिपोर्टपरथानासाण्डवामेप्रकरण संख्या 41/17 धारा 341,323,354,143 भादस, 3 एससी/एसटी एक्ट मेदर्जहोकरअनुसंधानवृताधिकारीवृतसुजानगढकोदियागया। घटना की सूचनामिलतेहीतुरन्तथानाधिकारीसाण्डवाश्रीरामेष्वरविष्नोई ,सीओसुजानगढश्रीसुखवेन्द्रपाल,अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक योगेन्द्रफौजदार एवं एसडीएमबीदासरतथातहसीलदारबीदासर ,घटनास्थलपरपहुंचे।


महानिरीक्षकपुलिसबीकानेररेंन्जश्रीविपिनकुमारपाण्डेमहोदय ने तुरन्तजिलापुलिस अधीक्षकश्रीराहुलबारहटकोनिर्देषदिए किअतिरिक्तपुलिस अधीक्षक योगेन्द्रफौजदार के नेतृत्वमेसीओसुजानगढ एवंथानाधिकारीसाण्डवा एवंचुनींदाजवानों की एक विषेषटीमगठितकरें, तथाटीमलगातारकैम्पसाण्डवाथानाहाजाइलाकामेकर ष्षीघ्रातिषीघ्रमुल्जिमानकीगिरफतारीकरेंतथाउक्तटीमकासुपरविजनजिलापुलिस अधीक्षकराहुलबारहटस्वयंकरें।श्रीमानआई.जी.पी. के आदेषानुसार एवं एस.पी. साहब के सुपरविजनमेसारीरातअलगअलगटीमगठितकरलगभग एक दर्जनलोगोकोउठाकरपुछताछकीजिनकीपुछताछ एवंअनुसंधानसेउक्तचारोंआरोपियोंकोअलगअलगस्थानोंसेराउण्ड अप किया।बादअनुसंधानप्रथम दृष्टयानिम्नतथ्य सामनेआए किगांवगुन्दुसरमेबाल्मिकीसमाजका एक परिवाररहताहैजिनके यहांवर्तमानमेविवाहकाकार्यक्रमहोरहाथा, इनकाआरोपी पक्ष से एक भूखण्डकाविवादचलरहाहै।उक्तभूखण्डबाल्मिकीसमाज के घर के बिल्कुलनजदीकहै, बाल्मिकीसमाजउक्तभूखण्डपरवर्षोसेअपनाकब्जाबतारहाहैजबकिउक्तआरोपी पक्ष उक्तभूखण्डकोअपनाबतारहेहै।इसक्रममेपूर्वमेथानासाण्डवापरअभियोग संख्या 29/11 धारा 188,447,427,379 भादसदर्जहुआ व अभियोग संख्या 37/11 धारा 147,148, 149, 341, 457,354 भादस,3 एससी/एसटी एक्ट मेदर्जकरायागया । तत्पष्चातपुलिसकीपहलपरउक्तभूखण्डको धारा 145 सीआरपीसीमेमाननीय उपखण्डअधिकारीबीदासर ने कुर्ककरदियाजिसमेआगामीतारीख 13.4.17 हैतथापेण्डिग उपखण्डकोर्टहै।उक्तरंजिष के मध्य नजरहरदोनो पक्षोंमेआपसीरंजिषकामाहौलबनाहुआथाजिसपरकलदिनांक 5.4.2017 कोबिन्दौरीनिकालेजानेपरडी.जे. की आवाज कम करनेडी.जे. घर के सामने नही बजानेदेनेपरकहासुनीहुईतथाआरोपी पक्ष ने जातिसूचकगंदीगालियांदेतेहुए मुस्तगीस पक्ष की महिला एवं यूवाओ के साथमारपीटकीजिन्हेंसीएचसीसाण्डवामेभर्तीकरायाजिनमेसे 7 व्यक्तियोंकोप्राथमिकउपचार के बादफ्रीकरदियातथाबाकीतीनकोराजकिय अस्पतालसुजानगढरैफरकरदियेजिनकीस्थितिपूर्णतयासहीहै।तथाउन्हेभीफ्रीकरदिया।उक्त घटना के बादगांवगुन्दुसरमेनिगरानीजारीहै।तथापूर्णतया ष्षान्तिहै।


उक्तप्रकरण के षीघ्रसफलनिस्तारण, तथात्वरितकार्यवाहीपरजिलापूलिस अधीक्षक चूरू श्रीराहुलबारहट ने एवंसाण्डवाइलाके के गणमान्य नागरीकों ने टीमको बधाईदीहै

अजमेर, अमेरिका के यूरोलोजिस्ट करेंगे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जटिलतम आॅपरेशन्स शनिवार से

अजमेर, अमेरिका के यूरोलोजिस्ट करेंगे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जटिलतम आॅपरेशन्स शनिवार से


अजमेर, 6 अप्रेल। संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की ओर से शनिवार 8 अप्रेल से 12 अप्रेल तक 5 दिवसीय यूरोलोजी शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. पी.सी वर्मा ने बताया कि स्वामी हिरदारामजी एवं सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से आयोजित होने वाले इस यूरोलोजी शिविर में अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध येरोलोजिस्ट डाॅ. राॅयन पैट्रिक तरलेकी एवं डाॅ. रोबार्ट कोबेल, स्थानीय यूरोलोजिस्ट डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू रोगियों के आॅपरेशन्स करेंगे। इस शिविर को सफल बनाने के लिए चिकित्सालय के विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक में प्रभारी अधिकारी तथा नर्सिंग अधीक्षक को दायित्व सौंपे गए। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्डधारियों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग तथा पेंशनर्स आदि के द्वारा अपने साथ उचित दस्तावेज तथा डायरी साथ लाने पर सभी सुविधायें निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
यूरोलोजी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोहित अजमेरा ने बताया कि नियमित रूप से चलने वाले आउटडोर में से जटिलतम रोगों से ग्रस्त जरूरतमंद 35 रोगियों का चयन कर लिया गया है।
जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि विगत 20 वर्ष से लगातार यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के जरूतमंद रोगियों को लाभान्वित किया जाना है। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के द्वारा यह 26वां यूरोलोजी शिविर जीव सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। श्ाििवर के दौरान रोगियों को समस्त व्यवस्थाएं जांच, दवा, आॅपरेशन आदि निःशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे।


विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैैठक 10 अप्रेल कोअजमेर, 6 अप्रेल। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में सोमवार 10 अप्रेल को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने दी।


फिंगर प्रिन्ट सत्यापन से ही मिलेगा राशनअजमेर, 6 अप्रेल। जिले में अप्रेल माह से राशन सामग्री का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से फिंगर प्रिन्ट का सत्यापन होने पर ही किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि अप्रेल माह से उपभोक्ताओं को राशन सामग्री केवल फिंगर प्रिन्ट सत्यापन होने पर ही उपलब्ध करवायी जाएगी। उपभोक्ताओं के फिंगर प्रिन्ट पोस मशीन पर वैरीफाई नहीं होने की स्थिति में उपभोक्ता को नजदीकी ई मित्रा केन्द्र से फिंगर प्रिन्ट अपडेट करवाने होंगे। राशन कार्ड में दर्ज समस्त सदस्यों के मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक करवाने से राशन सामग्री प्राप्त करना आसान होगा। राशन सामग्री प्राप्त करते समय अपना मोबाइल साथ रखने से वन टाईम पासवर्ड (ओटीपी) का उपयोग किया जा सकेगा। पीओएस मशीन पर फिगर प्रिन्ट नहीं आने की स्थिति में दुकानदार ओटीपी का आॅपशन चुनेगा। इससे उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज आएगा। इस मैसेज को डीलर द्वारा पोस मशीन में उपयोग लिए जाने से राशन सामग्री वितरित हो पाएगी।


जल स्वावलम्बन अभियान की कार्यशाला शुक्रवार कोअजमेर, 6 अप्रेल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार 7 अप्रेल को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त सभागार में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में सहयोग के लिए धार्मिक ट्रस्टो एवं संगठनों की कार्यशाला आयोजित होगी। यह जानकारी संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने दी।


बाल विवाह रोकने के लिए नियंत्राण कक्ष स्थापितअजमेर, 6 अप्रेल। जिले में आखातीज एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर के कार्यालय में नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि ये नियंत्राण कक्ष 15 मई तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। इस पर स्थापित टेलिफोन नम्बर 0145-2630304 पर नागरिक बाल विवाह से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते है। शिकायत लिखित अथवा दूरभाष पर दी जा सकती है। नियंत्राण कक्ष के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री नितेश यादव को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।


ई-मित्रा सोसायटी की बैठक आयोजित अजमेर, 6 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला ई-मित्रा सोसायटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में श्री चैहान ने ई-मित्रा के माध्यम से प्रदान की जाने वाली समस्त सेवाओं की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित राशि से अधिक वसूलने वाले ई-मित्रा केन्द्रों के विरूद्ध कार्यवाही कर जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग के उप पंजीयक श्री भंवर लाल जनागल, डीओआईटी के प्रोग्रामर श्री गिरीश नैन सहित ई मित्रा संचालक उपस्थित थे।

बाड़मेर भाजपा का स्थापना दिवस शालीनता से मनाया गया ।

बाड़मेर भाजपा का स्थापना दिवस शालीनता से मनाया गया ।
बाड़मेर ! भारतीय जनता पार्टी का 38वा स्थापना दिवस स्थानीय भाजपा नगर कार्यालय सुभाष चौक में जिलाध्यक्ष डॉ जालम सिंह रावलोत, नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेतराऊ के सानिध्य में आयोजन किया गया ! नगर प्रवक्ता आनन्द पुरोहित ने बताया कि आज 6 अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी का 38वा स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने भाजपा कार्यलय पर भाजपा ध्वज फहरा कर भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व् पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की ! कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रावलोत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आज के समय में देश की सबसे बड़ी पार्टी है ! हमे इसको ओर मजबूत करने के लिये सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने को कहा व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा ।
नगर अध्यक्ष मोहन लाल कुर्डिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओ द्वारा अपने घरो एवम शहर के सभी मुख्य चोराहो को भाजपा ध्वज लगाकर बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया तथा कार्यकर्ताओ के मनोबल को देखते हुए कार्यकर्ताओ को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताया और कार्यकर्ताओ को एक जुट रहते हुए काम करने की बात कही !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर उपाध्यक्ष किशन बोहरा ने स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया !
कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाकर मुह मीठा करवाया गया ! इस मोके पर जिला महामंत्री कैलाश कोटडिया, रमेश शर्मा, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत, नगर महामंत्री रमेशसिंह इन्दा, जगदीश खत्री, तनेराज सिंह गहलोत, श्यामपुरी, हेमंत गोदारा, धनसिंह मोसेरी, ओमप्रकाश त्रिवेदी, पवन शर्मा, रमेश भंसाली, भरत मूंदड़ा, स्वरूपसिंह पंवार, बांकाराम चोधरी, मुशीलाल मेघवाल, बच्चूखान सहित कई कार्यकर्ता मोजूद रहे !

बाड़मेर, जिला कलक्टर की अप्रैल माह की रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित



जिला कलक्टर की अप्रैल माह की रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित
- बाटाडू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को होगा रात्रि चौपाल का आयोजन
बाड़मेर, 06 अप्रैल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। रात्रि चौपालांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाटाडू एवं भीमड़ा कलस्टर के लिए बाटाडू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 7 अप्रैल को रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इसी तरह बीजराड़ एवं देदूसर कलस्टर के लिए 11 अप्रैल को बीजराड़, कोटड़ी एवं रानी देशीपुरा कलस्टर के लिए 18 अप्रैल को कोटड़ी, शिवकर एवं गालाबेरी कलस्टर के लिए 21 अप्रैल को शिवकर ग्राम पंचायत, गूंगा एवं हड़वा कलस्टर के लिए 25 अप्रैल को गूंगा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

बाड़मेर आज से बदलेगा मनरेगा कार्याें का समय

बाड़मेर आज से बदलेगा मनरेगा कार्याें का समय

बाड़मेर, 06 अप्रैल। राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को कार्य करने के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के मौसम को देखते हुए मनरेगा कार्याें का समय 7 से 30 अप्रेल तक प्रातः 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एवं 1 मई से 30 जून तक प्रातः 6ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण लेता है, तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रमाण पत्र में करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकता है।

बाड़मेर प्रभारी सचिव ठाकुर आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा



बाड़मेर प्रभारी सचिव ठाकुर आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 06 अप्रैल। प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर की अध्यक्षता मंे शुक्रवार शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे, कार्यक्रमांे एवं विभागीय गतिविधियांे की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्रगति रिपोर्ट एवं विभागीय परियोजनाआंे के बारे मंे विस्तृत विवरण के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाडमेर सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध



बाडमेर सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध
बाडमेर, 06 अप्रैल। जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलक्टर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मंे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलक्टर की ओर जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा। इसके अनुसार भारत-पाक सीमा पर तस्करी, घुसपैठ, असामाजिक तत्वांे के अवैध प्रवेश एवं आईएसआई की विघटनकारी गतिविधियां रात्रि के समय होने की प्रबल आशंका रहती है। इससे जिले मंे रहने वाले निवासियांे का जन-जीवन एवं लोक शांति विक्षुब्ध होने की आशंका है। ऐसे मंे बाड़मेर जिले मंे सीमावर्ती क्षेत्र मंे अवैध प्रवेश एवं अवांछनीय गतिविधियांे को रोकने के लिए रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगाया जाना बेहद आवश्यक है। इस पर जिला मजिस्ट्रेट ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 का प्रयोग करते हुए बाड़मेर जिले मंे भारत-पाक सीमा से लगते हुए दो किमी के क्षेत्र मंे सांय 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक बिना वैध अनुमति के गमनागमन एवं विचरण पर रोक लगा दी है। इस समय के दौरान आवश्यक कार्य के लिए वैध अनुमति समीपवर्ती बीएसएफ चौकी से प्राप्त की जा सकती है। यह आदेश आगामी दो माह की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।

प्रतिबन्ध वाले गांवः बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी।

इनको रहेगी छूटः जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा।

बुधवार, 5 अप्रैल 2017

डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर


डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर
डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर
किशोरी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना अश्लील पोस्ट करने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




पुलिस के अनुसार किशोरी के पिता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिए परिवाद में बताया कि उसकी 15 वर्षीया पुत्री के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई तथा अश्लील कमेंट पोस्ट कर रहा है। उसकी पत्नी के बारे में भी अश्लील पोस्ट बनाकर भेजी जा रही है। इससे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। सभी अवसाद एवं तनावग्रस्त है।




रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व भी फर्जी आईडी बनाई थी। पुलिस को सूचना देने पर आईडी बंद हो गई थी, लेकिन गत 15 दिनों से दोबारा फर्जी आईडी बनाई गई है। रिपोर्ट के साथ फेसबुक के स्क्रीन शॉट की फोटो प्रति संलग्न करते हुए कार्रवाई की गुहार की। पुलिस ने मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

बाड़मेर.रामनवमी को लेकर युवाओं में बढ़ रहा क्रेज, घोड़े पर बैठी यूआईटी चेयरपर्सन



बाड़मेर.रामनवमी को लेकर युवाओं में बढ़ रहा क्रेज, घोड़े पर बैठी यूआईटी चेयरपर्सन

रामनवमी को लेकर युवाओं में बढ़ रहा क्रेज, घोड़े पर बैठी यूआईटी चेयरपर्सन
युवाओं का उत्साह और उल्लास देखते ही बन रहा था। राम नाम की पताकाएं और ध्वजाएं सारे शहर में लहरा रही थी और जय श्री राम,जय-जय श्री राम का जयघोष पूरे जोश के साथ गूंज रहा था। पुष्प वर्षा से कोलतार की सड़कों को फूलों का कालीन बना डाला।

अखाड़ेबाजों ने तलवारबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया तो घोड़े पर बैठी यूआईटी की चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी ने भगवा वस्त्र और केसरिया साफा पहनकर शोभायात्रा को आकर्षक बनाया। रामनवमी को लेकर शहर में बढ़ते उल्लास का नतीजा रहा कि 51 झांकियों के साथ कारवां इतना लंबा हुआ कि शहर का ट्राफिक मुख्य मार्गों पर कई बार जाम हो गया।

यह लगे नारे

घर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा,जय श्रीराम श्रीराम, राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की के गगनभेदी नारों ने हर किसी में जोश का संचार कर दिया।

यूआईटी चेयरमैन ने किया प्रभावित

यूआईटी चेयरमैन डा. प्रियंका ने शोभायात्रा में सबको प्रभावित किया। भगवा वस्त्र में पहुंची डा. प्रियंका ने केसरिया साफा पहना और वे ध्वजा लेकर घोड़े पर सवार हुई। पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इस प्रकार रामनवमी की शोभायात्रा में खुद को आगे लाया है। उनको देखने के लिए भी लोगों में हौड़ रही और सेल्फी, ग्रुपी लेकर सोशल मीडिया पर भी फोटो दिनभर वायरल व चर्चित रहा।

बाड़मेर युवक ने फंदा लगा इहलीला समाप्त की।



बाड़मेर युवक ने फंदा लगा इहलीला समाप्त की।



बाड़मेर बाड़मेर शहर के पीपली चौक में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र उर्फ राजू सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी पीपली चौक ने बुधवार शाम को अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राजू का घर पीपली चौक में ही स्थित है, तथा घर के नीचे ही उसकी काजल फैंसी व रेडीमेंड की दुकान है। शाम को दुकान बंद करके वह घर गया तथा घर के दूसरे माले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घर में चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपड़ौस के लोग मौके पर पहुंचे तो राजू फंदे से झूलता नजर आया। पड़ौसियों ने शव को फंदे से नीचे उतारा तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। करीब पौन घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

नीमकाथाना नीमकाथाना में ट्रेन से कट गईं दो युवतियां, नहीं हुई शिनाख्त



नीमकाथाना नीमकाथाना में ट्रेन से कट गईं दो युवतियां, नहीं हुई शिनाख्त


सदर थानांतर्गत गांव भगेगा के पास बुधवार दोपहर को सवारी गाड़ी से दो युवतियां कट गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर राजकीय कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। सदर थाना के एएसआई सुरेश सिंह ने बताया कि दोपहर 1 बजे थाने पर सूचना मिली की भगेगा के पास सवारी गाड़ी से दो युवतियां कट गई। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन से कटी दोनों युवतियोंं के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन दोनों शवों की शिनाक्त नहीं हो पाई। पुलिस ने दोनों के शव को पिकअप में डालकर राजकीय कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। घटना की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों युवतियोंं की उम्र 15 से 20 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवतियां कचरे बीनने वाले परिवारों से लग रही है।

जालोर गोपालन राज्य मंत्राी देवासी 7 को रामा व सांथू आयंेगे

जालोर गोपालन राज्य मंत्राी देवासी 7 को रामा व सांथू आयंेगे

जालोर 5 अप्रैल - राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 7 अप्रैल को रामा व सांथू आयेंगे जहां पर वे सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त मंुडारा जायेगें।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 7 अप्रैल को प्रातः 8.00 बजे मुंडारा (पाली) से रवाना होकर 9.30 बजे आहोर तहसील के रामा ग्राम पहुचेंगे जहां पर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के उपरान्त 12.00 बजे सांथू के लिए रवाना होगे तथा सांथू में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2.30 बजे मुंडारा पाली के लिए प्रस्थान करेगें।
----000---
प्रभारी सचिव 7 को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे

जालोर 5 अप्रैल - जालोर जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना 7 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगें जिसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना 7 अप्रैल को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगें जिसमें जिले में संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभागीय विकास योजनाओं के कार्यो की चर्चा के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों की जानकारी देगें। उन्होंने जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वांछित सूचनाएॅ तत्काल अपडेट करने के साथ ही पूर्ण तैयारी के साथ निर्धारित समय के पूर्व बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
----000----
प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान की बैठक गुरूवार को

जालोर 5 अप्रैल - प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को आयोजित की जायेगी।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मनीष भाटी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता दर को बढाने के उदृेश्य से प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान की शुरूआत की गई है जिसके लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 6 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10.00 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें जिले में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया जायेगा।
----000---

बाड़मेर अम्बेड़कर जयंति को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन पांच दिवसीय जयंति महोत्सव में होंगे कई आयोजन



अम्बेड़कर जयंति को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन

पांच दिवसीय जयंति महोत्सव में होंगे कई आयोजन

बाड़मेर

डाॅ. भीमराव अम्बेड़़कर जयंति समारोह समिति द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंति के उपलक्ष मंे पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को सांय अम्बेड़कर सर्किल पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, समारोह समिति के संयोजक सुरेश जाटोल, कार्यक्रम प्रभारी भीखाराम बृजवाल, कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल द्वारा किया गया। समिति प्रवक्ता प्रेम परिहार ने बताया कि पंाच दिवसीय जयंति महोत्सव में पोस्टर विमोचन के साथ पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारियां द्वारा तैयार स्मृति पत्रिका का भी विमोचन किया गया। वहीं परिहार ने बताया कि बाबा साहेब की जयंति के उपलक्ष मंे पांच दिन तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, छगनलाल जाटोल, भैरूसिंह फुलवारियां, श्रवण चंदेल, तिलाराम मेघवाल, गौतम पन्नू, चंदन जाटोल, राकेश कुलदीप, बाबूलाल गर्ग, रमेश खिंची, मेवाराम गर्ग, खेतेश कोचरा, रैली प्रभारी पूराराम भाटियां, मोहनलाल बोस, हिरालाल, तुलसाराम, अनिल, मुकेश, नरेश, महिपाल, मनीष कडेला, किशन जाटोल, भंवरलाल खोरवाल, उगमराम, उम्मेदाराम, लाधूराम, हनुमान गर्ग, बाबूलाल गर्ग, कैलाश नारायण, जितेन्द्र जाटोल सहित कई लोग मौजूद रहे।

महिलाओं के लिए होगा विशेष आयोजन-समारोह समिति के प्रवक्ता पे्रेम परिहार ने बताया कि इस बार समारोह समिति द्वारा महिलाओं के लिए भी विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर उनकी भी सहभागिता दर्ज की जायेगी।

ये होंगे कार्यक्रम आयोजित-जयंति समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने बताया कि इस बार पांच दिवसीय जयंति महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिलाओं को लिए मेहंदी, रंगोली, चम्मच दौड़, निम्बू दौड़, जलेबी, मटका दौड़, रस्सा-कस्सी सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता होगी तो युवाओं के लिए बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता करवाई जायेगी। जयंति के पूर्व संध्या पर केक काटकर आतिशबाजी की जायेगी तथा 14 अप्रेल को प्रातः 8 बजे विशाल जन जागरण रैली शहर के गणमान्य लोगों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली जायेगी। उसी दिन 11ः30 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल में जिले के प्रतिभावन विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।

होगा प्रतिभाओं का सम्मान-समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने बताया कि 14 अप्रेल को प्रातः 11ः30 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल मंे मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रतिभावन विद्यार्थियांे को डाॅ. अम्बेड़कर मेमोरियल वेलफेयर सोयायटी द्वारा सैकण्डरी व सिनीयर सैकण्डरी जो जिले में प्रथम स्थान पर रहे छात्र व छात्राओं को 2500 रूपये की नगद राशि से पुरूस्कृत किया जायेगा। वहीं जयंति समारोह समिति द्वारा जिले में द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 1000 व 500 रूपये नगद राशि से सम्मानित किया जायेगा। वर्ष 2015-16 की सैकण्डरी व सीनीयर सैकण्डरी परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियांे एवं स्नातक व स्नातकोत्तर, आईआईटी, बीई, एमबीबीएस, आईएएस, आरएएस सहित प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण प्रतिभागियांे का सम्मान किया जायेगा। बृजवाल ने बताया कि सभी विद्यार्थी 12 अप्रेल तक अपनी अंकतालिका की फोटो काॅपी तरूण उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में जमा करवा सकते है।

सांसद देवजी पटेल लोकसभा में उठाया आदर्ष आगनवाडी की स्थापना करने का मुद्दा



सांसद देवजी पटेल लोकसभा में उठाया आदर्ष आगनवाडी की स्थापना करने का मुद्दा
नईदिल्ली। 04 मार्च, 2017 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में आदर्श आगनवाडी केन्द्र की स्थापना करने का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने संसद में नियम 377 के दौरान बताया कि वर्ष 2001 की जनगणना अनुसार जालोर जिले की कुल जनसंख्या लगभग 24,85,286 है तथा जिले में 2001-2011 के दशक में जनसंख्या में कुल वृद्वि 26.31 रही है। जिले में शहरी आबादी कम है जबकि ग्रामिण आबादी 92.41 हैं। सिरोही जिले की कूल आबादी लगभग 103646 है। जिसमें महिलाओ की साक्षरता दर मात्र 37 प्रतिशत है। ग्रामीण आबादी अधिक होने से स्पष्ट है कि अधिकतर लोग अभी भी कृषि या उसकी सहायक गतिविधियो से ही अपना जीवनयापन करते है। वर्तमान में क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश में पोषक आहार और आधारभूत स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओ का कौशल विकास किया जाए जिससे स्वस्थ बच्चे और सशक्त महिलाएं गरीबी और कुपोषण का उन्मूलन कर एक समृद्व राष्ट्र का निमार्ण कर सके जिसके लिए आदर्श आगनवाडी की स्थापना करने कि महती आवश्यकता है।

बाड़मेर मिषन इन्द्रधनुष:बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।



बाड़मेर मिषन इन्द्रधनुष:बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।


डाॅ. हेमराज सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर ने बताया कि बाडमेर जिले में दिनांक 7 अप्रेल 17 से 13 अप्रेल 17 तक मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। जिसमें नियमित टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दिनांक 5.4.17 को राज्य स्तर से विडियों काॅन्फ्रेस का आयोजन किया गया। तद्पष्चात जिला स्तर पर माइक्रोप्लान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को हेड काउण्ट एवं ड्यू लिस्ट तैयार करने हेतु निर्देषित किया गया ।व निदेषालय जयपुर से प्राप्त आईईसी सामग्री सभी खण्ड पर उपलब्ध करवाई गई है जिसे सम्बन्धित को उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया। बूथ बैनर बूथ साईट पर लगाने हेतु संबंधित एएनएम को निर्देषित करने हेतु निर्देष दिये गये।

डाॅ. हेमराज सोनी मुख्य चिकि0 एवं स्वा0अधिकारी बाड़मेर, डाॅ. पंकज खुराना जिला प्रजनन एवं षिषु स्वा0 अधिकारी, बाड़मेर, डाॅ. पी.सी.दीपन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) बाडमेर, डाॅ. कीर्ति ए. पटेल एसएमओ डब्लूएचओ बाडमेर, सचिन भार्गव डीपीएम एनएचएम बाडमेर आदि अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण एवं मोनिटरिंग करेगें।


















भीनमाल व्यावसायिक गतिविधियां के बावजूद घरेलू श्रेणी का ही बिल जारी --- माणकमल भण्डारी ---

व्यावसायिक गतिविधियां के बावजूद घरेलू श्रेणी का ही बिल जारी                                         --- माणकमल भण्डारी ---
भीनमाल ।

 शहर समेत जिलेभर में घरों व अन्य स्थानों पर व्यावसायिक गतिविधियों के बावजूद घरेलू श्रेणी के जल कनेक्शन का ही बिल जारी होने से विभाग को लाखों रुपए की चपत लग रही है । इस बात से विभाग भी बेखबर नहीं है । विभागीय अधिकारी स्वयं मान रहे हैं कि शहर ही नहीं जिलेभर में घरों में व्यावसायिक गतिविधियां चल रही है, जबकि इन मकान मालिकों को घरेलू श्रेणी का ही बिल जारी हो रहा है । जबकि नियमानुसार इन उपभोक्ताओं को अघरेलू श्रेणी का बिल जारी होना चाहिए । खास बात यह है कि घरेलू श्रेणी की दर व्यावसायिक व इंडस्ट्रीयल कनेक्शन से काफी ज्यादा कम है ।   दूसरी तरफ व्यावसायिक व इंडस्ट्रीयल कनेक्शन की रेट इससे  3 से 10 गुना अधिक है । ऐसे में यदि विभाग की ओर से इन कनेक्शनों को भी चिह्नित कर उन्हें श्रेणी के अनुसार ही बिल जारी किए जाएं तो सरकार को आय में वृद्धि होगी । यह स्थिति  जिले में ही नहीं  पूरे राज्य में है । जिसमें सुधार की आवश्यकता है ।

पिछले साल चिह्नित किए कनेक्शन

पिछले साल पानी के बिलों की नई दरें जारी होने से बिलों की राशि में काफी इजाफा हुआ है । नई दरें जारी होने के बाद जलदाय विभाग  की ओर से शहर में कनेक्शनों की श्रेणी में बदलाव के लिए सर्वे किया गया । नवंबर 2015 में किए गए इस सर्वे में 120 ऐसे कनेक्शन चिह्नित किए गए थे,  जो अघरेलू श्रेणी के थे । विभागीय अधिकारी स्वयं मान रहे हैं कि अभी भी शहर ही नहीं जिले में काफी संख्या में ऐसे कनेक्शन है, जो घरेलू श्रेणी में बिल भर रहे हैं, जबकि उनमें अघरेलू श्रेणी के कनेक्शन होने चाहिए ।

स्पष्ट गाइड लाइन नहीं

होटल, मॉल, गेस्ट हाउस, कॉम्प्लेक्स में पानी का कनेक्शन कामर्शियल की श्रेणी में आता है । विभागीय जानकारी के अनुसार कनेक्शन को कामर्शियल और डोमेस्टिक में बांटने की कोई निर्धारित गाइडलाइन नहीं होने से यह स्थिति बन रही है । नियमानुसार किसी भी भवन में कामर्शियल गतिविधि चल रही है तो उसका बिल भी उसी श्रेणी में जारी होना चाहिए । ऐसे में जिन घरों में किराएदार रह रहे हैं वहां भी कॉमर्शियल श्रेणी का बिल जारी होना चाहिए, लेकिन विभाग के पास इसके लिए भी स्पष्ट गाइडलाइन नहीं है। ऐसे में फिलहाल होटल, मॉल, गेस्ट हाउस, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स ही कामर्शियल कनेक्शन की श्रेणी में आते हैं । खास बात यह है कि कामर्शियल कनेक्शन की दर घरेलू कनेक्शन की दर से अधिक है । निर्धारित गाइडलाइन नहीं होने से कुछ चुनिंदा क्षेत्र में ही विभाग कामर्शिलय कनेक्शन के रूप में वसूली कर रहा है।

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर बाल विवाह रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित



जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा एवं सर्व षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा की

उत्कृष्ट विद्यालय की रेंकिंग एकल अंक मंे लाने के दिए निर्देष

खेल मैदानों को विकसित करावें, भूमि आवंटन के प्रस्ताव एक सप्ताह में भिजवाने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 05 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान एवं सर्व षिक्षा की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंनंे सर्व षिक्षा अभियान की कार्य प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए अतिरिक्त परियोजना अधिकारी सर्व षिक्षा को निर्देष दिए कि वे कार्य शैली में सुधार लावें, समय पर सूचना संकलित कर राज्य स्तर पर भिजवाने की व्यवस्था करावें। उन्होंनें उत्कृष्ट विद्यालयांे की रेंकिंग एक अंक में लाने के निर्देष दिए।

खेल मैदानों की भूमि आवंटन के प्रस्ताव पेष करें
जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में सर्व षिक्षा के अधिकारी को निर्देष दिए कि जिन उत्कृष्ट विद्यालयों में खेल मैदान की भूमि उपलब्ध नहीं है उन सभी संस्था प्रधानों को पाबंद कर एक सप्ताह में भूमि आवंटन के आवेदन संबंधित उपखंड अधिकारियों को उपलब्ध करावें ताकि समय रहते खेल मैदान की भूमि का आवंटन हो सकें। उन्होंनें रमसा एवं सर्व षिक्षा के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन आदर्ष एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में खेल मैदान की भूमि है उनमें विकास कार्य के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से शीघ्र ही सम्पर्क कर उनको महानरेगा के प्लान में जुडवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए कि जो ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी समय पर रेंकिंग प्रपत्रों की सूचना नहीं भेजते है उनको नोटिस जारी करावें। उन्होंनें कडे निर्देष दिए कि सर्व षिक्षा के रेंकिंग वाले प्रपत्रों की सूचना आज ही ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों से प्राप्त कर तत्काल राज्य स्तर पर भिजवाने की व्यवस्था करावें।

विद्यालयों में शीघ्र करें विद्युत कनेक्षन

बैठक में सर्व षिक्षा के एडीपीसी ने बताया के अभी तक 15 विद्यालय विद्युत कनेक्षन से वंचित है इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो बताया कि इन क्षेत्रों में अभी विद्युत तन्त्र विकसित नहीं है जिसको पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना में लिया जाकर इन विद्यालयों को भी विद्युत कनेक्षन करवाने की कार्यवाही करवा दी जाएगी।

कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान दें

उन्हांेनंे रमसा के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में हो रहें विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान दें। उन्होंनंे अभी से ही वित्तीय वर्ष 2017-18 में जो विकास कार्य करवाये जाने है उनको समय पर करवाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंनें एडीपीसी सर्व षिक्षा को निर्देष दिए कि वे संस्था प्रधानों से खर्च की गई राषि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करें। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिए कि वे माॅडल विद्यालय सांकडा एवं फतेहगढ में जो भी छोटी-मोटी कमियां रहीं है उनको 15 अप्रैल तक सही करवा दें। उन्होंनें माॅडल स्कूल जैसलमेर के द्वितीय चरण के बंद कार्य को भी शीघ्र चालू कराने के निर्देष दिए।

बैठक में परियोजना अधिकारी रमसा दलपतसिंह ने बैठक में रमसा की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनंे बताया कि शारदे बालिका छात्रावास सोनू एवं नाचना को इस माह के अन्त तक चालू कर जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि रमसा के तहत जो भी शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होती है उसका प्रभावी निरीक्षण करें। उन्होंनें वर्ष 2017-18 में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यालयों में संचालित होने वाली क्लिक योजना को प्रभावी ढंग से लागू करावें। बैठक में अतिरिक्त परियोजना अधिकारी कानसिंह भाटी ने सर्व षिक्षा की गतिविधियां पर विस्तार से प्रकाष डाला।

बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, अधिषाषी अभियंता विद्युत के.सी.किराडू, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

31 मार्च तक आॅनलाईन आवेदन पत्रों में 15 अपै्रल

तक निस्तारण की कार्यवाही करावें-जिला कलक्टर

श्रमिकों को योजनाओं में समय पर लाभ प्रदान कराने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 05 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र श्रमिको को लाभान्वित करनें के निर्देष दिए। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि विभिन्न योजनाओं में जितने आॅनलाईन आवेदन पत्र 31 मार्च तक प्राप्त हो गए है उनको बैंकांे से सम्पर्क कर 15 अपै्रल तक निस्तारण कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करें।

जिला कलक्टर शर्मा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में सचिव नगर विकास न्यास बी.एल.रमण, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी,विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने सैस कर में जिले की अच्छी उपलब्धि अर्जित करने पर सराहना की एवं कहा कि इस वित्तीय वर्ष में भी सैस कर वसूली में यह जिला एक अंक में रहें।



जिला कलक्टर शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में कार्यरत श्रमिकों की सूचना संबंधित कार्यकारी एजेन्सी से प्राप्त करें। उन्होंनंे जिन विकास अधिकारियों द्वारा श्रमिकांे का पंजीयन कम किया गया है उनको भी पत्र प्रेषित करें कि वे पंजीयन में बढोतरी लावें।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 3 करोड के लक्ष्य के विरूद्व 6 करोड 20 लाख 46 हजार रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 18246 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 21078 तथा निर्माण विभागों एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य पर 447 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 39 हजार 771 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। उन्होंनें बताया कि मार्च 2017 तक श्रम कल्याण विभाग द्वारा 4155 श्रमिकों एवं उनके परिजनों को श्रम कल्याण की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जा चुका है।

उन्होंनें बैठक में बताया कि बैंकों द्वारा आॅनलाईन आवेदन पत्रों एनएफटी धीमी गति से किए जाने के कारण पात्र लाभार्थियों के खातें में समय पर राषि जमा नहीं होती है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष कि वे शाखा प्रबंन्धकों को पाबंद कर एनएफटी में गति लावें।

----000----

ग्राम पंचायत अडबाला में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को
जैसलमेर, 05 अप्रैल। सम पंचायत समिति के ग्राम पंचायत अडबाला में रात्रि चैपाल का आयोजन 07 अप्रैल, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने अडबाला पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

शुक्रवार को 2 पंचायतों में

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर


जैसलमेर, 05 अप्रैल। जिले की 2 ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 07 अप्रैल, षुक्रवार को पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत अडबाला व छंतागढ में पंचायत षिविर रखा गया है। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से निर्देष दिए कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथा समय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्राम पंचायतों क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000----

जिला मुख्यालय पर बाल विवाह रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
जैसलमेर, 05 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा के आदेषों की पालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने एक आदेष जारी कर जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के चेम्बर के पास स्थित गैलेरी में बाल विवाह रोकथाम की सूचना के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंयण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02992-251621 हैै। यह नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे चालू रहेगा एवं नियंत्रण कक्ष के सुचारू संचालन के लिए तीन पारी में कर्मचारी लगा दिए गए है।

आदेष के अनुसार नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारी बाल विवाह के संबंध में जो भी सूचना प्राप्त होती है उसको तत्काल ही उच्च अधिकारी को अवगत कराएगें एचं सूचना के सम्पूर्ण विवरण से संबंधित रजिस्टर का संधारण करेंगें।

----000----

अजमेर ईआरओ नेट का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित निर्वाचन विभाग के समस्त कार्य होंगे आॅनलाइन



ईआरओ नेट का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

निर्वाचन विभाग के समस्त कार्य होंगे आॅनलाइन

अजमेर, 5 अप्रेल। निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं तथा मतदाता सूची से संबंधित समस्त कार्य आॅनलाइन सम्पादित करने के लिए ईआरओ नेट का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विद्या भवन सभागार में आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण के शुभारम्भ सत्रा को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने कहा कि 24 अप्रेल से आरम्भ होने वाले इस आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से मतदाताओं को सहूलियत प्राप्त होगी। मतदाताओं को पहचान पत्रा बनाने, संशोधन करवाने, स्थानान्तरण करवाने तथा नाम हटवाने की प्रक्रिया घर पर ही आॅनलाइन करने की सुविधा मिलेगी। इससे भारत में लोकतंत्रा नई ऊंचाईया प्राप्त करेगा।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा आॅनलाइन कार्य करने के प्रयास में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मनोयोग से सहभागिता निभानी चाहिए। अजमेर और टोंक जिले के अध्ािकारियों द्वारा प्राशिक्षण प्राप्ति के उपरान्त चुनाव प्रक्रिया से जुड़े समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बूथ स्तर तक के कार्मिकों एवं अधिकारियों को आॅनलाइन पोर्टल का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के अपडेशन आॅनलाइन होने से मतदाताओं के नाम स्थानान्तरित करने की सुविधा रहेगी। साथ ही मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टयों की पहचान आसान होने से मतदाता सूचियों त्राुटिरहित हो सकेगी।

अजमेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि मतदाताओं के डाटा केन्द्रीयकृत होने से निर्वाचन कार्य में आसानी रहेगी। निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य एक प्लेटफार्म पर सम्पादित होने से मतदाताओं एवं चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सिस्टम को कार्य करने में सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने समापन सत्रा में परीक्षण पोर्टल में कार्य के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं पर चर्चा की।

प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, टोंक के अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार गौतम, एसीएम श्रीमती श्वेता यादव सहित अजमेर एवं टोंक जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी श्री अंकुर गोयल एवं पीपलाव उपखण्ड अधिकारी रक्षा पारीक ने प्रदान किया।



प्रत्येक वार्ड में दो-दो टिपर करेंगे घर-घर से कचरा संग्रह

नियमित संग्रह नहीं होने पर कर सकेंगे शिकायत

अजमेर, 5 अप्रेल। अजमेर शहर के विभिन्न वार्डों में घर-घर से कचरा संग्रहण करने के लिए प्रत्येक वार्ड में दो-दो आटो टिपर नगर निगम द्वारा लगाए गए है। इनके द्वारा नियमित कचरा संग्रहित नहीं करने की स्थिति में शिकायत की जा सकती है।

नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता शहर के 60 वार्डों को 8 सर्किल में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सर्किल पर एक स्वास्थय निरीक्षक की नियुक्ति की गई है। कचरा संग्रहित नहीं होने की स्थिति में संबंधित फर्म के मोबाइल नम्बर पर शिकायत दर्ज करवानी होगी। निर्धारित समयावधि में शिकायत का निराकरण नहीं होने पर स्वास्थ निरीक्षक को वार्डवासी अवगत करा सकते है।

उन्होंने बताया कि मैसर्स शिवम एन्ट्रप्राइजेज के मोबाइल नम्बर 9829257234 पर सर्किल संख्या एक, 4, और 6 की शिकायत की जा सकती है। सर्किल संख्या एक में वार्ड संख्या एक, 2, 3, 51, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60 को शामिल किया गया है। इसके स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मनीष शर्मा है जिनके मोबाइल नम्बर 9001292183 है। सर्किल संख्या 4 में 18, 19, 20, 21, 22 एवं 24 नम्बर वार्ड आते है। इनके स्वास्थ्य निररीक्षक श्री किशनलाल के मोबाइल नम्बर 9001292186 है। सर्किल संख्या 6 के अन्तर्गत नगर निगम के 32 से 37 नम्बर के वार्ड आते है। इसके संबंध में स्वास्थ्य निरीक्षक श्री सीताराम जोशी से उनके मोबाइल नम्बर 9001292185 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि सर्किल संख्या 2, 5, एवं 7 से संबंधित शिकायत श्री हनुमान यादव से फोन नम्बर 8005630880 पर की जा सकती है। सर्किल संख्या दो में 4 से 9 तथा 52 एवं 53 वार्ड शामिल है। इसके स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राम भावनानी के मोबाइल नम्बर 9001292180 है। सर्किल संख्या 5 में 23, 25 से 31 वार्ड एवं तारागढ़ शामिल है। इसके स्वास्थ्य निरीक्षक श्री शिवपाल गुर्जर के मोबाइल नम्बर 9001292184 है। सर्किल संख्या 7 में नगर निगम के 38 से 45 तक के वार्ड सम्मिलित है। इससे संबंधित शिकायत श्री लक्ष्मी नारायण से उनके मोबाइल नम्बर 9001292188 पर की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजस्थान सोलेड वेस्ट मैनेजमेंट संस्था 3 एवं 8 नम्बर के सर्किल से कचरा संग्रहित करेगी। इनके मोबाइल नम्बर 9462782008 है। सर्किल संख्या 3 में वार्ड संख्या 10 से 17 सम्मिलित किए गए है। इसके स्वास्थ्य निरीक्षक श्री रूपाराम चैधरी के मोबाईल नम्बर 9001292182 है। इसी प्रकार 8 नम्बर सर्किल में वार्ड संख्या 46 से 50 है। इसके स्वास्थ्य निरीक्षक श्री कैलाश मुण्डेल के मोबाइल नम्बर 9001292189 है।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार एवं स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपाराम चैधरी से उनके मोबाइल नम्बर 9001292182 एवं नगर निगम के हैल्प लाइन 8529605363 पर सम्पर्क किया जा सकता है। शहर की सफाई व्यवस्था जारी रखने के लिए खुले में कचरा डालना प्रतिबंधित है। किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा किया जाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए एक मई 2017 से एक हजार रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा।




समस्या निराकरण में अजमेर जिला तृतीय स्थान पर
अजमेर, 5 अप्रेल। अजमेर जिला वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान समस्या निवारण में तृतीय स्थान पर रहा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण एवं वैरिफीकेशन में अजमेर जिला बारां एवं झुझुनूं के पश्चात तीसरे स्थान पर रहा है। यह जिला प्रशासन एवं उसकी विभागीय टीम के द्वारा किए गए अच्छे प्रयासों का परिणाम है। यह जिले के लिए एक गर्व का विषय है।

जिला स्तरीय लैप टाॅप वितरण समारोह 7 को
अजमेर, 5 अप्रेल। शिक्षा विभाग द्वारा गुरूवार 7 अप्रेल को दोपहर 12.30 बजे सावित्राी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय लैप टाॅप वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

उप निदेशक प्ररम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी होंगे। जबकि अध्यक्षता जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया करेंगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल होंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों में मेधावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विशिष्ट योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को लैप टाॅप वितरण का कार्यक्रम होगा।




मूर्ति अनावरण समारोह 6 को
अजमेर, 5 अप्रेल। इण्डोर स्टेडियम अजमेर में 6 अप्रेल को सांय 6 बजे स्वर्गीय श्री मूल चंद चैहान की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। मूर्ति का अनावरण जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल करेंगे।

मूल चंद चैहान इण्डोर स्टेडियम के सचिव धनराज चैधरी ने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ललित के पंवार होंगे।




पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान शिविर आयोजित होंगे
अजमेर, 5 अप्रेल। पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए अप्रेल माह के दौरान 3 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि ये शिविर 6 अप्रेल को नापा खेड़ा तहसील में 21 अप्रेल को ब्यावर तहसील में तथा 26 अप्रेल को टाडगढ़ तहसील में आयोजित किया जाएगा।